world geography question for all exams

WORLD GEOGRAPHY QUESTION FOR ALL EXAMS : विश्व की नदियाँ

 विश्व का भूगोल (WORLD GEOGRAPHY) 

 (विश्व की नदियाँ)

 

1. जल के आयतन के आधार पर विश्व की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?

(a) नील

(b) मिसीसिपी

(c) यांग्स-क्यांग

(d) अमेजन

Ans. (d) अमेजन

2. निम्न में से कौन-सी नदी भ्रंश घाटी से होकर बहती है ?

(a) अमेजन

(b) सिन्धु

(c) वोल्गा

(d) राइन

Ans. (d) राइन (UPPCS 1998)

3. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?

(a) लाल सागर

(b) कैस्पियन सागर

(c) काला सागर

(d) भूमध्य सागर

Ans. (b) कैस्पियन सागर (UPPCS 1992)

4. किस सभ्यता को नील नदी का वरदान कहा जाता है ?

(a) असीरिया की सभ्यता

(b) मेसोपोटामिया की सभ्यता

(c) बेबीलोनिया की सभ्यता

(d) मिस्र की सभ्यता

Ans. (d) मिस्र की सभ्यता

5. यूरोप की कौन-सी नदी ‘कोयला नदी’ के नाम से जानी जाती है ?

(a) टेम्स

(b) राइन

(c) रोन

(d) एल्ब

Ans. (b) राइन

6. विश्व की सबसे व्यस्त व्यापारिक नदी है –

(a) नील

(b) मिसीसिपी

(c) राइन

(d) रोन

Ans. (c) राइन

7. यूरोप की सबसे लम्बी नदी है –

(a) राइन

(b) रोन

(c) डेन्यूब

(d) वोल्गा

Ans. (d) वोल्गा (SSC 2013)

 

8. निम्नलिखित नदियों में से कौन-सी विषुवत रेखा को दो बार पार करती है ?

(a) जायरे

(b) नाइजर

(c) नील

(d) अमेजन

Ans.(a) जायरे (UPPCS 2015)

9. पराना तथा पराग्वे नदियों के संगम के पश्चात् इसका सम्मिलित नाम हो जाता है –

(a) उरूग्वे

(b) कम्बाइन

(c) पराग्वे

(d) लाप्लाटा

Ans. (d) लाप्लाटा

10. निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम भूमध्य रेखा के समीप से होता है ?

(a) अमेजन

(b) नील

(c) जेम्बेजी

(d) इरावदी

Ans. (b) नील

11. विश्व की सर्वाधिक विश्वासघाती नदी किसको कहा जाता है ?

(a) नील

(b) अमेजन

(c) मिसीसिपी

(d) ह्वांगहो

Ans. (d) ह्वांगहो

12. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मकर रेखा से दो बार गुजरती है ?

(a) वाआल

(b) लिम्पोपो

(c) नाइजर

(d) जाम्बेजी

Ans. (b) लिम्पोपो (SSC 2014)

13. किस नदी को ‘यूरोपीय व्यापार की जीवन रेखा’ कहा जाता है ?

(a) टेम्स

(b) राइन

(c) वोल्गा

(d) सीने

Ans. (b) राइन

14. महाबली गंगा किस देश की सबसे बड़ी नदी है ?

(a) श्रीलंका

(b) थाईलैंड

(c) म्यान्मार

(d) इण्डोनेशिया

Ans. (a) श्रीलंका

15. बांग्लादेश में किस नदी को पद्मा के नाम से पुकारा जाता है ?

(a) ब्रह्मपुत्र

(b) गंगा

(c) तिस्ता

(d) कोसी

Ans. (b) गंगा

16. एशिया की सबसे लम्बी नदी का नाम है –

(a) यांगत्जे

(b) अमेजन

(c) येनिसी

(d) नील

Ans. (a) यांगत्जे (SSC 2019)

17. निम्नलिखित में से किस नदी को ‘तेल नदी’ के नाम से जाना जाता है ?

(a) राइन

(b) नाइजर

(c) टेम्स

(d) अमेजन

Ans. (b) नाइजर

18. रूस की सर्वाधिक महत्वपूर्ण नदी है –

(a) नीपर

(b) नीस्टर

(c) डॉन

(d) वोल्गा

Ans. (d) वोल्गा

19. लाल नदी (Red River) किस देश में बहती है ?

(a) थाईलैंड

(b) मलेशिया

(c) म्यान्मार

(d) वियतनाम

Ans. (d) वियतनाम

20. एशिया की विशाल नदी मेकांग निम्नलिखित देशों में से किसमें नहीं बहती है ?

(a) चीन

(b) मलेशिया

(c) कम्बोडिया

(d) लाओस

Ans. (b) मलेशिया (JPSC 2011)

21. सीन नदी कहाँ बहती है ?

(a) मिस्र में

(b) फ्रांस में

(c) जर्मनी में

(d) पोलैंड में

Ans. (b) फ्रांस में

22. मरें-डार्लिंग नदी कहाँ बहती है ?

(a) फ्रांस

(b) जर्मनी

(c) आस्ट्रिया

(d) ऑस्ट्रेलिया

Ans. (d) ऑस्ट्रेलिया

23. नदी जो समुद्र में मिलने से पूर्व एक विस्तृत मरुस्थल से गुजरती है, वह है –

(a) मिसीसिपी

(b) अमेजन

(c) ह्वांगहो

(d) कोलोरेडो

Ans. (d) कोलोरेडो

24. नील नदी कहाँ गिरती है ?

(a) काला सागर में

(b) भूमध्य सागर में

(c) लाल सागर में

(d) कैस्पियन सागर में

Ans. (b) भूमध्य सागर में

25. जॉर्डन नदी कहाँ गिरती है ?

(a) कैस्पियन सागर में

(b) मृत सागर में

(c) भूमध्य सागर में

(d) लाल सागर में

Ans. (b) मृत सागर में 

26. ह्वांगहो नदी किसमें गिरती है ?

(a) पूर्वी चीन सागर में

(b) पीला सागर में

(c) दक्षिणी चीन सागर में

(d) जापान सागर में

Ans. (b) पीला सागर में

27. कौन-सी यूरोपीय नदी ब्लैक फोरेस्ट से निकलकर काला सागर में गिरती है ?

(a) राइन

(b) वोल्गा

(c) डेन्यूब

(d) ओडर

Ans. (c) डेन्यूब

28. ओब (Ob) नदी किसमें गिरती है ?

(a) कैस्पियन सागर में

(b) काला सागर में

(c) बाल्टिक सागर में

(d) आर्कटिक सागर में

Ans. (d) आर्कटिक सागर में

29. मिसीसिपी और मिसौरी है –

(a) दो नदियाँ

(b) दो राज्य

(c) दो नदियाँ और दो राज्य

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) दो नदियाँ और दो राज्य

30.किस नदी को ‘चीन का शोक’ कहा जाता है ?

(a) यांग्स-क्यांग

(b) ह्वांगहो

(c) आमुर

(d) साल्वीन

Ans. (b) ह्वांगहो

31. कैस्पियन सागर में कौन-सी नदी गिरती है ?

(a) दजला

(b) जॉर्डन

(c) वोल्गा

(d) डेन्यूब

Ans. (c) वोल्गा

32. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी मुख्य रूप से दक्षिण अफ्रीका में बहती है ?

(a) नाइजर नदी

(b) ओरेंज नदी

(c) कांगो नदी

(d) नील नदी

Ans. (b) ओरेंज नदी

33. सर (Syr) और आमू (Amu) नदियाँ गिरती हैं –

(a) कैस्पियन सागर में

(b) काला सागर में

(c) बाल्टिक सागर में

(d) अरल सागर में

Ans. (d) अरल सागर में (RAS/RTS 2012)

34. लम्बाई के घटते क्रम में विश्व की तीन सबसे लम्बी नदियाँ है –

(a) मिसौरी-मिसीसिपी, अमेजन, नील

(b) नील, मिसौरी-मिसीसिपी, अमेजन

(c) अमेजन, नील, मिसौरी-मिसीसिपी

(d) नील, अमेजन, मिसौरी-मिसीसिपी

Ans. (d) नील, अमेजन, मिसौरी-मिसीसिपी

35. निम्नलिखित में से पाकिस्तान की सबसे लम्बी नदी कौन-सी है, जो मानसरोवर झील से निकलती है ?

(a) काबुल

(b) सिन्धु

(c) सतलज

(d) चिनाब

Ans. (b) सिन्धु (SSC 2019)

36. एशिया की निम्नलिखित में से कौन-सी नदी दक्षिण को प्रवाहित होती है ?

(a) अमूर

(b) लीना

(c) ओब

(d) सालवीन

Ans. (d) सालवीन (UPPCS 2010)

37. विश्व की सबसे चौड़ी नदी है ?

(a) मिसीसिपी

(b) अमेजन

(c) नील

(d) डेन्यूब

Ans. (b) अमेजन

38. विश्व की सबसे लम्बी नदी है ?

(a) अमूर

(b) ह्वांगहो

(c) अमेजन

(d) नील

Ans. (d) नील (MPPSC 2010)

39. निम्नलिखित में से किस देश में से यूक्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?

(a) ईरान

(b) जार्डन

(c) कुवैत

(d) इराक

Ans. (d) इराक

40. निम्नलिखित में से कौन-सा देश नील नदी द्वारा अपवाहित नहीं होता है ?

(a) चाड

(b) इथोपिया

(c) सूडान

(d) यूगाण्डा

Ans.(a) चाड (UPPCS 2013)

41. कौन-सी नदी अधिकतम देशों से होकर गुजरती है ?

(a) अमेजन

(b) डेन्यूब

(c) बोल्गा

(d) राइन

Ans. (b) डेन्यूब (SSC 2019)

42. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी काला सागर में नहीं गिरती है ?

(a) वोल्गा

(b) नीपर

(c) डॉन

(d) डेन्यूब

Ans. (a) वोल्गा (CDS 2020)

43. उस देश को इंगित करें जहाँ से ब्रह्मपुत्र नदी नहीं गुजरती है ?

(a) म्यान्मार

(b) चीन

(c) बांग्लादेश

(d) भारत

Ans. (a) म्यान्मार (BSSC 2015)

44. निम्नलिखित में से किस देश में से अमेजन नदी बहती है ?

(a) यू. एस. ए

(b) फ्रांस

(c) ब्राजील

(d) कनाडा

Ans.(c) ब्राजील (SSC 2017)

HISTORY


Discover more from Raziq Education

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Raziq Education

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading