indian geography question for all exams

INDIAN GEOGRAPHY QUESTION FOR ALL EXAMS : भारत की स्थिति एवं विस्तार

 भारतीय भूगोल (INDIAN GEOGRAPHY) 

 

 भारत की स्थिति एवं विस्तार 

 

1. प्राचीन भारतीय भौगोलिक मान्यता के अनुसार भारतवर्ष किस द्वीप का अंग था ?

(a) पुष्कर द्वीप

(b) जम्बू द्वीप

(c) कांच द्वीप

(d) कुश द्वीप

Ans. (b) जम्बू द्वीप

2. सर्वप्रथम ‘इण्डिया’ शब्द का प्रयोग भारत के लिए किस भाषा में किया गया ?

(a) उर्दू

(b) ग्रीक

(c) फारसी

(d) अरबी

Ans. (b) ग्रीक

3. भारत की मुख्य भूमि की दक्षिणी सीमा है –

(a) 6°4′ उत्तरी अक्षांश

(b) 7°4′ उत्तरी अक्षांश

(c) 8°4′ उत्तरी अक्षांश

(d) 6°8′ उत्तरी अक्षांश

Ans. (c) 8°4′ उत्तरी अक्षांश

4. निम्नलिखित में से कौन-सा देशांतर भारत की मानक मध्याह्न रेखा है ?

(a) 52° 30′ E

(b) 82°50’E

(c) 72° 30’E

(d) 82° 30′ E

Ans. (d) 82° 30′ E (SSC – 2020)

5. भारत का प्रमाणिक समय उस स्थान का स्थानीय समय है, जो स्थित है –

(a) दिल्ली के समीप

(b) कोलकाता के समीप

(c) इलाहाबाद के समीप

(d) भोपाल के समीप

Ans. (c) इलाहाबाद के समीप

6. भारतीय मानक समय (IST) ग्रीनविच माध्य समय (GMT) से ———- आगे है।

(a) 7 घंटा 15 मिनट

(b) 5 घंटा 30 मिनट

(c) 2 घंटा

(d) 3 घंटा 45 मिनट

Ans. (b) 5 घंटा 30 मिनट (SSC – 2022)

7. भारत का धुर दक्षिणी भाग की भूमध्य रेखा से दूरी कितनी है ?

(a) 776 km

(b) 867 km

(c) 876 km

(d) 916km

Ans. (c) 876 km

8. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है ?

(a) 6,100 km

(b) 7,516.5km

(c) 1,200 km

(d) 15,200 km

Ans. (d) 15,200 km

9. भारत में अंडमान और निकोबार तथा लक्षद्वीप सहित मुख्य भूमि के समुद्र तट की कुल लंबाई कितनी है ?

(a) 8123.1 km

(b) 8614.4 km

(c) 7818.7 km

(d) 7516.6 km

Ans. (d) 7516.6 km (SSC – 2022)

10. भारत के उत्तरी छोर से दक्षिणी छोर तक दूरी कितनी है ?

(a) 2914 km

(b) 3214 km

(c) 3785 km

(d) 4109 km

Ans. (b) 3214 km (SSC – 2022)

11. भारत की पूर्व से पश्चिम तक की लम्बाई है –

(a) 2,933 km

(b) 3,033 km

(c) 3,133 km

(d) 3,214 km

Ans. (a) 2,933 km

12. भारत की तट रेखा की लम्बाई है –

(a) 6,100 km

(b) 6,200 km

(c) 6,175 km

(d) 6,500 km

Ans. (a) 6,100 km (BPSC – 1994)

13. भारत का क्षेत्रफल विश्व के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल का कितना है ?

(a) 2.2%

(b) 2.4%

(c) 2.8%

(d) 3.2%

Ans. (b) 2.4%

14. भारत के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग पर्वतीय क्षेत्र (माध्य समुद्र तल से 2135 मीटर या अधिक ऊँचाई) के अन्तर्गत आता है ?

(a) 10.7%

(b) 18.6%

(c) 27.7%

(d) 43.0%

Ans. (a) 10.7%

15. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पर्वत और पहाड़ियों का विस्तार पाया जाता है ?

(a) 10.7%

(b) 18.6%

(c) 29.3%

(d) 43.0%

Ans. (c) 29.3% 

16. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर पठार का विस्तार पाया जाता है ?

(a) 10.7%

(b) 18.6%

(c) 27.7%

(d) 29.3%

Ans. (c) 27.7%

17. सम्पूर्ण भारत के कितने प्रतिशत भू-भाग पर मैदान का विस्तार पाया जाता है ?

(a) 10.7%

(b) 18.6%

(c) 27.7%

(d) 43.0%

Ans. (d) 43.0%

18. समुद्र में भारत की प्रादेशिक सीमा का विस्तार कहाँ तक है ?

(a) 10 समुद्री मील

(b) 12 समुद्री मील

(c) 14 समुद्री मील

(d) 15 समुद्री मील

Ans. (b) 12 समुद्री मील (CDS – 2021)

19. भारत का संलग्न क्षेत्र प्रादेशिक जल सीमा के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?

(a) 12 मील

(b) 24 मील

(c) 100 मील

(d) 200 मील

Ans. (b) 24 मील

20. भारत का एकान्तिक आर्थिक क्षेत्र संलग्न क्षेत्र के आगे कितने समुद्री मील की दूरी तक है ?

(a) 100 मील

(b) 200 मील

(c) 300 मील

(d) 400 मील

Ans. (b) 200 मील

21. भारत के कितने राज्य समुद्र के किनारे पर हैं ?

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

Ans. (c) 9 (UPPCS – 2014)

22. निम्न में भारत का कौन-सा राज्य सर्वाधिक लम्बी तट रेखा वाला राज्य है ?

(a) आन्ध्र प्रदेश

(b) गुजरात

(c) तमिलनाडु

(d) केरल

Ans. (b) गुजरात (SSC – 2019; UP RO/ARO 2020)

23. कर्क रेखा भारत के निम्नलिखित में से किस राज्य से नहीं गुजरती है ?

(a) राजस्थान

(b) ओडिशा

(c) झारखण्ड

(d) मिजोरम

Ans. (b) ओडिशा (SSC – 2022)

24. कौन-सी अक्षांश रेखा भारत के मध्य से होकर गुजरती है ?

(a) कर्क रेखा

(b) मकर रेखा

(c) विषुवत रेखा

(d) आर्कटिक रेखा

Ans. (a) कर्क रेखा

25. कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans. (d) 8

26. निम्नलिखित में से किस राज्य से होकर कर्क रेखा नहीं गुजरती है ?

(a) ओडिशा

(b) गुजरात

(c) राजस्थान

(d) पश्चिम बंगाल

Ans. (a) ओडिशा

27. भारत का वह राज्य जिससे होकर कर्क रेखा गुजरती है –

(a) उत्तर प्रदेश

(b) हिमाचल प्र.

(c) बिहार

(d) झारखण्ड

Ans.(d) झारखण्ड

28. भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक (Point) है –

(a) केप केमोरिन

(c) इन्दिरा प्वाइण्ट

(b) कैलीमेयर प्वाइण्ट

(d) नॉरीमन प्वाइण्ट

Ans. (a) केप केमोरिन

29. भारत के दक्षिण में सबसे दूरस्थ स्थल कौन है ?

(a) केप केमोरिन

(b) प्वॉइंट कैलीमियर

(c) इन्दिरा प्वॉइंट

(d) पोर्ट ब्लेयर

Ans. (c) इन्दिरा प्वॉइंट (SSC – 2013)

30. इन्दिरा प्वाइण्ट का अन्य नाम है –

(a) पारसन प्वाइण्ट

(b) ला-हि-चिंग

(c) पिगमेलियन प्वाइण्ट

(d) इनमें से सभी

Ans. (d) इनमें से सभी

31. निम्नलिखित में से कौन-सा स्थान भूमध्य रेखा के निकटतम स्थित है ?

(a) केप केमोरिन

(b) रामेश्वरम्

(c) इन्दिरा प्वाइण्ट

(d) इन्दिरा कॉल

Ans. (c) इन्दिरा प्वाइण्ट

32. भारतीय भूमि का सर्वाधिक उत्तरी भाग है –

(a) इन्दिरा प्वाइण्ट

(b) पारसन प्वाइण्ट

(c) पिगमेलियन प्वाइण्ट

(d) इन्दिरा कॉल

Ans. (d) इन्दिरा कॉल

33. भारत का दक्षिणतम स्थान इन्दिरा प्वाइण्ट निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

(a) तमिलनाडु

(b) केरल

(c) लक्षद्वीप

(d) अंडमान-निकोबार द्वी. स.

Ans. (d) अंडमान-निकोबार द्वी. स.

34. भारत की मुख्य भूमि को रामेश्वरम् द्वीप से कौन अलग करता है ?

(a) पाक जलसंधि

(b) पम्बन चैनल

(c) दस डिग्री चैनल

(d) नौ डिग्री चैनल

Ans. (b) पम्बन चैनल

35. Adam’s bridge निम्नलिखित में से किन दो देशों के मध्य स्थित है ?

(a) भारत एवं पाकिस्तान

(b) भारत एवं बांग्लादेश

(c) भारत एवं श्रीलंका

(d) भारत एवं म्यान्मार

Ans. (c) भारत एवं श्रीलंका

36. निम्नलिखित में से कौन-सा जलाशय अंडमान और निकोबार द्वीप समूह को अलग करता है ?

(a) मन्नार की खाड़ी

(b) दस डिग्री चैनल

(c) ग्यारह डिग्री चैनल

(d) पाक जलडमरूमध्य

Ans. (b) दस डिग्री चैनल (CDS – 2021)

37. डंकन पास (Duncan Pass) किसके बीच स्थित है ?

(a) उत्तरी अंडमान एवं मध्य अंडमान

(b) दक्षिणी अंडमान एवं मध्य अंडमान

(c) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान

(d) कार निकोबार एवं छोटा निकोबार

Ans. (c) दक्षिणी अंडमान एवं छोटा अंडमान (SSC – 2003)

38. ‘दीव’ (Div) एक द्वीप है –

(a) दमण के तट पर

(b) गोवा के तट पर

(c) गुजरात के तट पर

(d) महाराष्ट्र के तट पर

Ans. (c) गुजरात के तट पर (SSC – 2011)

39. भारत और श्रीलंका को अलग करने वाली जलराशि है –

(a) ग्रेट चैनल

(b) 8 डिग्री चैनल

(c) पाक जलसंधि

(d) 10 डिग्री चैनल

Ans. (c) पाक जलसंधि (UPPCS – 2015)

40. कितने भारतीय राज्य बांग्लादेश के साथ अपनी सीमा साझा करते हैं ?

(a) 5

(b) 3

(c) 6

(d) 4

Ans. (a) 5 (SSC – 2022)

41. रेडक्लिफ रेखा भारत को किस देश से अलग करती है ?

(a) नेपाल

(b) बांग्लादेश

(c) पाकिस्तान

(d) चीन

Ans. (c) पाकिस्तान (SSC – 2022)

42. भारत के सुदूर पूर्व में कौन-सा देश भारत के साथ सर्वाधिक लम्बी अन्तर्राष्ट्रीय सीमा बनाता है ?

(a) चीन

(b) म्यान्मार

(c) थाईलैंड

(d) वियतनाम

Ans. (b) म्यान्मार

43. मैकमहोन रेखा एक रेखा है जो चीन और भारत के किस राज्य को अलग करती है ?

(a) जम्मू और कश्मीर

(b) उत्तराखण्ड

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) सिक्किम

Ans. (c) अरुणाचल प्रदेश (SSC – 2022)

44. निम्न में से किस देश के साथ भारत की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा नहीं लगती है ?

(a) पाकिस्तान

(b) बांग्लादेश

(c) भूटान

(d) श्रीलंका

Ans. (d) श्रीलंका

45. निम्नलिखित में से कौन-सा देश भारतीय उपमहाद्वीप के अन्तर्गत शामिल नहीं किया जाता है ?

(a) पाकिस्तान

(b) नेपाल

(c) श्रीलंका

(d) बांग्लादेश

Ans. (c) श्रीलंका

46. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की समुद्रतटीय सीमा सबसे छोटी है ?

(a) गोवा

(b) केरल

(c) ओडिशा

(d) प. बंगाल

Ans. (a) गोवा

47. निम्नलिखित में से कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय सीमा सबसे लंबी है ?

(a) भारत-बांग्लादेश

(b) भारत-पाक

(c) भारत-म्यान्मार

(d) भारत-चीन

Ans. (a) भारत-बांग्लादेश (SSC – 2022)

48. सबसे छोटी स्थलीय सीमा भारत की किस देश के साथ है ?

(a) अफगानिस्तान

(b) नेपाल

(c) म्यान्मार

(d) भूटान

Ans. (a) अफगानिस्तान


Discover more from Raziq Education

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Raziq Education

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading