Raziq Education
Competitive Class
bihar all exam geography previous question

BSSC ALL EXAM GEOGRAPHY PREVIOUS QUESTION

INDIAN GEOGRAPHY

(भारत का भूगोल) 

 

1. गाँधी सागर बाँध निम्नलिखित में किसका भाग है ?

(A) चम्बल परियोजना

(B) कोसी परियोजना

(C) दामोदर घाटी परियोजना

(D) भाखड़ा नांगल परियोजना

Ans. (A) चम्बल परियोजना [BSSC, 19-08-2007]

2. निम्नलिखित में से कौन सा एक जैव- मण्डलीय आरक्षित क्षेत्र नहीं है ?

(A) अगस्तमलई

(B) नल्लामलई

(C) नीलगिरि

(D) पचमढ़ी

Ans. (B) नल्लामलई [BSSC, 19-08-2007]

3. विजयवाड़ा किस नदी के किनारे बसा है।

(A) कृष्णा

(B) तुंगभद्रा

(C) कावेरी

(D) गोदावरी

Ans. (A) कृष्णा [BSSC, 28-05-2007]

4. भारत में सबसे कम वन क्षेत्र किस राज्य में है ?

(A) केरल

(B) हरियाणा

(C) हिमाचल प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans. (B) हरियाणा [BSSC, 28-05-2007]

5. अन्तर्जलीय मत्स्य उत्पादन किस राज्य में सबसे ज्यादा होता है ?

(a) पश्चिम बंगाल

(b) आंध्र प्रदेश

(c) केरल

(d) उड़ीसा

Ans. (a) पश्चिम बंगाल [BSSC, 28-05-2007]

6. चिल्का झील कहाँ है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) झारखंड

(C) उड़ीसा

(D) केरल

Ans. (C) उड़ीसा [BSSC, 28-05-2007]

7. भारत में सर्वाधिक लम्बी तटरेखा किस राज्य की है ?

(A) आंध्र प्रदेश

(B) तमिलनाडु

(C) गुजरात

(D) केरल

Ans. (C) गुजरात [BSSC, 28-05- 2007]

8. भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है ?

(A) 9

(B) 6

(C) 10

(D) 16

Ans. * [BSSC, 28-05-2007]

NOTE :- भारतीय रेलवे की सुविधा के अनुसार कुल 18 विभिन्न अंचलों और 73 शाखाओं में विभाजित किया गया है।

9. निम्न में से कौन सा राज्य स्थलरूद्ध है ?

(A) गुजरात

(B) आंध्र प्रदेश

(C) पश्चिम बंगाल

(D) बिहार

Ans. (D) बिहार [BSSC, 28-05-2007]

10. दक्षिण गंगोत्री कहाँ स्थित है ?

(A) तमिलनाडु

(B) अंडमान निकोबार द्वीप समूह

(C) हिमालय की तराई

(D) अंटार्कटिका

Ans. (D) अंटार्कटिका [BSSC, 28-05-2007]

11. नर्मदा और ताप्ती नदियों द्वारा घिरे हैं –

(A) विन्ध्य पर्वत

(B) सतपुड़ा पर्वत

(C) राजमहल पर्वत

(D) अरावली पर्वत

Ans. (B) सतपुड़ा पर्वत [BSSC, 29-07-2007]

12. निम्नलिखित में से किस राज्य में जलोढ़ मिट्टी नहीं पाई जाती है ?

(A) तमिलनाडु

(B) मध्य प्रदेश

(C) उड़ीसा

(D) पश्चिम बंगाल

Ans. (A) तमिलनाडु [BSSC, 19-08-2007]

13. भारत का सबसे ऊँचा बाँध है –

(A) हीराकुंड

(B) भाखड़ा नांगल

(C) नागार्जुन सागर

(D) टिहरी

Ans. (D) टिहरी [BSSC, 28-05-2007]

14. पश्चिम बंगाल की सीमाएँ कितने देशों के साथ लगती हैं ?

(A) तीन

(B) चार

(C) दो

(D) पाँच

Ans. (A) तीन [BSSC, 28-05-2007]

15. राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान कहाँ है ?

(A) कटक

(B) नई दिल्ली

(C) लखनऊ

(D) कानपुर

Ans. (A) कटक [BSSC, 28-05-2007]

16. रेलवे डीजल इंजन का कारखाना कहाँ स्थित है ?

(A) वाराणसी

(B) कपुरथला

(C) अवाडी

(D) हुबली

Ans. (A) वाराणसी [BSSC, 28-05-2007]

17. उड़ीसा में निम्न में से सबसे ज्यादा किस चीज की पैदावार होती है ?

(A) लौंग

(B) इलायची

(C) कॉफी

(D) हल्दी

Ans. (D) हल्दी [BSSC, 28-05-2007]

18. तालचर किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) कोयला

(B) अभ्रक

(C) लौह उत्पादन

(D) बॉक्साइड

Ans. (A) कोयला [BSSC, 28-05-2007]

19. निम्न में से एक बरसाती नदी है –

(A) महानदी

(B) गंगा

(C) ब्रह्मपुत्र

(D) व्यास

Ans. (D) व्यास [BSSC, 28-05-2007]

20. श्रीशैलम परियोजना किस नदी पर बना है ?

(A) कृष्णा

(B) तुंगभद्रा

(C) भीमा

(D) पम्पनी

Ans. (A) कृष्णा [BSSC, 28-05-2007]

21. निम्न में से इस्पात कारखाना कहाँ है ?

(A) राउरकेला

(B) कटक

(C) भुवनेश्वर

(D) पुरी

Ans. (A) राउरकेला [BSSC, 28-05-2007]

22. विश्व के क्षेत्रफल का कितना भाग भारत के पास है ?

(A) 10.4%

(B) 19.1%

(C) 2.43%

(D) 24%

Ans. (C) 2.43% [BSSC , 28-05-2007]

23. भारत किस खनिज के उत्पादन में आत्मनिर्भर है ?

(A) टिन

(B) चाँदी

(C) सोना

(D) ग्रेफाइट

Ans. (D) ग्रेफाइट [BSSC, 27-08-2006]

24. कोलार स्वर्ण खादानें किस राज्य में स्थित हैं ?

(A) महाराष्ट्र

(B) बिहार

(C) मध्य प्रदेश

(D) कर्नाटक

Ans. (D) कर्नाटक [BSSC, 27-08-2006]

25. भारत में कौन सा विनिर्माण उद्योग सर्वाधिक रोजगार प्रदान करता है ?

(A) लोहा एवं इस्पात उद्योग

(B) सूती वस्त्र उद्योग

(C) चीनी उद्योग

(D) चमड़ा उद्योग

Ans. (B) सूती वस्त्र उद्योग [BSSC, 27-08-2006]

26. बोकारो इस्पात कारखाने में किस विदेशी देश का सहयोग प्राप्त किया गया ?

(A) अमेरीका

(B) ब्रिटेन

(C) फ्रांस

(D) पूर्व सोवियत संघ

Ans. (D) पूर्व सोवियत संघ [BSSC, 27-08-2006]

27. गंगा के दक्षिणी भाग में पुरानी जलोढ़ मिट्टी को किस नाम से पुकारते हैं ?

(A) भांगर मिट्टी

(B) लाल मिट्टी

(C) बलथर मिट्टी

(D) करैल-कैवाल मिट्टी

Ans. (D) करैल-कैवाल मिट्टी [BSSC, 27-08-2006]

28. सिमलीपाल मुख्यतः किस वन्यजीव संरक्षण के लिए प्रसिद्ध है ?

(A) हाथी

(B) हिरण

(C) भालू

(D) तेन्दुआ

Ans. (A) हाथी [BSSC, 28-05-2007]

29. नंदन कानन अभ्यारण्य किस लिए प्रसिद्ध है ?

(A) पक्षी

(B) हिरण

(C) सफेद बाघ

(D) सफेद चीता

Ans. (C) सफेद बाघ [BSSC, 28-05-2007]

30. सदाबहार वन पाए जाते हैं –

(A) हिमालय क्षेत्र में

(B) विंध्य क्षेत्र में

(C) नीलगिरि क्षेत्र में

(C) सुन्दरवन क्षेत्र में

Ans. (A) हिमालय क्षेत्र में [BSSC, 28-05-2007]

31. दिल्ली शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?

(A) गंगा

(B) गोमती

(C) यमुना

(D) गोदावरी

Ans. (C) यमुना [BSSC, 01-05-2005]

32. ‘लेप्चा’ जनजाति मुख्यतः कहाँ निवास करती है ?

(A) मेघालय में

(B) मिजोरम में

(C) सिक्किम में

(D) अरुणाचल प्रदेश में

Ans. (C) सिक्किम में [BSSC, 01-05-2005]

33. भारत में ‘हरित क्रांति’ ने सर्वाधिक किसे प्रभावित किया ?

(A) गन्ने की फसलों को

(B) गेहूँ की फसलों को

(C) धान की फसलों को

(D) सब्जियों की फसलों को

Ans. (B) गेहूँ की फसलों को [BSSC, 01-05-2005]

34. देश में ‘ऑपरेशन फ्लड’ की शुरुआत का श्रेय दिया जाता है –

(A) एम. एस. स्वामीनाथन को

(B) डॉ. वर्गीस कुरियन को

(C) एम. जी. के. मेनन को

(D) जयंत नार्लिकर को

Ans. (B) डॉ. वर्गीस कुरियन को [BSSC, 01-05-2005]

35. भारतीय मानक समय तथा ग्रीनविच माध्य समय में कितना अन्तर (घण्टे में) है ?

(A) 4 1/2

(B) 5 1/2

(C) 4

(D) 5

Ans. (B) 5 1/2 [BSSC, 21-08-2005]

36. भारत का लगभग पूरा क्षेत्र किस गोलार्द्ध (Hemisphere) में स्थित है ?

(A) दक्षिणी एवं पश्चिमी गोलार्द्ध

(B) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध

(C) दक्षिणी एवं पूर्वी गोलार्द्ध

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) उत्तरी एवं पूर्वी गोलार्द्ध [BSSC, 21-08-2005]

37. जनसंख्या घनत्व (Population Density) कहलाता है –

(A) किसी क्षेत्र में रहने वाले स्त्री-पुरुष की संख्या

(B) प्रति किमी. मनुष्यों की संख्या

(C) प्रति वर्ग किमी. मनुष्यों की संख्या

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) प्रति वर्ग किमी. मनुष्यों की संख्या [BSSC, 21-08-2005]

38. कन्याकुमारी निम्नलिखित में से कहाँ स्थित है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) कर्नाटक

(D) उड़ीसा

Ans. (B) तमिलनाडु [BSSC, 21-08-2005]

39. केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान’ कहाँ पर स्थित है ?

(A) दिल्ली

(B) लखनऊ

(C) नागपुर

(D) रुड़की

Ans. (D) रुड़की [BSSC, 21-08-2005)

40. भारत में इस्पात का प्रथम कारखाना कहाँ स्थापित किया गया था ?

(A) बोकारो

(B) जमशेदपुर

(C) भिलाई

(D) राउरकेला

Ans. (B) जमशेदपुर [BSSC, 21-08-2005]

41. उत्पादन की दृष्टि से भारत का प्रमुख खाद्यान्न है –

(A) बाजरा

(B) मक्का

(C) चावल

(D) गेहूँ

Ans. (C) चावल [BSSC, 21-08-2005]

42. अपने उदगम स्थल में गंगा नदी जानी जाती है –

(A) मंदाकिनी के नाम से

(B) अलकनन्दा के नाम से

(C) हुगली के नाम से

(D) भागीरथी के नाम से

Ans. (D) भागीरथी के नाम से [BSSC, 29-12-2005]

43. निम्नलिखित में से कौन-सी परियोजना राउरकेला स्टील प्लांट को बिजली प्रदान करती है ?

(A) दामोदर घाटी परियोजना

(B) हीराकुंड बाँध परियोजना

(C) नागार्जुन सागर परियोजना

(D) तुंगभद्रा परियोजना

Ans. (B) हीराकुंड बाँध परियोजना [BSSC, 29-12-2005]

44. भारत एवं अफगानिस्तान के मध्य सीमा-रेखा को निर्धारित किया जाता है –

(A) डूरण्ड रेखा से

(B) मैकमोहन रेखा से

(C) हिन्डेनवर्ग रेखा से

(D) रेडक्लिफ रेखा से

Ans. (A) डूरण्ड रेखा से [BSSC, 29-12-2005]

45. रेलवे के यात्री डिब्बे निर्मित होते हैं –

(A) वाराणसी में

(B) चित्तरंजन में

(C) पैराम्बूर में

(D) कोचीन में

Ans. (C) पैराम्बूर में [BSSC, 29-12-2005]

46. भारत में सबसे कम वर्षा वाला स्थान है –

(A) लेह

(B) बीकानेर

(C) जैसलमेर

(D) चेरापूँजी

Ans. (A) लेह [BSSC, 27-08-2006]

47. ‘थारू’ लोगों का निवास स्थान कहाँ है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) बिहार

Ans. (B) उत्तर प्रदेश [BSSC, 27-08-2006]

48. हजीरा उर्वरक कारखाना किस पर आधारित है ?

(A) पेट्रोलियम

(B) प्राकृतिक गैस

(C) नेप्था

(D) कोल

Ans. (B) प्राकृतिक गैस [BSSC, 27-08-2006]

49. नागार्जुन सागर बाँध किस नदी पर आधारित है ?

(A) महानदी

(B) गोदावरी

(C) कृष्णा

(D) नर्मदा

Ans. (C) कृष्णा [BSSC, 27-08-2006]

50. राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) पटना

(B) दिल्ली

(C) हैदराबाद

(D) शिमला

Ans. (C) हैदराबाद [BSSC, 27-08-2006]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!