MEDIEVAL HISTORY
(मध्यकालीन इतिहास)
BSSC MEDIEVAL HISTORY
101. निम्नलिखित में से किसे मुगल बादशाह द्वारा ‘बुरहान-उल-मुल्क’ की उपाधि प्रदान की गई ?
(A) सआदत खान
(B) नादिर शाह
(C) अहमद शाह अब्दाली
(D) सरफराज जंग
Ans. (A) सआदत खान
[बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) परीक्षा, 22-12-2019]
102. अकबर द्वारा अपनाई गई ‘सुलह-ए-कुल’ की अवधारणा निम्नांकित में से किस पर आधारित थी ?
(A) राजनीतिक उदारता
(B) धार्मिक सहनशीलता
(C) उदारवादी सांस्कृतिक दृष्टिकोण
(D) इनमें से सभी
Ans. (B) धार्मिक सहनशीलता
[बिहार शिक्षक पात्रता (कक्षा IX-X) परीक्षा, 28-12-2020]
103. भक्ति आंदोलन का प्रारंभ किया गया था
(A) अलवार संतों द्वारा
(B) सूफी संतों द्वारा
(C) सूरदास द्वारा
(D) रसखान द्वारा
Ans. (A) अलवार संतों द्वारा
[बिहार शिक्षक पात्रता (कक्षा IX-X) परीक्षा, 28-12-2020]
104. चैतन्य महाप्रभु किस संप्रदाय से संबद्ध हैं ?
(A) वैष्णव
(B) शैव
(C) बौद्ध
(D) सूफी
Ans. (A) वैष्णव
[बिहार शिक्षक पात्रता (कक्षा IX-X) परीक्षा, 28-12-2020]
105. दिल्ली के किस सुलतान के बारे में कहा गया कि उसने “रक्त और लौह” की नीति अपनाई थी ?
(A) इल्तुतमिश
(B) बलबन
(C) जलालुद्दीन फिरोज खिलजी
(D) फिरोज शाह तुगलक
Ans. (B) बलबन
[बिहार शिक्षक पात्रता (कक्षा IX-X) परीक्षा, 28-12-2020]
106. प्रथम मुगल शासक कौन था ?
(A) बाबर
(B) इब्राहिम लोदी
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
Ans. (A) बाबर
[बिहार शिक्षक पात्रता (कक्षा IX-X) परीक्षा, 28-12-2020]
107. मुगल काल में ———– उत्तर पश्चिम भारत का एक महत्वपूर्ण हस्तशिल्प उत्पादन और वितरण केन्द्र था।
(A) कश्मीर
(B) पंजाब
(C) लाहौर
(D) अमृतसर
Ans. (A) कश्मीर
[Bihar Police परीक्षा, 21-03-2020]
108. दिल्ली के किस सुल्तान ने स्वयं को नियामत-ए-खुदाई कहा था ?
(A) इल्तुतमिश
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) बलबन
(D) गयासुद्दीन तुगलक
Ans. (C) बलबन
[Bihar Police परीक्षा, 21-03-2020]
109. दिल्ली में लाल किले में मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया ?
(A) बहादुरशाह द्वितीय
(B) शाहजहाँ
(C) औरंगजेब
(D) जहाँदारशाह
Ans. (C) औरंगजेब
[बिहार फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा, 16-12-2020]
110. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था ?
(A) शाहजहाँ
(B) बहादुर शाह जफर-II
(C) मुहम्मद शाह
(D) बाबर
Ans. (B) बहादुर शाह जफर-II
[बिहार होम गार्ड परीक्षा, 24-01-2020]
111. सल्तनत काल में दिवान ए ईशा किस विभाग का प्रमुख था ?
(A) धर्म विभाग
(B) पथ निर्माण विभाग
(C) सैन्य विभाग
(D) पत्राचार विभाग
Ans. (D) पत्राचार विभाग
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
112. मुगलकाल में जिस भूमि का स्वामित्व सीधे सुल्तान का होता था, उसे क्या कहते थे ?
(A) परात
(B) खराज
(C) खालिस
(D) उसर
Ans. (C) खालिस
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
113. मंसूर चित्रकार किस सुल्तान के राज दरबार. में रहता था ?
(A) आलमगीर द्वितीय
(B) अकबर
(C) जहाँगीर
(D) शाहजहाँ
Ans. (C) जहाँगीर
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
114. भारत पर तैमूरलंग का आक्रमण कब हुआ था ?
(A) 1298
(B) 1398
(C) 1498
(D) 1299
Ans. (B) 1398
[बिहार STET परीक्षा 18-09-2020]
115. किस शासक को अभिनव भारताचार्य कहा जाता है ?
(A) राजा मान सिंह
(B) विक्रमा सिंह
(C) महाराणा कुंभा
(D) राणा सांगा
Ans. (C) महाराणा कुंभा
[बिहार STET परीक्षा. 18-09-2020]
116. कश्मीर का अकबर किसे कहा जाता है ?
(A) जैनुल आबिदीन
(B) दिलावर खाँ लोदी
(C) एनुल मुल्क मुल्तानी
(D) बारबोसा
Ans. (A) जैनुल आबिदीन
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
117. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी ?
(A) उर्दू
(B) फारसी
(C) अरबी
(D) हिन्दी
Ans. (B) फारसी
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
118. गुरु गोविन्द सिंह की हत्या कब हुई थी ?
(A) 1797 ई.
(B) 1708 ई.
(C) 1700 ई.
(D) 1757 ई.
Ans. (B) 1708 ई.
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
119. चौथ और सरदेशमुखी का संबंध किस शासक से था ?
(A) महाराणा प्रताप
(B) शिवाजी
(C) वारेन हेस्टिंग्स
(D) अकबर
Ans. (B) शिवाजी
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
120. गुरुमुखी लिपि का आविष्कार किसने किया था ?
(A) नानक
(B) अंगद
(C) अमर दास
(D) राम दास
Ans. (B) अंगद
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
121. सूची-1 को सूची-II के साथ मिलाइए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए :
सूची-1 सूची-II
(इमारत) (निर्माता)
A. अलाई दरवाजा 1. शाहजहाँ
B. आगरे का किला 2. नूरजहाँ
C. इतिमद-उद-दौला का मकबरा 3. अलाउद्दीन खिलजी
D. दिल्ली का लाल किला 4. अकबर
कूटः
A B C D
(1) 2 3 1 4
(2) 3 4 2 1
(3) 4 3 2 1
(4) 3 4 1 2
Ans. (2) 3 4 2 1
[बिहार LDC परीक्षा, 26-02-2022]
122. सिक्खों के दसवें गुरु, गुरु गोबिन्द सिंह का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) पानीपत
(B) अमृतसर
(C) दिल्ली
(D) पटना
Ans. (D) पटना
[बिहार LDC परीक्षा, 26-02-2022]
123. जहाँआरा द्वारा लिखित शेख मुईनुद्दीन चिश्ती की जीवनी है –
(A) मुनीश अल अरवाब
(B) तसव्वुफ
(C) कश्फ-उल-महजूब
(D) कलन्दर
Ans. (A) मुनीश अल अरवाब
[बिहार Daroga परीक्षा, 24-04-2022]
124. निम्नलिखित में से कौन सा अकबर के काल का भूमि का वर्गीकरण नहीं है ?
(A) पोलज
(B) पड़ौती
(C) बंजर
(D) जरीबा
Ans. (D) जरीबा
[बिहार Daroga परीक्षा, 24-04-2022]
125. सल्तनत् काल के दौरान दीवान-ए-अर्ज विभाग ———– का था।
(A) राजस्व
(B) सैन्य
(C) प्रशासन
(D) कानून
Ans. (B) सैन्य
[बिहार Daroga परीक्षा, 24-04-2022]
126. कृष्णदेवराय ने अपनी माता के नाम पर विजयनगर के समीप, किस उपनगर की स्थापना की ?
(A) हम्पी
(B) नागल
(C) बरार
(D) नागलपुरम
Ans. (D) नागलपुरम
[बिहार Daroga परीक्षा, 24-04-2022]
127. किस मुगल सम्राट के शासन काल में मुगल दरबार बाहर तस्लीम और जमीनबोस लागू किए गये ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans. (C) शाहजहाँ
[बिहार Daroga परीक्षा, 24-04-2022]
128. अमीर-ए-शिकार की पदवी पर बलबन को किसने नियुक्त किया ?
(A) मुइज्जुद्दीन बहराम शाह
(B) नसीरूद्दीन महसूद शाह
(C) मलिक अलाउद्दीन जानी
(D) रजिया सुल्ताना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans. (D) रजिया सुल्ताना
[BPSC बिहार Auditor परीक्षा, 29-08-2021]
129. अकबर के राज्य के समय बिहार कितने सरकारों में बँटा हुआ था ?
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 9
(5) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans. (B) 7
[BPSC बिहार Auditor परीक्षा, 29-08-2021]
130. मध्यकालीन बिहार में बुनियादी प्रशासनिक इकाई के रूप में ‘परगना’ को किसने विकसित किया ?
(A) बख्तियार खलजी
(B) इब्राहिम खाँ
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans. (C) शेरशाह सूरी
[BPSC बिहार Auditor परीक्षा, 29-08-2021]
131. आलमगीरनामा को किसने लिखा ?
(A) मिर्जा मुहम्मद काजिम
(B) मुहम्मद साकी मुस्तैद खान
(C) अकिल खाँ राजी
(D) ईश्वर दास
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans. (A) मिर्जा मुहम्मद काजिम
[BPSC बिहार Auditor परीक्षा, 29-08-2021]
132. किसने खूत और मुकद्दमों को इस हद तक पदावनत कर दिया कि उनकी स्त्रियों को मुसलमानों के घरों में काम करना पड़ा ?
(A) बलबन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज शाह तुगलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans. (B) अलाउद्दीन खिलजी
[BPSC बिहार Auditor परीक्षा, 29-08-2021]
133. दिल्ली के किस सुल्तान ने ‘सिजदा’ की परम्परा को प्रारम्भ किया ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बलबन
(C) अलाउद्दीन खिलजी
(D) मुहम्मद बिन तुगलक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
Ans. (B) बलबन
[BPSC बिहार Auditor परीक्षा, 29-08-2021]
134. भारत का अंतिम मुगल शासक कौन था ?
(A) शाहजहाँ
(B) बहादुर शाह जफर-II
(C) मुहम्मद शाह
(D) बाबर
Ans. (B) बहादुर शाह जफर-II
[बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती परीक्षा, 24-01-2020]
135. 1756 में सिराज उद-दौला, ———- के बाद बंगाल के नवाब बने ।
(A) मीर जाफर
(B) मीर कासिम
(C) मुर्शिद कुली खान
(D) अलीवर्दी खान
Ans. (D) अलीवर्दी खान
[बिहार पुलिस होमगार्ड भर्ती परीक्षा, 24-01-2020]
136. फिरोजशाह तुगलक के दौरान नहरों के बनाने और रख-रखाव के खर्चे ———- के द्वारा वहन किये जाते थे –
(A) राज्य
(B) शिक
(C) अधिकारियों
(D) काश्तकारों
Ans. (A) राज्य
[BPSC सहायक परीक्षा, 28-04-2023]
137. ‘आइन-ए-अकबरी’ किसने लिखी ?
(A) अब्दुल कादिर बदायूँनी
(B) अबुल फजल
(C) मिन्हाज-उस-सिराज
(D) निज़ामुद्दीन अहमद
Ans. (B) अबुल फजल
[BPSC सहायक परीक्षा, 28-04-2023]
138. विजयनगर का महानतम शासक कौन था ?
(A) हरिहर
(B) बुक्का
(C) देवराय
(D) कृष्णदेवराय
Ans. (D) कृष्णदेवराय
[BPSC सहायक परीक्षा, 28-04-2023]
139. समृद्धि ने षड्यंत्र और विद्रोह को जन्म दिया तथा दरिद्रता स्थायित्व और शान्ति की गारंटी देती थी। यह किसने कहा ?
(A) अमीर खुसरो
(B) मुहम्मद हसन निजामी
(C) इब्न बतूता
(D) जियाउद्दीन बरनी
Ans. (D) जियाउद्दीन बरनी
[BPSC सहायक परीक्षा, 28-04-2023]
140. निम्नलिखित में से कौन सही रूप में सुमेलित नहीं है।
(A) अलाई दरवाजा : अलाउद्दीन खिलजी
(B) जमात खाना मस्जिद : बलबन
(C) कुतुब मीनार : इल्तुतमिश
(D) हिसार : फिरोज शाह तुगलक
Ans. (B) जमात खाना मस्जिद : बलबन
[बिहार मद्य निषेध पुलिस भर्ती परीक्षा, 14-05-2023]
141. विजयनगर साम्राज्य में ‘अमरम् शब्द’ का अर्थ क्या था ?
(A) ब्राह्मणों को अनुदान
(B) सैनिकों को अनुदान
(C) विद्वानों को अनुवाद
(D) गरीबों को अनुवाद
Ans. (B) सैनिकों को अनुदान
[बिहार मद्य निषेध दारोगा भर्ती परीक्षा, 16-07-2023]
142. औरंगजेब की मृत्यु हुई थी :
(A) 1707
(B) 1717
(C) 1747
(D) 1751
Ans. (A) 1707
[बिहार मद्य निषेध दारोगा भर्ती परीक्षा, 16-07-2023]
143. मोहम्मद बिन तुगलक के शासनकाल में भारत आए प्रसिद्ध मुस्लिम खोजकर्ता, इब्न बतूता किस देश के थे ?
(A) इराक
(B) अफगानिस्तान
(C) मोरक्को
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C) मोरक्को
[बिहार प्राइमरी अध्यापक परीक्षा, 24-08-2023]
144. इब्नबतूता किस सदी में भारत आया था ?
(A) 13वीं
(B) 14वीं
(C) 15वीं
(D) 12वीं
Ans. (A) 13वीं
[बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा, 25-02-2024]
145. मुगलकाल में पूरे राज्य का वित्त व्यवस्था कौन अधिकारी देखता था ?
(A) दीवान
(B) अमल गुजार
(C) राजस्व अधिकारी
(D) जमींदार
Ans. (A) दीवान
[बिहार दरोगा मुख्य परीक्षा, 25-02-2024]
146. निकोलो कोंटी नामक इटावली यात्री किसके शासनकाल में भारत आया था ?
(A) देवराय प्रथम
(B) देवराय द्वितीय
(C) कृष्णदेव राय
(D) हरिहर द्वितीय
Ans. (A) देवराय प्रथम
[बिहार पुलिस फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा, 16-06-2019]
147. इब्न बतुता के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा सत्य है ?
(i) वह मोरक्को से था।
(ii) वह मुहम्मद बिल तुगलक के समय भारत आया था।
(iii) उसने ‘रेहला’ लिखा था।
(1) केवल (i) और (ii)
(2) केवल (ii) और (iii)
(3) केवल (1) और (iii)
(4) सभी सत्य है
Ans. (4) सभी सत्य है
(बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) परीक्षा, 22.12.2019 (प्रथम पाली)
BSSC MEDIEVAL HISTORY PREVIOUS QUESTION
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.