INVENTIONS AND INVENTORS
(आविष्कार एवं आविष्कारक)
1. डायनेमो का आविष्कार किसने किया था ?
(A) मारकोनी
(B) फैराडे
(C) फ्रैंकलिन
(D) एडीसन
Ans. (B) फैराडे
[BSSC निम्नवर्गीय लिपिक परीक्षा, 21-08-2005]
2. पोलियो के टीके की खोज किसने की थी ?
(A) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
(B) जॉन साल्क
(C) रॉबर्ट कोच
(D) एडवर्ड जेनर
Ans. (B) जॉन साल्क
(BSSC स्टेनोग्राफर परीक्षा, 27-08-2006)
3. ऑक्सीजन की खोज किसने की ?
(A) प्रिस्टले
(B) न्यूटन
(C) चार्ल्स
(D) मैडम क्यूरी
Ans. (A) प्रिस्टले
[BSSC स्वागतक (पर्यटन) परीक्षा, 28-05-2007]
4. भाप इंजन का आविष्कारक था –
(A) जेम्स वॉट
(B) लुई ब्रेल
(C) आईन्सटीन
(D) एडिसन
Ans. (A) जेम्स वॉट
[BSSC स्वागतक (पर्यटन) परीक्षा, 28-05-2007]
5. हवाई जहाज का आविष्कारक था –
(A) प्रिस्टले
(B) राइट ब्रदर्स
(C) मारकोनी
(D) एडिसन
Ans. (B) राइट ब्रदर्स
[BSSC स्वागतक (पर्यटन) परीक्षा 28-05-2007]
6. पेनिसिलीन की खोज किसने की ?
(A) स्टवर्ड जेनर
(B) बेटिंग
(C) ल्यूवेन हॉक
(D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
Ans. (D) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
[BSSC नेत्र सहायक (ऑप्थाल्मिक) परीक्षा, 19-08-2007]
7. ‘एन्टोमोलोजी’ में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) मत्स्यों का
(B) सरीसृपों का
(C) स्तनधारियों का
(D) कीटों का
Ans. (D) कीटों का
[BSSC नेत्र सहायक (ऑप्थाल्मिक) परीक्षा, 19-08-2007]
8. डॉक्टरों के थर्मामीटर का किसने आविष्कार किया ?
(A) फाहरेनहाइट
(B) एडिसन
(C) गैलीलियो
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) फाहरेनहाइट
[BSSC नेत्र सहायक (ऑप्थाल्मिक) परीक्षा, 19-08-2007]
9. पारिस्थिति विज्ञान ‘इकोलॉजी’ का किससे सम्बन्ध है ?
(A) चिड़ियों
(B) कोशिका संरचना
(C) शरीर संरचना और वातावरण
(D) तंतु
Ans. (C) शरीर संरचना और वातावरण
[BSSC नेत्र सहायक (ऑप्थाल्मिक) परीक्षा, 19-08-2007]
10. ओनकॉलोजी किनका अध्ययन है ?
(A) पक्षियों
(B) कैंसर
(C) स्तनपायी प्राणी
(D) भूमि
Ans. (B) कैंसर
[BSSC नेत्र सहायक (ऑप्थाल्मिक) परीक्षा, 19-08-2007]
11. जेनेटिक्स में किसका अध्ययन किया जाता है ?
(A) आनुवांशिकता एवं गुणसूत्र
(B) कोशिका का अध्ययन
(C) नीट्रा का अध्ययन
(D) मांसपेशियों का अध्ययन
Ans. (A) आनुवांशिकता एवं गुणसूत्र
[BSSC नेत्र सहायक (ऑप्थाल्मिक) परीक्षा, 19-08-2007]
12. निम्नलिखित को सुमेलित करें-
(a) एपीकल्चर (i) रेशम उत्पादन
(b) सेरीकल्चर (ii) शहद उत्पादन
(c) पीसीकल्चर (iii) अंगूर उत्पादन
(d) विटीकल्चर (iv) मत्स्य उत्पादन
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) (i) (ii) (iii) (iv)
(B) (ii) (i) (iv) (iii)
(C) (ii) (i) (iii) (iv)
(D) (i) (ii) (iv) (iii)
Ans. (B) (ii) (i) (iv) (iii)
(BSSC प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक/अन्वेषक/सहायक परीक्षा, 16-05-2010)
13. लघुगणक इनके द्वारा विकसित किया गया –
(A) न्यूटन
(B) गैलीलिओ
(C) नैपियर
(D) वाल्टन
Ans. (C) नैपियर
[BSSC प्रवर्तन अवर निरीक्षक (E.S.I.) परीक्षा, 26-08-2012]
14. ‘पाइकोलॉजी’ किसका अध्ययन है ?
(A) शैवाल
(B) कवक
(C) बैक्टीरिया
(D) पादप
Ans. (A) शैवाल
[BSSC प्रवर्तन अवर निरीक्षक (E.S.I.) परीक्षा, 26-08-2012]
15. ‘पेलियंटोलॉजी’ अध्ययन है –
(A) पक्षियों का
(B) हड्डियों का
(C) जीवाश्मों का
(D) प्राइमेट्स का
Ans. (C) जीवाश्मों का
[BSSC उत्पाद अवर निरीक्षक (E.S.I.) परीक्षा, 01-09-2012]
16. “हिग्स कण” जो हाल ही में मेन स्ट्रीम मीडिया में बोसॉन की खोज से संबंधित खबर थी, उसे प्रायः किससे संदर्भित किया जाता है ?
(A) मानक कण
(B) देवता कण
(C) बोसॉन कण
(D) नव कण
Ans. (B) देवता कण
[BSSC JE (जल संसाधन) परीक्षा, 30-09-2012]
17. गति का अध्ययन कहलाता है :
(A) काइनैटिक्स्
(B) काइनेमैटिक्स्
(C) मैकेनिक्स्
(D) नॉटिक्स्
Ans. (B) काइनेमैटिक्स्
[BSSC CGL (मुख्य) परीक्षा, 27-01-2013]
18. क्वांटम सिद्धांत का सुझाव किसने दिया ?
(A) आइजक न्यूटन
(B) अल्बर्ट आइन्सटीन
(C) मैक्स प्लैन्क
(D) लीनस पॉलिंग
Ans. (C) मैक्स प्लैन्क
[BSSC CGL (मुख्य) परीक्षा, 27-01-2013]
19. वह यंत्र जो अत्यधिक तापक्रम मापता है कहलाता है :
(A) पायरोमीटर
(B) पायरोस्कोप
(C) पायरैनोमीटर
(D) पायक्नोमीटर
Ans. (A) पायरोमीटर
[BSSC CGL (मुख्य) परीक्षा, 27-01-2013]
20. गैलीलियो एक इतावली खगोलशास्त्री था, जिसने –
(A) टेलीस्कोप का आविष्कार किया’
(B) जुपीटर के 4 उपग्रहों की खोज की
(C) यह खोज कि कि पेंडुलम की आवाजाही एक नियमित समय माप का उत्पादन करती है
(D) इनमें से कोई नहीं
(E) एक से अधिक
Ans. (E) एक से अधिक
[BSSC आशुलिपिक-सह-टंकक (स्टेनोग्राफर) परीक्षा, 23-11-2013]
21. पौधों की अध्ययन को क्या कहा जाता है ?
(A) जीवविज्ञान
(B) जन्तुविज्ञान
(C) वनस्पतिशास्त्र
(D) जैव प्रौद्योगिकी
Ans. (C) वनस्पतिशास्त्र
[BSSC कारा मिश्रक (कारा विभाग) परीक्षा, 23-11-2013]
22. शब्द की उत्पत्ति का अध्ययन कहलाता है –
(A) सोस्योलॉजी
(B) एटीमोलॉजी
(C) ग्रामर
(D) लेक्सीकल
Ans. (B) एटीमोलॉजी
[BSSC अमीन (अमानत) परीक्षा, 27-07-2014]
23. फेदोमीटर क्या मापने के लिए प्रयोग किया जाता है ?
(A) भूकम्प
(B) वर्षा
(C) समुद्र की गहराई
(D) ध्वनि की तीव्रता
Ans. (C) समुद्र की गहराई
[BSSC अमीन (अमानत) परीक्षा, 27-07-2014
24. पेंसिलीन की खोज किसने की थी ?
(A) लुई पाश्चर
(B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) ई.आई. कोरी
(D) जे.सी. बोस
Ans. (B) एलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
[BSSC 2nd CGL (मुख्य) परीक्षा, 27-03-2016]
25. निम्नलिखित में से गलत युग्म को चिह्नित करें :
(A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट
(B) ए.जी. बेल – टेलीफोन
(C) जे.एल. बेयर्ड – टेलीविजन
(D) जेम्स वाट – स्टीम इंजिन
Ans. (A) मैडम क्यूरी – डायनामाइट
(BSSC 2nd CGL (मुख्य) परीक्षा, 27-03-2016)
26. अनुवांशिकी के जनक वैज्ञानिक हैं |
(A) रॉबर्ट हुक
(B) चार्ल्स डार्विन
(C) ह्यूगो डि व्रीज
(D) ग्रेगर मेंडेल
Ans. (D) ग्रेगर मेंडेल
[BSSC CGL (मुख्य) परीक्षा, 27-03-2016]
27. भूकंप की तीव्रता मापने वाला यंत्र क्या कहलाता है ?
(A) रिक्टर स्केल
(B) वेव मीटर
(C) रडार
(D) टेलीमीटर
Ans. (A) रिक्टर स्केल
[BSSC Inter Level (पुर्न) परीक्षा, 09-12-2018 (प्रथम पाली)]
28. ‘थर्मस फ्लास्क’ की खोज किसने की ?
(A) मारकोनी
(B) ग्राहम बेल
(C) डेवोर
(D) जे. एल. बीयर्ड
Ans. (C) डेवोर
[BSSC Inter Level (पुर्न) परीक्षा, 09-12-2018 (प्रथम पाली)]
29. दूध की सुद्धता मापने के लिए किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
(A) टेकोमीटर
(B) पेरिमीटर
(C) टेक्नोमीटर
(D) लैक्टोमीटर
Ans. (D) लैक्टोमीटर
[BSSC Inter Level (पुर्न) परीक्षा, 09-12-2018 (प्रथम पाली)]
30. अग्नि बुझाने के यंत्र में किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
(A) सोडियम बाईकार्बोनेट
(B) सोडियम कार्बोनेट
(C) पोटाश एलम
(D) पोटैशियम नाइट्रेट
Ans. (A) सोडियम बाईकार्बोनेट
[BSSC Inter Level (पुर्व) परीक्षा, 09-12-2018 (प्रथम पाली)]
31. नाभिकीय विखण्डन की खोज किसने की थी ?
(A) होमो जहांगीर भाभा
(B) ओट्टोहान एवं स्ट्रॉसमैन
(C) आइंस्टीन
(D) प्रांगरा गुंग
Ans. (B) ओट्टोहान एवं स्ट्रॉसमैन
[BSSC Inter Level (पुर्व) परीक्षा, 09-12-2018 (द्वितीय पाली)]
32. भारत में नैनोटेक्नोलॉजी के जनक कौन हैं ?
(A) सी.एन.आर.राव
(B) बीरबल साहनी
(C) सुब्रह्मण्यन् चन्द्रशेखर
(D) जयन्त नर्लिकर
Ans. (A) सी.एन.आर.राव
[BSSC Inter Level (पुर्न) परीक्षा, 09-12-2018 (द्वितीय पाली)]
33. टेलिफोन का आविष्कार किसने किया ?
(A) थॉमस अल्वा एडीसन
(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
(C) गैलीलियो
(D) जी. मार्कोनी
Ans. (B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
[CSBC बिहार दरोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) परीक्षा, 23-04-2008]
34. भाप के इंजन का आविष्कार किसके द्वारा किया गया –
(A) जेम्स वाट द्वारा
(B) न्यूकॉमेन द्वारा
(C) जेम्स प्रेस्कॉट जूल द्वारा
(D) सर आइजक न्यूटन द्वारा
Ans. (A) जेम्स वाट द्वारा
[CSBC बिहार दरोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) परीक्षा, 23-04-2008]
35. निम्न यंत्र से विधुतधारा का मापन करते हैं –
(A) वोल्टमीटर
(B) एनिमोमीटर
(C) कम्प्यूटर
(D) अमीटर
Ans. (D) अमीटर
[CSBC बिहार दरोगा (पुलिस अवर निरीक्षक) परीक्षा, 23-04-2008]
36. दूध की सघनता मापने के लिए प्रयुक्त एक उपकरण है –
(A) ग्लैक्टोमीटर
(B) लैक्टोमीटर
(C) कैल्सियोमीटर
(D) ध्रुवणमापी
Ans. (B) लैक्टोमीटर
[CSBC बिहार पुलिस भर्ती कांस्टेबल परीक्षा, 18-09-2016]
37. ‘गैमिट की शुद्धता’ के नियम का प्रतिपादन किया था –
(A) हारविन ने
(B) मेंडल ने
(C) रदरफोर्ड ने
(D) मैडलीफ ने
Ans. (B) मेंडल ने
[CSBC बिहार पुलिस भर्ती कांस्टेबल परीक्षा, 18-09-2016]
38. रेडियोधर्मिता की खोज किसने की ?
(A) हेनरी बेक्कुरल
(B) सत्येन्द्रनाथ बोस
(C) जोन्स जैकब बर्जेलियस
(D) अल्बर्ट आइन्सटाइन
(A) हेनरी बेक्कुरल
[CSBC बिहार पुलिस भर्ती कांस्टेबल परीक्षा, 18-09-2016]
39. उस वैज्ञानिक का नाम जिसने प्रथम बार टीके की खोज की ?
(A) लूईस पाश्चर
(B) अलेक्सेंडर फ्लेमिंग
(C) एडवर्ड जेनर
(D) रोबर्ट कौच
Ans. (C) एडवर्ड जेनर
[CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 15-10-2017]
40. रुधिर परिसंचरण की खोज किसने की थी ?
(A) रदरफोर्ड
(B) सी.डार्विन
(C) विलियम हार्वे
(D) वाटसन और क्रिक
Ans. (C) विलियम हार्वे
[CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 15-10-2017]
41. Agrostology किसके अध्ययन से संबंधित है ?
(A) कृषि विकास
(B) अधिपादप
(C) घास
(D) निमेटोड रोग
Ans. (C) घास
[CSBC बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा, 22-10-2017]
42. निम्नलिखित यंत्र से पवन का वेग मापा जाता है –
(A) बैरोमीटर
(B) हाइग्रोमीटर
(C) थर्मामीटर
(D) एनीमोमीटर
Ans. (D) एनीमोमीटर
[DRDA क्लर्क/कम्प्यूटर ऑपरेटर (ग्रुप-3) परीक्षा, 15-03-2007]
43. निम्नलिखित में रडार के आविष्कारक कौन है ?
(A) डॉ. अलबर्ट टेलर ब लियो यंग
(B) जी अलबर्ट
(C) सर जोसेफ स्वान
(D) थॉमस हॉनकाक
Ans. (A) डॉ. अलबर्ट टेलर ब लियो यंग
[BSSC पटना हाईकोर्ट (सहायक/क्लर्क/स्टेनो) परीक्षा, 10-04-2011]
44. सेफ्टी लैम्प का आविष्कार किसने किया है ?
(A) जेम्स हारग्रीव्ज
(B) जॉन
(C) क्राम्पटन
(D) हम्फ्री डेवी
Ans. (4) हम्फ्री डेवी
[बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, (कक्षा 9-10) 17-02-2012]
45. स्पिनिंग जेनी का आविष्कार कब हुआ ?
(A) 1769
(B) 1770
(C) 1773
(D) 1775
Ans. (A) 1769
[बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा, (कक्षा 9-10) 17-02-2012]
46. निम्नलिखित में से किसने विधुत चुम्बकीय प्रेरण की खोज की ?
(A) जूल
(B) फैराडे
(C) ओम
(D) कैपलर
Ans. (B) फैराडे
[बिहार पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) परीक्षा, 22-12-2019 (द्वितीय पाली]
47. रेशम के कीड़े का पालन कहलाता है –
(A) एपीकल्चर
(B) सिल्वीकल्चर
(C) सेरीकल्चर
(D) ऑलेरीकल्चर
Ans. (C) सेरीकल्चर
[बिहार पुलिस कॉन्सटेबल परीक्षा, 29-12-2019]
48. निम्नलिखित में से किसने ‘वाटर फ्रेम’ नामक कताई मशीन का आविष्कार किया ?
(A) जेम्स हरिग्रीस
(B) सेमुल काम्पटन
(C) रिचर्ड आर्कराइट
(D) एडमंड कार्टाराइट
Ans. (3) रिचर्ड आर्कराइट
[बिहार पुलिस परीक्षा, 08-03-2020 (प्रथम पाली]
49. स्पिनिंग जेनी की खोज किसने की।
(A) रिचर्ड आर्केराइट
(B) जॉन के
(C) जेम्स हारग्रीव्ज
(D) एडमण्ड कार्टराइट
Ans. (C) जेम्स हारग्रीव्ज
[बिहार पुलिस परीक्षा, 08-03-2020 (द्वितीय पाली)]
50. बहुतत्वीय सिद्धांत का प्रतिपादन किसने किया था ?
(A) बिने
(B) पियाजे
(C) थार्नडाइक
(D) स्पीयरमैन
Ans. (C) थार्नडाइक
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
51. बहु बुद्धि सिद्धांत का प्रतिपादन कब हुआ था ?
(A) 1981
(B) 1982
(C) 1983
(D) 1984
Ans. (C) 1983
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
52. भाषा विकास का सिद्धांत दिया है ?
(A) कोहलर ने
(B) फ्रायड ने
(C) चॉम्स्की ने
(D) थार्नडायक ने
Ans. (C) चॉम्स्की ने
[बिहार STET परीक्षा, 18-09-2020]
53. गैलिलीयो ने किस यंत्र की खोज की ?
(A) टेलीस्कोप
(B) कम्पास
(C) घड़ी
(D) भाप का इंजन
Ans. (A) टेलीस्कोप
[बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती परीक्षा, 21-09-2022 (द्वितीय पाली)]
54. प्रथम टीका विकसित किया गया –
(A) लुईस पाश्चर द्वारा
(B) एडवर्ड जैनर द्वारा
(C) कार्ल लैण्डस्टीनर द्वारा
(D) जोसेफ मिस्टर द्वारा
Ans. (B) एडवर्ड जैनर द्वारा
[बिहार पुलिस फायरमैन भर्ती परीक्षा, 21-09-2022 (द्वितीय पाली)]
55. रेस्ट्रिक्शन एन्जाइम का आविष्कार किसने किया था ?
(A) स्मिथ और नाथन्स
(B) अलेक्जेन्डर फ्लेमिंग
(C) बर्ग
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) स्मिथ और नाथन्स
[BPSC सहायक परीक्षा, 28-04-2023]
56. ऑप्टिकल फाइबर का आविष्कार किसने किया ?
(A) सैमुअल कोहेन
(B) नरिंदर कपानी
(C) पी.एल. स्पेन्सर
(D) टी.एन. माइमा
Ans. (B) नरिंदर कपानी
[बिहार मद्य निषेध पुलिस भर्ती परीक्षा, 14-05-2023]
57. ‘आर्नीथोलॉजी’ अध्ययन है |
(A) पत्तियों का
(B) हड्यिों का
(C) पक्षियों का
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C) पक्षियों का
[बिहार माध्यमिक शिक्षक परीक्षा, 07.12.2023 (प्रथम पाली)]
58. एक पीढ़ी से दूसरी पीढ़ी में वंशागति के अध्ययन को कहते हैं |
(A) आनुवंशिकी
(B) सूक्ष्म-जैविकी
(C) कोशिका-विज्ञान
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (A) आनुवंशिकी
[बिहार मध्य शिक्षक परीक्षा, 09-12-2023]
59. हवा में नमी मापने के लिए निम्नलिखित में से किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?
(A) एयरोमीटर
(B) हाइड्रोमीटर
(C) हाइग्रोमीटर
(D) उपर्युक्त में से एक से अधिक
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (C) हाइग्रोमीटर
[बिहार मध्य शिक्षक परीक्षा, 09-12-2023]
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.