GEOGRAPHY
(भूगोल)
SSC MTS GEOGRAPHY
1. ग्रीष्मकाल में रात के पहले प्रहर में दिखने वाले प्रसिद्ध तारामंडल को किस नाम से जाना जाता है ?
(a) कालपुरुष तारामंडल
(b) लघुसप्तर्षि तारामंडल
(c) शर्मिष्ठा तारामंडल
(d) सप्तर्षि तारामंडल
Ans. (d) सप्तर्षि तारामंडल
[SSC MTS, 11 Oct 2021 (Shift-1)]
2. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चंद्रमा नहीं है ?
(a) शनि ग्रह
(b) शुक्र ग्रह
(c) वरुण ग्रह
(d) बृहस्पति ग्रह
Ans. (b) शुक्र ग्रह
[SSC MTS, 07 Oct 2021 (Shift-2)]
3. सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाने वाली पृथ्वी की कक्षा का आकार क्या है ?
(a) परिपत्रक
(b) दीर्घवृत्ताकार
(c) गोलाकार
(d) अस्थायी
Ans. (b) दीर्घवृत्ताकार
[SSC MTS, 07 Oct 2017 (Shift-1)]
4. पृथ्वी को नीला ग्रह क्यों कहा जाता है ?
(a) दो-तिहाई सतह पानी से ढ़की होने के कारण
(b) वातावरण में पानी से लदे बादलों के कारण
(c) वातावरण में प्रदूषण के कारण
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (a) दो-तिहाई सतह पानी से ढ़की होने के कारण
[SSC MTS, 09 Oct 2017 (Shift-1)]
5. पृथ्वी का अपने अक्ष पर घूमना ———- कहलाता है।
(a) परिक्रमण
(b) घूर्णन
(c) अंतरण
(d) प्रदीप्ति
Ans. (b) घूर्णन
[SSC MTS, 10 Oct 2017 (Shift-3)]
6. सूर्य के चारों ओर एक स्थिर कक्ष में पृथ्वी की गति को ——— कहते है।
(a) परिक्रमण
(b) घूर्णन
(c) अंतरण
(d) प्रदीप्ति
Ans. (a) परिक्रमण
[SSC MTS, 10 Oct 2017 (Shift-1)]
7. पृथ्वी का अक्ष अपनी कक्षीय सतह से क्या कोण बनाता है ?
(a) 110
(b) 330
(c) 660
(d) 150
Ans. (c) 660
[SSC MTS, 11 Oct 2017 (Shift-3)]
8. सौर मंडल का सबसे वातमय ग्रह निम्नलिखित में से कौन सा है ?
(a) नेपच्यून
(b) यूरेनस
(c) शनि
(d) मंगल
Ans. (a) नेपच्यून
[SSC MTS, 14 Oct 2021 (Shift-3)]
9. निम्नलिखित में से कौन सा हमारे सौर मंडल का बौना ग्रह (ड्वार्फ प्लैनेट) है ?
(a) यूरोपा
(b) कैलिस्टो
(c) मेकमेक
(d) गैनिमीड
Ans. (c) मेकमेक
[SSC MTS, 12 Oct 2021 (Shift-1)]
10. निम्नलिखित में से किस खगोलीय पिंड का ‘शैरन (Charon) ‘ नामक एक प्राकृतिक उपग्रह है ?
(a) मंगल
(b) हौमिया
(c) शनि
(d) प्लूटो
Ans. (d) प्लूटो
[SSC MTS, 05 Oct 2021 (Shift-3)]
11. पूर्णिमा के बाद, हर रात चंद्रमा के चमकीले भाग का आकार घटने लगता है। पंद्रहवें दिन जब चंद्रमा पूरी तरह दिखाई नहीं देता है, वह दिन किस नाम से जाना जाता है ?
(a) अर्ध चंद्र दिवस
(b) पूर्णिमा का दिन
(c) अमावस्या का दिन
(d) चाँद का दिन
Ans. (c) अमावस्या का दिन
[SSC MTS, 18 Oct 2021 (Shift-2)]
12. निम्नलिखित में से कौन, पृथ्वी के महाद्वीपीय द्रव्यमान के मुख्य खनिज घटकों में से एक है ?
(a) कांस्य
(b) ताँबा
(c) सिलिका
(d) जिप्सम
Ans. (c) सिलिका
[SSC MTS, 07 Oct 2021 (Shift-1)]
13. पृथ्वी की ठोस पर्पटी में पाई जाने वाली धातुओं की प्रचुरता के संदर्भ में, लौह धातु का कौन सा स्थान है ?
(a) दूसरा
(b) पहला
(c) चौथा
(d) तीसरा
Ans. (a) दूसरा
[SSC MTS, 20 Oct 2021 (Shift-1)]
NOTE – [ पृथ्वी की पर्पटी में पाये जाने वाले तत्व इस प्रकार हैं –
ऑक्सीजन – 46.6%
सिलिकॉन – 27.7%
एल्युमीनियम – 8.1%
लोहा – 5.0%
कैल्शियम – 3.6%
सोडियम – 2.8%
पोटैशियम – 2.6%
मैग्नीशियम – 2.1%
अन्य – 1.5% ]
14. पृथ्वी सतह की सबसे ऊपरी परत को क्या कहा जाता है ?
(a) मैंटल
(b) कोर
(c) मैग्मा
(d) क्रस्ट
Ans. (d) क्रस्ट
[SSC MTS, 14 Aug 2019 (Shift-1)]
15. समुद्र सतह में पर्पटी की मोटाई (किमी. में) कितनी है ?
(a) 5-10
(b) 15-20
(c) 25-30
(d) 35-40
Ans. (a) 5-10
[SSC MTS, 11 Oct 2017 (Shift-3)]
16. 66 ½ अंश उत्तरी अक्षांश क्या दर्शाता है ?
(a) कर्क रेखा
(b) मकर रेखा
(c) आर्कटिक वृत्त
(d) अंटार्कटिक वृत्त
Ans. (c) आर्कटिक वृत्त
[SSC MTS, 11 Oct 2017 (Shift-2)]
17. दुनिया में सबसे अधिक टाइम ज़ोन (समय क्षेत्र) किस देश में हैं ?
(a) फ्रांस
(b) संयुक्त राज्य अमेरिका
(c) रूस
(d) यूनाइटेड किंगडम
Ans. (a) फ्रांस
[SSC MTS, 13 Oct 2021 (Shift-3)]
18. निम्नलिखित में से कौन अक्षांश रेखा, मकर रेखा को दर्शाती है।
(a) 66 1/2o दक्षिणी गोलार्द्ध में
(b) 66 1/2o उत्तरी गोलार्द्ध में
(c) 23 1/2o उत्तरी गोलार्द्ध में
(d) 23 1/2o दक्षिणी गोलार्द्ध में
Ans. (d) 23 1/2o दक्षिणी गोलार्द्ध में
[SSC MTS, 05 Oct 2021 (Shift-3)]
19. कर्क रेखा (Tropic of Cancer) निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?
(a) छत्तीसगढ़
(b) असम
(c) त्रिपुरा
(d) झारखंड
Ans. (b) असम
[SSC MTS, 22 Oct 2021 (Shift-3)]
20. कौन सा एक ऐसा महाद्वीप है जिससे होकर कर्क, भूमध्य और मकर रेखाएँ गुजरती है ?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) दक्षिण अमेरिका
(c) एशिया
(d) अफ्रीका
Ans. (d) अफ्रीका
[SSC MTS, 09 Oct 2017 (Shift-3)]
21. उत्तरी गोलार्ध (Northen Hemisphere) में ग्रीष्म अयनांत (Summer solstice) किस दिन होता है ?
(a) 22 दिसम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 23 सितम्बर
(d) 21 जून
Ans. (d) 21 जून
[SSC MTS, 09 Aug 2019 (Shift-3)]
22. कौन सा नियम यह बताता है कि ज्वार भाटा के लिए चंद्रमा और सूर्य की स्थितियाँ जिम्मेदार हैं ?
(a) गुरुत्वाकर्षण का नियम
(b) अपवर्तन का नियम
(c) जड़त्व का नियम
(d) परावर्तन का नियम
Ans. (a) गुरुत्वाकर्षण का नियम
[SSC MTS, 20 Oct 2021 (Shift-3)]
23. ज्वार के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन असत्य है ?
(a) जब चन्द्रमा अपने पहले और अंतिम चतुर्थांश में होता है तो उच्च ज्वार उत्पन्न होता है।
(b) निम्न ज्वार को नीप ज्वार भी कहा जाता है।
(c) पृथ्वी की सतह पर सूर्य और चंद्रमा द्वारा आपतित गुरुत्वाकर्षण खिंचाव के कारण ज्वार उत्पन्न होता है।
(d) पूर्णिमा और अमावस्या के दिन वसंत ज्वार आते हैं।
Ans. (a) जब चन्द्रमा अपने पहले और अंतिम चतुर्थांश में होता है तो उच्च ज्वार उत्पन्न होता है।
[SSC MTS, 06 Oct 2021 (Shift-1)]
24. हवा, पानी और जलवायु की क्रिया द्वारा चट्टानों के टूटने की प्रक्रिया को ———- कहा जाता है।
(a) भूस्खलन
(b) अपक्षरण / अपक्षय
(c) अपरदन
(d) मृदासर्पण (सॉलीफ्लोक्शन)
Ans. (b) अपक्षरण / अपक्षय
[SSC MTS, 09 Aug 2019 (Shift-3)]
SSC CHSL GEOGRAPHY PREVIOUS YEAR QUESTION