ssc chsl geography previous year question

SSC CHSL GEOGRAPHY PREVIOUS YEAR QUESTION

GEOGRAPHY

(भूगोल)

SSC CHSL GEOGRAPHY

1. निम्नलिखित में से कौन-सा गैलीनियन चंद्रमा है, जिसे 1610 में इटली के खगोलशास्त्री गैलीलियो गैलीली ने घर में बनी दूरबीन का उपयोग करके देखा था ?

(a) फोबोस

(b) नमका

(c) गैनिमीड

(d) टाइटन

Ans. (c) गैनिमीड

[SSC CHSL, 07 Jun 2022 (Shift-3)]

2. आईसी 1101 (IC 1101) एक ——– है।

(a) उपग्रह (सैटेलाइट)

(b) आकाशगंगा (गैलेक्सी)

(c) क्षुद्रग्रह (ऐस्टरॉइड)

(d) अभिनव तारा (सुपरनोवा)

Ans. (b) आकाशगंगा (गैलेक्सी)

[SSC CHSL, 06 Aug 2021 (Shift-3)]

3. बिग बैंग सिद्धांत ——– की व्याख्या करता है।

(a) आकाशगंगा की उत्पत्ति

(b) सौर मंडल की उत्पत्ति

(c) ब्रह्मांड की उत्पत्ति

(d) सितारों की उत्पत्ति

Ans. (c) ब्रह्मांड की उत्पत्ति

[SSC CHSL, 19 Apr 2021 (Shift-2)]

4. ब्रह्माण्ड के अध्ययन को ——— के नाम से जाना जाता है।

(a) कॉस्मोलॉजी

(b) एस्ट्रोलॉजी

(c) सिस्मोलॉजी

(d) लिम्नोलॉजी

Ans. (a) कॉस्मोलॉजी

[SSC CHSL (10+2), 09 Jan 2017 (Shift-3)]

5. ——– विज्ञान का वह क्षेत्र है जो ब्रह्मांड की उत्पत्ति और विस्तार का अध्ययन करता है।

(a) ब्रोमैटोलॉजी

(b) एकरोलॉजी

(c) कॉस्मोलॉजी

(d) देस्मोलॉजी

Ans. (c) कॉस्मोलॉजी

[SSC CHSL, 16 Apr 2021 (Shift-3)]

6. हमारे सौरमंडल का सबसे निकटतम तारा कौनसा है ?

(a) अल्फा सेन्टॉरी

(b) बीटा सेन्टॉरी

(c) प्रॉक्सिमा सेन्टॉरी

(d) बर्नार्ड

Ans. (c) प्रॉक्सिमा सेन्टॉरी [SSC CHSL (10+2), 10 Jan 2017 (Shift-1)]

7. यदि कोई तारा सूर्य से बड़ा है, किंतु उससे दो गुना बड़ा नहीं है तो, वह एक ——– में परिवर्तित हो जाता है।

(a) पल्सर

(b) मैक्सिमा

(c) एवेंजर

(d) डिस्कवर

Ans. (a) पल्सर

[SSC CHSL (10+2), 15 Jan 2017 (Shift-3)]

8. सौरमंडल के बाहर “सीरियस” नामक चमकीले तारे को ——— भी कहते है।

(a) कैट स्टार

(b) डॉग स्टार

(c) फॉक्स स्टार

(d) लायन स्टार

Ans. (b) डॉग स्टार

[SSC CHSL (10+2), 15 Jan 2017 (Shift-2)]

9. निम्नलिखित में से कौन सा एक तारामंडल नहीं है ?

(a) रोमन गृह – देवी

(b) कन्या

(c) सप्तर्षिमंडल

(d) जलव्याल

Ans. (a) रोमन गृह – देवी

[SSC CHSL (10+2), 21 Oct 2020 (Shift-1)]

10. सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक कितने मिनट में पहुँचता है ?

(a) 2 मि.

(b) 8 मि.

(c) 14 मि.

(d) 20 मि.

Ans. (b) 8 मि.

[SSC CHSL (10+2), 11 Jan 2017 (Shift-1)]

11. सूर्य के चमकीले भाग को ——– कहते हैं ?

(a) फोटोस्फीयर

(b) क्रोमोस्फीयर

(c) कोरोना

(d) ट्रोपोस्फीयर

Ans. (a) फोटोस्फीयर

[SSC CHSL (10+2), 11 Jan 2017 (Shift-1)]

12. निम्नलिखित में से स्थलीय ग्रह की पहचान करें।

(a) अरुण (यूरेनस)

(b) बृहस्पति

(c) वरूण नेपच्यून

(d) बुध

Ans. (d) बुध

[SSC CHSL (10+2), 24 May 2022 (Shift-2)]

13. बुध सूर्य से ——— ग्रह है।

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) पांचवां

(d) सातवाँ

Ans. (a) पहला

[SSC CHSL (10+2), 23 Jan 2017 (Shift-2)]

14. सबसे गर्म ग्रह का नाम बताइए।

(a) बुध

(b) शुक्र

(c) नेप्यून

(d) मंगल

Ans. (b) शुक्र

[SSC CHSL (10+2), 09 Jan 2017 (Shift-1)]

[SSC CHSL (10+2), 31 Jan 2017 (Shift-3)]

[SSC CGL (Tier -1), 13 Jun 2019 (Shift-3)]

15. आकार के अनुसार शुक्र का हमारे सौर मण्डल में ———- क्रमांक है।

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans. (b) 6

[SSC CHSL (10+2), 25 Jan 2017 (Shift-3)]

16. इनमें से किस ग्रह का कोई उपग्रह नहीं है ?

(a) यूरेनस

(b) शुक्र

(c) बृहस्पति

(d) नेपच्यून

Ans. (b) शुक्र

[SSC CHSL (10+2), 17 Jan 2017 (Shift-1)]

17. शुक्र सूर्य से ——— ग्रह है।

(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) छठा

(d) आठवां

Ans(a) दूसरा

[SSC CHSL (10+2), 17 Jan 2017 (Shift-1)]

18. पृथ्वी को ——— के नाम से जाना जाता है।

(a) ऑरेंज ग्रह

(b) हरा ग्रह

(c) नीला ग्रह

(d) पीला ग्रह

Ans. (c) नीला ग्रह

[SSC CHSL (10+2), 16 Jan 2017 (Shift-2)]

19. वर्ष के किस दिन पृथ्वी, अपसौर (एफेलियन) नामक स्थिति में सूर्य से सर्वाधिक दूरी पर होती है ?

(a) 16 अगस्त को

(b) 12 मई को

(c) 4 जुलाई को

(d) 23 अक्टूबर को

Ans. (c) 4 जुलाई को

[SSC CHSL (10+2), 19 Oct 2020 (Shift-1)]

20. पृथ्वी के केन्द्र से चंद्रमा के केन्द्र तक की दूरी को क्या कहा जाता है ?

(a) चंद्रमा की कक्षीय लंबाई

(b) पृथ्वी की कक्षीय लंबाई

(c) चंद्रमा की कक्षीय त्रिज्या

(d) पृथ्वी की कक्षीय त्रिज्या

Ans. (c) चंद्रमा की कक्षीय त्रिज्या

[SSC CHSL (10+2), 01 Feb 2017 (Shift-3)]

21. पृथ्वी के बारे में निम्नलिखित में से कौन सी बात गलत है ?

(a) यह सबसे घना ग्रह है।

(b) यह पाँचवा सबसे बड़ा ग्रह है।

(c) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है।

(d) यह सूर्य से तीसरा ग्रह है।

Ans. (c) इसे लाल ग्रह भी कहा जाता है।

[SSC CHSL (10+2), 11 Jan 2017 (Shift-3)]

22. पृथ्वी सूर्य से ——— ग्रह है।

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) पांचवां

(d) सातवाँ

Ans. (b) तीसरा

[SSC CHSL (10+2), 11 Jan 2017 (Shift-3)]

23. आकार के सन्दर्भ में पृथ्वी हमारे सौर मण्डल में ——— क्रमांक पर आती है-

(a) 5

(b) 6

(c) 7

(d) 8

Ans. (a) 5

[SSC CHSL (10+2), 25 Jan 2017 (Shift-2)]

24. सबूत बताते हैं कि पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व करीब ———- से है।

(a) 3.5 मिलियन वर्ष

(b) 35 बिलियन वर्ष

(c) 35 मिलियन वर्ष

(d) 3.5 बिलियन वर्ष

Ans. (d) 3.5 बिलियन वर्ष

[SSC CHSL (10+2), 07 Jan 2017 (Shift-3)]

25. ———-एक स्थिर तारे के सन्दर्भ में पृथ्वी द्वारा अपनी कक्षा में दिए गए बिन्दु पर लौटने के लिए लिया गया समय है।

(a) चांद्र वर्ष

(b) नक्षत्र वर्ष

(c) सौर वर्ष

(d) उष्णकटिबंधीय वर्ष

Ans. (b) नक्षत्र वर्ष

[SSC CHSL (10+2), 24 Jan 2017 (Shift-2)]

26. पृथ्वी का औसत तापमान क्या है ?

(a) 6 डिग्री सेल्सियस

(b) 16 डिग्री सेल्सियस

(c) 26 डिग्री सेल्सियस

(d) 36 डिग्री सेल्सियस

Ans. (b) 16 डिग्री सेल्सियस

[SSC CHSL (10+2), 16 Jan 2017 (Shift-3)]

27. पृथ्वी अपनी धुरी के चारों तरफ किस दिशा में घूमती है ?

(a) पूर्व से पश्चिम

(b) पश्चिम से पूर्व

(c) उत्तर से दक्षिण

(d) दक्षिण से पूर्व

Ans. (b) पश्चिम से पूर्व

[SSC CHSL (10+2), 10 Jan 2017 (Shift-3)]

28. वह कौन है, जिसने सबसे पहले पृथ्वी की परिधि को मापा था ?

(a) इरेकथियस

(b) एगियस

(c) इरैटोस्थनीज

(d) एफ़ीडास

Ans. (c) इरैटोस्थनीज

[SSC CHSL (10+2), 25 Jan 2017 (Shift-3)]

29. पृथ्वी सूर्य के चारों ओर घूमती है, इस सिद्धांत को पेश करने वाले प्रथम व्यक्ति कौन थे ?

(a) अल्बर्ट आइन्स्टाइन

(b) गैलिलियो

(c) कोपरनिकस

(d) न्यूटन

Ans. (c) कोपरनिकस

[SSC CHSL (10+2), 22 Jan 2017 (Shift-2)]

30. पृथ्वी के आकार को कैसा बताया जाता है ?

(a) परिपत्र

(b) अंडाकर

(c) चपटा अंडाकार

(d) गोलाकार

Ans. (c) चपटा अंडाकार

[SSC CHSL (10+2), 09 Oct 2017 (Shift-2)]

31. कौन-सा ग्रह लाल ग्रह के नाम से भी जाना जाता है ?

(a) बुध

(b) प्लूटो

(c) मंगल

(d) शुक्र

Ans. (c) मंगल

[SSC CHSL (10+2), 03 Jan 2017 (Shift-3)]

32. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बौना ग्रह नहीं है ?

(a) मंगल

(b) मेकमेक

(c) प्लूटो

(d) एरिस

Ans. (a) मंगल

[SSC CHSL (10+2), 07 Jan 2017 (Shift-3)]

33. मंगल ग्रह सूर्य से ———- स्थान पर होता है।

(a) दूसरे

(b) चौथे

(c) छठे

(d) आठवे

Ans. (b) चौथे

[SSC CHSL (10+2), 20 Jan 2017 (Shift-1)]

34. आकार के संदर्भ में, बृहस्पति का हमारे सौर मंडल में ———- स्थान है।

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans. (a) पहला

[SSC CHSL (10+2), 15 Jan 2017 (Shift-2)]

35. किस ग्रह के अधिकतम उपग्रह है ?

(a) बृहस्पति

(b) पृथ्वी

(c) वरूण

(d) शनि

Ans. (a) बृहस्पति

[SSC CHSL (10+2), 23 Jan 2017 (Shift-1)]

36. निम्नलिखित में से किस ग्रह के चंद्रमाओं की संख्या सबसे अधिक है ?

(a) बृहस्पति

(b) अरूण (यूरेनस)

(c) शनि

(d) वरूण (नेप्चून)

Ans. (c) शनि

 

[SSC CHSL (10+2), 12 Apr 2021 (Shift-1)]

37. आकार के संदर्भ में शनि का हमारे सौर मंडल में ———- स्थान है।

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans. (b) दूसरा

[SSC CHSL (10+2), 19 Jan 2017 (Shift-1)]

38. शनि सूर्य से ———-ग्रह है।

(a) दूसरा

(b) चौथा

(c) छठा

(d) आठवां

Ans. (c) छठा

[SSC CHSL (10+2), 11 Jan 2017 (Shift-1)]

39. निम्नलिखित में से कौन सा एक आंतरिक ग्रह नहीं है I

(a) बुध

(b) शनि

(c) शुक्र

(d) पृथ्वी

Ans. (b) शनि

[SSC CHSL (10+2), 16 Jan 2017 (Shift-2)]

40. किस ग्रह को एक ‘बौना ग्रह’ कहकर भी संबोधित किया जाता है ?

(a) प्लूटो

(b) बुध

(c) बृहस्पति

(d) शनि

Ans. (a) प्लूटो

[SSC CHSL (10+2), 07 Jan 2017 (Shift-1)]

41. ट्राइटन किस ग्रह का उपग्रह है ?

(a) नेपच्यून

(b) यूरेनस

(c) शनि

(d) शुक्र

Ans. (a) नेपच्यून

 

[SSC CHSL (10+2), 02 Feb 2017 (Shift-1)]

42. निम्नलिखित में से किसे अब पृथ्वी के सौर मंडल का ग्रह नहीं माना जाता है ?

(a) वरुण

(b) मंगल

(c) अरुण

(d) प्लूटो

Ans. (d) प्लूटो

[SSC CHSL (10+2), 12 Oct 2020 (Shift-3)]

43. प्लूटो की खोज किसने की थी ?

(a) जिम मैक्सवेल

(b) टिम हीनमैन

(c) मायने केटबोरो

(d) क्लाइड टाँमवो

Ans. (d) क्लाइड टाँमवो

[SSC CHSL (10+2), 20 Jan 2017 (Shift-2)]

44. इनमें से सबसे ठंडा ग्रह कौन सा है ?

(a) युरेनस

(b) शुक्र

(c) वरूण

(d) बृहस्पति

Ans. (c) वरूण

[SSC CHSL (10+2), 22 Jan 2017 (Shift-2)]

45. आकार के संदर्भ में वरुण हमारे सौर मंडल में ———- स्थान पर आता है।

(a) पहले

(b) दूसरे

(c) तीसरे

(d) चौथे

Ans. (d) चौथे

[SSC CHSL (10+2), 22 Jan 2017 (Shift-3)]

46. यूरेनस सूर्य से ———- ग्रह है।

(a) पहला

(b) तीसरा

(c) पाँचवाँ

(d) सातवाँ

Ans. (d) सातवाँ

[SSC CHSL (10+2), 23 Jan 2017 (Shift-3)]

47. आकार के सन्दर्भ में यूरेनस का हमारे सौर मण्डल में ———- स्थान है।

(a) पहला

(b) दूसरा

(c) तीसरा

(d) चौथा

Ans. (c) तीसरा

[SSC CHSL (10+2), 21 Jan 2017 (Shift-2)]

48. चंद्रमा या एक उपग्रह की कक्षा में, पृथ्वी के निकटतम बिन्दु को क्या कहते हैं ?

(a) गजपृष्ठ (एप्सिस)

(b) ग्रहण (एक्लिप्स)

(c) भू-समीपक (पेरीजी)

(d) भूम्युच्च (एपोजी)

Ans. (c) भू-समीपक (पेरीजी)

[SSC CHSL (10+2), 04 Aug 2021 (Shift-2)]

49. चंद्रमा के अध्ययन को क्या कहते हैं ?

(a) सेलेनोलॉजी

(b) कॉस्मोलॉजी

(c) इरिडोलॉजी

(d) प्लेनेटोलॉजी

Ans. (a) सेलेनोलॉजी

[SSC CHSL (10+2), 15 Jan 2017 (Shift-1)]

NOTE –     शाखाएँ                            अध्ययन

सेलेनोलॉजी (Selenology)      – चन्द्रमा का अध्ययन

कॉस्मोलॉजी (Cosmology)     – बह्माण्ड का अध्ययन

इरिडोलॉजी (Iridology)         – आइरिस का अध्ययन

प्लेनेटोलॉजी (Planetology)   – ग्रहों का अध्ययन

50. चंद्रमा की त्रिज्या कितनी है ?

(a) 1.78 x 106 m

(b) 1.74 x 105 m

(c) 1.79 x 106 m

(d) 1.74 x 106 m

Ans. (d) 1.74 x 106 m

[SSC CHSL (10+2), 19 Mar 2020 (Shift-1)]

51. पृथ्वी की कौन-सी बाहरी परत ग्रेनाइट संरचना के लिए कम घनी, मोटी और एंडेसिटिक है ?

(a) प्रावरण (मेंटल)

(b) समुद्री पर्पटी

(c) महाद्वीपीय पर्पटी

(d) बाहरी कोर

Ans. (c) महाद्वीपीय पर्पटी

[SSC CHSL (10+2), 30 May 2022 (Shift-2)]

52. महाद्वीपीय बहाव सिद्धांत की प्रस्तावना किसने दी थी ?

(a) अल्फ्रेड वेगेनर

(b) अल्फ्रेड वोर्विक

(c) अल्फ्रेड हैंक्स

(d) अल्फ्रेड मेन

Ans. (a) अल्फ्रेड वेगेनर

[SSC CHSL (10+2), 21 Jan 2017 (Shift-3)]

53. वर्ष 1912 में “महाद्वीपीय विस्थापन का सिद्धांत किसने प्रस्तावित किया था ?

(a) सी. सी. पीटरसन

(b) निकोलस कोपरनिक्स

(c) अल्फ्रेड वेगनर

(d) गैलिलियो गैलिली

Ans. (c) अल्फ्रेड वेगनर

[SSC CHSL (10+2), 01 Feb 2017 (Shift-3)]

54. प्लेट विवर्तनिकी के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ?

(a) यूरेशियाई प्लेट काफी हद तक महासागरीय प्लेट है।

(b) प्रमुख टेक्टोनिक प्लेटें, नई फोल्ड पहाड़ी रिजों, खाइयों और/या विच्छेदों से घिरी हुई हैं।

(c) टैक्टॉनिक प्लेट्स क्षैतिज रूप से एस्थेनोस्फीयर के ऊपर चलती है।

(d) पृथ्वी की सतह को सात प्रमुख प्लेटों में विभाजित किया गया है।

Ans. (a) यूरेशियाई प्लेट काफी हद तक महासागरीय प्लेट है।

[SSC CHSL (Tier-1), 10 July 2019 (Shift-1)]

55. मृदा के किस हिस्से में खनिज पदार्थ, पोषक तत्वों और जल के साथ कार्बनिक पदार्थ समाविष्ट होते हैं ?

(a) संस्तर C

(b) संस्तर A

(c) संस्तर D

(d) संस्तर B

Ans. (b) संस्तर A

[SSC CHSL (10+2), 04 Aug 2021 (Shift-1)]

56. ———- पृथ्वी के आंतरिक भाग से निकलने वाली तरल और ठोस चट्टान द्वारा निर्मित है।

(a) फॉल्ट ब्लॉक पहाड़

(b) पठार

(c) कटाव वाले पहाड़

(d) ज्वालामुखी

Ans. (d) ज्वालामुखी

[SSC CHSL (10+2), 19 Apr 2021 (Shift-2)]

57. कौन-सा क्षेत्र भू-पर्पटी (क्रस्ट) और अच्छादन (मैंटल) को पृथक करता है ?

(a) मोहो

(b) समताप मण्डल

(c) स्थलमंडल

(d) दुर्बलता मंडल

Ans. (a) मोहो

[SSC CHSL (10+2), 19 Mar 2020 (Shift-1)]

58. पृथ्वी की ठोस परत या ऊपरी कठोर परत को क्या कहा जाता है ?

(a) लीथोस्फीयर

(b) हाइड्रोस्फीयर

(c) बायोस्फीयर

(d) मेंटल

Ans. (a) लीथोस्फीयर

[SSC CHSL (Tier-1), 09 July 2019 (Shift-2)]

59. पृथ्वी की सबसे बाहरी परत को ———- कहा जाता है-

(a) स्फीयर

(b) पपड़ी

(c) आवरण

(d) केन्द्र

Ans. (b) पपड़ी

[SSC CHSL (10+2), 07 Feb 2017 (Shift-3)]

60. पृथ्वी की पपड़ी का प्रमुख अंश मुख्य रूप से ———- से गठित होता है।

(a) ऑक्सीजन और आयरन

(b) ऑक्सीजन और सिलिकॉन

(c) सिलिकॉन और आयरन

(d) सिलिकॉन और एल्युमिनियम

Ans. (b) ऑक्सीजन और सिलिकॉन

[SSC CHSL (10+2), 15 Jan 2017 (Shift-3)]

61. पृथ्वी की पपड़ी में मुख्य रूप से ———- शामिल है।

(a) बॉक्साइट

(b) मँगनीज

(c) सिलिका

(d) आयरन

Ans. (c) सिलिका

[SSC CHSL (10+2), 29 Jan 2017 (Shift-1)]

62. भूमध्य रेखा से ध्रुवों तक सभी समानांतर वृत्त ———- के रूप में जाने जाते हैं।

(a) समानांतर अक्षांश रेखा

(b) आर्कटिक वृत्त

(c) कर्क रेखा

(d) अंटार्कटिक वृत्त

Ans. (a) समानांतर अक्षांश रेखा

[SSC CHSL (10+2), 26 Oct 2020 (Shift-3)]

63. अक्षांश का 1- अंश ———- बराबर होता है।

(a) 11 कि.मी.

(b) 211 कि.मी.

(c) 111 कि.मी.

(d) 311 कि.मी.

Ans. (c) 111 कि.मी.

[SSC CHSL (10+2), 17 Jan 2017 (Shift-3)]

64. अंतर्राष्ट्रीय तिथि रेखा ———- महासागर के बीच से होकर गुजरती है।

(a) आर्कटिक

(b) हिंद

(c) अटलांटिक

(d) प्रशांत

Ans. (d) प्रशांत

[SSC CHSL (10+2), 02 Feb 2017 (Shift-2)]

65. यह मौसम तब आता है, जब सूर्य भूमध्य रेखा के ठीक ऊपर आता है।

(a) ग्रीष्म

(b) वसंत

(c) पतझड़

(d) शीत

Ans. (b) वसंत

[SSC CHSL (10+2), 11 Jan 2017 (Shift-1)]

66. विषुव दिवस क्या होते हैं ?

(a) जब दिवस रात्रि से छोटा होता है।

(b) जब दिवस वर्ष से सबसे लंबा होता है।

(c) जब दिवस रात्रि से बड़ा होता है।

(d) जब दिवस और रात्रि एक बराबर होती है।

Ans. (d) जब दिवस और रात्रि एक बराबर होती है।

[SSC CHSL (10+2), 16 Jan 2017 (Shift-1)]

67. निम्नलिखित में से कौन-सी रेखा भारत के लगभग आधे हिस्से से में होकर गुजरती है ?

(a) मकर

(b) कर्क

(c) भूमध्यरेखा

(d) प्रमुख भूमध्य

Ans. (b) कर्क

[SSC CHSL (10+2), 07 Feb 2017 (Shift-1)]

68. कर्क रेखा निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य से होकर नहीं गुजरती है ?

(a) मध्य प्रदेश

(b) पश्चिम बंगाल

(c) गुजरात

(d) आंध्र प्रदेश

Ans. (d) आंध्र प्रदेश

[SSC CHSL (10+2), 21 Oct 2020 (Shift-2)]

69. 21 जून को शीतकालीन सोलस्टिस (अयनांत) ———- गोलार्ध में होता है।

(a) उत्तरी

(b) पूर्वी

(c) पश्चिमी

(d) दक्षिणी

Ans. (d) दक्षिणी

[SSC CHSL (10+2), 13 Jan 2017 (Shift-1)]

70. उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन होता है।

(a) 22 नवंबर

(b) 22 दिसम्बर

(c) 22 मार्च

(d) 22 जून

Ans. (b) 22 दिसम्बर

[SSC CHSL (10+2), 09 Jan 2017 (Shift-3)]

71. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे लम्बा दिन ———- है।

(a) 20 मई

(b) 21 जून

(c) 20 जुलाई

(d) 21 अगस्त

Ans. (b) 21 जून

[SSC CHSL (10+2), 08 Feb 2017 (Shift-3)]

[SSC CHSL (10+2), 08 Jan 2017 (Shift-1)]

72. दोनों गोलार्द्धों पर समान दिन/रात इन दिनों में होते हैं।

(a) 21 जून और 21 मार्च

(b) 5 जुलाई और 21 सितम्बर

(c) 21 मार्च और 23 सितम्बर

(d) 5 जून और 21 सितम्बर

Ans. (c) 21 मार्च और 23 सितम्बर

[SSC CHSL (10+2), 20 Jan 2017 (Shift-2)]

73. आम तौर पर, वृहत् ज्वार-भाटा और लघु ज्वार-भाटा के बीच ____ दिन का अंतराल होता है।

(a) दो

(b) चार

(c) नौ

(d) सात

Ans. (d) सात

[SSC CGL (Tier -1), 21 Apr 2022 (Shift-2)]

74. लघु ज्वार-भाटा (नीप टाइड) कब आता है ?

(a) जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के समकोण पर होते हैं।

(b) जब सूर्य चंद्रमा के गुरुत्व खिंचाव को कम करता है।

(c) जब पृथ्वी और चंद्रमा एक सीधी रेखा में होते हैं।

(d) जब सूर्य आंशिक रूप से पृथ्वी के खिंचाव को संकुचित करता है।

Ans. (a) जब सूर्य और चंद्रमा पृथ्वी के समकोण पर होते हैं।

[SSC CHSL (10+2), 19 Oct 2020 (Shift-3)]

75. बसंत ज्वार तब, आते हैं, जब ———- ।

(a) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं

(b) सूर्य पृथ्वी के सबसे निकट होता है

(c) चंद्रमा पृथ्वी से सबसे दूर होता है

(d) पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के साथ समकोण पर होती हैं

Ans. (a) चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी एक रेखा में होते हैं

[SSC CHSL (10+2), 17 Jan 2017 (Shift-2)]

76. निम्न में से कौन-सी चट्टानों का निर्माण शिलीभवन प्रक्रिया (lithification process) द्वारा होता है ?

(a) प्राथमिक चट्टानों का

(b) कायांतरित चट्टानों का

(c) आग्नेय चट्टानों का

(d) अवसादी चट्टानों का

Ans. (d) अवसादी चट्टानों का

[SSC CHSL (10+2), 04 Aug 2021 (Shift-2)]

77. संगमरमर ———- की एक कायान्तरित चट्टान है।

(a) सैंडस्टोन

(b) चूने का पत्थर

(c) ग्रेनाइट

(d) मिट्टी

Ans. (b) चूने का पत्थर

[SSC CHSL (10+2), 18 Jan 2017 (Shift-1)]

 

SSC CGL GEOGRAPHY PREVIOUS YEAR QUESTION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *