SSC CGL GS PAPER 2019
1.भारतीय नौसेना के अधिकारी कमांडर——-1 जुलाई, 2018 को फ्रांस में लेस सबलेस डी ओलोने हार्बर
से शुरू हुई प्रतिष्ठित गोल्डन ग्लोब रेस (जीजीआर) में भाग लेने वाले एकमात्र एशियाई बने।
(a) राजेश धनखड़
(b) प्रदीप सिंह
(c) अभिलाष टॉमी
(d) महेंद्र नाथ मुल्ला
Ans. अभिलाष टॉमी [SSC CGL 07.06.2019 Shift 2]
2.फिच रेटिंग्स ने अपनी ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक रिपोर्ट में, 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत के आर्थिक विकास के पूर्वानुमान को अपने पुराने अनुमान 7% से घटाकर——–% कर दिया।
(a) 6.8
(b) 5.4
(c) 6.2
(d) 6.1
Ans. 6.8 [SSC CGL 07.06.2019 Shift 2]
3.——-वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम, 2002 से भारत में सभी बच्चों के लिए मुफ्त और अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा की व्यवस्था की गई थी।
(a) 86
(b) 85
(c) 87
(d) 84
Ans. 86 [SSC CGL 07.06.2019 Shift 2]
4.विलियम क्रुक्स एक भौतिक रसायनज्ञ (Physical Chemist) थे, जिन्होंने——तत्व की खोज की और उसका नामकरण किया।
(a) प्लूटोनियम
(b) थैलियम
(c) बेरिलियम
(d) जर्मेनियम
Ans. थैलियम [SSC CGL 07.06.2019 Shift 2]
5.6 जुलाई, 2018 को भारत के उच्चतम न्यायालय से सेवानिवृत्त हुए जस्टिस——–को राष्ट्रीय हरित अधिकरण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
(a) जस्टिस जावेद रहीम
(b) रघुवेंद्र सिंह
(c) सोनम फतासो वांगडी
(d) आदर्श कुमार गोयल
Ans. आदर्श कुमार गोयल [SSC CGL 07.06.2019 Shift 2]
6.——-भारतीय राज्य में विवाह के दौरान लोकप्रिय लोक नृत्य ‘वियाहुला गिद्दा’ किया जाता है।
(a) झारखंड
(b) पंजाब
(c) गुजरात
(d) ओडिशा
Ans. पंजाब [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
7.निम्नलिखित में से किस भारतीय मूल के व्यक्ति को प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार सबसे पहले प्राप्त हुआ था ?
(a) सिद्धार्थ मुखर्जी
(b) झुम्पा लाहिड़ी
(c) गीता आनंद
(d) गोबिंद बिहारी लाल
Ans. गोबिंद बिहारी लाल [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
8. उस गहरी और संकरी घाटी को क्या भौगोलिक नाम दिया गया है जिसमें नदियों, हवा, बारिश और विवर्तनिक गतिविधि द्वारा अपक्षय और कटाव से निर्मित खड़ी दीवारें होती हैं ?
(a) ब्यूट्टस
(b) बेसिन
(c) कैनयन
(d) रिज
Ans. कैनयन [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
9.ओरियन तारामंडल का सबसे चमकीला तारा निम्नलिखित में से कौन-सा है ?
(a) एटा ओरियोनिस
(b) बेटेलोयूज़
(c) एल्निलम
(d) रिगेल
Ans. रिगेल [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
10.साइलेंट वैली नेशनल पार्क——–भारतीय राज्य में स्थित है।
(a) पश्चिम बंगाल
(b) उत्तराखंड
(c) मध्य प्रदेश
(d) केरल
Ans. केरल [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
11.महात्मा गांधी ने——-वर्ष में नेटाल भारतीय कांग्रेस का गठन किस वर्ष किया था
(a) 1854
(b) 1863
(c) 1894
(d) 1874
Ans. 1894 [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
12.निम्नलिखित में से कौन-सा भारतीय द्वीप बंगाल की खाड़ी में स्थित है ?
(a) दीव
(b) लक्षद्वीप
(c) दमन
(d) अंडमान और निकोबार
Ans. अंडमान और निकोबार [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
13.श्रीलंका की संसद में कितने सदस्य होते हैं ?
(a) 215
(b) 232
(c) 225
(d) 210
Ans. 225 [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
14.किस भारतीय राज्य में ‘गमच्छा’ एक सांस्कृतिक प्रतीक है ?
(a) केरल
(b) राजस्थान
(c) असम
(d) हरियाणा
Ans. असम [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
15.एस्कॉर्बिक एसिड का लोकप्रिय नाम क्या है ?
(a) विटामिन C
(b) विटामिन B12
(c) विटामिन K
(d) विटामिन A
Ans. विटामिन C [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
16.बांग्लादेश मुक्ति युद्ध कब समाप्त हुआ ?
(a) 14 नवंबर, 1972
(b) 17 अक्टूबर, 1971
(c) 2 अक्टूबर, 1974
(d) 16 दिसंबर, 1971
Ans. 16 दिसंबर, 1971 [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
17.सिरका में मुख्य रूप से कौन-सा रसायन मौजूद होता है ?
(a) फॉर्मिक एसिड
(b) मेलिक एसिड
(c) सल्फ्यूरिक एसिड
(d) ईथेनोइक एसिड
Ans. ईथेनोइक एसिड [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
18.निम्नलिखित में से कौन-सा एक अल्पविकसित अंग (Vestigial Organ) है ?
(a) फेफड़े
(b) एपेन्डिक्स
(c) हृदय
(d) गुर्दा
Ans. एपेन्डिक्स [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
19.निम्नलिखित में से कौन एबेल पुरस्कार, 2019 जीतने वाली पहली महिला बनीं ?
(a) मरयम मिर्जाखानी
(b) करेन उहलेनबेक
(c) जूलिया रॉबिन्सन
(d) सोफी जर्मेन
Ans. करेन उहलेनबेक [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
20.प्रथम एंग्लो-बर्मी युद्ध का अंत——-पर हस्ताक्षर करने पर हुआ था।
(a) पुरंदर की संधि
(b) यंडाबो की संधि
(c) तेतालिया की संधि
(d) सालबाई की संधि
Ans. यंडाबो की संधि [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
21.स्वतंत्र भारत ने हॉकी के खेल में अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण किस वर्ष जीता था ?
(a) 1960
(b) 1952
(c) 1948
(d) 1956
Ans. 1948 [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
22.अर्थव्यवस्था की एक ऐसी स्थिति को क्या कहा जाता है, जिसमें एक खरीददार और कई विक्रेता होते हैं ?
(a) एकाधिकार
(b) अल्पाधिकार
(c) एकक्रेता बाजार
(d) पूर्ण प्रतियोगिता
Ans. एकक्रेता बाजार [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
23.निम्नलिखित में से किस देश में दुनिया की सबसे बड़ी संसद है ?
(a) चीन
(b) यूके
(c) जापान
(d) इंडिया
Ans. चीन [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
24.उस ग्राफ को क्या नाम दिया गया है, जो दो वस्तुओं के उन सभी संयोजनों को दर्शाता है जिसे एक उपभोक्ता किसी बाजार मूल्य पर और आर्थिक दृष्टि से आय के विशेष आय स्तर के भीतर खर्च कर सकते हैं ?
(a) आइसोकोस्ट रेखा (Isocost Line)
(b) आपूर्ति वक्र (Supply Curve)
(c) बजट रेखा (Budget Line)
(d) मांग वक्र (Demand Curve)
Ans. बजट रेखा (Budget Line) [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
25.स्वतंत्र भारत में विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी कौन बने ?
(a) विजय अमृतराज
(b) रमेश कृष्णन
(c) रामनाथन कृष्णन
(d) लिएंडर पेस
Ans. रामनाथन कृष्णन [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
26.2018 में, निम्नलिखित में से किसने ‘ए सेंचुरी इज नॉट इनफ’ का लेखन किया ?
(a) सौरव गांगुली
(b) सचिन तेन्दुलकर
(c) विराट कोहली
(d) एमएस धौनी
Ans. सौरव गांगुली [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
27.2019 में, वर्ल्ड ग्लोबल रिसाइक्लिंग डे निम्नलिखित में से किस दिन मनाया गया था ?
(a) 2 जनवरी
(b) 16 फरवरी
(c) 18 मार्च
(d) 10 फरवरी
Ans. 18 मार्च [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
28.निम्नलिखित में से कौन पाकिस्तान के पहले राष्ट्रपति थे ?
(a) अयूब खान
(b) याहया खान
(c) जुल्फिकार अली भुट्टो
(d) इस्कंदर मिर्ज़ा
Ans. इस्कंदर मिर्ज़ा [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
29.निम्नलिखित में से कौन ‘ए पैसेज टू इंग्लैंड’ पुस्तक का लेखक है ?
(a) वी.एस. नायपॉल
(b) खुशवंत सिंह
(c) सलमान रुश्दी
(d) नीरद सी. चौधरी
Ans. नीरद सी. चौधरी [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
30.पटाखे के विस्फोट का उदाहरण है-
(a) वाष्पन
(b) दहन
(c) वर्षण
(d) अपघटन
Ans. दहन [SSC CGL 10.06.2019 Shift 2]
31.निम्नलिखित में से कौन-सा एसिड चींटी के काटने में मौजूद होता है ?
(a) फॉर्मिक एसिड
(b) मेलिक एसिड
(c) परक्लोरिक एसिड
(d) नाइट्रिक एसिड
Ans. फॉर्मिक एसिड [SSC CGL 11.06.2019 Shift 1]
32.ग्राम पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधियों का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 3 वर्ष
(b) 5 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 4 वर्ष
Ans. 5 वर्ष [SSC CGL 11.06.2019 Shift 1]
33.किस वैज्ञानिक ने ‘पेन्सिलिन’ की खोज की ?
(a) रॉबर्ट कोच
(b) अर्नस्ट चैन
(c) लुईस पाश्चर
(d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
Ans. अलेक्जेंडर फ्लेमिंग [SSC CGL 11.06.2019 Shift 1]
34.बांग्लादेश मुक्ति युद्ध के समय भारतीय सेना प्रमुख को था ?
(a) के.एम. करियप्पा
(b) रोब लॉकहार्ट
(c) रॉय बुचर
(d) सैम मानेकशॉ
Ans. सैम मानेकशॉ [SSC CGL 11.06.2019 Shift 1]
35.‘मारफती’ गीत——–के पारंपरिक लोक गीत हैं।
(a) अफगानिस्तान
(b) बांग्लादेश
(c) पाकिस्तान
(d) नेपाल
Ans. बांग्लादेश [SSC CGL 11.06.2019 Shift 1]
Click here for previous post:- SSC CGL GS PREVIOUS P3
Pingback: SSC CGL GS PREVIOUS 2019 - Raziq Education
Very nice