SSC MTS GS QUESTION 2019
1.गोल गुम्बज भारत के किस राज्य में स्थित है ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) कर्नाटक
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Ans. कर्नाटक [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
2.सूरजकुंड झील निम्नलिखित राज्यों में से किस राज्य में स्थित है ?
(a) हरियाणा
(b) गुजरात
(c) पंजाब
(d) राजस्थान
Ans. हरियाणा [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
3.मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज के बीच कौन-सी लड़ाई हुई थी ?
(a) तराइन की लड़ाई
(b) खानवा का युद्ध
(c) प्लासी की लड़ाई
(d) बक्सर का युद्ध
Ans. तराइन की लड़ाई [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
4.भारत में कम्युनिस्ट पार्टी का गठन किस वर्ष हुआ था ?
(a) 1925
(b) 1922
(c) 1927
(d) 1930
Ans. 1925 [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
5.उपभोक्ता संरक्षण विधेयक, 2018 ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम का स्थान ले लिया है, जिसे ——— में लागू किया गया था।
(a) 1988
(b)1984
(c) 1986
(d) 1989
Ans. 1986 [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
6.निम्नलिखित में से कौन-सी नोबल गैस अचेतन-शून्य करने के लिए उपयोग की जाती है ?
(a) जीनॉन
(b) आर्गन
(c) नियॉन
(d) हीलियम
Ans. जीनॉन [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
7.निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य गोवा का लोक नृत्य है ?
(a) फगुआ
(b) फुगड़ी
(c) बिहू
(d) माच
Ans. फुगड़ी [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
8.भारत के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) लोक सभा अध्यक्ष
(c) उपराष्ट्रपति
(d) राष्ट्रपति
Ans. राष्ट्रपति [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
9.नाइट्रोजन निर्धारण के लिए कौन-सा सहजीवी जीवाणु जिम्मेदार है ?
(a) राइजोबियम
(b) स्यूडोमोनस
(c) लैक्टोबैसिलस
(d) एजोटोबैक्टर
Ans. राइजोबियम [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
10.‘द साइलेंट क्राई’ के लेखक/लेखिका कौन हैं ?
(a) हारुकी मुराकामी
(b) केन्जाबुरो ओए
(c) जॉन मिल्टन
(d) माइकल मधुसूदन दत्त
Ans. केन्जाबुरो ओए [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
11.गनमेटल (Gunmetal) किस मिश्रधातु से निर्मित है ?
(a) कॉपर, टिन, जिंक
(b) कॉपर, लेड, सिल्वर
(c) कॉपर, जिंक, लेड
(d) कॉपर, आयरन, निकेल
Ans. कॉपर, टिन, जिंक [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
12.गुरजीत कौर का निम्नलिखित में से किस खेल से संबंध है ?
(a) हॉकी
(b) कुश्ती
(c) भारोत्तोलन
(d) तैराकी
Ans. हॉकी [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
13.निम्नलिखित में से कौन-सा स्टेडियम विश्व का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है ?
(a) पर्थ स्टेडियम
(b) लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम
(c) ईडन गार्डन
(d) मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड
Ans. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
14.‘अमुक्तमाल्यद’ का लेखन किसने किया था ?
(a) कृष्णदेव राय
(b) ब्रह्मदेव राय
(c) बुक्का राय
(d) हरिहर राय
Ans. कृष्णदेव राय [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
15.जीएसटी (GST) परिषद में कितने सदस्य हैं ?
(a) 33
(b) 35
(c) 25
(d) 23
Ans. 33 [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
16.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 19वें सत्र के अध्यक्ष कौन थे ?
(a) गोपाल कृष्ण गोखले
(b) सर हेनरी कॉटन
(c) लाल मोहन घोष
(d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Ans. लाल मोहन घोष [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
17.भारतीय संविधान में निम्नलिखित में से कौन-सी विशेषता को सोवियत सोशलिस्ट रिपब्लिक (USSR) से लिया गया था ?
(a) मौलिक अधिकार
(b) पंचवर्षीय योजना
(c) प्रस्तावना
(d) समवर्ती सूची
Ans. पंचवर्षीय योजना [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
18.निम्नलिखित में से कौन-सा त्यौहार ओडिशा में मनाया जाता है ?
(a) बोनालु
(b) छप्पड़ मेला
(c) बाली त्रुतीया
(d) हॉर्नबिल
Ans. बाली त्रुतीया [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
19.निम्नलिखित में से कौन-सा कोशिका अंगक (Cell Organelles) आत्महत्या की थैली (Suicide Bag) के रूप में जाना जाता है ?
(a) गॉल्जी तंत्र
(b) सूत्रकणिका
(c) लयनकाय
(d) अन्तः प्रद्रव्यी जालिका
Ans. लयनकाय [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
20.‘ए प्राइम मिनिस्टर टू रिमेम्बर-मेमोरीज ऑफ ए मिलिट्री चीफ’ नामक पुस्तक का लेखन किस पूर्व मुख्य नौसेना एडमिरल ने किया है ?
(a) सुशील कुमार
(b) अरुण प्रकाश
(c) देवेंद्र कुमार
(d) निर्मल कुमार
Ans. सुशील कुमार [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
21.जून, 2019 तक की स्थिति के अनुसार, भारत का कौन-सा नाभिकीय ऊर्जा संयंत्र अधिकतम ऊर्जा का उत्पादन करता है ?
(a) रावतभाटा
(b) कुडनकुलम
(c) कैगा
(d) काकरापार
Ans. कुडनकुलम [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
22.राजकोषीय घाटा का अर्थ क्या है ?
(a) सरकार द्वारा एकत्रित कुल राजस्व
(b) सरकार के कुल राजस्व और कुल व्यय के बीच अंतर
(c) सरकार का कुल व्यय
(d) सरकार द्वारा ली गई कुल उधार राशि
Ans. सरकार के कुल राजस्व और कुल व्यय के बीच अंतर
[SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
23.डुगोंग किस जैवमंडल संरक्षण क्षेत्र का प्रमुख जीव है ?
(a) सिमलीपाल
(b) मन्नार की खाड़ी
(c) मानस
(d) ग्रेट रण ऑफ कच्छ
Ans. मन्नार की खाड़ी [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
24.बेरी–बेरी ————-की कमी के कारण होता है।
(a) विटामिन B3
(b) विटामिन B6
(c) विटामिन B1
(d) विटामिन B12
Ans. विटामिन B1 [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
25.आइन-ए-अकबरी’ के लेखक कौन थे ?
(a) खाफी खां
(b) अबुल फजल
(b) अकबर
(d) भीमसेन
Ans. अबुल फजल [SSC MTS 02.08.2019 Shift 2]
26.‘हड़प नीति’ (डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स) किसने दिया था ?
(a) लॉर्ड कार्नवालिस
(b) लॉर्ड बेंटिक
(c) लॉर्ड डलहौजी
(d) लॉर्ड कैनिंग
Ans. लॉर्ड डलहौजी [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
27.——का अध्ययन एवं मूल्यांकन करने के लिए विजय केलकर समिति का गठन किया गया था।
(a) सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल
(b) चीनी की मिलों की स्थिति
(c) एयर इंडिया का निजीकरण
(d) भारत में गरीबी
Ans. सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
28.निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही रूप से मेल खाता है ?
(a) कथक केरल
(b) कुचिपुड़ी – ओडिशा
(c) भरतनाट्यम तमिलनाडु
(d) कथकली – उत्तर प्रदेश
Ans. भरतनाट्यम तमिलनाडु [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
29.73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम के अनुसार, पंचायत का कार्यकाल कितना होता है ?
(a) 4 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 6 वर्ष
(d) 5 वर्ष
Ans. 5 वर्ष [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
30.ब्रिटिश भारत के किस प्रांत में राजस्व एकत्रित करने की रैयतवाड़ी प्रणाली लागू की गई थी ?
(a) उत्तरी भारत
(b) दक्षिणी भारत
(c) पश्चिमी भारत
(d) पूर्वी भारत
Ans. दक्षिणी भारत [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
31.निम्नलिखित में से कौन टेनिस में ग्रैंड स्लैम नहीं है ?
(a) ऑस्ट्रेलियन ओपन
(b) विंबलडन
(c) रोलैंड गैरोस
(d) इंडियन ओपेन
Ans. इंडियन ओपेन [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
32.प्रोटीन के पाचन के लिए जिम्मेदार अग्न्याशयी रस में कौन सा एंजाइम मौजूद होता है ?
(a) ट्रिप्सिन
(b) पेप्सिन
(c) एमाइलेज
(d) उपेस
Ans. ट्रिप्सिन [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
33.निम्नलिखित में से किस राज्य में द्विसदनी विधानमंडल है ?
(a) पंजाब
(b) गोवा
(c) बिहार
(d) सिक्किम
Ans. बिहार [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
34.1799 की श्रीरंगपट्टनम की लड़ाई में अंग्रेजों ने किसे हराया था ?
(a) नजीब जंग
(b) टीपू सुल्तान
(c) सिराज-उद्-दौला
(d) पेशवा
Ans. टीपू सुल्तान [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
35.पृथ्वी सतह की सबसे ऊपरी परत को क्या कहा जाता है ?
(a) मैंटल
(b) कोर
(c) मैग्मा
(d) क्रस्ट
Ans. क्रस्ट [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
Click here from previous post:- SSC CGL GS PAPER P4
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
Pingback: SSC MTS GS PREVIOUS - SSC GS Question - Raziq Education