SSC MTS GS PREVIOUS 2019
1.निम्नलिखित में से कवक का प्रकार कौन-सा नहीं है ?
(a) गोनाइयालैक्स
(b) एगारिक्स
(c) एसपरगिलस
(d) पेनिसिलियम
Ans. गोनाइयालैक्स [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
2.कुल क्षेत्रफल के संदर्भ में, विश्व के सबसे बड़े देशों में भारत किस स्थान पर है ?
(a) 7
(b) 6
(c) 5
(d) 4
Ans. 7 [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
3.सबसे बड़ा बसा हुआ नदी-द्वीप किस नदी पर स्थित है ?
(a) कृष्णा
(b) गंगा
(c) ब्रह्मपुत्र
(d) गोदावरी
Ans. ब्रह्मपुत्र [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
4.संविधान सभा ने भारत के संविधान को कब अंगीकृत किया ?
(a) 26 जनवरी, 1947
(b) 26 जनवरी, 1950
(c) 26 जनवरी, 1947
(d) 26 नवंबर, 1949
Ans. 26 नवंबर, 1949 [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
5.जनवरी, 2019 तक की स्थिति के अनुसार, संविधान की किस सूची में कृषि का एक विषय के रूप में शामिल किया गया था ?
(a) संघ सूची
(b) अवशिष्ट शक्तियां
(c) राज्य सूची
(d) समवर्ती सूची
Ans. राज्य सूची [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
6.किस संशोधन ने मंत्रिपरिषद के आकार को सदन के कुल आकार के 15 प्रतिशत तक सीमित कर दिया ?
(a) 74वें
(b) 91वें
(c) 86वें
(d) 61वें
Ans. 91वें [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
7.ऋग्वैदिक काल में आर्यनी किस की देवी है ?
(a) पृथ्वी
(b) पवन
(c) वन
(d) उषाकाल
Ans. वन [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
8.गांधी द्वारा सत्याग्रह सभा की स्थापना कब की गई थी ?
(a) 1912
(b) 1925
(c) 1919
(d) 1922
Ans. 1919 [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
9.केप्लर के प्रथम नियम को कौन-से नियम के रूप में जाना जाता है ?
(a) गति (मोशन)
(b) दीर्घवृत्त (इलिप्स)
(c) हार्मोनिज
(d) समान क्षेत्र (इक्वल एरियाज)
Ans. दीर्घवृत्त (इलिप्स) [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
10.खादर और भांगर किस मृदा के प्रकार हैं ?
(a) एल्यूवियल
(b) काली
(c) लैटेराइट
(d) लाल
Ans. एल्यूवियल (Alluvial-जलोढ़) [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
11.यूरोप के लोगों द्वारा श्रीलंका के किस पर्वत का नाम बाइबल रॉक रखा गया है ?
(a) बटालेगला
(b) गोंगाला
(c) हन्नसगिरिया
(d) नमुनुकुला
Ans. बटालेगला [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
12.ओडिशा का बाघ नाच किस हिंदू माह में किया जाता है ?
(a) चैत्र
(b) फाल्गुन
(c) वैशाख
(d) भाद्र
Ans. चैत्र [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
13.अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (AIFF) द्वारा मई, 2019 में पुरुषों की वरिष्ठ राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
(a) रुस्तम अकरमोव
(b) सुखविंदर सिंह
(c) इगोर स्टीमाक
(d) बॉब हॉटन
Ans. इगोर स्टीमाक [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
14.निम्नलिखित में से किस पदार्थ का pH मान शून्य के सबसे करीब है ?
(a) सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल (HCI)
(b) बेकिंग सोडा
(c) अमोनिया
(d) शुद्ध पानी
Ans. सांद्र हाइड्रोक्लोरिक अम्ल [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
15.———एक प्रकार का प्रत्यक्ष कर है, जो भारतीय स्टॉक एक्सचेंजों के माध्यम से प्रतिभूतियों की बिक्री/खरीद के समय लगाया जाता है।
(a) स्टाम्प और प्रतिभूति कर
(b) शेयर और प्रतिभूति कर
(c) प्रतिभूति लेन-देन कर
(d) स्टाम्प शुल्क
Ans. प्रतिभूति लेन-देन कर [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
16.बांग्लादेश की निम्नलिखित नदियों में से किसे बराक नदी के नाम से भी जाना जाता है ?
(a) आत्रेयी
(b) तीस्ता
(c) सुरमा
(d) रायडेक
Ans. सुरमा [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
17.केंद्रीय बजट 2019 के अनुसार, ई-कर निर्धारण के लिए किन दो कार्डों का एक-दूसरे के स्थान पर प्रयोग किया जा सकता है ?
(a) आधार कार्ड और मतदाता पहचान-पत्र
(b) ड्राइविंग लाइसेंस और आधार कार्ड
(c) पैन कार्ड और आधार कार्ड
(d) पैन कार्ड और मतदाता पहचान-पत्र
Ans. पैन कार्ड और आधार कार्ड [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
18.मलाला यूसुफजई से पहले कौन नोबेल पुरस्कार से सम्मानित होने वाले सबसे युवा व्यक्ति थे ?
(a) विलियम लॉरेंस ब्रैग
(b) जीन हेनरी ड्यूनेंट
(c) फ्रेडरिक पासी
(d) मैरी क्यूरी
Ans. विलियम लॉरेंस ब्रैग [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
19.‘इंडिया : द फ्यूचर इज नाउ’ किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) नटवर सिंह
(b) अरुंधति राय
(c) शशि थरूर
(d) अमिश त्रिपाठी
Ans. शशि थरूर [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
20.मार्च, 2019 में हुंडई मोटर कंपनी और कीया मोटर्स कॉर्पोरेशन ने कैब एग्रीगेटर प्लेटफॉर्म ओला में कितनी राशि का निवेश करना तय किया है ?
(a) 150 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर
Ans. 300 मिलियन अमेरिकी डॉलर [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
21.चीड़——-का उदाहरण है।
(a) टेरिडोफाइटा
(b) अनावृतबीजी
(c) एकबीजपत्री
(d) आवृतबीजी
Ans. अनावृतबीजी [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
22.किसे भारत के लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है ?
(a) वल्लभभाई पटेल
(b) जवाहरलाल नेहरू
(c) राजा राममोहन राय
(d) बाल गंगाधर तिलक
Ans. वल्लभभाई पटेल [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
23.इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) की ओर से दिया जाने वाला सबसे बड़ा सम्मान कौन-सा है ?
(a) वाइट क्रॉस
(b) रेड क्रॉस
(c) ब्लू क्रॉस
(d) ब्लैक क्रॉस
Ans. ब्लू क्रॉस [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
24.निम्नलिखित में से किस तत्व में सबसे कम विद्युत-ऋणात्मकता है ?
(a) टंगस्टन
(b) ओस्मियम
(c) हाइड्रोजन
(d) फ्रांसियम
Ans. फ्रांसियम [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
25.भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची नगरपालिकाओं से संबंधित है ?
(a) 12वीं
(b) 10वीं
(c) 11वीं
(d) 9वीं
Ans. 12वीं [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
26.लाहौर में बादशाही मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) शाहजहाँ
(b) औरँगजेब
(c) अकबर
(d) हुमायूँ
Ans. औरँगजेब [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
27.किस महल को डच पैलेस के रूप में जाना जाने लगा ?
(a) लेह महल
(b) हवा महल
(c) मट्टनचेरी महल
(d) मैसूर महल
Ans. मट्टनचेरी महल [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
28.रविंद्र संगीत लोकगीतों का एक समूह है, जिसे किस राज्य के त्यौहारों और अनुष्ठानों के दौरान गाया जाता है ?
(a) हिमाचल प्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) महाराष्ट्र
(d) बिहार
Ans. पश्चिम बंगाल [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
29.अष्टबाहु किस समुदाय (Phylum) का उदाहरण है ?
(a) आर्थोपोडा(Arthropoda)
(b) एकाइनोडर्मेटा(Echinodermata)
(c) मोलस्का(Mollusca)
(d) हेमीकॉर्डेटा (Hemichordata)
Ans. मोलस्का (Mollusca) [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
30.1967 में भारत के संविधान में राजभाषाओं की सूची में निम्नलिखित में से कौन-सी भाषा को शामिल किया गया था ?
(a) सिंधी
(b) तमिल
(c) तेलुगू
(d) बंगाली
Ans. सिंधी [SSC MTS 20.08.2019 Shift 3]
31.निम्नलिखित में से कौन-सी पुस्तक ज्योतिबा फुले द्वारा लिखी गई थी ?
(a) गुलामगिरी
(b) डिस्कवरी ऑफ इंडिया
(c) विंग्स ऑफ फायर
(d) माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ
Ans. गुलामगिरी [SSC MTS 21.08.2019 Shift 3]
पुस्तक लेखक
- कल्हण ____________ राजतरंगिनी
- चाणक्य ____________ अर्थशास्त्र
- बाणभट्ट ____________ कादम्बरी
- गुलमगिरी ___________ ज्योतिबा फुले
- डिस्कवरी ऑफ इंडिया ___ जवाहरलाल नेहरू
- विंग्स ऑफ फायर ______ ए.पी.जे. अब्दुल कलाम
- माई एक्सपेरिमेंट्स विद ट्रुथ ___ महात्मा गांधी
32.किस त्यौहार के दौरान खासी आदिवासी लोगों द्वारा नोंगक्रम नृत्य किया जाता है ?
(a) वंगाला
(b) जतारा
(c) चेरव
(d) बिहु
Ans. (*) [SSC MTS 21.08.2019 Shift 3]
33.———-की स्वीकृति प्राप्त होने के बाद ही संसद द्वारा पारित कोई अधिनियम कानून बनता है।
(a) कानून मंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) उच्चतम न्यायालय
(d) प्रधानमंत्री
Ans. राष्ट्रपति [SSC MTS 21.08.2019 Shift 3]
34.ओलंपिक के इतिहास में किस खिलाड़ी ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक जीते हैं ?
(a) माइकल फेल्प्स
(b) लारिसा लात्यनीना
(c) उसेन बोल्ट
(d) मुहम्मद अली
Ans. माइकल फेल्प्स [SSC MTS 21.08.2019 Shift 3]
35.निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान के प्रारूपण के लिए जिम्मेदार संविधान सभा का हिस्सा नहीं था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) सरदार वल्लभभाई पटेल
(c) जवाहरलाल नेहरू
(d) डॉ. बी.आर. अम्बेडकर
Ans. महात्मा गांधी [SSC MTS 21.08.2019 Shift 3]
Click here for previous post:- MTS GS PREVIOUS QUESTION (post-2)