भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
A. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि (Historical Background)
1.शासन की एकात्मक पद्धति का लाभ है-
(a) अधिक अनुकूलनशीलता
(b) दृढ़ राज्य
(c) जनता द्वारा अधिक सहभागिता
(d) सत्तावाद की कम संभावनाएं
Ans. (b) दृढ़ राज्य [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [शासन की एकात्मक पद्धति में केंद्र सर्वोपरि होता है जो कि राज्य (राष्ट्र) को सुदृढ़ता प्रदान करता है।]
2.संविधान की प्रस्तावना (Preamble) में भारत को निम्नलिखित में से किस रूप में घोषित किया गया है ?
(a) एक प्रभुसत्तासंपन्न, लोकतांत्रिक गणराज्य
(b) एक समाजवादी, लोकतांत्रिक गणराज्य
(c) एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
(d) एक गणराज्य
Ans. (c) एक प्रभुसत्तासंपन्न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक गणराज्य
[SSC MTS off online 2006]
3.भारतीय संविधान पूर्णतः किस तिथि से लागू हुआ था ?
(a) 15 अगस्त, 1950
(b) 26 जनवरी, 1947
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 26 जनवरी, 1950
Ans. (d) 26 जनवरी, 1950 [SSC MTS (T-1) online 16.09.2017 shift-1]
4.भारत में संघ राज्य क्षेत्रों की संख्या है –
(a) पांच
(b) सात
(c) नौ
(d) छ:
Ans. (b) सात [SSC MTS off online 2008]
5.निम्नलिखित में से कौन-सा राजनीतिक अधिकार नहीं है ?
(a) मत देने का अधिकार
(b) जीवन का अधिकार
(c) चुनाव लड़ने का अधिकार
(d) सरकार के अधिशासी निकायों के पास शिकायत करने का अधिकार
Ans. (b) जीवन का अधिकार [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [जीवन का अधिकार अनु. 21 (प्राण और दैहिक स्वतंत्रता का संरक्षण) के तहत मौलिक अधिकार है। विकल्पों में दिए गए अन्य अधिकार राजनीतिक अधिकारों में सम्मिलित हैं।]
6.समग्र रूप से भारतीय संविधान लागू हुआ-
(a) 26 जनवरी, 1950 को
(b) 15 अगस्त, 1947 को
(c) 15 अगस्त, 1948 को
(d) 26 नवंबर, 1949 को
Ans. (a) 26 जनवरी, 1950 को [SSC MTS off online 2008]
7.भारत की संविधान सभा का सांविधानिक सलाहकार कौन था ?
(a) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
(b) डॉ. बी. आर. अंबेडकर
(c) सर. बी. एन. राव
(d) श्री के. एम. मुंशी
Ans. (c) सर. बी. एन. राव [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [भारत की संविधान सभा के सांविधानिक सलाहकार सर बी. एन. राव थे। संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसंबर, 1946 को सच्चिदानंद सिन्हा की अध्यक्षता में हुई थी । 11 दिसंबर, 1946 को डॉ. राजेंद्र प्रसाद को संविधान सभा का स्थायी अध्यक्ष तथा सर बी. एन. राव को सांविधानिक सलाहकार नियुक्त किया गया।] [SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P1]
9.संघीय प्रकार के शासन का एक गंभीर दोष है-
(a) पृथकता का खतरा
(b) सत्तावादी शासन
(c) स्थानीय हितों की उपेक्षा
(d) अकुशल प्रशासन
Ans. (a) पृथकता का खतरा [SSC MTS off online 2008]
9.भारत एक ———- है।
(a) एकतंत्र
(b) राजतंत्र
(c) लोकतंत्र
(d) कुलीनतंत्र
Ans. (c) लोकतंत्र [SSC MTS (T-1) online 20.09.2017 shift-1]
Explain :- [भारत एक लोकतंत्र है। ‘लोकतंत्र’ शब्द का अंग्रेजी पर्याय ‘डेमेक्रेसी’ (Democracy) है, जिसकी उत्पत्ति ग्रीक मूल शब्द ‘डेमोस’ से हुई है। ‘डेमोस’ का अर्थ होता है- ‘जन साधारण’ और इस शब्द में ‘क्रेसी’ शब्द जोड़ा गया है। जिसका अर्थ ‘शासन’ होता है। अतः स्पष्ट हो जाता है कि ‘डेमोक्रेसी’ शब्द का अर्थ ‘जनता का शासन’ है।]
10.भारतीय संविधान ने सुदृढ़ केंद्र के साथ ‘संघीय प्रणाली’ कहां से ली है ?
(a) संयुक्त राज्य अमेरिका
(b) कनाडा
(c) यूनाइटेड किंगडम
(d) फ्रांस
Ans. (b) कनाडा [SSC MTS off online 2008]
B. मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य (Fundamental Rights and Fundamental Duties)
11.भारतीय संविधान में कितने प्रकार के प्रादेश जारी किए जा सकते हैं ?
(a) 1
(b) 5
(c) 7
(d) 11
Ans. (b) 5 [SSC MTS (T-1) online 17.09.2017 shift-1]
12.भारतीय संविधान के अनुसार जीवन का अधिकार एक-
(a) राजनीतिक अधिकार है
(b) आर्थिक अधिकार है
(c) मौलिक अधिकार है
(d) धार्मिक अधिकार है
Ans. (c) मौलिक अधिकार है [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [‘जीवन का अधिकार’ अनु. 21 के तहत, ‘सार्वजनिक रोजगार के मामलों में अवसर की समानता’ अनु. 16 के तहत तथा ‘वैयक्तिक स्वतंत्रता का रक्षण अनु. 19 के तहत भारतीय संविधान में मौलिक अधिकार हैं। उच्चतम न्यायालय ने अनु. 21 की व्यापक व्याख्या करते हुए स्थायी आवास या आश्रय प्राप्त करने के अधिकार को भी मौलिक अधिकार माना है।]
13.‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ किस मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
(d) संवैधानिक उपचार का अधिकार
Ans. (b) स्वतंत्रता का अधिकार [SSC MTS (T-1) online 18.09.2017 shift-1]
Explain :- [‘वाक स्वतंत्रता एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’, अनुच्छेद 19(1) क में वर्णित स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार के अंतर्गत आती है।]
14.किस मौलिक अधिकार के तहत ‘मानव व्यापार’ निषेध है ?
(a) समानता का अधिकार
(b) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(c) संवैधानिक उपचार का अधिकार
(d) सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
Ans. (b) शोषण के विरुद्ध अधिकार [SSC MTS (T-1) online 19.09.2017 shift-1]
Explain :- [शोषण के विरुद्ध अधिकार (मूल अधिकार) अनुच्छेद 23 के माध्यम से मानव के दुर्व्यापार, बेगार और सभी प्रकार के बलात् श्रम को प्रतिषिद्ध किया गया है।]
15.मौलिक अधिकारों को भोगने को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निम्नलिखित में से किसको सौंपी गई है ?
(a) उच्च न्यायालय को
(b) उच्चतम न्यायालय को
(c) सभी न्यायालयों को
(d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को
Ans. (d) उपर्युक्त (a) और (b) दोनों को [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [मौलिक अधिकारों का प्रवर्तन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संविधान में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों को सौंपी गई है जो कि इस संदर्भ में क्रमशः अनु. 32 एवं अनु. 226 के तहत अपनी रिट अधिकारिता के अंतर्गत कार्यवाही कर सकते हैं।]
16.भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों को निलंबित किया जा सकता है-
(a) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान
(b) वित्तीय आपातकाल के दौरान
(c) कभी भी
(d) किसी भी दशा में
Ans. (a) राष्ट्रीय आपातकाल के दौरान [SSC MTS off online 2008]
17.मौलिक अधिकारों पर यथोचित प्रतिबंध कौन लगा सकता है ?
(a) मंत्रिपरिषद
(b) संसद
(c) जनता
(d) मंत्रिमंडल
Ans. (b) संसद [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [भारतीय संविधान के तहत मौलिक अधिकारों पर यथोचित युक्तियुक्त निर्बंधन या प्रतिबंध संसद द्वारा विधि बनाकर लगाए जा सकते हैं।]
18.निम्नलिखित में से कौन-से अनुच्छेद में ‘समता का अधिकार’ का प्रावधान है ?
(a) अनुच्छेद-14
(b) अनुच्छेद-19
(c) अनुच्छेद-20
(d) अनुच्छेद-21
Ans. (a) अनुच्छेद-14 [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [भारतीय संविधान में ‘समता का अधिकार’ मौलिक अधिकारों के अंतर्गत अनु. 14-18 के मध्य प्रावधानित है जिसमें से ‘विधि के समक्ष समता का अधिकार’ अनु. 14 के अंतर्गत प्रावधानित है।]
19.नागरिकों और विदेशियों दोनों को प्राप्त हैं-
(a) राजनीतिक अधिकार
(b) मौलिक अधिकार
(c) सिविल अधिकार
(d) विधिक अधिकार
Ans. (d) विधिक अधिकार [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [भारत में विधिक अधिकार नागरिकों एवं विदेशियों दोनों को ही प्राप्त हैं। राजनीतिक एवं सिविल अधिकार जहां केवल नागरिकों को ही प्राप्त हैं, वहीं कतिपय मौलिक अधिकार ही (सभी नहीं) नागरिकों एवं विदेशियों दोनों को ही प्राप्त हैं।]
20.किसी धर्म-विशेष के संवर्धन के लिए करों के भुगतान की अनिवार्यता से मुक्ति की गारंटी दी गई है-
(a) अनुच्छेद 25 द्वारा
(b) अनुच्छेद 26 द्वारा
(c) अनुच्छेद 27 द्वारा
(d) अनुच्छेद 28 द्वारा
Ans. (c) अनुच्छेद 27 द्वारा [SSC MTS off online 2006]
C. नीति निदेश तत्व (Policy Directive Element)
21.भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे ?
(a) ब्रिटेन
(b) आयरलैंड
(c) यू. एस. ए.
(d) कनाडा
Ans. (b) आयरलैंड [SSC MTS off online 2008]
22.यदि सरकार द्वारा राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों को लागू नहीं किया जाता है, तो एक नागरिक निम्नलिखित में से किसके पास जा सकता है ?
(a) उच्च न्यायालय
(b) उच्चतम न्यायालय
(c) राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (d) इनमें से कोई नहीं [SSC MTS off online 2006]
D. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति (President and Vice President)
23.उपराष्ट्रपति पदेन अध्यक्ष है-
(a) राज्य सभा का
(b) लोक सभा का
(c) योजना आयोग का
(d) राष्ट्रीय विकास परिषद का
Ans. (a) राज्य सभा का [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [संविधान के अनुच्छेद 89(1) के तहत भारत का उपराष्ट्रपति राज्य सभा का पदेन सभापति होता है। उपराष्ट्रपति का मुख्य कार्य राज्य सभा की बैठकों की अध्यक्षता करना है।]
24.भारतीय संविधान के अनुसार केंद्रीय मंत्री किसकी इच्छा रहने तक पद संभालेंगे ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) भारत के प्रधानमंत्री
(c) संसद
(d) सर्वोच्च न्यायालय
Ans. (a) भारत के राष्ट्रपति [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [भारतीय संविधान के अनु. 75 (2) के तहत केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत (अर्थात् जब तक राष्ट्रपति की सांविधानिक इच्छा है) पद धारण करते हैं।]
25.पहले वित्त आयोग का गठन हुआ था-
(a) 1950 में
(b) 1951 में
(c) 1952 में
(d) 1954 में
Ans. (b) 1951 में [SSC MTS off online 2008]
26.निम्नलिखित में से वे व्यक्ति कौन हैं, जो अनुच्छेद 143 के अधीन किसी मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकते हैं ?
(a) भारत के राष्ट्रपति
(b) राज्यपाल
(c) उपराज्यपाल
(d) राष्ट्रपति तथा राज्यपाल
Ans. (a) भारत के राष्ट्रपति [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [संविधान के अनुच्छेद 143 के अधीन भारत का राष्ट्रपति विधि या तथ्य के सार्वजनिक महत्व का प्रश्न उपस्थित होने पर संबंधित मामले को सलाहकारी राय के लिए भारत के उच्चतम न्यायालय को भेज सकता है परंतु न्यायालय ऐसी सलाह देने के लिए तथा राष्ट्रपति दी गई सलाह को मानने के लिए बाध्य नहीं होगा।]
27.भारत का पहला अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति कौन था ?
(a) डॉ. जाकिर हुसैन
(b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम
(c) डॉ. एस. राधाकृष्णन
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans. (b) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [भारत के पहले अराजनीतिज्ञ राष्ट्रपति ( 11वें ) डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम थे। उनका कार्यकाल 25 जुलाई, 2002 से 25 जुलाई, 2007 तक रहा। वे मूलतः एक परमाणु वैज्ञानिक थे और उन्होंने विजन-2020 तथा पुरा ( PURA) योजना के माध्यम से राष्ट्रीय विकास हेतु सरकार को प्रेरित किया। उन्हें ‘आमजन का राष्ट्रपति’ या People’s President भी कहा जाता है।]
28.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर सकता है ?
(a) अनुच्छेद 352
(b) अनुच्छेद 356
(c) अनुच्छेद 360
(d) अनुच्छेद 361
Ans. (a) अनुच्छेद 352 [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [राष्ट्रपति संविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रीय आपात स्थिति घोषित कर सकता है। 44 वें संविधान संशोधन के अनुसार, ‘सशस्त्र विद्रोह’ या ‘बाह्य आक्रमण’ की स्थिति में ही राष्ट्रीय आपात उद्घोषणा की जाएगी। अब तक भारत में तीन बार अक्टूबर, 1962 (भारत-चीन युद्ध), दिसंबर, 1971 ( भारत-पाक युद्ध) और जून, 1975 (आंतरिक अशांति के आधार पर) में राष्ट्रीय आपात लागू किया गया है।]
29.राष्ट्रपति ने अब तक कितनी बार राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है ?
(a) केवल एक बार
(b) दो बार
(c) तीन बार
(d) कभी नहीं
Ans. (c) तीन बार [SSC MTS off online 2006]
30.राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु क्या है ?
(a) 70 वर्ष
(b) 75 वर्ष
(c) 80 वर्ष
(d) कोई सीमा नहीं
Ans. (d) कोई सीमा नहीं [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [संविधान के अनु. 56 (1) के अनुसार राष्ट्रपति अपने पद ग्रहण की तारीख से 5 वर्ष की अवधि तक पद धारण करेगा परंतु संविधान में राष्ट्रपति की सेवानिवृत्ति आयु की कोई सीमा नहीं रखी गई है।]
31.निम्नलिखित में से कौन अपना पद राष्ट्रपति की संतुष्टि के दौरान धारण करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राज्यपाल
(c) चुनाव आयुक्त
(d) लोक सभा का अध्यक्ष
Ans. (b) राज्यपाल [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [अनुच्छेद 156 (1) के तहत राज्यपाल, राष्ट्रपति के प्रसादपर्यंत अपना पद धारण करता है।]
E. संसद (Parliament)
32.राज्य सभा के सदस्यों का सेवा-काल कितना होता है ?
(a) तीन वर्ष
(b) चार वर्ष
(c) पांच वर्ष
(d) छ: वर्ष
Ans. (d) छ: वर्ष [SSC MTS off online 2008]
Explain :– [राज्य सभा स्थायी सदन है तथा यह कभी पूर्णतः विघटित नहीं होती। राज्य सभा के सदस्यों का सेवाकाल छः वर्ष होता है तथा प्रत्येक दो वर्ष की समाप्ति पर राज्य सभा के यथाशक्य एक-तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त होते हैं जिनके स्थान पर नए सदस्यों का निर्वाचन होता है।]
33.संसद में शामिल हैं-
(a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा
(b) लोक सभा और राज्य सभा
(c) लोक सभा और विधान सभा
(d) विधान सभा, विधान परिषद और लोक सभा
Ans. (a) राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [संविधान के अनु. 79 के अनुसार, संघ की संसद राष्ट्रपति, लोक सभा और राज्य सभा से मिलकर बनती है।]
34.भारतीय संसद में कितने सदन हैं ?
(a) 2
(b) 3
(c) 4
(d) 5
Ans. (a) 2 [SSC MTS (T-1) online 16.09.2017 shift-1]
Explain :- [भारतीय संसद में दो सदन होते हैं, प्रथम लोक सभा (निम्न सदन ) तथा द्वितीय राज्य सभा ( उच्च सदन )।]
35.निम्नलिखित में से कहां कानून बनाने का प्रस्ताव पेश किया जा सकता है ?
(a) केवल लोक सभा
(b) केवल राज्य सभा
(c) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों
(d) न तो लोक सभा न ही राज्य सभा
Ans. (c) लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों [SSC MTS (T-1) online 19.09.2017 shift-1]
Explain :- [विधेयक के प्रवर्ग के अनुसार, विधायी प्रक्रिया चार प्रकार की होती है- (क) सामान्य विधयेक, (ख) धन विधयेक ( अनुच्छेद 110), (ग) वित्तीय विधेयक ( अनुच्छेद 117) तथा (घ) संविधान संशोधन विधेयक जो विधेयक प्रवर्ग (ख), (ग) और (घ) में नहीं आता, उसे सामान्य विधेयक कहते हैं। यह विधेयक संसद के किसी भी (लोक सभा तथा राज्य सभा दोनों) सदन में प्रारंभ किया जा सकता है।]
Click here for previous post 👉 SSC CGL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P1
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.