भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
J. राज्य (State)
111.प्रथम भाषायी राज्य किसे बनाया गया था ?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) महाराष्ट्र
(d) केरल
Ans. (b) आंध्र प्रदेश [SSC CHSL (10+2) 2015]
112.वह पहला राज्य कौन-सा है जिसने परिसीमन के अधीन मतदान कराया ?
(a) तमिलनाडु
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Ans. (d) कर्नाटक [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [कर्नाटक वह पहला राज्य है जिसने परिसीमन के अधीन वर्ष 2008 में मतदान कराया।]
113.किस वर्ष में भाषायी आधार पर राज्यों का पुनर्गठन किया गया ?
(a) 1951
(b) 1947
(c) 1950
(d) 1956
Ans. (d) 1956 [SSC CHSL (10+2) 2014]
114.निम्नलिखित में से संविधान का वह अनुच्छेद कौन-सा है जो जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा प्रदान करता है ?
(a) 360
(b) 368
(c) 370
(d) 375
Ans. (c) 370 [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [जम्मू-कश्मीर को अनु. 370 के अधीन एक विशेष सांविधानिक दर्जा प्राप्त है।]
115.किस राज्य विधान सभा में सदस्यों की अधिकतम संख्या है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
Ans. (a) उत्तर प्रदेश [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [उत्तर प्रदेश राज्य विधान सभा में सदस्यों की संख्या अधिकतम है। 9 नवंबर, 2000 को राज्य के पुनर्गठन एवं उत्तराखंड के गठन के पश्चात उत्तर प्रदेश के विधान सभा के सदस्यों की संख्या 404 जिनमें 403 निर्वाचित तथा 1 आंग्ल भारतीय सदस्य शामिल है। जबकि महाराष्ट्र राज्य की विधान सभा सदस्यों की संख्या 288, पश्चिम बंगाल विधान सभा सदस्यों की संख्या 294 तथा आंध्र प्रदेश विधान सभा सदस्यों की संख्या 175 है।]
116.निम्नलिखित में से किस राज्य में विधान परिषद है ?
(a) कर्नाटक
(b) तमिलनाडु
(c) केरल
(d) आंध्र प्रदेश
Ans. (*) [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [वर्तमान में, कर्नाटक के साथ-साथ बिहार, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और जम्मू-कश्मीर (कुल 7 राज्य) में विधान परिषद है (अनु. 168 ) | राज्य विधान परिषद एक स्थायी सदन है अर्थात् यह कभी भंग नहीं होता है। इसके सदस्यों का कार्यकाल 6 वर्ष होता है प्रत्येक दो वर्ष बाद एक तिहाई सदस्य | अपना कार्यकाल पूरा करके सेवानिवृत्त हो जाते हैं (अनु. 172)। S. S. C. ने इस प्रश्न का उत्तर (a) जारी किया है, जो आंध्र प्रदेश के भी विकल्प में होने के कारण गलत है।]
117.राज्यपाल (गवर्नर) द्वारा जारी किया गया अध्यादेश किसके द्वारा अनुमोदन के अधीन है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) राज्य विधानमंडल
(c) राज्य मंत्रिपरिषद
(d) संसद
Ans. (b) राज्य विधानमंडल [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [राज्यपाल द्वारा जारी अध्यादेश (अनु. – 213 ) का राज्य विधानमंडल (दोनों सदनों वाले राज्यों में विधान परिषद और विधानमंडल) द्वारा अनुमोदन होना आवश्यक है, अन्यथा यह अध्यादेश छ: सप्ताह बाद स्वतः समाप्त हो जाएगा।]
118.किस राज्य का नाम हाल में परिवर्तित किया गया है ?
(a) झारखंड
(b) उड़ीसा
(c) पश्चिम बंगाल
(d) आंध्र प्रदेश
Ans. (b) उड़ीसा [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [सितंबर, 2011 से संविधान संशोधन के बाद से उड़ीसा राज्य को ‘ओडिशा एवं उड़िया भाषा को ‘ओडिया’ नाम से जाना जाता है।]
119.किस अनुच्छेद के अनुसार, राज्य विधान परिषद बनाई या समाप्त की जा सकती है ?
(a) अनुच्छेद 167
(b) अनुच्छेद 168
(c) अनुच्छेद 170
(d) अनुच्छेद 169
Ans. (d) अनुच्छेद 169 [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [अनुच्छेद 169 के अनुसार यदि किसी राज्य की विधान सभा राज्य विधान परिषद के सृजन अथवा समापन का प्रस्ताव कुल सदस्य संख्या के दो तिहाई बहुमत द्वारा पारित कर दें तो भारत की संसद उस राज्य में विधि के द्वारा विधान परिषद का सृजन अथवा समापन करती है।]
120.स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल कौन थीं ?
(a) श्रीमती सरोजिनी नायडू
(b) श्रीमती सुचेता कृपलानी
(c) श्रीमती इंदिरा गांधी
(d) श्रीमती विजयलक्ष्मी पंडित
Ans. (a) श्रीमती सरोजिनी नायडू [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [स्वतंत्र भारत की पहली महिला राज्यपाल श्रीमती सरोजिनी नायडू थीं जो स्वतंत्रता के बाद उत्तर प्रदेश राज्य की राज्यपाल बनीं और वर्ष 1949 में अपनी मृत्यु तक इस पद पर रहीं।]
121.कौन राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्य करता है ?
(a) राज्यपाल
(b) मुख्यमंत्री
(c) विरोधी पक्ष का नेता
(d) स्पीकर
Ans. (b) मुख्यमंत्री [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [मुख्यमंत्री राज्य योजना बोर्ड के अध्यक्ष के रूप मे कार्य करता है। इसके अतिरिक्त राज्य योजना बोर्ड में एक उपाध्यक्ष, अंश कालिक तथा पूर्ण कालिक सदस्य एवं सचिव की भी नियुक्ति की जाती है।]
K. संवैधानिक अनुसूचियां (Constitutional Schedules)
122.भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा किस देश के संविधान से ली गई है ?
(a) जापान
(b) कनाडा
(c) ऑस्ट्रेलिया
(d) यू. एस. ए.
Ans. (c) ऑस्ट्रेलिया [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [भारतीय संविधान की समवर्ती सूची की धारणा ऑस्ट्रेलिया के संविधान से ली गई है।]
123.निम्न में कौन-सी मदें ‘समवर्ती सूची’ के अंतर्गत आती हैं ?
(a) अंतर्राज्यीय नदियां
(b) मजदूर संघ
(c) नागरिकता
(d) स्थानीय शासन
Ans. (b) मजदूर संघ [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [‘अंतर्राज्यीय नदियां’ संघ सूची की प्रविष्टि 56 के अंतर्गत आती हैं। जबकि मजदूर संघ या व्यापार संघ समवर्ती सूची की प्रविष्टि 22 के अंतर्गत आते हैं।]
124.निम्न में से कौन-से विषय हमारे संविधान की समवर्ती सूची में शामिल नहीं हैं ?
(a) मजदूर संघ
(b) शेयर बाजार तथा भावी (फ्यूचर्स) बाजार
(c) जंगली जानवरों तथा पक्षियों का संरक्षण
(d) जंगल
Ans. (b) शेयर बाजार तथा भावी (फ्यूचर्स) बाजार [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [हमारे संविधान की सातवीं अनुसूची में तीन सूचियों संघ, राज्य एवं समवर्ती और इनके अंतर्गत शामिल विषयों का उल्लेख है। उपर्युक्त विकल्पों में शेयर बाजार तथा वायदा कारोबार संघ सूची के अधीन विषय हैं।]
125.निम्न में कौन-सी भाषा भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में उल्लेखित नहीं है ?
(a) संस्कृत
(b) सिंधी
(c) अंग्रेजी
(d) नेपाली
Ans. (c) अंग्रेजी [SSC CHSL (10+2) 2013]
126.भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाएं हैं ?
(a) 19
(b) 22
(c) 18
(d) 16
Ans. (b) 22 [SSC CHSL (10+2) 2015]
L. पंचायती राज (Panchayati Raj)
127.73वां सांविधानिक संशोधन का संबंध किससे है ?
(a) पंचायत राज
(b) मुद्रा विनियम
(c) वित्त आयोग
(d) भारतीय रिजर्व बैंक
Ans. (a) पंचायत राज [SSC CHSL (10+2) 2015]
128.किस सवैधानिक संशोधन ने पंचायती राज संस्था को स्थापित किया ?
(a) 72वां संशोधन अधिनियम
(b) 71वां संशोधन अधिनियम
(c) 73वां संशोधन अधिनियम
(d) 78वां संशोधन अधिनियम
Ans. (c) 73वां संशोधन अधिनियम [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 के द्वारा सरकार ने पंचायती राज संस्थाओं को संवैधानिक रूप प्रदान करके पंचायती राज संस्था की स्थापना की। 2 अक्टूबर, 1959 को तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा राजस्थान के नागौर जिले में त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था का उद्घाटन किया गया।]
129.नगरपालिका में महिलाओं के लिए कितनी सीटें आरक्षित होती हैं ?
(a) 1/5
(b) 1/7
(c) 1/3
(d) 1/4
Ans. (c) 1/3 [SSC CHSL (T-1) online 08.03.2018 shift-1]
130.नगर प्रशासन का कौन-सा प्रकार छोटे शहरी क्षेत्रों का नियंत्रण करती है ?
(a) नगर पंचायत
(b) नगरपालिका परिषद
(c) नगर निगम
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans. (b) नगरपालिका परिषद [SSC CHSL (T-1) online 06.03.2018 shift-1]
Explain:- [नगर स्वशासन की संस्थाओं को ‘नगरपालिका’ कहा जाता है। नगर पालिकाएं तीन प्रकार की होती हैं-
(1) नगर पंचायत- ऐसा क्षेत्र जो ग्रामीण क्षेत्र से नगर क्षेत्र में परिवर्तित हो रहा है।
(2) नगर परिषद – छोटे नगर क्षेत्र के लिए तथा (3) नगर निगम – बड़े नगर क्षेत्र के लिए।]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.