computer science question for all exams

COMPUTER SCIENCE QUESTION FOR ALL EXAMS : कम्प्यूटर विज्ञान

 कम्प्यूटर विज्ञान (COMPUTER SCIENCE) 

 

1. मेमोरी का कौन-सा माप सबसे बड़ा है ?

(a) MB

(b) TB

(c) GB

(d) KB

Ans. (b) TB (SSC – 2014)

2. निम्नलिखित में से कौन-सा सर्च इंजन नहीं है ?

(a) गूगल

(b) एल्टा-विस्टा

(c) साइंस डायरेक्ट

(d) ऑरकुट

Ans. (c) साइंस डायरेक्ट (MPPSC – 2010)

3. ‘माइक्रोसॉफ्ट वर्ड’ उदाहरण है-

(a) एक ऑपरेशन सिस्टम का

(b) एक इनपुट डिवाइस का

(c) एक प्रोसेसिंग डिवाइस का

(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का

Ans. (d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर का (MPPSC – 2010)

4. संचार नेटवर्क जिसका प्रयोग बड़ी संस्थाओं द्वारा प्रादेशिक, राष्ट्रीय और वैश्विक क्षेत्र में किया जाता है ?

(a) LAN

(b) WAN

(c) MAN

(d) VAN

Ans. (b) WAN (SSC – 2011)

5. निम्नलिखित में से कौन-सा एक इनपुट डिवाइस है ?

(a) स्पीकर

(b) की-बोर्ड

(c) प्लॉटर

(d) प्रिंटर

Ans. (b) की-बोर्ड (SSC – 2022)

6. प्रोलॉग (Prolog) माषा विकसित हुई-

(a) 1972 में

(b) 1970 में

(c) 1975 में

(d) 1973 में

Ans. (a) 1972 में (MPPSC – 2009)

7. ‘ब्लॉग’ (Blog) शब्द दो शब्दों का संयोजन है-

(a) वेब-लॉग (Web-Log)

(c) वेब-ब्लॉग (Web-Blog)

(b) देव-लॉग (Wave-Log)

(d) बेड-लॉक (Bed-Lock)

Ans. (a) वेब-लॉग (Web-Log) (MPPSC – 2010)

8. कम्प्यूटर कण्ट्रोल करने संबंधी इंस्ट्रक्शन्स या प्रोग्रामों को ———- कहते हैं।

(a) सॉफ्टवेयर

(b) हार्डवेयर

(c) ह्यूमनवेयर

(d) प्रोग्रामर

Ans. (a) सॉफ्टवेयर

9. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है ?

(a) इम्प्यूटिंग

(b) प्रोसेसिंग

(c) कंट्रोलिंग

(d) अंडरस्टैंडिंग

Ans. (d) अंडरस्टैंडिंग

10. निम्नलिखित में से कौन-सा हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है ?

(a) माउस

(c) मॉनीटर

(b) प्रिन्टर

(d) ऑपरेटिंग सिस्टम

Ans. (d) ऑपरेटिंग सिस्टम

11. यह कम्प्यूटर का वह भाग है जिसे कोई छू नहीं सकता –

(a) हार्डवेयर

(b) प्रिन्टर

(c) सॉफ्टवेयर

(d) स्कैनर

Ans. (c) सॉफ्टवेयर

12. डाटा या स्थान घेरने के अनुसार सबसे छोटे से सबसे बड़े श्रेणी में निम्नलिखित में से कौन संयोजित हैं ?

(a) KB, MB, TB, GB

(b) MB, TB, GB, KB

(c) GB, KB, MB, TB

(d) KB, MB, GB, TB

Ans. (d) KB, MB, GB, TB (SSC – 2017)

13. निम्नलिखित में से कौन-सा इंटरनेट संबंधी पद नहीं है ?

(a) ब्राउजर

(b) लिंक

(c) प्रिन्टर

(d) सर्च इंजन

Ans. (c) प्रिन्टर

14. कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसेसिंग ———- में होती है।

 (a) मेमोरी

(b) RAM

(c) मदरबोर्ड 206

(d) CPU

Ans. (d) CPU

15. निम्नलिखित में से कौन-सा स्टोरेज माध्यम नहीं है ?

(a) हार्ड डिस्क

(b) फ्लैश ड्राइव

(c) की-बोर्ड 

(d) CD

Ans. (c) की-बोर्ड 

16. मॉड्युलेटर-डी मॉड्युलेटर का सामान्य नाम है-

(a) मोडम

(b) जॉइनर

(c) नेटवर्कर

(d) कनेक्टर

Ans. (a) मोडम

17. कम्प्यूटरों के संदर्भ में ‘सॉफ्टवेयर’ का क्या अर्थ है ?

(a) फ्लॉपी डिस्क

(b) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स

(c) कम्प्यूटर सरकिट्री

(d) ह्यूमन ब्रेन

Ans. (b) कम्प्यूटर प्रोग्राम्स (SSC – 2013)

18. एक निबल कितने बिटों के बराबर होता है ?

(a) 16

(b) 32

(c) 4

(d) 8

Ans. (c) 4 (SSC – 2013)

19. निम्न में से सबसे तेज, सबसे बड़ा और सबसे महंगा कम्प्यूटर कौन-सा है ?

(a) नोटबुक

( b) पर्सनल कम्प्यूटर

(c) लैपटॉप

(d) सुपर कम्प्यूटर

Ans. (d) सुपर कम्प्यूटर

20. पहले से ऑन कम्प्यूटर को रीस्टार्ट करने को क्या कहते हैं ?

(a) लॉगिंग ऑफ

(b) कोल्ड बुटिंग

(c) शट डाउन

(d) वार्म बुटिंग

Ans. (d) वार्म बुटिंग

21. निम्नलिखित में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है ?

(a) डाटा को स्वीकार करना और प्रोसेस करना

(b) इनपुट को स्वीकार करना

(c) टैक्स्ट को स्कैन करना

(d) डाटा को स्टोर करना

Ans. (c) टैक्स्ट को स्कैन करना

22. निम्न में कौन-सा सिस्टम यूनिट का भाग है ?

(a) मॉनीटर

(b) CPU

(c) CD-ROM

(d) फ्लॉपी डिस्क

Ans. (b) CPU

23. इनमें से कौन-सा कम्प्यूटर हार्डवेयर नहीं है ?

(a) माउस

(b) प्रिन्टर

(c) मॉनीटर

(d) एक्सेल

Ans. (d) एक्सेल (MPPSC – 2014)

24. ई-मेल पते के दो भाग कौन-कौन से होते हैं ?

(a) प्रयोगकर्ता का नाम तथा घर का पता

(b) वैधानिक नाम तथा फोन नम्बर

(c) हस्ताक्षर तथा पासवर्ड

(d) प्रयोगकर्ता का नाम तथा डोमेन का नाम

Ans. (d) प्रयोगकर्ता का नाम तथा डोमेन का नाम (MPPSC – 2014)

25. इनमें से कौन-सा वस्तुनिष्ठ प्रकार की परीक्षा में उत्तर पत्रक को जाँचने के लिए प्रयुक्त किया जाता है ?

(a) MICR

(b) OMR

(c) OCR

(d) MCR

Ans. (b) OMR (SSC – 2014, MPPSC – 2014)

26. कम्प्यूटर पर आरोपित ज्यादातर त्रुटियाँ किस कारण होती हैं ?

(a) क्रमादेश त्रुटि

(b) हार्डवेयर की विफलता

(c) मीडिया में दोष

(d) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि

Ans. (d) डेटा प्रविष्टि में त्रुटि (SSC – 2013)

27. एम. एस वर्ड डॉक्युमेंट में दूसरे लाइन में जाने लिए किस कुंजी (Key) का प्रयोग होता है ?

(a) एंटर की

(b) एस्केप की

(c) शिफ्ट की

(d) रिटर्न की

Ans. (a) एंटर की (SSC – 2017)

28. किसी की-बोर्ड पर ‘एन्टर’ की (key) का अन्य नाम है-

(a) रिटर्न की

(b) प्रोग्राम की

(c) हिट की

(d) एक्सीक्यूट की

Ans. (d) एक्सीक्यूट की (SSC – 2014)

29. कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (CPU) के संदर्भ में निम्नलिखित में से असमान को चुनिए ।

(a) ALU और कंट्रोल यूनिट दोनों

(b) ALU

(c) आउटपुट यूनिट

(d) कंट्रोल यूनिट

Ans. (c) आउटपुट यूनिट (SSC – 2022)

30. कम्प्यूटर के क्षेत्र में VIRUS का मतलब है –

(a) Very Intelligent Result Until Source

(b) Vital Information Resources Under Siege

(c) Viral Imported Record User Searched

(d) Very Interchanged Resource Under Search

Ans. (b) Vital Information Resources Under Siege

(MPPSC – 2019)

31. बेसिक (BASIC) कम्प्यूटर भाषा के संदर्भ में BASIC का पूर्ण रूप क्या होता है ?

(a) Beginner’s All purpose Systematic Instruction Code

(b) Beginner’s All purpose Symbolic Input put output Code

(c) Beginner’s All purpose Symbolic Instruction Code

(d) Beginner’s All purpose Symbolic Input Code

Ans. (c) Beginner’s All purpose Symbolic Instruction Code

(SSC – 20201)

32. कम्प्यूटिंग के क्षेत्र में, ENIAC का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) Electronic Numerical Integrated Advanced

(b) Electronic Numbers Integration And Computer

(c) Electronic Numerical Integrator And Computer

(d) Electronic Numerals Integration And Computing

Ans. (c) Electronic Numerical Integrator And Computer

(SSC – 2020)

33. निम्नलिखित में से कौन W.A.N. का सही विस्तार है ?

(a) Wired Area Network

(b) Wide Area Network

(c) Wireless Area Network

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) Wide Area Network

34. HTTP का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) High Text Transfer Protocol

(b) Hyper Text Transfer Protocol

(c) Hyper Text Transmission Protocol

(d) High Text Transmission Protocol

Ans. (b) Hyper Text Transfer Protocol (SSC – 2022)

35. R.O.M. का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) Read Only Memory

(b) Random Open Memory

(c) Read Open Memory

(d) Random Only Memory

Ans. (a) Read Only Memory

36. M.O.D.E.M. से तात्पर्य है –

(a) Modern Demodulation

(b) Mobile Demodulator

(c) Modulator Demodulator

(d) Modern Demodulator

Ans. (c) Modulator Demodulator

37. कम्प्यूटर में I.C. का क्या अर्थ होता है ?

(a) Integrated Code

(b) Integrated Circuit

(c) Information Circuit

(d) Internal Circuit

Ans. (b) Integrated Circuit (RRB – 2005)

38. O.M.R. का पूर्ण रूप क्या है ?

(a) Optical Mark Reader

(b) On Mark Reader

(c) On Money Reader

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (a) Optical Mark Reader

39. I.T. का पूरा रूप क्या है ?

(a) Information Technology

(b) Intelligent Technology

(c) Integrated Technology

(d) Interesting Technology

Ans. (a) Information Technology

40. M.C.A. का पूरा रूप है –

(a) मिनिस्ट्री ऑफ कम्पनी अफेयर्स

(b) मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन

(c) मेम्बर चार्टर्ड एकाउन्टेन्ट

(d) मास्टर ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स

Ans. (b) मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन (SSC – 2009)

41. C++ किस प्रकार की कम्प्यूटर लैंग्वेज का एक उदाहरण है ?

(a) बिजनेस डाटा प्रोसेसिंग

(b) ऑब्जेक्ट ओरिएण्टेड लैंग्वेज

(c) स्ट्रिंग एण्ड लिस्ट प्रोसेसिंग

(d) विजुअल प्रोग्रामिंग लैंग्वेज

Ans. (b) ऑब्जेक्ट ओरिएण्टेड लैंग्वेज (SSC – 2022)


Discover more from Raziq Education

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!

Discover more from Raziq Education

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading