Raziq Education
Competitive Class
bihar ssc biology previous year question

BIHAR SSC BIOLOGY PREVIOUS YEAR QUESTION

 BIOLOGY 

( जीव विज्ञान )

 

51. एक वयस्क के शरीर में रक्त की मात्रा कितनी होती है ?

(A) 3-4 लीटर

(B) 4-5 लीटर

(C) 5-6 लीटर

(D) 6-7 लीटर

Ans. (B) 4-5 लीटर [BSSC, 16-05-2010]

52. E.C.G. संबंधित है –

(A) मस्तिष्क से

(B) किडनी से

(C) हृदय से

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) हृदय से [BSSC, 16-05-2010]

53. योग्यतम की उत्तरजीविता (Survival of the fittest) की बात किसने की ?

(A) मॅडल

(B) खुराना

(C) डार्विन

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) डार्विन [BSSC, 16-05-2010]

54. उड़ने वाला पक्षी इनमें कौन है ?

(A) कीवी

(B) गोरैया

(C) ऐमू

(D) इनमें से कोई नही

Ans. (B) गोरैया [BSSC, 16-05-2010]

55. निम्नलिखित में से कौन-सा बर्ड फ्लू वायरस है, जिसे एवियन फ्लू वायरस भी कहा जाता है ?

(A) एच. 5 एन. 1

(B) एच. 1 एन. 5

(C) एन. 5 एच. 1

(D) एन. 1 एच. 5

Ans. (A) एच. 5 एन. 1 [BSSC, 18-12-2011]

56. पौधों में क्लोरोफिल बनाने के लिये कौन-सा तत्व सहायक होता है ?

(A) कैल्शियम

(B) मैग्निशियम

(C) फास्फोरस

(D) पोटैशियम

Ans. (B) मैग्निशियम [BSSC, 18-12-2011]

57. प्रकाश संश्लेषण का अंतिम उत्पाद है –

(A) कार्बोहाइड्रेट

(B) कार्बन डाइऑक्साइड

(C) ऑक्सीजन

(D) जल

Ans. (C) ऑक्सीजन [BSSC, 18-12-2011]

58. एसबेस्टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है –

(A) एम्फेसेमा

(B) लकवा/पक्षाघात

(C) प्रवाहिका

(D) पेचिश

Ans. (A) एम्फेसेमा [BSSC, 18-12-2011]

59. ‘हेपेटाइटिस’ किस अंग से संबंधित बीमारी है ?

(A) आँख

(B) लीवर

(C) हृदय

(D) फेफड़ा

Ans. (B) लीवर [BSSC, 16-05-2010]

60. कोबाल्ट-60 के किस किरण का प्रयोग कैंसर के निदान में किया जाता है ?

(A) अल्फा रे

(B) गामा रे

(C) रेड रे

(D) इनमें से कोई नहीं 

Ans. (B) गामा रे [BSSC, 16-05-2010]

61. दाँतों में क्या होता है ?

(A) प्रोटीन

(B) कैल्सियम

(C) कार्बोहाइड्रेट

(D) खनिज

Ans. (B) कैल्सियम [BSSC, 16-05-2010]

62. किस विटामिन का संबंध रक्त थक्का से है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन C

(C) विटामिन D

(D) विटामिन K

Ans. (D) विटामिन K [BSSC, 16-05-2010]

63. यह प्रकंद का एक उदाहरण है :

(A) आलू

(B) प्याज

(C) अदरक

(D) लहसून

Ans. (C) अदरक [BSSC CGL, 27-01-2013]

64. सबसे जोर से बोल सकने वाला जंतु है :

(A) आदमी

(B) नीली व्हेल

(C) बंदर

(D) हाथी

Ans. (C) बंदर [BSSC CGL, 27-01-2013]

65. प्रकाश-संश्लेषण तथा श्वसन का सामान्य उत्पाद है :

(A) ग्लूकोज

(B) ऑक्सीजन

(C) कार्बन डाइ ऑक्साइड

(D) जल

Ans. (D) जल [BSSC CGL, 27-01-2013]

66. यह अंत: स्त्रावी ग्रंथि का एक उदाहरण है :

(A) वृक्क

(B) अंडाशय

(C) थॉयरायड

(D) मुख

Ans. (C) थॉयरायड [BSSC CGL, 27-01-2013]

67. कौन सा अंग पित्त का स्रावण करता है ?

(A) यकृत (Liver)

(B) पित्ताशय (Gall bladder)

(C) अग्न्याशय (Pancreas)

(D) ग्रहणी (Duodenum)

Ans. (A) यकृत (Liver) [BSSC CGL, 27-01-2013]

68. रिकाम्बीनेन्ट DNA टेक्नोलॉजी के विकास के पश्चात् ही यह तकनीक संभव हुई :

(A) डीएनए फिंगरप्रिंटिंग

(B) मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी उत्पादन

(C) किण्वन (Fermentation)

(D) टीकाकरण (Vaccination)

Ans. (D) टीकाकरण (Vaccination) [BSSC CGL, 27-01-2013]

69. निम्न में से किसे हॉर्मोन माना गया है ?

(A) विटामिन A

(B) विटामिन B

(C) विटामिन C

(D) विटामिन D

Ans. (D) विटामिन D [BSSC, 07-10-2012]

70. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग वसा को तोड़कर कोलस्ट्रोल बना देता है।

(A) आँत

(B) यकृत

(C) फेफड़े

(D) गुर्दे/वृक्क

Ans. (B) यकृत [BSSC, 07-10-2012]

71. कुत्ते के काटने से रेबीज हो सकता है। निम्नलिखित में से दूसरे जानवर को काटने से भी रेबीज हो सकता है –

(A) गधा

(B) चमगादड़

(C) घोड़ा

(D) मगरमच्छ

Ans. (B) चमगादड़ [BSSC, 07-10-2012]

72. निम्नलिखित में से कौन-सा उद्योग सर्वाधिक नॉन-बायोडिग्रेडेबल वेस्ट उत्पन्न करता हैं ?

(A) खाद्य प्रसंस्करण इकाईयाँ

(B) कपड़ा मिल

(C) कागज मिल / पेपर मिल

(D) थर्मल पॉवर प्लान्ट

Ans. (D) थर्मल पॉवर प्लान्ट [BSSC, 07-10-2012]

73. “NSAID “दर्दनिवारकों की एक श्रृंखला में ‘I’ इसके लिए आता है :

(A) इम्यून

(B) इन्डिया

(C) इनफ्लेमेट्री

(D) इंस्टेस्टाइन

Ans. (C) इनफ्लेमेट्री [BSSC CGL, 27-01-2013]

74. ‘ओमेगा 3’ इसका एक वर्ग है :

(A) वसीय अम्ल

(B) विटामिन

(C) प्रोटीन

(D) डेरी उत्पाद

Ans. (A) वसीय अम्ल [BSSC CGL, 27-01-2013]

75. प्रकाश-संश्लेषण का प्राथमिक उत्पाद है :

(A) सिट्रिक आम्ल

(B) ग्लूकोज

(C) स्टार्च

(D) माल्टोज

Ans. (B) ग्लूकोज [BSSC CGL, 27-01-2013]

76. निम्न में से कौन अन्य तीनों को समाहित करता है ?

(A) पारितंत्र

(B) कम्युनिटी

(C) आबादी

(D) प्रजाति

Ans. (A) पारितंत्र [BSSC CGL, 27-01-2013]

77. मशरूम है : 

(A) शैवाल

(B) अनावृतबीजी

(C) पादप

(D) कवक

Ans. (D) कवक [BSSC CGL , 27-01-2013]

78. वयस्क मनुष्य में रक्त निर्माण होता है –

(A) हृदय द्वारा

(B) प्लीहा द्वारा

(C) लाल अस्थि मज्जा द्वारा

(D) पीत अस्थि मज्जा द्वारा

Ans. (C) लाल अस्थि मज्जा द्वारा [BSSC, 01-09-2012]

79. सार्वत्रिक ग्राही रक्त समूह है –

(A) A

(B) B

(C) AB

(D) Ο

Ans. (C) AB [BSSC, 01-09-2012]

80. तम्बाकू धूम्रपान करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, क्योकि इनमें होता है –

(A) कार्बन मोनोआक्साइड

(B) निकोटिन

(C) पोलीसाइक्लिक एरामैटिक हाइड्रोकार्बन

(D) उपर्युक्त सभी

Ans. (B) निकोटिन [BSSC, 01-09-2012]

81. प्रोटीन बने होते हैं –

(A) शर्करा

(B) वसा अम्ल

(C) न्यूक्लिक अम्ल

(D) अमीनो अम्ल

Ans. (D) अमीनो अम्ल [BSSC , 01-09-2012]

82. मनुष्य किस संघ का प्राणी है ?

(A) मोलस्का

(B) कोर्डेटा

(C) पोरीफेरा

(D) एम्फीबियन

Ans. (C) पोरीफेरा [BSSC, 01-09-2012]

83. निम्न में से कौन-सा वृक्ष तेजी से बढ़ता है ?

(A) सागवान

(B) साल

(C) यूकेलिप्टस

(D) बरगद

Ans. (C) यूकेलिप्टस [BSSC, 07-10-2012]

84. एड्स का जीवाणु/वायरस किसके विकास को प्रभावित करता है ?

(A) हीमोग्लोबीन

(B) रक्त की लाल रक्त कोशिकाओं

(C) रक्त में T-सेल

(D) मस्तिष्क के ग्रे सेल

Ans. (C) रक्त में T-सेल [BSSC, 07-10-2012]

85. थायरॉइड निम्न अंग तंत्र का भाग होता है –

(A) पाचक

(B) प्रतिरक्षित

(C) अतः स्त्रावी

(D) तंत्रिक

Ans. (C) अतः स्त्रावी [BSSC, 26-08-2012]

86. सॉल्क टीका किसके लिए होता है ?

(A) टायफॉइड

(B) टिटेनस

(C) मलेरिया

(D) पोलिओ

Ans. (D) पोलिओ [BSSC, 26-08-2012]

87. निम्न एक प्रतिजैविक है –

(A) फीनॉल

(B) सल्फानिलेमाइड

(C) नियासीन

(D) कैरोटिनोइड

Ans. (D) कैरोटिनोइड [BSSC, 26-08-2012]

88. वनस्पति घी में होता है –

(A) एकल असंतृप्त वसा

(B) बहु असंतृप्त वसा

(C) W-3 वसीय अम्ल

(D) परा वसाएँ

Ans. (A) एकल असंतृप्त वसा [BSSC, 26-08-2012]

89. मूत्र का pH है –

(A) 7.0

(B) 6.0

(C) 8.0

(D) 5.0

Ans. (B) 6.0 [BSSC, 26-08-2012]

90. पाचन तंत्र द्वारा उत्पादिन अम्ल कौन-सा है ?

(A) सिट्रिक अम्ल

(B) एसीटिक अम्ल

(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(D) नाइट्रिक अम्ल

Ans. (C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल [BSSC, 26-08-2012]

91. स्वस्थ दृष्टि के लिए कौन-सा विटामिन आवश्यक है ?

(A) विटामिन B

(B) विटामिन C

(D) विटामिन D

(D) विटामिन A

Ans. (D) विटामिन A [BSSC, 26-08-2012]

92. बायोडीजल इससे बनता है –

(A) अल्कोहल

(B) सेल्युलोज

(C) ऑयल

(D) घास

Ans. (D) घास [BSSC, 26-08-2012]

93. इन्सुलिन उत्पादित होता है –

(A) पीयूष ग्रंथि द्वारा

(B) पित्ताशय द्वारा

(C) आंत द्वारा

(D) पेनक्रियास (अग्न्याशय) द्वारा

Ans. (D) पेनक्रियास (अग्न्याशय) द्वारा [BSSC, 18-12-2011]

94. मनुष्य के शरीर में, पैरों की हड्डियाँ हैं –

(A) ह्यूमरस तथा उरु अस्थि

(B) फिबुला तथा टीबिया

(C) फिबुला तथा उल्मा

(D) टीबिया तथा बहिप्रकोष्ठिता

Ans. (B) फिबुला तथा टीबिया [BSSC, 18-12-2011]

95. विटामिन A की कमी के कारण होता है –

(A) बालों का झड़ना

(B) पेचिश

(C) नाइट ब्लाइंडनैस

(D) कमजोरी

Ans. (C) नाइट ब्लाइंडनैस [BSSC, 18-12-2011]

96. मानव शरीर में रक्त चाप नियंत्रित होता है –

(A) अधिवृक्क ग्रंथि से

(B) थॉयराइड ग्रंथि से

(C) थाइमस से

(D) पीत पिंड से

Ans. (A) अधिवृक्क ग्रंथि से [BSSC, 18-12-2011]

97. निम्न में से कौन-सा एक संरक्षित जीवमंडल का नाम नहीं है ?

(A) नन्दा देवी

(B) काजीरंगा

(C) बान्दीपुर

(D) नागरहौल

Ans. (A) नन्दा देवी [BSSC, 26-08-2012]

98. किनमें कार्बोहाइड्रेट नहीं होता –

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) पादप

Ans. (B) विषाणु [BSSC, 26-08-2012]

99. भूमिचरों में तीव्रतम स्तनधारी है –

(A) मानव

(B) हिरण

(C) चीता

(D) बंद

Ans. (C) चीता [BSSC, 26-08-2012]

100. निम्न में से कौन-सा एक मादा लिंग हॉर्मोन है ?

(A) प्रोजेस्टरॉन

(B) इन्सुलीन

(C) एड्रिनेलीन

(D) मेलाटोनीन

Ans. (A) प्रोजेस्टरॉन [BSSC, 26-08-2012]

BIHAR SSC BIOLOGY POST-1


Discover more from Raziq Education

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!

Discover more from Raziq Education

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading