ANCIENT HISTORY
(प्राचीन इतिहास)
51. राजा भोज, निम्नलिखित में से किस राजवंश से सम्बन्धित थे ?
(A) गुर्जर
(B) परमार
(C) करकोटा
(D) उत्पल
Ans. (B) परमार [23-04-2008]
52. ‘जातक’ पवित्र ग्रन्थ है –
(A) वैष्णवों के
(B) जैनों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के
Ans. (C) बौद्धों के [23-04-2008]
53. भगवान बुद्ध ने अपने पहले धर्मोपदेश दिए थे –
(A) बोध गया में
(B) साँची में
(C) सारनाथ में
(D) कुशीनगर में
Ans. (C) सारनाथ में [23-04-2008]
54. सिद्धार्थ ने किस धर्म की स्थापना की ?
(A) जैन धर्म
(B) बौद्ध धर्म
(C) ईसाई धर्म
(D) इस्लाम
Ans. (B) बौद्ध धर्म [09-12-2012]
55. निम्नलिखित विदेशी यात्रियों की भारत यात्रा को क्रमानुसार निर्दिष्ट करें-
i. थॉमस रॉ
ii. फाह्यान
iii. हवेनसांग
(A) i, ii, iii
(B) ii, i, iii
(C) ii, iii, i
(4) iii, i, ii
Ans. (C) ii, iii, i [CSBC, 19.10.2014]
56. निम्नलिखित विशेषज्ञों में से कौन महान गणितज्ञ तथा खगोलज्ञानी था ?
(A) आर्यभट्ट
(B) बाणभट्ट
(C) धनवंतरी
(D) वेतालबातीय
Ans. (A) आर्यभट्ट [19-10-2014]
57. सिकन्दर महान ने किस वर्ष भारत पर आक्रमण किया था ?
(A) 356 ई.पू.
(B) 340 ई.पू.
(C) 326 ई.पू.
(D) 323 ई.पू.
Ans. (C) 326 ई.पू. [19-10-2014]
58. मेगास्थनीज, चंद्रगुप्त मौर्य के कार्यकाल में कौन था ?
(A) आक्रमणकारी
(B) राजदूत
(C) पुजारी
(D) मंत्री
Ans. (B) राजदूत [29-01-2017]
59. सत्यमेव जयते यहाँ से लिया गया है :
(A) गीता
(B) मुन्डक उपनिषद्
(C) रामायण
(D) मनु स्मृति
Ans. (B) मुन्डक उपनिषद् [29-01-2017]
60. कौन अपने आयुर्वेद के ज्ञान के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) आर्यभट्ट
(B) ब्रह्मगुप्त
(C) धनवन्तरी
(D) भास्कर
Ans. (C) धनवन्तरी [29-01-2017]
61. भारत से बौद्ध धर्म की शुरुआत कश्यप मतंगा ने किस वर्तमान क्षेत्र से की थी ?
(A) चीन
(B) दक्षिण पूर्व एशिया
(C) श्रीलंका
(D) अफ्रीका
Ans. (A) चीन [08-12-2018]
62. आद्य इतिहास ——– और इतिहास के बीच की अवधि है, जिसके लिए हमारे पास बहुत कम लिखित रिकॉर्ड हैं।
(A) आधुनिक इतिहास
(B) प्रागैतिहास
(C) पोस्ट-इतिहास
(D) मध्यकालीन इतिहास
Ans. (B) प्रागैतिहास [10-12-2018]
63. जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर महावीर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) राजगृह में
(B) कुण्डग्राम में
(C) सारनाथ में
(D) पावापुरी में
Ans. (D) पावापुरी में [23-04-2008]
64. भगवान बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था।
(A) गया में
(B) बिहार में
(C) नेपाल में
(D) उत्तर प्रदेश में
Ans. (C) नेपाल में [23-04-2008]
65. बिम्बिसार किस वंश का राजा था ?
(A) हर्यंक
(B) गुप्त
(C) मौर्य
(D) शुंग
Ans. (A) हर्यंक [23-04-2008]
66. हड़प्पा किस देश में स्थित है ?
(A) पाकिस्तान
(B) अफगानिस्तान
(C) नेपाल
(D) भारत
Ans. (A) पाकिस्तान [23-11-2013]
67. सारनाथ में स्थित सिंह शीर्ष किस राजा से संबंधित है ?
(A) कनिष्क
(B) अशोक
(C) हर्ष
(D) चन्द्रगुप्त
Ans. (B) अशोक [23-11-2013]
68. किसने सांची स्तूप का निर्माण किया ?
(A) चंद्रगुप्त
(B) महावीर
(C) गौतम बुद्ध
(D) अशोक
Ans. (D) अशोक [23-11-2013]
69. ‘मनुस्मृति’ किस विषय के साथ जुड़ा हुआ है ?
(A) अर्थशास्त्र
(B) राजनीति
(C) विधि
(D) कला
Ans. (C) विधि [23-11-2013]
70. निम्न में से कौन सा एक बौद्ध धर्म का संप्रदाय नहीं है ?
(A) महायान
(B) दिगम्बर
(C) हीनयान
(D) थेरवाद
Ans. (B) दिगम्बर [23-11-2013]
71. कौन आयुर्वेद के जनक के रूप में जाना जाता है ?
(A) आर्यभट्ट
(B) चाणक्य
(C) वराहमिहिर
(D) चरक
Ans. (D) चरक [23-11-2013]
72. कर्नाटक के श्रवणबेलगोला में अवस्थित गोमतेश्वर की मूर्ति एक प्रमुख जैन धर्म स्थल है। इस मूर्ति की ऊँचाई क्या है ?
(A) 42 फीट
(B) 32 फीट
(C) 50 फीट
(D) 57 फीट
Ans. (D) 57 फीट [BSSC CGL, 27-03-2016]
73. बुद्ध से संबंधित अवसरों से जुड़े प्रतीकों में ‘स्तूप’ इसका प्रतीक है:
(A) मृत्यु
(B) पहला उपदेश
(C) जन्म
(D) गृह-त्याग
Ans. (A) मृत्यु [BSSC Inter Level, 29-01-2017]
74. गुप्त वंश का अंतिम शासक था :
(A) पुरुगुप्त
(B) विष्णुगुप्त
(C) स्कन्दगुप्त
(D) कुमारगुप्त
Ans. (B) विष्णुगुप्त [29-01-2017]
75. चीनी यात्री फाह्यान किसके शासनकाल में भारत आया ?
(A) कनिष्क
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य
(D) समुद्रगुप्त
Ans. (C) चन्द्रगुप्त विक्रमादित्य [BSSC, 07-07-2013]
76. भगवान महावीर का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) बोधगया
(B) राजगीर
(C) वैशाली
(D) लुम्बिनी
Ans. (C) वैशाली [BSSC, 23-11-2013]
77. चाणक्य किस राजा का मुख्य सलाहकार था ?
(A) अशोक
(B) हर्षवर्द्धन
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) कनिष्क
Ans. (C) चन्द्रगुप्त मौर्य [BSSC, 23-11-2013]
78. सम्राट अशोक के अधिकतर शिलालेख किस लिपि में लिखे गये हैं ?
(A) ब्राह्मी
(B) खरोष्ठी
(C) देवनागरी
(D) यूनानी
Ans. (A) ब्राह्मी [BSSC, 23-11-2013]
79. नालंदा का प्राचीन विश्वविद्यालय किस वंश के दौरान बनाया गया था ?
(A) मौर्य वंश
(B) गुप्त वंश
(C) कुषाण वंश
(C) पाल वंश
Ans. (B) गुप्त वंश [BSSC, 23-11-2013]
80. गौतम बुद्ध का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) वैशाली
(B) बोधगया
(C) राजगीर
(D) लुम्बिनी
Ans. (D) लुम्बिनी [BSSC, 23-11-2013]
81. इनमें से कौन मगध का शासक नहीं था ?
(A) शिशुनाग
(B) धनानन्द
(C) बिंदुसार
(D) कनिष्क
Ans. (D) कनिष्क [BSSC, 23-11-2013]
82. दीदारगंज यक्षिणी किस काल की हैं ?
(A) गुप्त
(B) कुषाण
(C) मौर्य
(D) शक
Ans. (C) मौर्य [BSSC, 23-11-2013]
83. निम्न में से कौन-सा प्राचीनतम गुरुकुल है ?
(A) उज्जैन
(B) नालन्दा
(C) विक्रमशिला
(D) तक्षशिला
Ans. (D) तक्षशिला [BSSC, 07-10-2012]
84. बंगाल का प्राचीन नाम था –
(A) मत्स्य
(B) गौड़
(C) वत्स
(D) कामरूप
Ans. (B) गौड़ [BSSC, 07-10-2012]
85. नागर, द्रविड़ और वेसर तीन प्रमुख हैं –
(A) उपमहाद्वीप के जातीय समूह
(B) भारत के प्रमुख संगीत घराने
(C) भारतीय मन्दिरों की वास्तुशैली
(D) भारत का भाषाओं के आधार पर बटवारा
Ans. (C) भारतीय मन्दिरों की वास्तुशैली [BSSC, 07-10-2012]
86. ‘शक सम्वत् का प्रथम मास है –
(A) वैशाख
(B) फाल्गुन
(C) चैत्र
(D) भादो
Ans. (C) चैत्र [BSSC, 07-10-2012]
87. नगर कोझिकोड कहलाता था :
(A) तंजोर
(B) त्रिचूर
(C) त्रिसूर
(D) कालिकट
Ans. (D) कालिकट [BSSC CGL, 27-01-2013]
88. चोल प्रशासन की मुख्य विशेषता क्या थी ?
(A) सैनिक संगठन
(B) ग्रामीण स्वायत्तता
(C) शहरी प्रशासन
(D) केन्द्रीय शासन
Ans. (B) ग्रामीण स्वायत्तता [BSSC, 07-07-2013]
89. निम्नलिखित में से किस स्थान पर सिंधु घाटी सभ्यता का बंदरगाह नगर स्थित हैं ?
(A) लोथल
(B) कालीबंगा
(C) मोहनजोदड़ो
(D) चन्हूदड़ों
Ans. (A) लोथल [BSSC, 07-07-2013]
90. प्राचीन हिन्दू विधि का लेखक किसको कहा जाता है?
(A) वाल्मीकि
(B) वशिष्ट
(C) मनु
(D) पाणिनी
Ans. (C) मनु [BSSC, 07-07-2013]
91. उपनिषदों को वेदान्त के रूप में भी जाना जाता है। उनकी ……….. संख्या
(A) 96
(B) 105
(C) 108
(D) 112
Ans. (C) 108 [BSSC, 07-10-2012]
92. निम्नलिखित को मिलाइये –
लिस्ट-1 लिस्ट-II
(a) वितस्ता (i) चिनाब
(b) अस्किनी (ii) ब्यास
(c) परूष्णी (iii) झेलम
(d) विपासा (iv) सतलज
(v) रावी
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(1) (iii) (v) (iv) (ii)
(2) (ii) (i) (v) (iii)
(3) (iii) (i) (v) (ii)
(4) (ii) (v) (iv) (iii)
Ans. (3) (iii) (i) (v) (ii) [BSSC, 07-10-2012]
93. जैनियों के अनुसार, जैन धर्म के संस्थापक कौन हैं ?
(A) ऋषभ
(B) महावीर
(C) अरिष्टनेमी
(D) पार्श्वनाथ
Ans. (A) ऋषभ [BSSC, 0710-2012]
94. प्राचीन भारत के प्रसिद्ध शासक जिसने अपने जीवन के अन्त समय में जैन धर्म ग्रहण किया थे –
(A) समुद्रग्रप्त
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) अशोक
Ans. (C) चन्द्रगुप्त मौर्य [BSSC, 07-10-2012]
95. अशोक के शिलालेख लिखे गये हैं –
(i) ग्रीक
(ii) खरोष्ठी
(iii) अरामाईक
(iv) संस्कृत
(A) (i), (ii) व (iv)
(B) (i), (ii) व (iii)
(C) (ii) व (iii)
(D) (ii), (iii) व (iv)
Ans. (B) (i), (ii) व (iii) [BSSC, 07-10-2012]
96. ‘पंचतन्त्र’ लिखा गया-
(A) कालीदास द्वारा
(B) विष्णु शर्मा द्वारा
(C) तुलसीदास द्वारा
(D) बाणभट्ट द्वारा
Ans. (B) विष्णु शर्मा द्वारा [BSSC, 07-10-2012]
97. एक विशाल सार्वजनिक स्नानागार (ग्रेट बाथ) सिंधु घाटी सभ्यता के कौन से स्थल से मिला है ?
(A) हड़प्पा
(B) कालीबंगन
(C) चन्हुड़रो
(D) मोहनजोदड़ो
Ans. (D) मोहनजोदड़ो [BSSC, 01-09-2012]
98. सम्राट अशोक के पिता थे –
(A) बिम्बिसार
(B) बिन्दुसार
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) बृहद्रथ
Ans. (B) बिन्दुसार [BSSC, 0109-2012]
99. हड़प्पा सभ्यता के औजार व हथियार अधिकतर बने होते थे –
(A) पाषाण मात्र
(B) पाषाण व ताम्र
(C) ताम्र, कांस्य व लौह
(D) ताम्र, टिन तथा कांस्य
Ans. (D) ताम्र, टिन तथा कांस्य [BSSC, 07-10-2012]
100. निम्न में वेदों का सही कलानुक्रमिक क्रम है –
(A) ऋग, साम, अथर्व, यर्जु
(B) ऋग, साम, यर्जु, अथर्व
(C) ऋग, अथर्व, साम, यर्जु
(D) साम, ऋग, अथर्व, यर्जु
Ans. (B) ऋग, साम, यर्जु, अथर्व [BSSC, 07-10-2012]