MEDIEVAL HISTORY
(मध्यकालीन इतिहास)
BSSC HISTORY QUESTION
1. सल्तनत काल में अधिकांश अमीर एवं सुल्तान किस वर्ग के थे।
(A) तुर्क
(B) मंगोल
(C) तातार
(D) अरब
Ans. (A) तुर्क
[BSSC, 27-08-2006]
2. फतेहपुर सिकरी को किसने बसाया ?
(A) बाबर
(B) अकबर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Ans. (B) अकबर
3. बीबी का मकबरा कहाँ स्थित है ?
(A औरंगाबाद
(B) आगरा
(C) दिल्ली
(D) लखनऊ
Ans. (A औरंगाबाद
[BSSC, 28-05-2007]
4. भारत में सबसे ऊँचा दरवाजा कौन सा है ?
(A) बुलंद दरवाजा
(B) इंडिया गेट
(C) गोलकुण्डा
(D) फतेहपुरी सिकरी
Ans. (A) बुलंद दरवाजा
[BSSC, 28-05-2007]
5. निम्न में से किसने ‘टाका’ अथवा ‘रुपया’ से अभिहित चाँदी की मुद्रा का प्रवर्तन किया था ?
(A) शेरशाह सूरी
(B) अकबर
(C) तैमूर
(D) हुमायूँ
Ans. (A) शेरशाह सूरी
[BSSC JE, 29-07-2007]
6. बाजार नियंत्रण प्रणाली किसने प्रारम्भ की ?
(A) औरंगजेब
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) चन्द्रगुप्त मौर्य
(D) शाहजहाँ
Ans. (B) अलाउद्दीन खिलजी
[BSSC, 19-08-2007]
7. दक्षिण भारत से उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन किसने चलाया ?
(A) रामानन्द
(B) शंकराचार्य
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) कबीर
Ans. (A) रामानन्द
[BSSC, 19-08-2007]
8. निम्नलिखित में से किसने ‘दीन-ए-इलाही’ धर्म को स्वीकार किया था ?
(A) मान सिंह
(B) टोडरमल
(C) बीरबल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) बीरबल
[BSSC, 16-05-2010]
9. राजा सवाई जयसिंह द्वारा प्रथम वेधशाला कहाँ स्थापित की गई थी ?
(A) जयपुर में
(B) उज्जैन में
(C) अयोध्या में
(D) दिल्ली में
Ans. (A) जयपुर में
[BSSC, 27-08-2006]
10. निम्नलिखित किस मुगल शासक का मकबरा भारत में नहीं है ?
(A) औरंगजेब
(B) जहाँगीर
(C) हुमायूँ
(D) अकबर
Ans. (B) जहाँगीर
[BSSC , 27-08-2006]
11. मोहम्मद गोरी के किस दास ने बंगाल एवं बिहार पर विजय प्राप्त की थी ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) इल्तुतमिश
(C) बख्तियार खिलजी
(D) याल्टोज
Ans. (C) बख्तियार खिलजी
[BSSC, 27-08-2006]
12. ‘अष्ट प्रधान मंत्रिपरिषद्’ किसके शासन काल में थी ?
(A) शिवाजी
(B) कृष्णदेव राय
(C) पेशवा
(D) अकबर
Ans. (A) शिवाजी
[BSSC, 27-08-2006]
13. इब्नबतूता की भारत यात्रा किस शासक के काल में सम्पन्न हुई ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) सिकन्दर लोदी
(C) फिरोज तुगलक
(D) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (A) मुहम्मद बिन तुगलक
[BSSC, 27-08-2006]
14. रामानुजाचार्य किससे संबंधित है ?
(A) भक्ति
(B) द्वैतवाद
(C) विशिष्टाद्वैतवाद
(D) एकेश्वरवाद
Ans. (C) विशिष्टाद्वैतवाद
[BSSC, 27-08-2006]
15. अकबर के शासन काल में विद्वानों के एक समूह ने महाभारत का संस्कृत से फारसी भाषा में अनुवाद किया। इस फारसी संस्करण को क्या कहते हैं ?
(A) शाकीनात-अल-अल्पया
(B) रज्मनामा
(C) इकबालनामा
(D) अकबरनामा
Ans. (B) रज्मनामा
[BSSC, 01-05-2005]
16. हजरत निजामुद्दीन औलिया की दरगाह (Shrine) कहाँ पर स्थित है ?
(A) अलीगढ़
(B) रुड़की
(C) दिल्ली
(D) अजमेर
Ans. (C) दिल्ली
[BSSC, 21-08-2005]
17. निम्नलिखित में से कौन जयपुर का ऐतिहासिक महल नहीं है ?
(A) हवा महल
(B) कनक वृन्दावन
(C) जयगढ़ फोर्ट
(D) जोधाबाई पैलेस
Ans. (B) कनक वृन्दावन
[BSSC, 21-08-2005]
18. ‘तारीखे मुबारकशाही’ का लेखक यहिया सरहिन्दी, निम्नलिखित में से किसके शासन काल में था ?
(A) लोदी
(B) सैयद
(C) तुगलक
(D) खिलजी
Ans. (B) सैयद
[BSSC, 21-08-2005]
19. तुगलक वंश का अन्तिम शासक कौन था ?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) नुसरत शाह तुगलक
(C) महमुद तुगलक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) इनमें से कोई नहीं
[BSSC, 21-08-2005]
20. निम्नलिखित में से किस नगर में चारमीनार स्थित है ?
(A) मैसूर
(B) राजकोट
(C) हैदराबाद
(D) लखनऊ
Ans. (C) हैदराबाद
[BSSC, 21-08-2005]
21. निम्नलिखित में से किस शासक के ग्रांड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया था ?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) शेरशाह सूरी
(D) शाहजहाँ
Ans. (C) शेरशाह सूरी
[BSSC, 07-07-2013]
22. विजयनगर साम्राज्य का हिन्दू राजवंश निम्नलिखित की पराजय से समाप्त हुआ ?
(A) कृष्णदेव राय
(B) रामराज
(C) हरिहर राय
(D) बुक्का राय
Ans. (B) रामराज
[BSSC, 07-07-2013]
23. ‘लाख बक्श’ की उपाधि किस सुल्तान को दी गयी ?
(A) कुतुबुद्दीन ऐबक
(B) बाबर
(C) इल्तुतमिश
(D) रजिया सुल्तान
Ans. (A) कुतुबुद्दीन ऐबक
[BSSC, 23-11-2013]
24. चौसा का युद्ध किनके बीच हुआ ?
(A) बाबर और शेरशाह
(B) संग्राम सिंह और शेरशाह
(C) हुमायूँ और शेरशाह
(D) अकबर और शेरशाह
Ans. (C) हुमायूँ और शेरशाह
[BSSC, 23-11-2013]
25. दिल्ली में जामा मस्जिद किसके द्वारा निर्माण कराया गया ?
(A) अकबर
(B) जहाँगीर
(C) औरंगजेब
(D) शाहजहाँ
Ans. (D) शाहजहाँ
[BSSC, 23-11-2013]
26. पानीपत का प्रथम युद्ध किस वर्ष हुआ ?
(A) 1509 ई०
(B) 1526 ई०
(C) 1556 ई०
(D) 1761 ई०
Ans. (B) 1526 ई०
[BSSC, 23-11-2013]
27. किसने दाउद को पटना और हाजीपुर से खदेड़ कर बाहर कर दिया ?
(A) हुमायूँ
(B) बाबर
(C) जहाँगीर
(D) अकबर
Ans. (D) अकबर
[BSSC, 29-01-2017]
28. सही कालानुक्रमिक क्रम में निम्नलिखित चार सन्तों ने जन्म लिया –
(i) कबीर
(ii) नानक
(iii) चैतन्य
(iv) तुलसीदास
(A) (i), (ii), (iii), (iv)
(B) (ii), (iii), (iv), (i)
(C) (iii), (i), (ii), (iv)
(D) (iii), (ii), (iv). (i)
Ans. (A) (i), (ii), (iii), (iv)
[BSSC अंकेक्षण (Auditor) परीक्षा, 07-10-2012]
29. शेरशाह अच्छी तरह से अपने प्रशासनिक कौशल के लिये प्रसिद्ध है, विशेष रूप से अपने –
(A) क्रय-विक्रय नियन्त्रण प्रणाली
(B) भूमि राजस्व प्रणाली
(C) मनसबदारी प्रणाली
(D) न्याय व आदेश
Ans. (B) भूमि राजस्व प्रणाली
[BSSC, 07-10-2012]
30. बुलन्द दरवाजा जो कि अकबर द्वारा निर्मित है, वह किसकी विजय का प्रतीक है ?
(A) उड़ीसा
(B) बंगाल
(C) दिल्ली
(D) गुजरात
Ans. (D) गुजरात
[BSSC, 07-10-2012]
31. “बीबी का मकबरा” मकबरा है –
(A) नूरजहाँ का
(B) औरंगजेब की पत्नी का
(C) हुमायूँ की पत्नी का
(D) मुमताज महल का
Ans. (B) औरंगजेब की पत्नी का
[BSSC, 07-10-2012]
32. निम्नलिखित प्रदेशों/राज्यों में से एक है। जो अकबर के शासन काल के अन्तर्गत मुगल साम्राज्य की सीमाओं के बाहर था –
(A) खण्डेश
(B) काबुल
(C) बीजापुर
(D) कश्मीर
Ans. (C) बीजापुर
[BSSC, 07-10-2012]
33. भारत के प्रसिद्ध मयूर सिंहासन व कोहिनूर हीरे को ले गया था –
(A) नादिर शाह
(B) अहमद शाह अब्दाली
(C) मोहम्मद गोरी
(D) रॉबर्ट क्लाइव
Ans. (A) नादिर शाह
[BSSC, 07-10-2012]
34. ‘हुनूज दिल्ली दूरस्थ’ (अभी दिल्ली दूर है) किसने कहा है ?
(A) अमीर खुसरो
(B) कबीर
(C) शेख सलीम चिश्ती
(D) निजामुद्दीन औलिया
Ans. (D) निजामुद्दीन औलिया
[BSSC, 16-05-2010]
35. किसके शासन काल में सबसे अधिक मंगोल आक्रमण हुए ?
(A) बलवन
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) मुहम्मद बिन तुगलक
(D) फिरोज तुगलक
Ans. (C) मुहम्मद बिन तुगलक
[BSSC, 16-05-2010]
36. दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा थी –
(A) फारसी
(B) अरबी
(C) उर्दू
(D) हिंदी
Ans. (A) फारसी
[BSSC, 16-05-2010]
37. सिक्खों के 10वें गुरु, गुरु गोविन्द सिंह जी का जन्म हुआ था –
(A) अमृतसर में
(B) दिल्ली में
(C) पटना में
(D) कोलकाता में
Ans. (C) पटना में
[BSSC, 18-12-2011]
38. निम्नलिखित में से किसने भारत पर सर्वप्रथम आक्रमण किया था ?
(A) अफगानों
(B) अरबों
(C) मंगोलों
(D) तुर्कों
Ans. (B) अरबों
[BSSC, 01-09-2012]
39. अकबर के शासन में राजा टोडरमल कौन था ?
(A) प्रधान सेनापति
(B) दीवानी मामलों का न्यायिक अधिकारी
(C) वित्तीय सलाहकार
(D) धार्मिक सलाहकार
Ans. (C) वित्तीय सलाहकार
[BSSC, 01-09-2012]
40. अकबर के राजदरबार में कितने “रत्न” थे ?
(A) 7
(B) 9
(C) 100
(D) 24
Ans. (B) 9
[BSSC, 29-01-2017]
41. गुरु नानक का जन्म कहाँ हुआ था ?
(A) अमृतसर
(B) लाहौर
(C) तलवन्डी
(D) देहरादून
Ans. (C) तलवन्डी
[BSSC, 29-01-2017]
42. गुरु गोबिन्द सिंह की शिक्षा कहाँ हुई और उन्होंने पर्शियन कहाँ सीखी ?
(A) लाहौर
(B) अमृतसर
(C) पटना
(D) अम्बाला
Ans. (D) अम्बाला
[BSSC, 29-01-2017]
43. “कुतुब मीनार का निर्माण” किसके द्वारा पूरा किया गया था :
(A) बलबन
(B) इल्तुतमिश
(C) कुतुबुद्दीन ऐबक
(D) रूकनुद्दीन
Ans. (B) इल्तुतमिश
[BSSC, 08-12-2018]
44. “लाल किला” का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था :
(A) जहाँगीर
(B) अकबर
(C) शाहजहाँ
(D) औरंगजेब
Ans. (C) शाहजहाँ
[BSSC, 08-12-2018]
45. हमीदा बानो बेगम की मां थी।
(A) सम्राट बाबर
(B) सम्राट अकबर
(C) सम्राट हुमायूँ
(D) सम्राट जहांगीर
Ans. (B) सम्राट अकबर
[BSSC, 10-12-2018]
46. शेरशाह के बचपन का नाम क्या था ?
(A) फरीद
(B) सलीम
(C) रहीम
(D) मुरीद
Ans. (A) फरीद
[CSBC, 23-04-2008]
47. गुरु गोविन्द सिंह की माता का नाम क्या था ?
(A) बीबी जैला
(B) रानी दीदा
(C) कजरी देवी
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) इनमें से कोई नहीं
[CSBC, 23-04-2008]
48. शिवाजी को किसने कैद कर लिया था ?
(A) शाइस्ता खाँ
(B) जयसिंह
(C) औरंगजेब
(D) अफजल खाँ
Ans. (C) औरंगजेब
[CSBC, 23-04-2008]
49. दिल्ली के लाल किले में स्थित मोती मस्जिद को किसने बनवाया था ?
(A) शेरशाह
(B) औरंगजेब
(C) बहादुरशाह जफर
(D) शाहजहाँ
Ans. (B) औरंगजेब
[CSBC, 23-04-2008]
50. ‘बुलन्द दरवाजा’ निम्नलिखित में से कहाँ है ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सिकरी
(D) जयपुर
Ans. (C) फतेहपुर सिकरी
[CSBC, 23-04-2008]
BSSC QUESTION आविष्कार एवं आविष्कारक P1
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.