ART AND CULTURE
(कला और संस्कृति)
1. मशहूर पेंटिंग हंस-दमयंति के चित्रकार कौन थे ?
(A) ए.ई. मेनन
(B) राजा रवि वर्मा
(C) अमृता शेरगिल
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
Ans. (B) राजा रवि वर्मा [BSSC 2nd CGL, 27-03-2016]
2. हिन्दी साहित्य में ‘सुकुमार कवि’ के नाम से जाने जाते हैं –
(A) सूर्यकान्त त्रिपाठी निराला
(B) सुमित्रानंदन पंत
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) सुभद्रा कुमारी चौहान
Ans. (B) सुमित्रानंदन पंत [BSSC, 27-08-2006]
3. ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ यह पंक्ति कहाँ से ली गई है ?
(A) रामायण
(B) ऋग्वेद
(C) सामवेद
(D) लघुसिद्धान्त कौमुदी
Ans. (B) ऋग्वेद [BSSC, 27-08-2006]
4. कोणार्क किस लिए प्रसिद्ध है ?
(A) सूर्य मंदिर
(B) शिव मंदिर
(C) कृष्ण मंदिर
(D) रथ यात्रा
Ans. (A) सूर्य मंदिर [BSSC, 28-05-2007]
5. बालू की भव्य आकृति निर्माण में निम्न में से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) सुदर्शन पटनायक
(B) कैलाश
(C) मनमोहन
(D) हरिजीत
Ans. (A) सुदर्शन पटनायक [BSSC, 28-05-2007]
6. कुचिपुड़ी नृत्य का प्रारम्भ कहाँ हआ ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) केरल
(D) कर्नाटक
Ans. (A) आन्ध्र प्रदेश [BSSC, 27-12-2008]
7. भारत का राष्ट्रीय पुष्प निम्नलिखित है –
(A) गुलाब
(B) गेंदा
(C) कमल
(D) सूरजमुखी
Ans. (C) कमल [BSSC, 27-12-2008]
8. किस भारतीय भाषा को बोलने वाले लोगों की संख्या विश्व में हिन्दी के बाद सबसे अधिक है ?
(A) बांग्ला
(B) तमिल
(C) तेलुगू
(D) कन्नड़
Ans. (A) बांग्ला [BSSC, 16-05-2010]
9. शब्द ‘इड’ सम्बन्धित है –
(A) आत्ममोह
(B) प्रकृतिवाद
(C) सुखवाद
(D) परोपकारिता
Ans. (A) आत्ममोह [BSSC, 16-05-2010]
10. ‘नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट’ कहाँ स्थित है ?
(A) नई दिल्ली
(B) पटना
(C) कोलकाता
(D) चेन्नई
Ans. (A) नई दिल्ली [BSSC, 16-05-2010]
11. मीनाक्षी मंदिर कहाँ स्थित है ?
(A) मदुरै
(B) पानीपत
(C) भोपाल
(D) तिरुवनंतपुरम
Ans. (A) मदुरै [BSSC, 16-05-2010]
12. भारत के राष्ट्रीय ध्वज में कितनी तीलियाँ होती हैं ?
(A) 20
(B)21
(C) 52
(D) 24
Ans. (D) 24 [BSSC, 16-05-2010]
13. किस राज्य में बौद्ध धर्मावलम्बी दूसरे नंबर पर हैं ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
Ans. (C) अरुणाचल प्रदेश [BSSC, 16-05-2010]
14. ‘कजरी’ लोक नृत्य कहाँ प्रचलित है ?
(A) उड़ीसा
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) राजस्थान
Ans. (C) उत्तर प्रदेश [BSSC, 16-05-2010]
15. भारत का राष्ट्रीय फल है :
(A) सेव
(B) गन्ना
(C) संतरा
(D) आम
Ans. (D) आम [BSSC, 18-12-2011]
16. निम्नलिखित में से कौन एक हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायक है ?
(A) गीता चन्द्रन
(B) लीला सैमसन
(C) गंगुबाई हंगल
(D) स्वप्नसुंदरी
Ans. (C) गंगुबाई हंगल [BSSC, 18-12-2011]
17. ‘कोलावेरी डी’ गीत जो यू-ट्यूब पर लोकप्रिय हुआ, किस भाषा कि फिल्म में है –
(A) हिन्दी
(B) अंग्रेजी
(C) तमिल
(D) तेलुगु
Ans. (C) तमिल [BSSC, 26-08-2012]
18. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष है –
(A) नीम
(B) बरगद्
(C) आम
(D) ताड़
Ans. (B) बरगद् [BSSC, 26-08-2012]
19. भारत का राष्ट्रीय चिह्न है –
(A) तीन शेर
(B) चार शेर
(C) एक मोर
(D) दो हाथी
Ans. (B) चार शेर [BSSC, 26-08-2012]
20. हरि प्रसाद चौरसिया किसके प्रसिद्ध वादक हैं ?
(A) तबला
(B) सरोद
(C) बाँसुरी
(D) शहनाई
Ans. (C) बाँसुरी [BSSC , 01-09-2012]
21. आर. के. लक्ष्मण हैं, एक प्रसिद्ध –
(A) पत्रकार
(B) लेखक
(C) कार्टूनिस्ट
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) कार्टूनिस्ट [BSSC , 01-09-2012]
22. ‘रथयात्रा’ प्रसिद्ध त्योहार है –
(A) पुरी का
(B) अयोध्या का
(C) मथुरा का
(D) द्वारका का
Ans. (A) पुरी का [BSSC, 01-09-2012]
23. बॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक’ किसके जीवन से प्रभावित है ?
(A) जॉन ऑस्टीन
(B) जूली क्रिस्टी
(C) हेलन केलर
(D) प्रिन्सेस डायना
Ans. (C) हेलन केलर [BSSC, 01-09-2012]
24. दीपावली, प्रकाश का त्योहार, निर्वाण दिन है –
(A) गौतम बुद्ध का
(B) भगवान महावीर का
(C) संत कालिदास का
(D) राजा अशोक का
Ans. (B) भगवान महावीर का [BSSC, 01-09-2012]
25. हमारे राष्ट्रीय प्रतीक “अशोक चक्र” में कितने तीलियाँ हैं ?
(A) 12
(B) 20
(C) 15
(D) 24
Ans. (D) 24 [BSSC, 01-09-2012]
26. निम्नलिखित में से किस दिन राष्ट्रीय अवकाश नहीं होता है ?
(A) 26 जनवरी
(B) 15 अगस्त
(C) 25 दिसम्बर
(D) 2 अक्टूबर
Ans. (C) 25 दिसम्बर [BSSC, 01-09-2012]
27. भारत का राष्ट्रीय कैलेन्डर आधारित है –
(A) ग्रेगरियन कैलेन्डर पर
(B) शक संवत पर
(C) हिज्र संवत पर
(D) माया संस्कृति पर
Ans. (B) शक संवत पर [BSSC, 01-09-2012]
28. सबसे प्राचीन भारतीय भाषा है –
(A) तमिल
(B) हिन्दी
(C) तेलुगु
(D) कन्नड़
Ans. (A) तमिल [BSSC, 01-09-2012]
29. मोहिनीअट्टम’ किस राज्य का नृत्य है ?
(A) तमिलनाडु
(B) आंध्रप्रदेश
(C) ओडिशा
(D) केरल
Ans. (D) केरल [BSSC, 01-09-2012]
30. निम्नलिखित में से कौन-सी संस्था समाचार-पत्रो की प्रसार संख्या का प्रमाणन करती है ?
(A) ISI
(B) PTI
(C) AINEC
(D) ABC
Ans. (D) ABC [BSSC, 01-09-2012]
31. लोकप्रिय गायक जगजीत सिंह, जिनका हाल ही में निधन हो गया, वो संगीत की किस शैली से जुड़े थे ?
(A) रॉक
(B) गजल
(C) जैज
(D) कर्नाटक शास्त्रीय
Ans. (B) गजल (BSSC JE, 30-09-2012]
32. निम्न में से कौन से मन्दिर को काला शिवालय का नाम मिला ?
(A) सूर्य मन्दिर
(B) लिंगराज मन्दिर
(C) जगन्नाथ मन्दिर
(D) कैलाश मन्दिर
Ans. (A) सूर्य मन्दिर [BSSC, 07-10-2012]
33. भारत का राष्ट्रीय पुष्प है :
(A) गुलाब
(B) गैंदा
(C) कमल
(D) मॉर्निंग ग्लोरी
Ans. (C) कमल [BSSC CGL, 27-01-2013]
34. भारत के राष्ट्रीय कैलेन्डर का यह पहला मास है :
(A) सक
(B) भाद्र
(C) कार्तिक
(D) चैत्र
Ans. (D) चैत्र [BSSC CGL, 27-01-2013]
35. राष्ट्रीय गीत इस उपन्यास से लिया गया है –
(A) आनंद मठ
(B) गोदान
(C) गोरा
(D) देवदास
Ans. (A) आनंद मठ [BSSC CGL, 27-01-2013]
36. भारत में पहली बोलती फिल्म थी :
(A) भक्त प्रह्लाद
(B) राजा हरिश्चंद्र
(C) आलम आरा
(D) धरती के लाल
Ans. (C) आलम आरा [BSSC CGL, 27-01-2013]
37. किसने “लास्ट सपर” को चित्रित किया ?
(A) लियोनार्दो दा विंची
(B) एम. एफ. हुसैन
(C) आर. के. लक्ष्मण
(D) एन्टोनियो डी कॉरिजिओ
Ans. (A) लियोनार्दो दा विंची [BSSC CGL, 27-01-2013]
38. ‘साँडों की लड़ाई’ किस देश का राष्ट्रीय खेल हैं ?
(A) पुर्तगाल
(B) स्पेन
(C) हँगरी
(D) पोलैण्ड
Ans. (B) स्पेन [BSSC, 07-07-2013]
39. भारत का राष्ट्रगान किसने रचा ?
(A) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(B) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(C) सरोजिनी नायडू
(D) मो. इकबाल
Ans. (A) रवीन्द्रनाथ टैगोर [BSSC, 23-11-2013]
40. हमारे राष्ट्रीय गीत के लेखक कौन थे ?
(A) बंकिमचंद्र चटर्जी
(B) हरिवंशराय बच्चन
(C) इकबाल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) बंकिमचंद्र चटर्जी [BSSC, 23-11-2013]
41. गुरु गोविंद सिंह –
(A) सिखों के दसवें गुरु थे
(B) दशम ग्रंथ के लेखक थे
(C) खालसा के संस्थापक थे
(D) इनमें से सभी
Ans. (D) इनमें से सभी [BSSC, 23-11-2013]
42. ‘कथकली’ नृत्य शैली किस राज्य की है ?
(A) केरल
(B) तमिलनाडु
(C) कर्नाटक
(D) आंध्र प्रदेश
Ans. (A) केरल [BSSC, 23-11-2013]
43. राष्ट्रीय गीत “वन्दे मातरम्” ———- द्वारा रचा गया था ?
(A) बंकिम चन्द्र चटर्जी
(B) मुहम्मद इकबाल
(C) रवींद्रनाथ टैगोर
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Ans. (A) बंकिम चन्द्र चटर्जी [BSSC, 23-11-2013]
44. ‘पोंगल’ किस राज्य का एक प्रमुख त्योहार है ?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) ओडिशा
(D) केरल
Ans. (A) तमिलनाडु [BSSC, 23-11-2013]
45. प्रसिद्ध पेंटर राजा रवि वर्मा किस रियासत से जुड़े थे ?
(A) मैसूर
(B) त्रावणकोर
(C) कूर्ग
(D) कूच-बिहार
Ans. (B) त्रावणकोर [BSSC CGL, 16-02-2015]
46. राष्ट्रीय प्रतीकों के संबंध में नीचे दिये गये कथनों में कौन-सा कथन सही नहीं है ?
(A) भारत के राष्ट्रीय ध्वज की चौड़ाई और लम्बाई का अनुपात 2:3 होता है।
(B) राष्ट्रीय झण्डे के चक्र में अरों की संख्या 24 होती है।
(C) राष्ट्रीय प्रतीक लौरिया नन्दनगढ़ के सिंह-शीर्ष से लिया गया है।
(D) राष्ट्रीय धुन बजाने की पूर्ण आधिकारिक अवधि 52 सेकण्ड है।
Ans. (C) राष्ट्रीय प्रतीक लौरिया नन्दनगढ़ के सिंह-शीर्ष से लिया गया है।
[BSSC 2nd GL, 16-02-2015]
47. ‘बिहु’ किस राज्य का लोक नृत्य है ?
(A) असम
(B) ओडिसा
(C) पश्चिम बंगाल
(D) त्रिपुरा
Ans. (A) असम [BSSC 2nd GL, 16-02-2015]
48. कुचीपुड़ी किस प्रदेश का लोक नृत्य है ?
(A) तमिलनाडु
(B) केरल
(C) आन्ध्र प्रदेश
(D) महाराष्ट्र
Ans. (C) आन्ध्र प्रदेश [BSSC 2nd GL, 23-02-2015]
49. फिल्म पाथेर पांचाली किनके द्वारा निर्देशित थी ?
(A) बिमल राय
(B) सत्यजीत राय
(C) मृणाल सेन
(D) गुरुदत्त
Ans. (B) सत्यजीत राय [BSSC CGL, 27-03-2016]
50. फिल्म ‘लगान’ के गीतकार हैं –
(A) आनंद बक्शी
(B) मजरुह सुल्तानपुरी
(C) जावेद अख्तर
(D) समीर
Ans. (C) जावेद अख्तर [BSSC, 21-08-2005]