Raziq Education
Competitive Class
environment question for all exams

ENVIRONMENT QUESTION FOR ALL EXAMS : पर्यावरण

 ENVIRONMENT (पर्यावरण) 

 

 स्थलमंडल, जलमंडल एवं वायुमंडल 

 

1. अध्ययन की सुविधा के लिए पृथ्वी को कितने मंडलों में बाँटा जाता है ?

(a) 2

(b) 3

(c) 5

(d) 7

Ans. (b) 3

2. पृथ्वी के मंडलों में शामिल हैं –

(a) स्थलमंडल, जलमंडल एवं जैवमंडल

(b) स्थलमंडल, जलमंडल एवं मेघमंडल

(c) स्थलमंडल, जलमंडल एवं ऋषिमंडल

(d) स्थलमंडल, जलमंडल एवं वायुमंडल

Ans. (d) स्थलमंडल, जलमंडल एवं वायुमंडल

 

3. पृथ्वी के त्रिमंडलीय विभाजन में शामिल नहीं है –

(a) स्थलमंडल

(b) जलमंडल

(c) वायुमंडल

(d) जैवमंडल

Ans. (d) जैवमंडल

4. स्थलमंडल, जलमंडल एवं वायुमंडल का वह उभयनिष्ठ हिस्सा जिसमें जीवन का अस्तित्व होता है, कहलाता है –

(a) स्थलमंडल

(b) जलमंडल

(c) वायुमंडल

(d) जैवमंडल

Ans. (d) जैवमंडल

5. स्थलमंडल के अध्ययन को कहा जाता है –

(a) जिओमार्फोलोजी

(b) ओशनोग्राफी

(c) क्लाइमेटोलोजी

(d) इकोलोजी

Ans. (a) जिओमार्फोलोजी

6. स्वलमंडल में शामिल किये जाते हैं –

(a) महाद्वीप

(b) सागरीय तिल

(c) सिर्फ a

(d) a और के दोनों

Ans. (d) a और के दोनों

7. पृथ्वी का स्थलमंडल है –

(a) पृथ्वी का कठोर और ऊपरी भाग

(b) पृथ्वी का जलीय भाग

(c) पृथ्वी का वायवीय भाग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) पृथ्वी का कठोर और ऊपरी भाग

8. स्थलमहल का तात्पर्य है –

(a) पृथ्वी का आआंतरिक भाग

(b) पृथ्वी का मध्यवर्ती भाग

(c) पृथ्वी का ऊपरी भाग

(d) पृथ्वी का बाह्य भूपर्पटी

Ans. (c) पृथ्वी का ऊपरी भाग

9. स्थलमंडल से संबंधित है –

(a) केवल ऊपरी भूभाग

(b) ऊपरी भूपटल तथा निचली भूपटल दोनों

(c) ऊपरी भूपटल, निचली भूपटल तथा पेंटल का ठोस ऊपरी भाग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) ऊपरी भूपटल, निचली भूपटल तथा पेंटल का ठोस ऊपरी भाग

10. स्थलमंडल को क्षैतिजतः वर्गीकृत किया जाता है –

(a) विभिन्न विवर्तनिक प्लेयें (tectonic plates) में

(b) कस्ट (crust), मैन्टल (mantle) एवं कोर (core) में

(c) सियाल/सिएल (Sial), सीमा/साइमा (Sima) व निफे (Nife) में

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) विभिन्न विवर्तनिक प्लेयें (tectonic plates) में

11. वह प्रक्रिया जो पृथ्वी की ऊपरी सतह के भागों को खिसकाती, उभारती या निर्मित करती है, कहलाती है –

(a) पटल विरूपण

(b) अनाच्छादन

(c) अपक्षयण

(d) ज्वालामुखीयता

Ans. (a) पटल विरूपण (SSC 2020)

12. स्थलमंडल पृथ्वी के कुल क्षेत्रफल का लगभग ———– भाग घेरता है।

 (a) 19%

(b) 29%

(c) 71%

(d) 81%

Ans. (b) 29%

13. स्वेस ने पृथ्वी के आआंतरिक भाग को तीन भागों में बाँटा। उनके विभाजन में शामिल नहीं है –

(a) सियाल

(b) सीमा

(c) निफे

(d) सब स्ट्रैटम

Ans. (d) सब स्ट्रैटम

14. पृथ्वी के धरातल से केन्द्र की ओर निम्नलिखित का सही क्रम होगा –

1. सीमा     2. सियाल     3. निफे

(a) 1-2-3

(b) 2-1-3

(c) 1-3-2

(d) 3-2-1

Ans. (b) 2-1-3

15. पृथ्वी की सबसे ऊपरी परत कहलाती है –

(a) क्रस्ट

(b) मैण्टल

(c) कोर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) क्रस्ट

16. पृथ्वी की त्रिसकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?

(a) सियाल

(b) सीमा

(c) निफे

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) सीमा

17. पृथ्वी की सबसे भीतरी परत को कहते हैं –

(a) क्रस्ट

(b) मैण्टल

(c) कोर

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) कोर

18. पृथ्वी के भूपर्पटी (Crust) में किस तत्व की प्रधानता होती है ?

(a) सिलिका एवं एल्युमिनियम

(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम

(c) सिलिका एवं निकेल

(d) फेरम (लोहा) एवं निकेल

Ans. (a) सिलिका एवं एल्युमिनियम

19. पृथ्वी के मैण्टल (Mantle) में जिस ( तत्व की प्रधानता होती है, वह है –

a) सिलिका एवं एल्युमिनियम

(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम

(c) सिलिका एवं निकेल

(d) फेरम (लोहा) एवं निकेल

Ans. (b) सिलिका एवं मैग्नीशियम

20. पृथ्वी के क्रोड (Core) में किस तत्व की प्रधानता होती है ?

(a) सिलिका एवं एल्युमिनियम

(b) सिलिका एवं मैग्नीशियम

(c) सिलिका एवं निकेल

(d) फेरम (लोहा) एवं निकेल

Ans. (d) फेरम (लोहा) एवं निकेल

21. पृथ्वी ग्रह की संरचना में मैण्टल के नीचे कोर निम्नलिखित किस एक से बना ?

(a) एल्युमिननियम

(b) क्रोमियम

(c) लौह

(d) सिलिकॉन

Ans. (c) लौह (UPSC 2009)

22. बैण्टल का विस्तार पृथ्वी के कितने किलोमीटर की गहराई तक है ?

(a) 100 किमी.

(b) 2900 किमी.

(c) 3400 किमी.

(d) 5400 किमी.

Ans. (b) 2900 किमी.

23. जलमंडल का आशय है –

(a) पृथ्वी का ठोसीय भाग

(b) पृथ्वी का द्रवीय भाग

(c) पृथ्वी का वायवीय भाग

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) पृथ्वी का द्रवीय भाग

24. जलमंडल के अध्ययन को कहते हैं –

(a) जिओमाफॉलोजी

(b) ओशनोग्राफी

(c) क्लाइमेटोलोजी

(d) इकोलोजी

Ans. (b) ओशनोग्राफी

25. जलमंडल पृथ्वी के कुल क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत भाग घेरता है ?

(a) 19%

(b) 29%

(c) 71%

(d) 81%

Ans. (c) 71%

26. पृथ्वी को ‘जलीय ग्रह’ (Watery Planet) कहने का कारण है –

(a) पृथ्वी पर ठोसीय भाग की अधिकता

(b) पृथ्वी पर द्रवीय/जलीय भाग की अधिकता

(c) पृथ्वी पर गैसीय/वायवीय भाग की अधिकता

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) पृथ्वी पर द्रवीय/जलीय भाग की अधिकता

27. पृथ्वी को ‘नीला ग्रह (Blue Planet) कहा जाता है, क्योंकि –

(a) यह नीले रंग का है

(b) यह जल की अधिकता के कारण अंतरिक्ष से नीला दिखता है

(c) यह नीले रंग के आसमान से घिरा है

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) यह जल की अधिकता के कारण अंतरिक्ष से नीला दिखता है

28. पृथ्वी की सतह से नीचे पाये जाने वाले जल को कहा जाता है –

(a) हिम चादर

(b) हिम जल

(c) भूमिगत जल

(d) जलवाण

Ans. (c) भूमिगत जल

29. पृथ्वी की सतह से ऊपर वायुमंडल की निचली परतों में जल जिस रूप में पाये जाते हैं, वह है-

(a) हिम चादर

(b) हिम जल

(c) भूमिगत जल

(d) जल वाष्प

Ans. (d) जल वाष्प

30. पृथ्वी पर पाये जाने वाले जल के कुल आयतन का लगभग ———– भाग समुद्र में पाया जाता है।

(a) 1%

(b) 2%

(c) 97%

(d) 99%

Ans. (c) 97%

31. स्वच्छ जल (Fresh Water) का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष स्रोत है –

(a) समुद्र जल

(b) नदी जल

(c) कूप जल

(d) वर्षा जल

Ans. (d) वर्षा जल

32. स्वच्छ जल का सबसे बड़ा अप्रत्यक्ष/परोक्ष स्रोत है –

(a) वषा जल

(b) महासागरीय जल

(c) सागरीय जल

(d) भूमिगत जल

Ans. (d) भूमिगत जल

33. पृथ्वी पर उपलब्ध कुल जल का कितना प्रतिशत मानव के उपयोग के लायक है।

(a) 0.3%

(b) 3%

(c) 10%

(d) 30%

Ans. (a) 0.3%

34. पीने योग्य पानी कहलाता है –

(a) पॉटेबल वाटर

(b) नान पॉटबेल वाटर

(c) पोर्टेबल वाटर

(d) अनपोर्टेबल वाटर

Ans. (a) पॉटेबल वाटर

35. जलमंडल, वायुमंडल एवं स्थलमंडल के बीच जल के चक्रीय/वृत्तीय संरचन को कहा जाता है –

(a) कार्बन-चक्र

(b) वायु चक्र

(c) जल-चक्र

(d) जीवन-चक्र

Ans. (c) जल-चक्र

36. हाइड्रोलॉजिकल साइक्ल किस चक्र का समानार्थी है ?

(a) कार्बन-चक्र

(c) फास्फोरस चक्र

(b) नाइट्रोजन-चक्र

(d) जल-चक्र

Ans. (d) जल-चक्र

37. जलमंडल में जल के चक्रीकरण (Circulation of water) का सर्वप्रमुख कारण है –

(a) सूर्य द्वारा होनेवाला विभेदक ऊष्मीकरण (differential heating)

(b) चंद्र की परिक्रमण गति

(c) पृथ्वी की घूर्णन गति

(d) पृथ्वी की परिक्रमण गति

Ans. (a) सूर्य द्वारा होनेवाला विभेदक ऊष्मीकरण (differential heating)

38. वायुमंडल का मतलब है –

(a) पृथ्वी का स्थलीय आवरण

(b) पृथ्वी का जलीय आवरण

(c) पृथ्वी का वायवीय/गैसीय आवरण

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) पृथ्वी का वायवीय/गैसीय आवरण

 

Leave a Reply

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!