indian economy question for all exams

INDIAN ECONOMY QUESTION FOR ALL EXAMS : भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण प्रशन

 भारतीय अर्थव्यवस्था (INDIAN ECONOMY) 

 

 भारतीय अर्थव्यवस्था के महत्वपूर्ण स्वरूप 

 

1. भारतीय अर्थव्यवस्था कैसी है ?

(a) पूँजीवादी अर्थव्यवस्था

(b) साम्यवादी अर्थव्यवस्था

(c) स्वतंत्र अर्थव्यवस्था

(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Ans. (d) मिश्रित अर्थव्यवस्था (SSC 2015)

2. ‘मिश्रित अर्थव्यवस्था’ का क्या अभिप्राय है ?

(a) अर्थव्यवस्था में कृषि और उद्योग दोनों को बढ़ावा देना

(b) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व

(c) अमीर एवं गरीब का सहअस्तित्व

(d) छोटे और बड़े उद्योगों का सहअस्तित्व

Ans. (b) सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सहअस्तित्व (SSC 2013, 2015)

3. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है –

(a) पिछड़े राष्ट्र के रूप में

(b) विकसित राष्ट्र के रूप में

(c) विकासशील राष्ट्र के रूप में

(d) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में

Ans. (c) विकासशील राष्ट्र के रूप में

4. भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता है ?

(a) प्राथमिक क्षेत्र

(b) द्वितीयक क्षेत्र

(c) तृतीयक क्षेत्र

(d) सार्वजनिक क्षेत्र

Ans. (c) तृतीयक क्षेत्र

5. ‘बन्द अर्थव्यवस्था’ (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें –

(a) मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है

(b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है

(c) केवल निर्यात होता है

(d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है

Ans. (d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है (UPSC 2011)

6. ऐसी अर्थव्यवस्था को क्या कहते हैं, जिसका शेष विश्व से कोई सम्बन्ध नहीं होता ?

(a) समाजवादी अर्थव्यवस्था

(b) संवृत्त/बंद अर्थव्यवस्था

(c) मुक्त अर्थव्यवस्था

(d) मिश्रित अर्थव्यवस्था

Ans. (b) संवृत्त/बंद अर्थव्यवस्था (SSC 2014)

7. यह सत्य होगा कि भारत को परिभाषित किया जाए –

(a) एक खाद्य की कमी वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(b) एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(c) एक व्यापार आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(d) एक पूँजी आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

Ans. (b) एक श्रम आधिक्य वाली अर्थव्यवस्था के रूप में

(BPSC 2008)

8. किसी देश का आर्थिक विकास निर्भर किस पर करता है ?

(a) प्राकृतिक संसाधन

(b) पूँजी निर्माण

(c) बाजार का आकार

(d) उपर्युक्त सभी

Ans.(d) उपर्युक्त सभी (SSC 2011)

9. ‘वैश्वीकरण’ (Globalization) का अर्थ है –

(a) अर्थव्यवस्था का एकीकरण

(b) वित्तीय बाजार का एकीकरण

(c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण

(d) अर्थव्यवस्था के विभिन्न खण्डों का एकीकरण

Ans. (c) घरेलू अर्थव्यवस्था का वैश्विक अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण

(SSC 2011)

10. ‘वैश्वीकरण’ (Globalization) की प्रक्रिया से अभिप्राय है –

(a) वैश्विक व्यापार गुटों की स्थापना करना

(b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना

(c) विश्व में एकल करेंसी लागू करना

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (b) अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में बाधाओं को समाप्त करना

(UPPCS 2017)

11. भारतीय अर्थव्यवस्था के वैश्वीकरण का अर्थ है –

(a) बाह्य ऋण का बढ़ना

(b) भारतीय व्यापारिक इकाइयों को विदेशों में स्थापित करना

(c) दूसरे देशों के साथ आर्थिक सम्बन्धों पर लगे प्रतिबन्धों को यथासम्भव कम से कम करना

(d) आयात प्रतिस्थापन के कार्यक्रमों को त्याग देना

Ans. (c) दूसरे देशों के साथ आर्थिक सम्बन्धों पर लगे प्रतिबन्धों को यथासम्भव कम से कम करना

(UPPCS 2017)

12. भारत की कुल श्रमशक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है ?

(a) 43%

(b) 49%

(c) 54%

(d) 65%

Ans. (c) 54%

13. भारत में अधिकतर बेरोजगारी है –

(a) तकनीकी

(b) चक्रीय

(c) घर्षणात्मक

(d) संरचनात्मक

Ans. (d) संरचनात्मक

14. भारत में बेरोजगारी के आँकड़े एकत्रित एवं प्रकाशित करता है –

(a) नीति आयोग

(b) वित्त आयोग

(c) एन. एस. एस. ओ.

(d) यू. एन. ओ.

Ans. (c) एन. एस. एस. ओ.

15. भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है –

(a) ग्रामीण अल्प रोजगार

(b) चक्रीय बेरोजगारी

(c) संरचनात्मक बेरोजगारी

(d) इनमें से सभी

Ans. (d) इनमें से सभी

16. कृषि में मूलतः किस प्रकार की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है ?

(a) संरचनात्मक बेरोजगारी

(b) खुली बेरोजगारी

(c) अदृश्य बेरोजगारी

(d) घर्षणात्मक बेरोजगारी

Ans. (c) अदृश्य बेरोजगारी

17. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है –

(a) संरचनात्मक बेरोजगारी

(b) मौसमी बेरोजगारी

(c) घर्षणात्मक बेरोजगारी

(d) इनमें से सभी

Ans. (d) इनमें से सभी

18. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी का अर्थ है –

(a) काम करने के इच्छुक होना और काम न मिलना

(b) पूरे वर्ष भर प्रत्येक दिन काम न मिलना

(c) विशाल श्रमिक शक्ति को नियोजित करने के लिए पूँजी संरचना का अपर्याप्त होना

(d) आवश्यकता से अधिक लोगों का कार्यरत होना

Ans. (d) आवश्यकता से अधिक लोगों का कार्यरत होना

(SSC 2014)

19. भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है ?

(a) मौसमी बेरोजगारी

(b) अदृश्य बेरोजगारी

(c) उपर्युक्त दोनों

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) उपर्युक्त दोनों

20. वर्तमान समय में देश में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है ?

(a) ग्रामीण बेरोजगारी

(b) शहरी बेरोजगारी

(c) शिक्षित बेरोजगारी

(d) खुली बेरोजगारी

Ans. (c) शिक्षित बेरोजगारी

21. भारत में ‘छिपी हुई बेरोजगारी’ (प्रच्छन्न बेरोजगारी) मुख्य रूप से सम्बन्धित है –

1. कृषि क्षेत्र से   2. ग्रामीण क्षेत्र से   3. विनिर्माण क्षेत्र से   4. शहरी क्षेत्र से

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए-

कूट:

(a) 1 तथा 3

(b) 2 तथा 4

(c) 3 तथा 4

(d) 1 तथा 2

Ans. (d) 1 तथा 2 (UPPCS 2017)

22. ‘संरचनात्मक बेरोजगारी का कारण है –

(a) अवस्फीति की अवस्था

(b) भारी उद्योग की अभिनति

(c) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता

(d) कच्चे माल की कमी

Ans. (c) अपर्याप्त उत्पादन क्षमता (SSC 2000)

23. शहरी क्षेत्रों में आमतौर पर किस प्रकार की बेरोजगारी दिखायी देती है ?

(a) शिक्षित बेरोजगारी

(b) मौसमी बेरोजगारी

(c) प्रच्छन्न बेरोजगारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) शिक्षित बेरोजगारी (SSC 2017)

24. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ का अर्थ सामान्यतः है, जहाँ ———- ।

(a) बड़ी संख्या में लोग बोरोजगार रहते हैं

(b) वैकल्पिक रोजगार उपलब्ध नहीं है

(c) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य

(d) श्रमिकों की उत्पादकता कम है

Ans. (c) श्रम की सीमांत उत्पादकता शून्य (SSC 2017)

25. किस प्रकार के बेरोजगारी में स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्री बाले युवा नौकरियाँ प्राप्त नहीं कर पाते हैं ?

(a) मौसभी बेरोजगारी

(b) प्रच्छन्न बेरोजगारी

(c) शैक्षिक बेरोजगारी

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (c) शैक्षिक बेरोजगारी (SSC 20171)

26. बेरोजगारी तब होती है जब लोगों को वर्ष के कुछ महीनों के दौरान रोजगार नहीं मिल पाता है।

(a) शिक्षित

(b) संरचनात्मक

(c) मौसमी

(d) पूर्ण

Ans. (c) मौसमी (SSC 2017)

27. ‘प्रच्छन्न बेरोजगारी’ को और किस नाम से जाना जाता है ?

(a) अल्प रोजगार

(b) संघर्ष सम्बन्धी बेरोजगारी

(c) मौसमी बेरोजगारी

(d) चक्रीय बेरोजगारी

Ans. (a) अल्प रोजगार (SSC 2017)

28. प्रच्छन्न बेरोजगारी निम्न में से किसकी एक विशेषता है ?

(a) उद्योग

(b) व्यापार

(c) कृषि

(d) यातायात

Ans. (c) कृषि (UPPCS 2013)

29. वर्ष के अधिकांश हिस्से में बेरोजगार रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को कहा जाता है –

(a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी

(b) दैनिक स्थिति बेरोजगारी

(c) साप्ताहिक स्थिति बेरोजगारी

(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Ans. (a) सामान्य स्थिति बेरोजगारी (UPPCS 2019)

30. बाजार में कार्य उपलब्धता और उपलब्ध श्रमिक के कौशल के बीच बेमेल होने के कारण उत्पन्न होने वाली बेरोजगारी कहलाती है –

(a) मौसमी

(b) आर्थिक

(c) आशिक

(d) संरचनात्मक

Ans. (d) संरचनात्मक (SSC 2022)

31. ———- जिसे खोज बेरोजगारी’ के रूप में भी जाना जाता है, तब होता है जब कर्मचारी अपनी वर्तमान नौकरी खो देते हैं और दूसरी नौकरी खोजने की प्रक्रिया में होते हैं।

(a) प्रच्छन्न बेरोजगारी

(b) प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी

(c) स्वैच्छिक बेरोजगारी

(d) शास्त्रीय बेरोजगारी

Ans. (b) प्रतिरोधात्मक बेरोजगारी (SSC 2022)

32. यदि किसी देश में बेरोजगारी लंबे समय तक बनी रहती है, तो इसे बेरोजगारी कहा जाता है।

(a) प्रौद्योगिकीय

(b) आकस्मिक

(c) दीर्घकालिक

(d) प्रतिरोधात्मक

Ans. (c) दीर्घकालिक (SSC 2022)

33. निम्नांकित में से कौन भारत में गरीबी रेखा का निर्धारण करता है ?

(a) केंद्रीय मंत्रिमण्डल

(b) लोक सभा

(c) राज्य सभा

(d) नीति आयोग

Ans. (d) नीति आयोग (UPPCS 2018)

34. अल्पविकसित देशों में गरीबी का मुख्य कारण है –

(a) लोगों में बुद्धि का अभाव

(b) आय में असमानता

(c) सांस्कृतिक गतिविधियों का अभाव

(d) स्वैच्छिक निष्क्रियता

Ans. (b) आय में असमानता (SSC 2010)

35. भारत में निर्धनता के स्तर का आकलन किया जाता है –

(a) विभिन्न राज्यों में प्रति व्यक्ति आय के आधार पर

(b) परिवार की औसत आय के आधार पर

(c) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर

(d) देश की मलिन बस्तियों की जनसंख्या के आधार पर

Ans. (c) परिवार के उपभोग व्यय के आधार पर (UPPCS 2012)

36. मुख्यतः गरीबी उन्मूलन हेतु निम्नलिखित में से किस प्रधानमंत्री ने मूल रूप से ‘बीस सूत्री कार्यक्रम’ प्रारम्भ किया था ?

(a) जवाहरलाल नेहरू

(b) लालबहादुर शास्त्री

(c) विश्वनाथ प्रताप सिंह

(d) इन्दिरा गाँधी

Ans. (d) इन्दिरा गाँधी (UPPCS 2017)

37. किस राज्य को अत्यधिक कुपोषण के कारण ‘भारत का इथियोपिया’ कहा जाता है ?

(a) बिहार

(b) मध्य प्रदेश

(c) झारखण्ड

(d) ओडिशा

Ans. (b) मध्य प्रदेश (UPPCS 2010)

38. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सूचकांक भारत में गरीबी की तीव्रता की माप के लिए सबसे उपयुक्त है ?

(a) मानव विकास सूचकांक

(b) लिंग असमानता सूचकांक

(c) मानव गरीबी सूचकांक

(d) बहुआयामी गरीबी सूचकांक

Ans. (d) बहुआयामी गरीबी सूचकांक (UPPCS 2015)

 

ECONOMICS


Discover more from Raziq Education

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Discover more from Raziq Education

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading