आधुनिक भारत का इतिहास
1.1857 की क्रांति में निम्नलिखित में से किसे एक मित्र द्वारा धोखा मिला, ब्रिटिश द्वारा पकड़ा गया तथा मार दिया गया ?
(A) नाना साहिब
(B) कुंवर सिंह
(C) खान बहादुर खान
(D) तांत्या टोपे
Ans. (D) तांत्या टोपे [BSSC , 18-12-2011)]
2. पूर्ण क्रांति का आहवान किया गया था –
(A) महात्मा गाँधी के द्वारा
(B) भगत सिंह के द्वारा
(C) डॉ. भीमराव अम्बेदकर के द्वारा
(D) जयप्रकाश नारायण के द्वारा
Ans. (D) जयप्रकाश नारायण के द्वारा [BSSC , 18-12-2011)]
3. राजा राममोहन राय संस्थापक थे –
(A) आर्य समाज के
(B) ब्रह्म समाज के
(C) रामकृष्ण मिशन के
(D) प्रार्थना समाज के
Ans. (B) ब्रह्म समाज के [BSSC, 18-12-2011]
4.1857 के भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में किसने लड़ते हुए वीरगति प्राप्त की ?
(A) तात्या टोपे
(B) मंगल पांडे
(C) बहादुर शाह जफर
(D) झांसी की रानी
Ans. (D) झांसी की रानी [BSSC, 26-08-2012)]
5. ” सर्वेन्टस ऑफ इंडिया सोसायटी ” से संबंधित है –
(A) महात्मा गाँधी
(B) गोपालकृष्ण गोखले
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) गोपालकृष्ण गोखले [BSSC, 16-05-2010)]
6.1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?
(A) डलहौजी
(B) विलियम बैटिक
(C) कैनिंग
(D) लिटन
Ans. (C) कैनिंग [BSSC, 16-05-2010)]
7. स्वतंत्र भारत का प्रथम औद्योगिक नीति घोषित वर्ष है –
(A) 1947 ई.
(B) 1950 ई.
(C) 1948 ई.
(D) 1960 ई.
Ans. (C) 1948 ई. [BSSC, 16-05-2010)]
8. भारतीय राष्ट्रगान पहली बार गाया गया –
(A) 1910 में
(B) 1911 में
(C) 1947 में
(D) 1945 में
Ans. (B) 1911 में [BSSC, 18-12-2011)]
9. निम्नलिखित में से कौन सा विद्रोह बंकिम चन्द्र चटर्जी के उपन्यास आनंदमठ के द्वारा प्रसिद्ध हुआ ?
(A) भील विद्रोह
(B) रंगपुर तथा दीनापुर विद्रोह
(C) विष्णुपुर तथा बीरभूम विद्रोह
(D) संन्यासी विद्रोह
Ans. (D) संन्यासी विद्रोह [BSSC , 18-12-2011)]
10. 1929 में किसकी अध्यक्षता में आयोजित हुये भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के लाहौर अधिवेशन में ब्रिटिश शासन से पूर्ण स्वतंत्रता का प्रस्ताव पारित किया गया ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) गोपाल कृष्ण गोखले
(C) जवाहरलाल नेहरू
(D) मोतीलाल नेहरू
Ans. (C) जवाहरलाल नेहरू [BSSC, 18-12-2011)]
11. “कोलम्बो से अलमोड़ा तक” व्याख्यान निम्नलिखित में से किसके अनुभवों पर आधारित है ?
(A) वीर सावरकर
(B) ऐनी बेसेंट
(C) रामकृष्ण परमहंस
(D) स्वामी विवेकानंद
Ans. (D) स्वामी विवेकानंद [BSSC, 18-12-2011)]
12. वर्ष 1939 में कांग्रेस को छोड़ने के पश्चात् सुभाषचंद्र बोस ने किस दल की स्थापना की ?
(A) इंडियन फ्रीडम पार्टी
(B) आजाद हिन्द फौज
(C) रिवोल्यूशनरी फ्रंट
(D) फॉरवर्ड ब्लॉक
Ans. (D) फॉरवर्ड ब्लॉक [BSSC. 19-08-2007)]
13. निम्न में से किस एक प्रदेश में 1935 ई. के अधिनियम के अंतर्गत कांग्रेस की मंत्रिपरिषद् का गठन नहीं हुआ था ?
(A) बिहार
(B) मद्रास
(C) उड़ीसा
(D) पंजाब
Ans. (D) पंजाब [BSSC, 19-08-2007)]
14. ‘वन्दे मातरम्’ गीत में किस विद्रोह का चित्रण किया गया है ?
(A) संन्यासी विद्रोह
(B) मुण्डा विद्रोह
(C) अहोम विद्रोह
(D) सिपाही विद्रोह
Ans. (A) संन्यासी विद्रोह [BSSC, 16-05-2010)]
15. महात्मा गाँधी को किसने सबसे पहले ‘राष्ट्रपिता’ से सम्बोधित किया था ?
(A) भगत सिंह
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) सरोजिनी नायडू
Ans. (C) सुभाषचन्द्र बोस [BSSC, 16-05-2010)]
16. कूका आन्दोलन कहाँ से संबंधित है ?
(A) पंजाब
(B) मालाबार
(C) बंगाल
(D) बिहार
Ans. (A) पंजाब [BSSC, 16-05-2010)]
17. “हरिजन बन्धु” नामक पत्रिका का नाम बदलकर क्या रखा गया था ?
(A) यंग इंडिया
(B) नवजीवन
(C) हरिजन
(D) हरिजन सेवक
Ans. (C) हरिजन [BSSC, 16-05-2010)]
18. महात्मा गाँधी का चम्पारण आंदोलन सफल रहा-
(A) 1920 ई. में
(B) 1915 ई. में
(C) 1917 ई. में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans.(C) 1917 ई. में [BSSC, 16-05-2010)]
19. निम्नलिखित में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था ?
(A) ऐनी बेसेंट
(B) ए, ओ. ह्यूम
(C) माइकल मधुसूदन दत्त
(D) आर. एम. दत्त
Ans. (A) ऐनी बेसेंट [BSSC, 19-08-2007)]
20. कामागाटामारू –
(A) एक राजनीतिक दल जो ताइवान आधारित था
(B) चीन का एक किसान साम्यवादी नेता था
(C) कनाडा की यात्रा पर निकला जलपोत था
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) कनाडा की यात्रा पर निकला जलपोत था [BSSC, 19.08.2007)]
21. प्रथम विश्व युद्ध के दौरान सक्रिय होने वाले गदर क्रांतिकारियों का आधार स्थल था –
(A) मध्य अमेरिका
(B) उत्तरी अमेरिका
(C) पश्चिमी अमेरिका
(D) दक्षिणी अमेरिका
Ans. (B) उत्तरी अमेरिका [BSSC, 19-08-2007)]
22. निम्नलिखित में से किसने वर्नाक्यूलर प्रेस एक्ट निरस्त किया ?
(A) लॉर्ड डफरिन
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कर्जन
(D) लॉर्ड हार्डिंग
Ans. (B) लॉर्ड रिपन [BSSC, 19-08-2007)]
23. 1931 ई. में कांग्रेस के कराची अधिवेशन में मूल अधिकारों पर प्रस्ताव का प्रारूप निम्नलिखित में से किसने बनाया ?
(A) डॉ. बी. आर. अम्बेडकर
(B) पंडित जवाहरलाल नेहरू
(C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(D) सरदार वल्लभभाई पटेल
Ans. (B) पंडित जवाहरलाल नेहरू [BSSC, 19-08-2007)]
24. किस कांग्रेस सत्र में कार्यकारी कमेटी को सविनय अवज्ञा आंदोलन प्रारंभ करने का अधिकार दिया गया था ?
(A) बम्बई सत्र
(B) लाहौर सत्र
(C) लखनऊ सत्र
(D) त्रिपुरा सत्र
Ans. (C) लखनऊ सत्र [BSSC, 19-08-2007)]
25. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का लाहौर अधिवेशन कब हुआ ?
(A) 1931 ई. में
(B) 1929 ई. में
(C) 1921 ई. में
(D) 1930 ई. में
Ans. (B) 1929 ई. में [BSSC, 27-08-2006)]
26. कांग्रेस ने किस एकमात्र गोलमेज सम्मेलन में भाग लिया ?
(1) प्रथम
(2) तृतीय
(3) द्वितीय
(4) चतुर्थ
Ans. (3) द्वितीय [BSSC, 28-05-2007)]
27. निम्नलिखित में से कौन उग्रपंथी नहीं थे ?
(A) बाल गंगाधर तिलक
(B) मदनलाल धींगरा
(C) ऊधम सिंह
(D) गोपालकृष्ण गोखले
Ans. (D) गोपालकृष्ण गोखले [BSSC, 19-08-2007)]
28. मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सर्वप्रथम कब की थी ?
(1) 1906 ई. में
(2) 1916 ई. में
(3) 1940 ई. में
(4) 1946 ई. में
Ans. (3) 1940 ई. में [BSSC, 19-08-2007)]
29. आजाद हिन्द फौज की स्थापना किसने की थी ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) भगत सिंह
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (D) इनमें से कोई नहीं [BSSC, 19-08-2007)]
Note:- राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
30. कुंवर सिंह, 1857 में विद्रोह के एक प्रमुख नायक थे। वह निम्नलिखित में से किससे सम्बद्ध थे ?
(A) बिहार
(B) मध्य प्रदेश
(C) राजस्थान
(D) उत्तर प्रदेश
Ans. (A) बिहार [BSSC, 19-08-2007)]
31. निम्न में से कौन सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था ?
(A) झाँसी
(B) चित्तौड़
(C) जगदीशपुर
(D) लखनऊ
Ans. (B) चित्तौड़ [BSSC, 19-08-2007)]
32. ‘नेहरू राष्ट्र भक्त हैं, जबकि जिन्ना राजनीतिक’ कथन किसका था ?
(A) सरदार पटेल
(B) मोहम्मद इकबाल
(C) महात्मा गाँधी
(D) मौलाना आजाद
Ans. (D) मौलाना आजाद [BSSC, 27-08-2006)]
33. महात्मा गाँधी के ‘राम राज्य’ के युगल सिद्धान्त कौन से थे ?
(A) सही साधन व सही लक्ष्य
(B) अस्पृश्यता व मद्य निषेध
(C) खादी व चरखा
(D) सत्य व अहिंसा
Ans. (D) सत्य व अहिंसा [BSSC, 27-08-2006)]
34. निम्नलिखित में से कौन ‘स्वराज दल’ से संबंधित नहीं था ?
(A) मोतीलाल नेहरू
(B) आयंगर
(C) सी. राजगोपालाचारी
(D) विठ्ठलभाई पटेल
Ans. (C) सी. राजगोपालाचारी [BSSC, 27-08-2006)]
35. “बहिष्कृत भारत” पत्रिका से संबंधित थे –
(A) आत्माराम पांडुरंग
(B) ज्योतिबा फूले
(C) बालगंगाधर तिलक
(D) बी. आर अम्बेडकर
Ans. (D) बी. आर अम्बेडकर [BSSC, 27-08-2006)]
36. “हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिक एसो- सिएशन” की स्थापना की –
(A) वीर सावरकर ने
(B) ऊधम सिंह ने
(C) भगत सिंह ने
(D) चन्द्रशेखर आजाद ने
Ans. (D) चन्द्रशेखर आजाद ने [BSSC, 27-08-2006)]
37. विदेश में प्रथम स्वतंत्र भारतीय सरकार किसने स्थापित की ?
(A) बरकत उल्ला
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) लाल हरदयाल
(D) राजा महेन्द्र प्रताप सिंह
Ans. (D) राजा महेन्द्र प्रताप सिंह [BSSC, 27-08-2006)]
38. गाँधीजी को ‘अर्द्धनग्न फकीर’ (Half Naked Beggar) किसने कहा था ?
(A) माउण्टबेटन
(B) हेस्टिंग्ज
(C) विंस्टन चर्चिल
(D) जिन्ना
Ans. (C) विंस्टन चर्चिल [BSSC, 21-08-2005)]
39. “भारत कोकिला” (Nightingle of India) के नाम से कौन प्रसिद्ध है ?
(A) विजयालक्ष्मी पंडित
(B) लता मंगेशकर
(C) सरोजिनी नायडू
(D) नूरजहाँ
Ans. (C) सरोजिनी नायडू [BSSC, 21-08-2005)]
40. कानपुर में ‘1857’ की क्रांति का नेता कौन था ?
(A) नाना साहिब
(B) ताँत्या टोपे
(C) कुंवर सिंह
(D) लक्ष्मीबाई
Ans. (A) नाना साहिब [BSSC, 29-12-2005)]
41. स्वतंत्रता की पहली लड़ाई लड़ी गई –
(A) दिल्ली में
(B) लखनऊ में
(C) झाँसी में
(D) मेरठ में
Ans. (D) मेरठ में [BSSC, 29-12-2005)]
42. भारत के साथ व्यापार करने वाले प्रथम यूरोपीय थे –
(A) हॉलैण्ड वासी
(B) ब्रिटिश
(C) फ्रांसीसी
(D) पुर्तगाली
Ans. (D) पुर्तगाली [BSSC, 29-12-2005]
43. भारत का प्रथम वायसराय कौन था ?
(A) लॉर्ड कैनिंग
(B) लॉर्ड कार्नवालिस
(C) लॉर्ड माउण्टबेटन
(D) लॉर्ड बैवेल
Ans. (A) लॉर्ड कैनिंग [BSSC, 29-12-2005)]
44.1857 के विद्रोह के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे ?
(A) चर्चिल
(B) पामर्स्टन
(C) बार एटली
(D) ग्लेडस्टोन
Ans. (B) पामर्स्टन [BSSC, 27-08-2006)]
45. आर्य समाजी निम्नलिखित में से किसकी जड़ तक पहुँचे ?
(A) भूमिहीन श्रमिक
(B) हरिजन
(C) नौकरशाही
(D) व्यापारी समुदाय
Ans. (B) हरिजन [BSSC, 01-05-2005)]
46. ब्राह्मणों के आधिपत्य के विरुद्ध निम्न जातियों के हित के लिए किया गया सर्वप्रथम आन्दोलन था –
(A) नायर सर्विस समाज
(B) सत्य शोधक समाज
(C) महाजन संगम
(D) भोक्कालिगा संघ
Ans. (B) सत्य शोधक समाज [BSSC, 01-05-2005)]
47. गाँधीजी ने अपना प्रथम असहयोग आन्दोलन निलम्बित किया, क्योंकि –
(A) यह एकाएक हिंसात्मक हो चुका था
(B) इसके अधिकांश नेता गिरफ्तार हो गए और जेल में बंद हो गए
(C) भारतव्यापी आन्दोलन का उनका प्रयोग सफल हो गया
(D) उन्हें आन्दोलन के सफल होने की कोई सम्भावना न दिखी
Ans. (A) यह एकाएक हिंसात्मक हो चुका था [BSSC, 01-05-2005)]
48. “इन्कलाब जिंदाबाद” का नारा किसने दिया ?
(A) चन्द्रशेखर आजाद
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) भगत सिंह
(D) मो. इकबाल
Ans. (C) भगत सिंह [BSSC, 01-05-2005)]
49. स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री कौन थे ?
(A) गोविंदबल्लभ पंत
(B) अबुल कलाम आजाद
(C) जाकिर हुसैन
(D) दादाभाई नौरोजी
Ans. (B) अबुल कलाम आजाद [BSSC, 21-08-2005)]
50. व्यापार के लिए भारत आने वाले प्रथम यूरोपीय कौन थे ?
(A) फ्रांसीसी
(B) पुर्तगाली
(C) डच
(D) अंग्रेज
Ans. (B) पुर्तगाली [BSSC, 21-08-2005)]