MTS GS PREVIOUS QUESTION 2019
1.2018 में ‘चैंपियन ऑफ अर्थ’ पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया था ?
(a) शी जिनपिंग
(b) नरेंद्र मोदी
(c) व्लादिमिर पुतिन
(d) डोनाल्ड ट्रम्प
Ans. नरेंद्र मोदी [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
2.निम्नलिखित में कौन पूंजीगत वस्तु नहीं है ?
(a) उपकरण
(b) खाद्य और वस्त्र
(c) मशीन
(d) ट्रक
Ans. खाद्य और वस्त्र [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
3.केशिकागुच्छ (Glomerulus) और बोमैन्स कैप्सूल (Bowman’s capsule) शरीर के किस अंग के भाग हैं ?
(a) दिल
(b) गुर्दा
(c) फेफड़े
(d) जिगर
Ans. गुर्दा [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
4.निम्नलिखित में से किस देश ने 2019 का सुल्तान अजलान शाह कप जीता था ?
(a) भारत
(b) कनाडा
(c) मलेशिया
(d) दक्षिण कोरिया
Ans. दक्षिण कोरिया [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
5.त्वचा निम्नलिखित में से किस प्रकार की झिल्ली है ?
(a) सिरोज झिल्ली
(b) क्यूटेनियस झिल्ली
(c) सायनोवियल झिल्ली
(d) म्यूकस झिल्ली
Ans. म्यूकस झिल्ली [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
6.नदी डेल्टा बनना किस प्रक्रिया का परिणाम है ?
(a) क्षरण
(b) निक्षेपण
(c) वाष्पीकरण
(d) अवसादन
Ans. निक्षेपण [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
7.भारतीय संविधान के निर्माताओं ने स्वतंत्रता, समता और बंधुता के सिद्धांतों को किस संविधान से लिया था ?
(a) फ्रांसीसी संविधान
(b) कनाडा के संविधान
(c) ब्रिटिश संविधान
(d) आयरलैंड के संविधान
Ans. फ्रांसीसी संविधान [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
8.उत्पादक क्षमता बढ़ाने वाले व्यय किस प्रकार के व्यय के उदाहरण हैं ?
(a) राजस्व व्यय
(b) उत्पादन व्यय
(c) निवेश व्यय
(d) पूंजीगत व्यय
Ans. निवेश व्यय [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
9.एना बर्न्स को किस उपन्यास के लिए बुकर पुरस्कार, 2018 दिया गया था ?
(a) वाशिंगटन ब्लैक
(b) मिल्कमैन
(c) द मास रूम
(d) नॉर्मल पीपल
Ans. मिल्कमैन [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
10.दिल्ली की मोती मस्जिद किस मुगल शासक ने बनाई थी ?
(a) अकबर
(b) हुमायूँ
(c) औरँगजेब
(d) शाहजहाँ
Ans. औरँगजेब [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
11.हौज-ई-सुल्तानी एक——–है।
(a) मीनार
(b) बड़ा जलाशय
(c) महल
(d) मस्जिद
Ans. बड़ा जलाशय [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
12.निम्नलिखित में से कौन-सी एक ठंडी महासागरीय धारा है ?
(a) गल्फ स्ट्रीम
(b) अगुलहास धारा
(c) लेब्राडोर धारा
(d) अलास्का धारा
Ans. लेब्राडोर धारा [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
13.कौन-सी भारतीय अभिनेत्री संयुक्त राष्ट्र के वैश्विक ‘गर्ल अप’ अभियान का हिस्सा है ?
(a) प्रियंका चोपड़ा
(b) करीना कपूर
(c) कटरीना कैफ
(d) ऐश्वर्या राय बच्चन
Ans. प्रियंका चोपड़ा [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
14.निम्नलिखित में से कौन-सा कार्बन का अपरूप नहीं है ?
(a) ग्रेफाइट
(b) मीथेन
(c) हीरा
(d) C-60 बकमिनस्टर फुलरीन
Ans. मीथेन [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
15.किस जीव के कारण कालाजार होता है ?
(a) इशरीकिया कोली
(b) ऐजोटोबेक्टर
(c) कलोस्ट्रीडियम
(d) लीशमैनिया
Ans. लीशमैनिया [SSC MTS 14.08.2019 Shift 1]
16.तमिलनाडु में स्थित कपिलेश्वर मंदिर किस भारतीय देवता को समर्पित है ?
(a) दुर्गा
(b) शिव
(c) विष्णु
(d) ब्रह्मा
Ans. शिव [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
17.किस पादप ऊतक के भाग में गैसों का आदान-प्रदान होता है ?
(a) मध्यशिरा
(b) रंध्र
(c) फ्लोएम
(d) जाइलम
Ans. रंध्र [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
18.मार्च, 2019 में भारतीय महिला टीम ने लगातार कौन-सी बार दक्षिण एशियाई फुटबॉल महासंघ (एसएएफएफ) चैंपियनशिप जीती थी ?
(a) तीसरी
(b) पांचवीं
(c) छठीं
(d) चौथी
Ans. पांचवीं [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
19.कोशिका की ऊर्जा के रूप में किसे जाना जाता है ?
(a) एडिनोसिन फॉस्फेट
(b) ग्लाइसीन ट्राइफॉस्फेट
(c) एडिनोसिन डाईफॉस्फेट
(d) एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट
Ans. एडिनोसिन ट्राइफॉस्फेट [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
20.1739 का करनाल का युद्ध नादिरशाह और किसके बीच में लड़ा गया था ?
(a) अकबर शाह
(b) औरंगजेब
(c) मुहम्मद शाह
(d) बहादुरशाह जफर
Ans. मुहम्मद शाह [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
21.किस वर्ष में सारागढ़ी का युद्ध लड़ा गया था ? [MTS GS PREVIOUS QUESTION]
(a) 1880
(b) 1897
(c) 1870
(d) 1890
Ans. 1897 [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
22.हीरो इंडियन सुपर लीग, 2018-19 किसने जीती ?
(a) केरल ब्लास्टर्स
(b) एफसी गोवा
(c) एटलेटिको डी कोलकाता
(d) बंगलुरू एफसी
Ans. बंगलुरू एफसी [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
23.सामान्य तौर पर उपयोग किए जाने वाले विटामिन B कॉम्प्लेक्स कितने विटामिन से बना होता है ?
(a) 12
(b) 6
(c) 8
(d) 10
Ans. 8 [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
24.विजया बैंक का मुख्यालय कहां स्थित है ?
(a) बंगलुरू
(b) मुंबई
(c) दिल्ली
(d) कोलकाता
Ans. बंगलुरू [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
25.शांति निरस्त्रीकरण एवं विकास के लिए इंदिरा गांधी पुरस्कार, 2018 किस संगठन ने जीता था ?
(a) नीति आयोग
(b) वाइल्डलाइफ इंटरनेशनल
(c) विज्ञान और पर्यावरण केंद्र
(d) पीस फॉर इंडिया
Ans. विज्ञान और पर्यावरण केंद्र [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
26.पेटीएम ने बीमा प्रीमियम के ऑनलाइन भुगतान करने में ग्राहकों की मदद हेतु निम्नलिखित संस्थाओं में से किस संस्था के साथ नवंबर, 2018 में साझेदारी की थी ?
(a) ओरिएंटल इंश्योरेंस कंपनी
(b) जनरल इंश्योरेंस कंपनी
(c) जीवन बीमा निगम
(d) यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस
Ans. जीवन बीमा निगम [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
27.निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र एक तटीय स्थलरूप नहीं है ?
(a) समुद्र की गुफाएं
(b) समुद्र तट की पहाड़ी
(c) हिमोढ़
(d) समुद्री स्टैक
Ans. हिमोढ़ [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
28.सर्वश्रेष्ठ फिल्म की श्रेणी में आइफा (IIFA), 2018 पुरस्कार किस फिल्म ने जीता ?
(a) न्यूटन
(b) मॉम
(c) हिंदी मीडियम
(d) तुम्हारी सुलु
Ans. तुम्हारी सुलु [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
29.छः से चौदह साल के बच्चों को शिक्षा का मौलिक अधिकार प्रदान करने वाले ‘मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा का अधिकार (आरटीई) अधिनियम’ को किस वर्ष स्वीकृत मिली ?
(a) 1947
(b) 2009
(c) 2001
(d) 1975
Ans. 2009 [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
30.मशहूर भारतीय मठों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है ?
(a) घूम – जम्मू और कश्मीर
(b) की – हिमाचल प्रदेश
(c) रूमटेक – सिक्किम
(d) तवांग – अरुणाचल प्रदेश
Ans. घूम – जम्मू और कश्मीर [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
*Explain:- घूम – दार्जिलिंग (पश्चिम बंगाल )
31.‘अकबरनामा’ और ‘आइन-ए-अकबरी’———-द्वारा लिखित हैं।
(a) अकबर
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) अबुल फजल
(d) अब्दुल कादिर बदायूंनी
Ans. अबुल फजल [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
32.किस राष्ट्रीय संघ के सदस्यों का नेतृत्व चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह ने किया था ?
(a) हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)
(b) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
(c) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(d) राष्ट्रीय सेवा संघ
Ans. हिंदुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन (HSRA)
[SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
33.अलग-अलग परमाणु संख्या और समान द्रव्यमान संख्या वाले तत्वों से बने परमाणु——–के रूप में जाने जाते हैं।
(a) समलवण (आइसोहेलिन्स)
(b) आयन
(c) समस्थानिक (आईसोटॉप्स)
(d) समभारिक (आईसोबारस)
Ans. समभारिक (आईसोबारस) [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
34.भारत के किस राज्य में बतुकम्मा उत्सव मनाया जाता है ?
(a) महाराष्ट्र
(b) तेलंगाना
(c) पंजाब
(d) उत्तर प्रदेश
Ans. तेलंगाना [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
35.जमा राशि के उस प्रतिशत भाग को किस नाम से जाना जाता है, जिसे बैंक को अपने पास आरक्षित नकदी निधि के रूप में रखना होता है ?
(a) आरक्षित चलनिधि अनुपात
(b) नकद आरक्षित अनुपात
(c) पूंजी-उत्पादन अनुपात
(d) सांविधिक चलनिधि अनुपात
Ans. नकद आरक्षित अनुपात [SSC MTS 19.08.2019 Shift 1]
Click here for previous post:- SSC MTS GS QUESTION (POST-1)
Pingback: SSC MTS GS PREVIOUS 2019 - Raziq Education