percentage question for rrb ntpc p1

PERCENTAGE QUESTIONS FOR RRB NTPC P1

 PERCENTAGE 

 

1. एक गांव में 200 व्यक्तियों में से 111 साक्षर है। गांव के अशिक्षित लोगों का प्रतिशत क्या है ?

(a) 45%   

(b) 44.5%

(c) 55.5%   

(d) 54%

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-3)]

2. 60 छात्रों की एक कक्षा में 60% छात्र लड़के हैं यदि 25 प्रतिशत लड़कियाँ साइकिल द्वारा स्कूल जाती है तो ऐसी लड़कियों की संख्या कितनी है ? जो साइकिल से स्कूल नहीं आती है ?

(a) 24   

(b) 27   

(c) 18

(d) 36

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2)]

3. एक कक्षा परीक्षण में एक विद्यार्थी ने 25 अंक में से 22 अंक अर्जित किए। विद्यार्थी के अंकों का प्रतिशत है।

(a) 88

(b) 80   

(c) 90   

(d) 75

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1)]

4. यदि एक छात्र के अंक में 25% की वृद्धि की गयी तो उसके टेस्ट (परीक्षण) में उसका स्कोर 75 हो गया। उसका वास्तविक स्कोर कितना है ?

(a) 60

(b) 50   

(c) 15   

(d) 25

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-2)]

5. एक कक्षा में आयोजित परीक्षा में एक छात्र ने 25 अंको में से 9 अंक प्राप्त किए। छात्र के द्वारा प्राप्त अंको को प्रतिशत में व्यक्त करे-

(a) 30   

(b) 36

(c) 35   

(d) 25

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-3)]

6. एक छात्र ने 6 विषयों में 470 अंक प्राप्त किये। यदि प्रत्येक विषय अंक 100 है, तो उसके अंकों का प्रतिशत ज्ञात कीजिए।

(a) 67.33%   

(b) 69.45%   

(c) 78.33%

(d) 78.67%

[RRB NTPC, 05 Apr 2016 (Shift-3)]

7. एक व्यक्ति ऋण अदायगी के लिए प्रति महीने 8960 रूपये देता है, जो उसके मासिक वेतन का 28% है। उसके मासिक वेतन की गणना कीजिए।

(a) 32,000

(b) ₹34,000   

(c) ₹28,000   

(d) ₹30,000

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-1)]

8. एक कर्मचारी के वेतन में 30% की वृद्धि की गई, जिससे उसका वेतन ₹910 हो गया। बढ़ोत्तरी होने से पहले उसका वेतन क्या था ?

(a) ₹1300   

(b) ₹880   

(c) ₹700

(d) ₹810

[RRB NTPC, 19 Jan 2017 (Shift-2)]

9. 34 का 15% क्या है ?

(a) 5.1

(b) 5   

(c) 5.2   

(d) 4.9

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-1)]

10. 24 के 3/5 वें का 40% क्या है ?

(a) 14.4   

(b) 5.76

(c) 7.2   

(d) 9.6

[RRB NTPC, 17 Jan 2017 (Shift-2)]

11. 200 में 95 को प्रतिशत में व्यक्त करें- 

(a) 42.5%    

(b) 47.5%

(c) 45%    

(d) 95%

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-2)]

12. “?” से चिह्नित लुप्त मान ज्ञात कीजिए ?

?” % of 40 = 1.20

(a) 3

(b) 9   

(c) 4   

(d) 5

[RRB NTPC, 12 Apr 2016 (Shift-2)]

 

SSC GD PERCENTAGE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *