percentage question for rrb ntpc p2

PERCENTAGE QUESTIONS FOR RRB NTPC P2

 PERCENTAGE 

 

13. एक टीम 45 खेल जीतती है, जो खेले गए खेलों का 60% था। टीम ने कितने खेल खेले ?

(a) 50 खेल   

(b) 75 खेल

(c) 60 खेल   

(d) 65 खेल

[RRB NTPC, 28 Apr 2016 (Shift-3)]

14. किस संख्या का 32 प्रतिशत, 25.6 है ?

(a) 8.19   

(b) 32   

(c) 80

(d) 10.24

[RRB NTPC, 29 Apr 2016 (Shift-1)]

15. एक रहने वाले (residential) फ्लैट की कीमत में प्रत्येक वर्ष 15% की वृद्धि होती है। यदि वर्तमान मूल्य 60,00,000 रुपये है, तो 2 वर्ष के बाद उसकी कीमत कितनी होगी ?

(a) ₹78,00,000   

(b) ₹83,45,000   

(c) ₹85,39,500   

(d) ₹79,35,000

[RRB NTPC, 28 Mar 2016 (Shift-3)]

16. मुकेश अपनी शर्ट पर 30%, 25%, 15% के क्रमानुसार छूट पाता हैं एकल बराबर छूट (Single equivalent discount) ज्ञात कीजिए । 

(a) 52.34%   

(b) 38.35%   

(c) 55.38%

(d) 57.38%

[RRB NTPC, 19 Apr 2016 Shift-2)]

17. सुमित के वेतन में 40% की कमी की गयी और उसके बाद उसमें 40% की वृद्धि की गयी। उसके वेतन में अंतिम हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

(a) 16%

(b) 45%   

(c) 44%   

(d) 66%

[RRB NTPC, 19 Apr 2016 (Shift-3)]

18. नई सरकारी नीति में प्याज के मूल्य में 35% की वृद्धि की जाती है। एक व्यक्ति को प्याज की खपत में कितने प्रतिशत (%) कमी कर देना चाहिए की उसके व्यय में कोई वृद्धि न हो ?

(a) 25%   

(b) 29%   

(c) 26%

(d) 33%

[RRB NTPC, 16 Apr 2016 Shift-3)]

19. बैंक अरविंद को ₹2,38,75,697 का कर्ज देने के लिए तैयार हो जाता है उसके व्यवसाय शुरू करने के लिए आवश्यक राशि से 17% कम है। उसे कितनी राशि की आवश्यकता है।

(a) ₹28765900

(b) ₹4375303   

(c) 5700108   

(d) ₹5125533

[RRB NTPC, 03 Apr 2016 (Shift-2)]

20. एक कम्पनी का मुनाफा अप्रैल से मई तक 10% बढ़ गया, तत्पश्चात् यह मई से जून तक 20% गिर गया फिर जून से जुलाई तक 50% बढ़ गया। अप्रैल से जुलाई तक मुनाफे में प्रतिशत बढ़ोत्तरी कितनी हुई ?

(a) 15%   

(b) 45%   

(c) 32%

(d) 13%

[RRB NTPC, 18 Jan 2017 (Shift-3)]

21. एक निवेशक अपनी पूंजी का  1/2 भाग 5% पर, 1/4 भाग 10% और बाकी 8% पर निवेश करता है, 2 वर्ष बाद उसकी आय ₹2800 है तो पूंजी ज्ञात कीजिए । 

(a) ₹10000   

(b) ₹15000   

(c) ₹20000

(d) ₹12000

[RRB NTPC, 19 Apr 2016 (Shift-1)]

22. 2001 में चीनी का उत्पादन 1584 मिलियन किलो था जो 1991 से 20% अधिक था। 1991 में चीनी का उत्पादन (मिलियन किलो में) ज्ञात कीजिए । 

(a) 1980   

(b) 1280   

(c) 1900   

(d) 1320

[RRB NTPC, 12 Apr 2016 Shift-1)]

23. एक दवा पर्यवेक्षक 0.05% दवाओं को दोषपूर्ण दवाओं के रूप में खारिज कर देता है। 4 दवाओं को खारिज करने के लिए कितनी दवाओं की जाँच की जाएगी ?

(a) 5000   

(b) 8000

(c) 6000   

(d) 8500

[RRB NTPC, 22 Apr 2016 (Shift-1)]

24. 4/5% मान इनमें से किस भिन्न के बराबर है ?

(a) 1/25     

(b) 1/125

(c) 1/725     

(d) 4/125

[RRB NTPC, 02 Mar 21 (Shift-2)]

 

Visit 👉 RRB NTPC PERCENTAGE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *