Raziq Education
Competitive Class
rrb ntpc maths profit and loss

RRB NTPC MATHS PROFIT AND LOSS

PROFIT AND LOSS

 

1. यदि किसी व्यक्ति ने एक वस्तु 60 रुपये में खरीदी और उसे 25% लाभ पर बेचा, तो वस्तु का विक्रय मूल्य होगा।

[If a person bought an item for Rs.60 and sold it a profit of 25%, then the selling price of the item would be.]

(a) 72 रु.

(b) 84 रु.

(c) 75 रु.

(d) 80 रु.

[RRB ALP & TECH, 10-08-2018 (Shift-01)]

2. एक दुकानदार ने एक वस्तु 400 रुपये में खरीदी और उसे 320 रुपये में बेच दी। दुकानदार का हानि प्रतिशत ज्ञात कीजिए (प्रतिशत में)।

[A shopkeeper bought an article in 400 rupees and sold it for Rs.320. Find out the loss percentage of the shopkeeper (In percentage).]

(a) 20%

(b) 30%

(c) 35%

(d) 25%

[RPF Constable, 02-02-2019 (Shift-01)]

3. शीतल को एक वस्तु 3207 रुपये में बेचने पर 28% हानि हुई। वस्तु का लागत मूल्य क्या था ?

[Sheetal incurred 28% loss by selling an item for Rs.3207. What was the cost price of the item ?]

(a) 4454.16 रु.

(b) 4458.16 रु.

(c) 4452.16 रु.

(d) 4456.26 रु.

[NTPC CBT-02, 16-06-2022 (Shift-02)]

4. एक सोने की अंगूठी को 19125 रुपये में 15% की हानि पर बेचा जाता है। सोने की अंगूठी का क्रय मूल्य क्या है ?

[A gold ring is sold for Rs. 19125 at a loss of 15%. What is the cost price of the gold ring ?]

(a) 24500 रु.

(b) 22500 रु.

(c) 23500 रु.

(d) 21500 रु.

[NTPC, 09-02-2021 (Shift-02)]

5. एक वस्तु को 243 रुपये में बेचने पर 10% की हानि होती है। उस वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात कीजिए (रुपये में) ?

[There is a loss of 10% on selling an article for Rs 243. Find the purchase price of that item (in rupees) ?]

(a) 240 रु.

(b) 250 रु.

(c) 270 रु.

(d) 260 रु.

[RPF Constable, 20-01-2019 (Shift-01)]

6. यदि एक वस्तु को 150% लाभ पर बेचा जाता है, तो उसके क्रय मूल्य का उसके विक्रय मूल्य से अनुपात होगा –

[If an article is sold at 150% profit, then the ratio of its cost price to its selling price will be.]

(a) 2:5

(b) 1:3

(c) 1:1

(d) 2:3

[NTPC, 03-02-2021 (Shift-01)]

7. यदि किसी वस्तु का मूल्य उसके विक्रय मूल्य का 40% है, तो उसके क्रय मूल्य का विक्रय मूल्य कितना प्रतिशत है ?

[If the cost price of an article is 40% of its selling price, then what percent is the selling price of its cost price ?]

(a) 250%

(b) 200%

(c) 150%

(d) 175%

[NTPC, 16-02-2021 (Shift-02)]

8. एक वस्तु को 222 रुपये में बेचने पर एक व्यक्ति को 48 रुपये की हानि होती है। लेन-देन में हुई हानि का प्रतिशत क्या है ?

[By selling an item for Rs.222, A person incurs a loss of Rs.48. What is the percentage of loss incurred in the transaction ?]

(a) 18 8/9%

(b) 17 7/9%

(c) 16 7/18%

(d) 21 23/37%

[NTPC CBT-02, 17-06-2022 (Shift-03)]

9. यदि A, किसी वस्तु को 384 रूपये में खरीदता है, और उसे 576 रूपये में बेचता है, और B दूसरी वस्तु को 1,254 रूपये में खरीदता है, और उसे 1,672 रूपये में बेचता है। A के प्रतिशत लाभ और B के प्रतिशत लाभ का अनुपात ज्ञात कीजिए ।

[If A buys an item for Rs. 384, and sells it for Rs. 576, and B buys the second item for Rs 1254, and sells it for Rs. 1,672. Find the ratio of A’s profit percentage and B’s profit percentage.]

(a) 5/2

(b) 5/3

(c) 3/2

(d) 3/4

[Group-D, 23-08-2022 (Shift-01)]

10. एक दुकानदार एक उत्पाद 1386 रुपये में बेचता है और 12.5% लाभ कमाता है। वह राशि बताएं जो उत्पाद के क्रय मूल्य के आधे के बराबर हो ।

[A shopkeeper sells a product in Rs.1386 and earns 12.5% profit. find the amount that is equal to half of the purchase price of the product.]

(a) 516 रु.

(b) 716 रु.

(c) 616 रु.

(d) 816 रु.

[RPF SI, 05-01-2019 (Shift-02)]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!