ssc cgl geography previous year question

SSC CGL GEOGRAPHY PREVIOUS YEAR QUESTION

GEOGRAPHY

(भूगोल)

SSC CGL GEOGRAPHY

1. तारे का वर्ण निम्नलिखित में से किसका सूचक है ?

(a) वजन

(b) दूरी

(c) ताप

(d) आकार

Ans. (c) ताप

[SSC CGL, 08 Sep 2016 (Shift-1)]

2. निम्नलिखित में से कौन-सा तारा सूर्य के सबसे नजदीक है ?

(a) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी

(b) सीरियस

(c) डेनेब

(d) बेटेल्लगेयूज

Ans. (a) प्रॉक्सिमा सेंटॉरी

[SSC CGL (Tier -1), 11 Jun 2019 (Shift-1)]

3. तारामण्डल ‘सप्त ऋषि’ को पश्चिम निवासी किस नाम से जानते हैं ?

(a) सेवन मोंक

(b) अल्फा सेन्टॉरी

(c) बिग डिपर

(d) स्मॉल बीयर

Ans. (c) बिग डिपर

[SSC CGL (Tier -1), 03 Sep 2016 (Shift-1)]

4. घटकों के बीच गुरूत्वाकर्षण द्वारा भारी मात्रा में एक साथ एकत्र हुए तारों, धूल और गैस को क्या कहते हैं ?

(a) गुच्छा

(b) वायुमण्डल

(c) आकाशगंगा

(d) सौर परिवार

Ans. (c) आकाशगंगा

[SSC CGL (Tier -1), 07 Sep 2016 (Shift-1)]

5. ओरॉयन तारामंडल का सबसे चमकीला तारा निम्नलिखित में से कौन-सा है ?

(a) एटा ओरियोनिस

(b) बेटेल्गेयूज़

(c) एल्निलम

(d) रिगेल

Ans. (d) रिगेल

[SSC CGL (Tier -1), 10 Jun 2019 (Shift-2)]

6. सबसे बड़ा तारामंडल किसे माना जाता है ?

(a) डोराडो

(b) क्रक्स

(c) हाइड्रा

(d) एंटीला

Ans. (c) हाइड्रा

[SSC CGL (Tier -1), 13 Jun 2019 (Shift-1)]

7. ओरॉयन तारामंडल को अन्य किस नाम से जाना जाता है ?

(a) हंटर

(b) प्रिडेटर

(c) फाइटर

(d) पाइपर

Ans. (a) हंटर

[SSC CGL (Tier -1), 13 Jun 2019 (Shift-1)]

8. निशाकाश (रात्रि आकाश) में चमकने वाले पिडों को किस नाम से जाना जाता है ?

(a) खगोलीय पिण्ड

(b) उल्कापिंड

(c) तारामंडल

(d) क्षुद्रग्रह

Ans. (a) खगोलीय पिण्ड

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 03 Mar 2020 (Shift-2)]

9. सौरमंडल में ग्रहों के क्रम में मंगल और शनि के बीच कौन सा ग्रह आता है ?

(a) शुक्र

(b) अरुण (यूरेनस)

(c) बुध

(d) बृहस्पति

Ans. (d) बृहस्पति

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 04 Mar 2020 (Shift-2)]

10. सौरमंडल में ग्रहों के अनुक्रम में, बुध और पृथ्वी के बीच कौन सा ग्रह आता है ?

(a) अरुण

(b) शुक्र

(c) बृहस्पति

(d) मंगल

Ans. (b) शुक्र

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 06 Mar 2020 (Shift-1)]

11. सूर्य का अनुमानित व्यास, पृथ्वी के व्यास का ——– गुना है।

(a) 92

(b) 109

(c) 146

(d)123

Ans. (b) 109

[SSC CGL (Tier -1), 13 Jun 2019 (Shift-3)]

12. सूर्यग्रहण कब होता है ?

(a) जब सूर्य, चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच होता

(b) जब पृथ्वी, चन्द्रमा और सूर्य के बीच होती है

(c) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है

(d) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर नहीं होता है

Ans. (c) जब चन्द्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच में होता है

[SSC CGL (Tier -1), 09 Sep 2016 (Shift-2)]

13. सूर्य की सबसे बाहरी परत को क्या कहते हैं ?

(a) स्थलमंडल

(b) वर्णमंडल

(c) प्रकाशमंडल

(d) कोरोना

Ans. (d) कोरोना

[SSC CGL (Tier -1), 10 Sep 2016 (Shift-3)]

14. सूर्य की सबसे ऊपरी परत को क्या कहते है ?

(a) वर्ण मंडल

(b) प्रकाश मंडल

(c) रेडियोएक्टिव जोन

(d) कोरोना

Ans. (d) कोरोना

[SSC CGL (Tier -1), 03 Sep 2016 (Shift-3)]

15. सौर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होती है ?

(a) संलयन प्रक्रिया

(b) विखंडन प्रक्रिया

(c) दहन प्रक्रिया

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (a) संलयन प्रक्रिया

[SSC CGL (Tier -1), 27 Oct 2016 (Shift-2)]

16. लूसिफर ——– ग्रह का एक अन्य नाम है।

(a) शनि

(b) मंगल

(c) बृहस्पति

(d) शुक्र

Ans. (d) शुक्र

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 03 Mar 2020 (Shift-3)]

17. पृथ्वी जिस समय सूर्य से सबसे अधिक दूरी पर होती है उस समय उसकी स्थिति क्या होती है ?

(a) एफेलियन

(b) एंटीपोड

(c) पेरिहेलियन

(d) एल्डिएट

Ans. (a) एफेलियन

[SSC CGL (Tier -1), 28 Aug 2016 (Shift-3)]

18. पृथ्वी का अपना वायुमंडल क्यों है ?

(a) वायु

(b) बादलों

(c) गुरुत्वाकर्षण शक्ति

(d) पृथ्वी के घूर्णन

Ans. (c) गुरुत्वाकर्षण शक्ति

[SSC CGL (Tier -1), 27 Aug 2016 (Shift-3)]

19. पृथ्वी एक घंटे में अपने अक्ष पर कितने अंश घूमती है ?

(a) 15

(b) 20

(c) 24

(d) 10

Ans. (a) 15

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 06 Mar 2020 (Shift-2)]

20. निम्नलिखित में से कौन सा बौना ग्रह है ?

(a) नेप्च्यून

(b) टाइटन

(c) ऍरिस

(d) हाइड्रा

Ans. (c) ऍरिस

[SSC CGL (Tier -1), 01 Sep 2016 (Shift-2)]

21. ग्रहों के वैज्ञानिक चंद्रमा के चारों ओर विधमान पतले गैसीय आवरण को ———- कहते हैं।

(a) चंद्रमा का वायुमंडल

(b) चंद्रमा का ताप मंडल

(c) चंद्रमा का बहिमंडल

(d) चंद्रमा का अंतः मंडल

Ans. (c) चंद्रमा का बहिमंडल

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 04 Mar 2020 (Shift-1)]

22. यदि कोई बम चन्द्रमा पर विस्फोटित होता है तो पृथ्वी पर उसकी आवाज कितनी देर बाद सुनाई देगी ?

(a) 20 मिनट

(b) 2 घंटे 20 मिनट

(c) 3.7 घंटे

(d) आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते

Ans. (d) आप विस्फोट की ध्वनि नहीं सुन सकते

[SSC CGL (Tier -1), 10 Sep 2016 (Shift-2)]

23. ब्लड मून शब्द का उपयोग किसके लिए किया जाता है ?

(a) अर्ध चंद्रमा

(b)चंद्र ग्रहण

(c) पूर्ण चंद्रमा

(d) सूर्य ग्रहण

Ans. (b)चंद्र ग्रहण

[SSC CGL (Tier -1), 12 Jun 2019 (Shift-2)]

24. पृथ्वी पर ज्ञात सबसे भारी (सघन) तत्व का नाम क्या है ?

(a) टंगस्टन

(b) ऑस्मियम

(c) एल्युमिनियम

(d) रोडियम

Ans. (b) ऑस्मियम

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 07 Mar 2020 (Shift-3)]

25. निम्नलिखित में से कौन सा पृथ्वी का वाह्यतम ठोस भाग है ?

(a) भू-पर्पटी

(b) मैंटल

(c) क्रोड

(d) कैल्डेरा

Ans. (a) भू-पर्पटी

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 07 Mar 2020 (Shift-3)]

26. पृथ्वी की पपड़ी में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला धातु कौन सा है ?

(a) जिंक

(b) तांबा

(c) एल्युमीनियम

(d) लोहा

Ans. (c) एल्युमीनियम

[SSC CGL (Tier -1), 09 Sep 2016 (Shift-1)]

27. पृथ्वी के कोर (केन्द्रीय भाग) को और किस नाम से जाना जाता है ?

(a) स्थल मंडल

(b) मेसोस्फीयर

(c) गुरुमंडल

(d) परितारक केन्द्र

Ans. (c) गुरुमंडल

[SSC CGL (Tier -1), 07 Sep 2016 (Shift-2)]

28. पृथ्वी की भूमध्य रेखा के उत्तर या दक्षिण के स्थान की कोणीय दूरी का वर्णन करने के लिए किस शब्द का उपयोग किया जाता है ?

(a) गोलार्ध

(b) ध्रुव

(c) देशान्तर

(d) अक्षांश

Ans. (d) अक्षांश

[SSC CGL (Tier -1), 10 Jun 2019 (Shift-3)]

29. मैगनेटिक मैरीडियन क्या है ?

(a) पृथ्वी की भूमध्य रेखा के समान्तर

(b) अक्षांश

(c) पृथ्वी के भौगोलिक उत्तर और भौगोलिक दक्षिण से गुजरने वाली रेखा

(d) पृथ्वी के मैग्नेटिक उत्तर और मैग्नेटिक दक्षिण से गुजरने वाला क्षेत्र

Ans. (d) पृथ्वी के मैग्नेटिक उत्तर और मैग्नेटिक दक्षिण से गुजरने वाला क्षेत्र

[SSC CGL (Tier -1), 06 Sep 2016 (Shift-3)]

30. सूर्य भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर कब चमकता है ?

(a) पूरे वर्ष

(b) छः माह

(c) वर्ष में दो बार

(d) वर्ष में एक बार

Ans. (c) वर्ष में दो बार

[SSC CGL (Tier -1), 10 Sep 2016 (Shift-2)]

31. विषुव तब होता है जब सूर्य ऊर्ध्वाधर ———- के ऊपर होता है ?

(a) मकर रेखा

(b) कर्क रेखा

(c) ध्रुवों के

(d) भूमध्य रेखा

Ans. (d) भूमध्य रेखा

[SSC CGL, 08 Sep 2016 (Shift-1)]

32. भारत में सबसे छोटा दिन कब होता है ?

(a) 22 दिसम्बर

(b) 21 मार्च

(c) 22 जून

(d) 23 सितम्बर

Ans. (a) 22 दिसम्बर

[SSC CGL (Tier -1), 06 Sep 2016 (Shift-2)]

33. संपूर्ण पृथ्वी पर दिन और रात कब बराबर होते हैं ?

(a) कक्षीय तल पर

(b) विषुव के दिन

(c) शीतकालीन संक्रांति (अयनांत) के दिन

(d) ग्रीष्मकालीन संक्रांति (अयनांत) के दिन

Ans. (b) विषुव के दिन

[SSC CGL (Tier -1) – 2019, 04 Mar 2020 (Shift-3)]

34. समुद्र में अधिकांशतः ज्वार-भाटा किस कारण आता है ?

(a) पृथ्वी का वायुमण्डली प्रभाव

(b) पृथ्वी पर शुक्र का गुरूत्वाकर्षण प्रभाव

(c) पृथ्वी पर सूर्य का गुरुत्वाकर्षण प्रभाव

(d) पृथ्वी पर चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण प्रभाव

Ans. (d) पृथ्वी पर चन्द्रमा का गुरूत्वाकर्षण प्रभाव

[SSC CGL, 03 Sep 2016 (Shift-2)]

35. आम तौर पर, वृहत् ज्वार-भाटा और लघु ज्वार-भाटा के बीच ____ दिन का अंतराल होता है।

(a) दो

(b) चार

(c) नौ

(d) सात

Ans. (d) सात

[SSC CGL (Tier -1), 21 Apr 2022 (Shift-2)]

36. उच्च ज्वार के समय किस देश का 40 प्रतिशत क्षेत्र समुद्र तल से नीचे होता है ?

(a) डेनमार्क

(b) नॉर्वे

(c) फिनलैंड

(d) नीदरलैंड

Ans. (d) नीदरलैंड

[SSC CGL (Tier -1), 27 Oct 2016 (Shift-1)]

37. उस तत्व की पहचान कीजिए जो पृथ्वी की बाहरी परत में सबसे अधिक मात्रा में पाया जाता है।

(a) ऑक्सीजन

(b) सिलिकॉन

(c) हाइड्रोजन

(d) आयरन

Ans. (a) ऑक्सीजन

[SSC CGL (Tier -1), 13 Jun 2019 (Shift-1)]

38. चट्टानों का वह वैज्ञानिक अध्ययन जिसमें उनके संघटन, बनावट और संरचना उनकी उपस्थिति और वितरण तथा भौतिक – रासायनिक स्थितियों से संबंधित उनकी उत्पत्ति पर विचार किया जाता है उसे क्या कहते हैं-

(a) भूगर्भशास्त्र

(b) भू-आकृति विज्ञान

(c) शैल लक्षण

(d) शैल विज्ञान

Ans. (c) शैल लक्षण

[SSC CGL (Tier -1), 12 Jun 2019 (Shift-3)]

39. पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?

(a) बेसाल्ट

(b) लेकोलिथ

(c) लावा

(d) मैग्मा

Ans. (d) मैग्मा

[SSC CGL (Tier -1), 01 Sep 2016 (Shift-1)]

SSC CGL GK GS PREVIOUS YEAR QUESTION

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *