भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
L. पंचायती राज (Panchayati Raj)
131.अभिव्यक्ति ‘ग्राम सभा’ सही रूप में निरूपित करती है-
(a) किसी गांव के बुजुर्ग नागरिकों को
(b) किसी गांव की सारी आबादी को
(c) पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को
(d) पंचायत के निर्वाचित सदस्यों को
Ans. (c) पंचायत के लिए निर्वाचक मंडल को [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain:- [73वें संविधान संशोधन अधिनियम के द्वारा समाविष्ट संविधान के भाग 9 के अंतर्गत अनु. 243 (b) के अनुसार, ‘ग्राम सभा’ से ग्राम स्तर पर पंचायत के क्षेत्र के भीतर समाविष्ट किसी ग्राम से संबंधित निर्वाचक नामावली में रजिस्ट्रीकृत व्यक्तियों (अर्थात उस ग्राम के सभी वयस्कों) से मिलकर बना निकाय अभिप्रेत है।]
132.73वें संवैधानिक संशोधन अधिनियम ने पंचायतों को सवैधानिक मान्यता प्रदान करने के लिए को सम्मलित किया गया।
(a) भाग VIII
(b) भाग IX
(c) भाग X
(d) भाग XI
Ans. (b) भाग IX [SSC CHSL (T-1) online 14.03.2018 shift-1]
133.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद, राज्य सरकारों को ग्राम पंचायतों के गठन का निर्देश देता है ?
(a) अनुच्छेद 32
(b) अनुच्छेद 37
(c) अनुच्छेद 40
(d) अनुच्छेद 51
Ans. (c) अनुच्छेद 40 [SSC CHSL (10+2) 2013]
134.निम्न में कौन, पंचायती राज से संबंधित है ?
(a) शाह आयोग
(b) नानावती आयोग
(c) बलवंत राय मेहता समिति
(d) लिब्राहन आयोग
Ans. (c) बलवंत राय मेहता समिति [SSC CHSL (10+2) 2012]
135.वर्ष 1977 में, किसकी अध्यक्षता के अंतर्गत, पंचायत राज की जांच करने के लिए एक सरकारी समिति नियुक्त की गई ?
(a) अशोक मेहता
(b) श्रीराम मेहता
(c) बलवंत राय मेहता
(d) मनोहर लाल मेहता
Ans. (a) अशोक मेहता [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [अशोक मेहता समिति का गठन दिसंबर, 1977 में पंचायत राज की जांच करने के लिए किया गया। समिति ने वर्ष 1978 में अपनी रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंपी। समिति ने ग्रामीण स्थानीय स्वशासन को दो स्तरीय करने के साथ-साथ अन्य सुझाव भी दिए परंतु समिति की सिफारिशों को अपर्याप्त मानते हुए अस्वीकार कर दिया गया।] [SSC CHSL GA GK GS QUESTION P14]
136.किस समिति / आयोग ने केंद्र और राज्य संबंध की जांच की ?
(a) अशोक मेहता समिति
(b) इंद्रजीत गुप्ता समिति
(c) सरकारिया आयोग
(d) एन.एन. वोहरा समिति
Ans. (c) सरकारिया आयोग [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [सरकारिया आयोग का गठन वर्ष 1983 में केंद्र और राज्य के मध्य संबंधों की जांच तथा सुझाव देने के लिए किया गया था। सरकारिया आयोग ने वर्ष 1988 में अपनी रिपोर्ट सौंपी।]
137.निम्नलिखित में से किस राज्य ने सबसे पहले पंचायती राज अपनाया था ?
(a) आंध्र प्रदेश
(b) बिहार
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
Ans. (d) राजस्थान [SSC CHSL (10+2) 2014]
138.राजस्थान पहला राज्य है जिसने –
(a) स्थानीय स्वशासन प्रारंभ किया
(b) मंडल प्रणाली प्रारंभ की
(c) चेयरपर्सन के लिए प्रत्यक्ष निर्वाचन
(d) चेयरपर्सन का अप्रत्यक्ष निर्वाचन
Ans. (a) स्थानीय स्वशासन प्रारंभ किया [SSC CHSL (10+2) 2012]
139.लोकतंत्रीय विकेंद्रीकरण का आशय है-
(a) संघीय सरकार
(b) संसदीय सरकार
(c) लोकतंत्रीय सरकार
(d) स्थानीय सरकार
Ans. (d) स्थानीय सरकार [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण का आशय स्थानीय मामलों में जनता की सक्रिय भागीदारी होना है। हमारे देश में लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण को पंचायती राज के लोकप्रिय नाम से जाना जाता है।]
140.भारत में आधारिक लोकतंत्र निम्न में से कौन सुनिश्चित करता है ?
(a) पंचायती राज
(b) अंतर-राज्य परिषद
(c) राष्ट्रपति
(d) सी. ए. जी.
Ans. (a) पंचायती राज [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारत में ‘पंचायती राज ‘ आधारिक लोकतंत्र को सुनिश्चित करता है। आधारिक लोकतंत्र का आशय निचले स्तर पर लोगों की विकासमूलक प्रशासन में भागीदारी से है।]
141.स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान कहां लागू किया गया था ?
(a) मध्य प्रदेश
(b) केरल
(c) हरियाणा
(d) बिहार
Ans. (a) मध्य प्रदेश [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [स्थानीय स्वशासन संस्था से निर्वाचित पदधारकों को हटाने का प्रत्याह्वान प्रावधान मध्य प्रदेश में लागू किया गया था।]
M. विविध (Miscellaneous)
142.संघ लोक सेवा आयोग को रिपोर्ट किसको प्रस्तुत करनी होती है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) संसद
(c) लोक सभा
(d) राज्य सभा
Ans. (a) राष्ट्रपति [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [संघ लोक सेवा आयोग अपनी रिपोर्ट राष्ट्रपति के समक्ष प्रस्तुत करता है, जो उसे संसद में रखवाता है।]
143.भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम कब अधिनियमित किया गया ?
(a) 15 अगस्त, 2005
(b) 15 मार्च, 2005
(c) 15 जून, 2005
(d) 15 जुलाई, 2005
Ans. (c) 15 जून, 2005 [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [भारत में सूचना का अधिकार अधिनियम 15 जून, 2005 को अधिनियमित किया गया।]
144.कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संसद को संविधान में संशोधन करने की शक्ति प्रदान करता है ?
(a) अनुच्छेद 368
(b) अनुच्छेद 252
(c) अनुच्छेद 254
(d) अनुच्छेद 256
Ans. (a) अनुच्छेद 368 [SSC CHSL (T-1) online 04.03.2018 shift-1]
Explain:- [संसद की संविधान संशोधन की शक्ति और उसके लिए प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 368 में वर्णित है। अनुच्छेद 368 के अनुसार, संविधान संशोधन विधेयक का भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है अर्थात कुल सदस्यों के आधे से अधिक और उपस्थित एवं मतदान करने वाले सदस्यों के 2/3 बहुमत से इसका पारित होना आवश्यक है।]
145.भारतीय संविधान का कौन-सा भाग केंद्रशासित प्रदेशों के बारे में बताता है ?
(a) भाग-VI
(b) भाग-VII
(c) भाग-VIII
(d) भाग-IX
Ans. (c) भाग-VIII [SSC CHSL (T-1) online 04.03.2018 shift-1]
Explain:- [भारतीय संविधान का भाग VIII संघ राज्य क्षेत्र : अनुच्छेद 239 से 242 की जानकारी प्रदान करता है, जबकि भाग-VI राज्य : अनुच्छेद 152 से 237, भाग-IX पंचायतों से संबंधित प्रावधानों की व्याख्या करता है।]
146.निम्न में से अध्यक्षात्मक ( राष्ट्रपति वाली) सरकार किस प्रकार से बनती है ?
(a) कार्यकाल की निश्चित अवधि
(b) कार्यपालिका तथा विधानमंडल के सदस्यों के बीच कोई दोहराव नहीं
(c) राष्ट्रपति का लोकमत द्वारा चुनाव
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d) उपर्युक्त सभी [SSC CHSL (10+2) 2013]
147.किस तंत्र में कुछ लोग अधिक लोगों पर शासन करते हैं ?
(a) धनिकतंत्र
(b) अल्पतंत्र
(c) एकतंत्र
(d) राजतंत्र
Ans. (b) अल्पतंत्र [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [किसी तंत्र में कुछ लोगों द्वारा अधिक लोगों पर शासन करने की प्रणाली अल्पतंत्र (Oligarchy) कहलाती है। ये कुछ लोग किसी परिवार, कुलीन वर्ग, धनी वर्ग, धार्मिक आदि हो सकते हैं।]
148.यू. एन. सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्य हैं-
(a) चीन, जर्मनी, रूस, यू. के. और यू. एस. ए.
(b) चीन, जर्मनी, यू.एस.ए., यू.के. और कनाडा
(c) चीन, फ्रांस, रूस, यू. के. और यू. एस. ए.
(d) चीन, कनाडा, फ्रांस, यू. एस. ए. और जर्मनी
Ans. (c) चीन, फ्रांस, रूस, यू. के. और यू. एस. ए. [SSC CHSL (10+2) 2011]
149.कितने देश यू.एन. जनरल असेंबली के सदस्य हैं ?
(a) 190
(b) 191
(c) 192
(d) 193
Ans. (d) 193 [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [यू. एन. जनरल असेंबली के कुल 193 सदस्य हैं। वर्ष 2011 में दक्षिण सूडान यू. एन. जनरल असेंबली का 193वां सदस्य बना है।]
150.निम्न में कौन-सा अमेरिकी राष्ट्रपति, राष्ट्रपति बनने से पहले एक सुप्रसिद्ध फिल्म / टी.वी. अभिनेता था ?
(a) जॉन एफ. केनेडी
(b) जेराल्ड आर. फांड
(c) रिचर्ड निक्सन
(d) रोनॉल्ड रीगन
Ans. (d) रोनॉल्ड रीगन [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [रोनॉल्ड रीगन अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति थे। इनका कार्यकाल वर्ष 1981 से 1989 तक रहा। राजनीतिक जीवन आरंभ करने से पूर्व रोनॉल्ड रीगन प्रसिद्ध फिल्म एवं टी.वी. अभिनेता रहे थे।]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL
Pingback: SSC CHSL GA GK GS QUESTION P15 - Raziq Education