भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
G. न्यायपालिका (Judiciary)
91.5 जनवरी, 2018 को लोक सभा ने उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश (वेतन तथा सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2017 पारित किया। यह विधेयक ——— से भत्तों को संशोधित करना चाहता है।
(a) 22 सितंबर, 2017
(b) 22 जून, 2017
(c) 22 अप्रैल, 2017
(d) 22 जनवरी, 2017
Ans. (a) 22 सितंबर, 2017
[SSC CHSL (T-1) online 14.03.2018 shift-1]
Explain:- [उच्च न्यायालय तथा उच्चतम न्यायालय न्यायाधीश ( वेतन तथा सेवा की शर्तें) संशोधन विधेयक, 2017 न्यायाधीशों के भत्तों के 22 सितंबर, 2017 से संशोधित करना चाहता है। न्यायाधीशों के वेतन में संशोधन 1 जनवरी, 2016 से तथा गृह किराया भत्ता (House Rent Allowance) में संशोधन 1 जुलाई, 2017 से प्रभावी होना अपेक्षित है।]
92.भारत में,———- स्तरों में अदालतें होती हैं।
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पांच
Ans. (b) तीन [SSC CHSL (T-1) online 14.03.2018 shift-1]
Explain:- [भारत की न्यायपालिका एक स्वतंत्र निकाय है, जो कानून के अनुसार विभिन्न स्तरों पर देश की जनता को न्याय दिलाती है। भारत में मुख्यतः तीन स्तरों पर अदालतें होती हैं। भारत की शीर्ष | अदालत नई दिल्ली स्थित उच्चतम न्यायालय है और उसके नीचे विभिन्न राज्यों में उच्च न्यायालय हैं। उच्च न्यायालय के नीचे जिला अदालतें हैं।]
H. संवैधानिक पदाधिकारी (Constitutional Officer)
93.भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) वित्त मंत्री
(d) लोक सभा
Ans. (b) राष्ट्रपति [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [भारतीय संविधान के अनुच्छेद 148 (1) के प्रावधानों के अंतर्गत भारत के नियंत्रक तथा महालेखा परीक्षक की नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा की जाती है।]
94.भारत के महान्यायवादी को कहां पर सुनवाई का अधिकार है ?
(a) उच्चतम न्यायालय
(b) कोई भी उच्च न्यायालय
(c) कोई भी सेशन न्यायालय
(d) भारत का कोई भी विधि न्यायालय
Ans. (d) भारत का कोई भी विधि न्यायालय [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति संविधान के अनुच्छेद 76 के | अधीन राष्ट्रपति द्वारा की जाती है। संविधान के अनुच्छेद 76 (3) के तहत यह उल्लेखित है कि ‘महान्यायवादी को अपने कर्तव्यों के पालन हेतु भारत के राज्यक्षेत्र में स्थित सभी न्यायालयों में सुनवाई का अधिकार होगा।]
95.निम्नलिखित में से क्या भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है ?
(a) तटस्थता एवं निष्पक्षता
(b) अस्थायी राजनीतिक कार्यकारी संबंध
(c) पक्षपात
(d) दिए गए विकल्पों में से सभी
Ans. (a) तटस्थता एवं निष्पक्षता [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [तटस्थता एवं निष्पक्षता भारत में सिविल सेवाओं की एक विशिष्टता है जबकि अन्य विकल्प सिविल सेवाओं की विशेषता में नहीं आते हैं।]
I. निर्वाचन (Election)
96.चुनाव आयोग किस अनुच्छेद के अंतर्गत स्थापित किया गया है ?
(a) अनुच्छेद 355
(b) अनुच्छेद 256
(c) अनुच्छेद 324
(d) अनुच्छेद 320
Ans. (c) अनुच्छेद 324 [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [अनुच्छेद 324 के अंतर्गत चुनाव आयोग की व्यवस्था की गई है। अनु. 324 के अनुसार, निर्वाचन के संचालन का अधीक्षण, निदेशन और नियंत्रण का अधिकार निर्वाचन आयोग में निहित होगा।]
97.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद निर्वाचन आयोग से संबंधित है ?
(a) अनुच्छेद 356
(b) अनुच्छेद 360
(c) अनुच्छेद 324
(d) अनुच्छेद 352
Ans. (c) अनुच्छेद 324 [SSC CHSL (10+2) 2015]
98.भारत की संसद द्वारा दल-बदल विरोधी कानून किस वर्ष में पारित किया गया था ?
(a) 1984
(b) 1985
(c) 1986
(d) 1988
Ans. (b) 1985 [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [वर्ष 1985 के 52वें सांविधानिक संशोधन द्वारा राजनीतिक दल बदल (Defection) पर प्रतिबंध लगाया गया था। इस संशोधन के तहत संविधान में दसवीं अनुसूची जोड़कर दल-बदल के आधार पर निरर्हता संबंधी उपबंध किए गए हैं।]
99.मताधिकार से क्या अभिप्राय है ?
(a) ऐसे कानून अधिनियमित करना जिनसे कष्ट पहुंचे
(b) वोट देने का अधिकार
(c) अमीरों को वोट देने का अधिकार
(d) केवल गरीबों को वोट देने का अधिकार
Ans. (b) वोट देने का अधिकार [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [मताधिकार से आशय है- ‘लोकतंत्रात्मक शासन व्यवस्था में वोट देने का अधिकार’। भारत में मताधिकार की आयु 21 वर्ष थी परंतु 61वें संविधान संशोधन, 1988 द्वारा अनुच्छेद 326 में संशोधन कर (28 मार्च, 1989 से लागू) इसे 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष कर दिया गया।]
100.संविधान के किस संशोधन द्वारा मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई ?
(a) 61वें संशोधन
(b) 64वें संशोधन
(c) 63वें संशोधन
(d) 60वें संशोधन
Ans. (a) 61वें संशोधन [SSC CHSL (10+2) 2015]
101.निम्नलिखित में से द्रविड़ कज़गम के संस्थापक कौन थे ?
(a) पेरियार ई.वी. रामास्वामी नाइकर
(b) आचार्य विनोबा भावे
(c) सी. राजगोपालाचारी
(d) महात्मा गांधी
Ans. (a) पेरियार ई.वी. रामास्वामी नाइकर [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [द्रविड़ कज़गम की स्थापना पेरियार ई.वी. रामास्वामी नाइकर ने की थी।]
102.भारत के पहले चुनाव आयुक्त थे-
(a) एस. पी. सेन वर्मा
(b) डॉ. नागेंद्र सिंह
(c) के. वी. के. सुंदरम
(d) डॉ. सुकुमार सेन
Ans. (d) डॉ. सुकुमार सेन [SSC CHSL (10+2) 2010]
103.निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है ?
(a) भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना
(b) भारत के राष्ट्रपति का चुनाव करना
(c) राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना
(d) राजनीतिक दलों का चुनाव चिह्न नियत करना
Ans. (a) भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [भारत के प्रधानमंत्री का चुनाव करना निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में नहीं आता है। अनु. 75 (1) के अनुसार, प्रधानमंत्री की नियुक्ति राष्ट्रपति करेगा और अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री की सलाह पर करेगा। इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति का चुनाव कराना, राजनीतिक दलों को मान्यता प्रदान करना तथा राजनीतिक | दलों का चुनाव चिह्न नियत करना निर्वाचन आयोग के कार्यक्षेत्र में आते हैं।]
J. राज्य (State)
104.मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) भारत का राष्ट्रपति
(b) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(c) राज्यपाल
(d) दल का अध्यक्ष
Ans. (c) राज्यपाल [SSC CHSL (10+2) 2011]
105.राज्यपाल को पद की शपथ किसके द्वारा दिलाई जाती है ?
(a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
(b) राष्ट्रपति
(c) विधान सभा के अध्यक्ष
(d) भारत के मुख्य न्यायाधीश
Ans. (a) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [भारतीय संविधान के अनुच्छेद 159 के तहत राज्यपाल को उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश अथवा उसकी अनुपस्थिति में उच्च न्यायालय के वरिष्ठ न्यायाधीश के द्वारा पद की शपथ दिलाई जाती है।]
106.राज्य की वास्तविक कार्यपालिका शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है ?
(a) मुख्यमंत्री
(b) मंत्रिपरिषद
(c) राज्यपाल
(d) उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
Ans. (a) मुख्यमंत्री [SSC CHSL (10+2) 2012]
107.निम्न में से कौन भारत के किसी राज्य का निरंतर तीसरी बार मुख्यमंत्री बना है ?
(a) जे. जयललिता
(b) तरुण गोगोई
(c) नीतीश कुमार
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Ans. (b) तरुण गोगोई [SSC CHSL (10+2) 2012]
108.किसी राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी कौन होता है ?
(a) महान्यायवादी
(b) महाधिवक्ता
(c) सॉलिसिटर जनरल
(d) विधि विभाग का महासचिव
Ans. (b) महाधिवक्ता [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [संविधान में अनु. 165 (1) के तहत प्रत्येक राज्य का राज्यपाल, उच्च को राज्य का महाधिवक्ता (Advocate General) नियुक्त करता न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित किसी व्यक्ति है। महाधिवक्ता राज्य का उच्चतम विधि अधिकारी होता है। उसका कार्य राज्य सरकार को विधि संबंधी विषयों पर सलाह देना है [ अनु. 165 (2) ]। महाधिवक्ता राज्यपाल के प्रसादपर्यंत पद धारण करता है [ अनु. 165 (3)]।]
109.सुश्री मायावती पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश के बारे में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
(a) वह अब उत्तर प्रदेश राज्य विधान परिषद की सदस्य हैं।
(b) वह उ.प्र. राज्य सभा में विपक्ष की नेता हैं।
(c) वह राज्य सभा की निर्वाचित सदस्य हैं।
(d) वह राज्य सभा की मनोनीत सदस्य हैं।
Ans. (c) वह राज्य सभा की निर्वाचित सदस्य हैं। [SSC CHSL (10+2) 2012]
110.निम्न में से किस राज्य में केवल एक महिला मुख्यमंत्री बनी थी ?
(a) दिल्ली
(b) राजस्थान
(c) तमिलनाडु
(d) उत्तर प्रदेश
Ans. (b) राजस्थान [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [राजस्थान राज्य की पहली मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया दिसंबर, 2003 से दिसंबर, 2008 तक थीं। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2013 में हुए राजस्थान विधान सभा के चुनावों में भारी बहुमत प्राप्त कर वसुंधरा राजे सिंधिया पुनः राजस्थान की 24वीं मुख्यमंत्री बनी थीं।]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL
Pingback: SSC CHSL GA GK GS QUESTION P13 - Raziq Education