भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
E. संसद (Parliament)
36.यह कौन तय करता है कि संसद में रखा जाने वाला कोई विधेयक, विशेष धन विधेयक है या नहीं ?
(a) राष्ट्रपति
(b) अध्यक्ष, राज्य सभा
(c) अध्यक्ष, लोक सभा
(d) मंत्रिमंडल
Ans. (c) अध्यक्ष, लोक सभा [SSC MTS off online 2006, 2008]
37.केंद्रीय विधानमंडल का अध्यक्ष बनने वाले पहले भारतीय कौन थे ?
(a) सच्चिदानंद सिन्हा
(b) जी. वी. मावलंकर
(c) विट्ठलभाई पटेल
(d) डॉ. राजेंद्र प्रसाद
Ans. (c) विट्ठलभाई पटेल [SSC MTS off online 2006]
Explain :-[केंद्रीय विधानमंडल के अध्यक्ष बनने वाले सर्वप्रथम भारतीय विट्ठलभाई पटेल (वर्ष 1925 में) थे।]
38.राज्य सभा का सभापति कौन होता है ?
(a) स्पीकर
(b) भारत के उपराष्ट्रपति
(c) भारत के प्रधानमंत्री
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b) भारत के उपराष्ट्रपति [SSC MTS (T-1) online 20.09.2017 shift-1]
39.लोक सभा अध्यक्ष के वेतन और भत्ते कौन निर्धारित करता है ?
(a) राष्ट्रपति
(b) वेतन आयोग
(c) मंत्रिमंडल
(d) संसद
Ans. (d) संसद [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [ अनु. 97 के अनुसार, राज्य सभा के सभापति और उपसभापति को तथा लोक सभा के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष को ऐसे वेतन और भत्तों का, जो संसद, विधि द्वारा नियत करे, संदाय किया जाएगा|]
40.वह प्रधानमंत्री कौन हैं जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान संसद के अधिवेशन (सत्र) में भाग नहीं लिया ?
(a) ए. बी. बाजपेयी
(b) चंद्रशेखर
(c) वी.पी. सिंह
(d) चौ. चरण सिंह
Ans. (d) चौ. चरण सिंह [SSC MTS off online 2006]
F. मंत्रिपरिषद (Council of Ministers)
41.मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता कौन करता है ?
(a) प्रधानमंत्री
(b) राष्ट्रपति
(c) मंत्रिमंडल सचिव
(d) लोक सभा अध्यक्ष
Ans. (a) प्रधानमंत्री [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [ मंत्रिपरिषद की बैठकों की अध्यक्षता प्रधानमंत्री द्वारा की जाती है क्योंकि वही मंत्रिपरिषद का अध्यक्ष होता है।]
42.भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 25 वर्ष
(d) 35 वर्ष
Ans. (c) 25 वर्ष [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [ भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए उसका संसद के किसी सदन का सदस्य होना (न होने की स्थिति में 6 माह के भीतर होना) आवश्यक है। लोक सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 25 वर्ष और राज्य सभा की सदस्यता के लिए न्यूनतम आयु 30 वर्ष है। अतः भारत का प्रधानमंत्री बनने के लिए अपेक्षित न्यूनतम आयु 25 वर्ष है।] [SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P2]
G. न्यायपालिका (Judiciary)
43.उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश किस आयु तक अपने पद पर बने रहते हैं ?
(a) 62 वर्ष
(b) 65 वर्ष
(c) 70 वर्ष
(d) कोई आयु सीमा नहीं है
Ans. (b) 65 वर्ष [SSC MTS off online 2008]
44.उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों के लिए कहां पर वकालत करने की मनाही है ?
(a) उच्चतम न्यायालय के अलावा किसी अन्य न्यायालय में
(b) भारत के किसी भी न्यायालय में
(c) उच्च न्यायालयों से नीचे किसी भी न्यायालय में
(d) किसी भी फौजदारी अदालत में
Ans. (b) भारत के किसी भी न्यायालय में [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [ उच्चतम न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को किसी भी भारतीय न्यायालय में वकालत करने की मनाही है। अनुच्छेद 124 ( 7 ) के अनुसार, उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश भारत के राज्य क्षेत्र के भीतर किसी न्यायालय या किसी प्राधिकारी के समक्ष प्रैक्टिस नहीं करेगा।]
45.उच्चतम न्यायालय में एक मुख्य न्यायाधीश के अलावा अधिकतम कितने अन्य न्यायाधीश हो सकते हैं ?
(a) 28
(b) 25
(c) 26
(d) 21
Ans. (b) 25 [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [ उपरोक्त प्रश्न वर्ष 2008 की परीक्षा में पूछा गया था। अतः तत्कालीन व्यवस्था के अधीन 1 मुख्य के अतिरिक्त 25 अन्य न्यायाधीश नियत किए गए थे। वर्तमान में 1 मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त अधिकतम न्यायाधीशों की संख्या 30 है।]
H. संवैधानिक पदाधिकारी (Constitutional Officer)
46.भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(a) उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
(b) संसद
(c) विधि मंत्री
(d) राष्ट्रपति
Ans. (d) राष्ट्रपति [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [ संविधान के अनु. 76 (1) के तहत राष्ट्रपति द्वारा उच्चतम न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त होने के लिए अर्हित किसी व्यक्ति को भारत का महान्यायवादी नियुक्त किया जाता है।]
I. निर्वाचन (Election)
47.भारत में नागरिकों के लिए निर्धारित मत देने की न्यूनतम आयु क्या है ?
(a) 18 वर्ष
(b) 21 वर्ष
(c) 16 वर्ष
(d) 20 वर्ष
Ans. (a) 18 वर्ष [SSC MTS off online 2008]
48.अक्टूबर-नवंबर, 2005 में हुए आम चुनाव में बिहार की विधान सभा में सबसे अधिक सीटें निम्नलिखित में से किस पंजीकृत राजनीतिक दल को मिलीं ?
(a) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
(b) राष्ट्रीय जनता दल
(c) लोक जनशक्ति पार्टी
(d) भारतीय जनता पार्टी
Ans. (d) भारतीय जनता पार्टी [SSC MTS off online 2006]
J. राज्य (State)
49.मुख्यमंत्री की नियुक्ति की जाती है-
(a) राज्यपाल द्वारा
(b) राष्ट्रपति द्वारा
(c) उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(d) उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
Ans. (a) राज्यपाल द्वारा [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [संविधान के अनु. 164(1) के तहत मुख्यमंत्री की नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है तथा अन्य मंत्रियों की नियुक्ति राज्यपाल मुख्यमंत्री की सलाह पर करता है। मंत्री राज्यपाल के प्रसादपर्यंत अपने पद धारण करते हैं।]
50.निम्नलिखित में से स्वतंत्र भारत का वह सबसे पहला राज्य कौन-सा है जो केवल भाषायी आधार पर बनाया गया था ?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्र प्रदेश
(c) केरल
(d) पंजाब
Ans. (b) आंध्र प्रदेश [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [स्वतंत्र भारत का सर्वप्रथम भाषायी आधार पर बनाया गया राज्य ‘आंध्र प्रदेश’ (1 अक्टूबर, 1953) था।]
K. संवैधानिक अनुसूचियां (Constitutional Schedules)
51.भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची में भाषाओं की संख्या है-
(a) 15
(b) 18
(c) 22
(d) 14
Ans. (c) 22 [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [भारत के मूल संविधान में आठवीं अनुसूची के तहत मूलतः 14 भाषाएं थीं। 21वें संविधान संशोधन द्वारा सिंधी को तथा 71वें संविधान संशोधन द्वारा नेपाली, कोंकणी और मणिपुरी को इसमें शामिल किया गया। 92 वें संविधान संशोधन द्वारा बोडो, डोगरी, | मैथिली और संथाली को आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने के साथ अब इसमें कुल 22 भाषाएं हैं। इन भाषाओं में शामिल हैं (1) असमिया, (2) बांग्ला, (3) बोडो (4) संथाली, (5) डोगरी, (6) गुजराती, (7) हिन्दी, (8) कन्नड़, (9) कोंकणी, (10) कश्मीरी, (11) मैथिली, (12) मलयालम, (13) मणिपुरी, (14) मराठी (15) नेपाली, ( 16 ) ओडिया (17) पंजाबी, (18) संस्कृत, (19) सिंधी, (20) तमिल, ( 21 ) तेलुगू और ( 22 ) उर्दू !]
L. पंचायती राज (Panchayati Raj)
52.पंचायती राज व्यवस्था शासन के कितने स्तरों में विभाजित है ?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Ans. (c) 3 [SSC MTS (T-1) online 18.09.2017 shift-1]
M. विविध (Miscellaneous)
53.निम्नलिखित में से कौन भारत सरकार का अंग नहीं है ?
(a) विधायिका
(b) कार्यपालिका
(c) न्यायपालिका
(d) मीडिया
Ans. (d) मीडिया [SSC MTS (T-1) online 17.09.2017 shift-1]
Explain :- [भारत की केंद्रीय सरकार के तीन विशिष्ट अंग हैं- (1) विधायिका, (2) कार्यपालिका एवं (3) न्यायपालिका, जबकि मीडिया लोकतंत्र के 4 स्तंभों में से एक है।]
54.निम्नलिखित में से कौन-सा संयुक्त राष्ट्र का अंग नहीं है ?
(a) अंतरराष्ट्रीय न्यायालय
(b) न्यासी परिषद
(c) आर्थिक और सामाजिक परिषद
(d) हाउस ऑफ कॉमन्स
Ans. (d) हाउस ऑफ कॉमन्स [SSC MTS off online 2006]
55.सरकार किसकी एजेंसी है ?
(a) संप्रभु की
(b) समाज की
(c) राज्य की
(d) राजनीतिक दल की
Ans. (c) राज्य की [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [सरकार राज्य की एजेंसी है। राज्य की जनता की सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक स्थिति की बेहतरी हेतु सरकार कार्य करती है।] [SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P2]
56.निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व राज्य का अनिवार्य तत्व नहीं है ?
(a) आबादी
(b) प्रशासन
(c) प्रभुसत्ता
(d) क्षेत्र
Ans. (b) प्रशासन [SSC MTS off online 2008]
57.निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य का घटक नहीं है ?
(a) जनसंख्या
(b) भूमि
(c) सेना
(d) सरकार
Ans. (c) सेना [SSC MTS off online 2008]
58.एकात्मक संरचना और अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली रूप वाले देश का एक उदाहरण है-
(a) यू. एस. ए.
(b) कनाडा
(c) भारत
(d) फ्रांस
Ans. (d) फ्रांस [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [एकात्मक और अध्यक्षात्मक शासन प्रणाली का सम्मिलित रूप फ्रांस के संविधान में दिखाई देता है। फ्रांस में संसदात्मक एवं अध्यक्षात्मक व्यवस्था का समन्वय है।]
Click here for previous post 👉 SSC MTS POLITY P1
Discover more from Raziq Education
Subscribe to get the latest posts sent to your email.