SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P4
भारतीय इतिहास(Indian History)
प्राचीन इतिहास(Ancient History)
A. प्रागैतिहासिक कल और हड़प्पा सभ्यता(Prehistoric times and Harappan Civilization)
- इतिहास के आरंभिक काल को निम्नलिखित में से क्या कहा जाता है ?
(a) पुरापाषाण काल (b) मध्यपाषाण काल (c) लघुपाषाण काल (d) नवपाषाण काल
Ans. (a) पुरापाषाण काल [SSC MTS online 20.09.2017 shift-1]
- किस काल/युग में पत्थर के औजार सबसे पहले पाए गए थे ?
(a) नवपाषाण (b) पुरापाषाण काल (c) लघुपाषाण (d) मध्यपाषाण युग
Ans. (b) पुरापाषाण काल [SSC MTS online 16.09.2017 shift-1]
- सिंधु घाटी के लोगों की एक महत्वपूर्ण रचना निम्नलिखित में से किसकी मूर्ति थी ?
(a) नटराज (b) नृत्य करती हुई बालिका (c) बुद्ध (d) नरसिम्हा
Ans. (b) नृत्य करती हुई बालिका [SSC MTS off online 2006]
B. वैदिक सभ्यता (Vedic Civilization)
- वैदिक आर्यों का प्रमुख भोजन था –
(a) जौ और चावल (b) दूध और इसके उत्पाद (c) चावल और दालें (d) सब्जियां और फल
Ans. (b) दूध और इसके उत्पाद [SSC MTS off online 2008]
C. बौद्ध एवं जैन धर्म (Buddhism and Jainism)
- पांचवीं बौद्ध परिषद् का आयोजन किसने किया था ?
(a) अशोक (b) कनिष्क (c) हर्ष (d) बिंदुसार
Ans. (*) [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [पांचवीं बौद्ध परिषद् का आयोजन राजा मिंडन के संरक्षण में वर्ष 1871 में मांडले, वर्मा (आधुनिक म्यांमार) में किया गया था। इसकी अध्यक्षता जगराभीवाम्सा, नरींधाभी धाजा और सुमंगलसामी द्वारा की गई थी। जबकि हर्ष के समय में कन्नौज में विभिन्न धर्मों की विशाल सभा आयोजित किया गया था, जबकि अशोक के समय तीसरी और कनिष्क के समय में चौथी बौद्ध परिषद् का |आयोजन किया गया था।] [SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P4]
D. छठीं शताब्दी ई. पूर्व के बाद का भारत (India after 6th century BC)
- भारत में सबसे पुराना लौह युग जुड़ा हुआ है—
(a) चित्रित धूसर मृद्भांडों के साथ (b) काले और लाल मृद्भांडों के साथ
(c) गेरू रंग के मृद्भांडों के साथ (ओसीपी) (d) उत्तरी काली पॉलिश वाले मृद्भांडों के साथ
Ans. (a) चित्रित धूसर मृद्भांडों के साथ [SSC MTS off online 2008]
- मगध के उत्थान के लिए कौन-सा प्रथम शासक उत्तरदायी था ?
(a) बिंदुसार (b) अजातशत्रु (c) बिंबिसार (d) वासुदेव
Ans. (c) बिंबिसार [SSC MTS off online 2008]
E. मौर्य (Mauryan period)
- बिंदुसार का पुत्र कौन था ?
(a) अशोक (b) चंद्रगुप्त (c) बिंबसार (d) अजातशत्रु
Ans. (a) अशोक [SSC MTS online 18.09.2017 shift-1]
- चंद्रगुप्त मौर्य का प्रसिद्ध गुरु चाणक्य निम्नलिखित में से किस विद्या केंद्र से संबंधित था ?
(a) तक्षशिला (b) नालंदा (c) विक्रमशिला (d) वैशाली
Ans. (a) तक्षशिला [SSC MTS off online 2008]
F. मौर्योत्तर कल (Post-Maurya Period)
- कौन-सी कला ग्रीको- बौद्ध कला के नाम से भी जानी जाती है ?
(a) गांधार कला (b) मथुरा कला (c) शुंग कला (d) मधुबनी कला
Ans. (a) गांधार कला [SSC MTS online 16.09.2017 shift-1]
- कला की गांधार शैली किसके शासनकाल में पनपी थी ?
(a) हर्ष (b) अशोक (c) कनिष्क (d) चंद्रगुप्त द्वितीय
Ans. (c) कनिष्क [SSC MTS off online 2006]
- प्राचीन काल में निम्नलिखित में से कौन कलिंग का एक महान शासक था ?
(a) अजातशत्रु (b) बिंदुसार (c) खारवेल (d) मयूरशर्मन
Ans. (c) खारवेल [SSC MTS off online 2006]
- निम्नलिखित में से विद्या की सबसे पुरानी पीठ कौन-सी है ?
(a) तक्षशिला (b) नालंदा (c) उज्जैन (d) विक्रमशिला
Ans. (a) तक्षशिला [SSC MTS off online 2006]
G. गुप्त काल (Secret Period)
- ‘गुप्त’ राजा जिसने ‘विक्रमादित्य’ की पदवी ग्रहण की थी, वह था-
(a) स्कंदगुप्त (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त II (d) कुमारगुप्त
Ans. (c) चंद्रगुप्त II [SSC MTS off online 2006]
- हरिषेण निम्नलिखित राजाओं में से किसका राजकवि था ?
(a) अशोक (b) समुद्रगुप्त (c) चंद्रगुप्त (d) हर्षवर्धन
Ans. (b) समुद्रगुप्त [SSC MTS off online 2006]
- प्रसिद्ध गुप्त संवत् निम्नलिखित में से किस वर्ष से शुरू किया गया था ?
(a) 319 ईस्वी (b) 600 ईस्वी (c) 78 ईस्वी (d) 57 ई. पू.
Ans. (a) 319 ईस्वी [SSC MTS off online 2008]
- इलाहाबाद स्तंभ के शिलालेख में किसकी उपलब्धियां वर्णित हैं ?
(a) हर्ष (b) अशोक (c) समुद्रगुप्त (d) चंद्रगुप्त विक्रमादित्य
Ans. (c) समुद्रगुप्त [SSC MTS off online 2008]
- प्राचीन भारत के विख्यात चिकित्सक धन्वंतरि ने अपना परामर्श किसके दरबार में दिया था ?
(a) समुद्रगुप्त (b) अशोक (c) चंद्रगुप्त द्वितीय (d) कनिष्क
Ans. (c) चंद्रगुप्त द्वितीय [SSC MTS off online 2008]
H. दक्षिण भारत (South India)
- निम्नलिखित में से किस चोल राजा ने लंका (सिंहल) को पहले जीता था ?
(a) आदित्य प्रथम (b) राजराज प्रथम (c) राजेंद्र (d) विजयालय
Ans. (b) राजराज प्रथम [SSC MTS off online 2008]
- किस चोल शासक ने श्रीलंका के उत्तरी भाग को जीतकर अपने साम्राज्य का एक प्रांत बनाया था ?
(a) परांतक (b) राजेंद्र प्रथम (c) राजराज (d) अधिराजेंद्र
Ans. (c) राजराज [SSC MTS off online 2006]
- ऐलोरा में ठोस शैल को काटकर बनाए गए प्रसिद्ध कैलाश मंदिर का निर्माण निम्नलिखित में से किनके संरक्षण में किया गया था ?
(a) चोल (b) कदम्ब (c) पल्लव (d) राष्ट्रकूट
Ans. (d) राष्ट्रकूट [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [ऐलोरा के कैलाश मंदिर का निर्माण राष्ट्रकूट वंश के राजा कृष्ण प्रथम ने करवाया था। ऐलोरा, महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले में | वेरूल नामक स्थान पर स्थित है, जहां 34 शैलकृत गुफाएं बनाई गई हैं।] [SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P4]
- महाबलीपुरम में रथ मंदिरों का निर्माण किस पल्लव शासक के शासनकाल में हुआ था ?
(a) महेंद्र वर्मन प्रथम (b) नरसिंह वर्मन प्रथम (c) परमेश्वर वर्मन प्रथम (d) नंदी वर्मन प्रथम
Ans. (b) नरसिंह वर्मन प्रथम [SSC MTS off online 2008]
I. गुप्तोत्तर काल (Post-Gupta Period)
- मध्य प्रदेश में खजुराहो समूह के स्मारकों में किस धर्म/धर्मों के मंदिर हैं ?
(a) केवल हिंदू (b) केवल जैन (c) हिंदू तथा जैन दोनों (d) न ही हिंदू न ही जैन
Ans. (c) हिंदू तथा जैन दोनों [SSC MTS online 17.09.2017 shift-1]
Explain :- [खजुराहो में 85 मंदिरों के निर्माण का उल्लेख मिलता है। ये मंदिर चंदेल शासकों द्वारा बनवाए गए। ये मंदिर हिंदू (वैष्णव, शैव, शाक्त) एवं जैन धर्म से संबंधित हैं।]
- मिहिर भोज राजपूतों के किस कुल से संबंधित है ?
(a) प्रतिहार (b) राठौर (c) चौहान (d) परमार
Ans. (a) प्रतिहार [SSC MTS off online 2006]
मध्यकालीन भारत (Medieval India )
A. प्रारंभिक मध्यकाल (Early Medieval)
- तराइन की दूसरी लड़ाई में पृथ्वीराज को किसने पराजित किया था ?
(a) महमूद गजनवी (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) मुहम्मद गोरी (d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (c) मुहम्मद गोरी [SSC MTS off online 2006]
Explain :- [तराइन की पहली लड़ाई 1191 ई. में मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच हुई थी। इसी मैदान पर दूसरी लड़ाई इनके बीच 1192 ई. में हुई। प्रथम युद्ध में पृथ्वीराज विजयी रहे, जबकि द्वितीय युद्ध में मुहम्मद गोरी की विजय हुई|]
- निम्नलिखित में से किस राजपूत राजा ने मुहम्मद गोरी को पहली बार हराया था ?
(a) पृथ्वीराज तृतीय (b) बघेल भीम (c) जयचंद्र (d) कुमारपाल
Ans. (b) बघेल भीम [SSC MTS off online 2008]
B. सल्तनत काल (Sultanate Period)
- निम्नलिखित में से दिल्ली का पहला प्रभुता संपन्न सुल्तान कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) बलबन (c) अलाउद्दीन खिलजी (d) इल्तुतमिश
Ans. (d) इल्तुतमिश [SSC MTS off online 2008]
- स्वयं को दूसरा सिकंदर (सिकंदर-ए-सानी) कहने वाला सुल्तान था-
(a) बलबन (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक (d) सिकंदर लोदी
Ans. (b) अलाउद्दीन खिलजी [SSC MTS off online 2008]
Explain :- [अलाउद्दीन खिलजी स्वयं को दूसरा सिकंदर ( सिकंदर-ए-सानी ) कहता था। यह खिलजी वंश का सबसे योग्य शासक था। इसने ‘यामिन-उल-खिलाफत – नासिरी – उल – मोमिनीन’ की उपाधि ग्रहण की थी।] [SSC MTS GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P4]
- सल्तनत वंश की विशालतम स्थायी सेना, जिसका भुगतान सीधा राज्य द्वारा किया जाता था, बनाई थी-
(a) इल्तुतमिश ने (b) अलाउद्दीन खिलजी ने (c) मुहम्मद-बिन- तुगलक ने (d) सिकंदर लोदी ने
Ans. (b) अलाउद्दीन खिलजी ने [SSC MTS off online 2008]
- वह सुल्तान कौन था, जिसने खलीफा के अधिकार को मानने से इंकार कर दिया था ?
(a) अलाउद्दीन खिलजी (b) गयासुद्दीन खिलजी (c) मुहम्मद-बिन-तुगलक (d) कुतुबुद्दीन मुबारक
Ans. (a) अलाउद्दीन खिलजी [SSC MTS off online 2008]
C. सूफी और भक्ति आंदोलन (Sufi and Bhakti Movement)
XXXXXX
D. मध्यकालीन क्षेत्रीय राज्य (Medieval Territorial States)
- ‘विजयनगर राज्य’ की स्थापना किसने की थी ?
(a) तुलुव वंश ने (b) संगम वंश ने (c) सालुव वंश ने (d) देवराय वंश ने
Ans. (b) संगम वंश ने [SSC MTS off online 2006]
- कृष्णदेव राय ने कौन-सी पुस्तक लिखी थी ?
(a) मिताक्षरा (b) राजतरंगिणी (c) कर्पूर मंजरी (d) अमुक्त माल्यद
Ans. (d) अमुक्त माल्यद [SSC MTS off online 2008]
- मर्मर-वीथि से गोल गुम्बज का निर्माण किस शासक द्वारा किया गया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) मुहम्मद आदिलशाह II (c) फिरोज़ शाह I (d) महमूद गवां
Ans. (b) मुहम्मद आदिलशाह II [SSC MTS off online 2006]
- निम्नलिखित में से किसने बीदर में मदरसे का निर्माण कराया था ?
(a) इस्माइल शाह (b) महमूद गवां (c) अहमद शाह (d) हसन गंगू
Ans. (b) महमूद गवां [SSC MTS off online 2006]
E. मुगल काल (Mughal Period)
- भारत में प्रथम मुगल शासक कौन था ?
(a) बाबर (b) बलबन (c) उमर शेख (d) हुमायूं
Ans. (a) बाबर [SSC MTS online 19.09.2017 shift-1]
Click here for previous post 👉 SSC MTS GS PREVIOUS 2019