Raziq Education
Competitive Class
bihar ssc physics previous question

BIHAR SSC PHYSICS PREVIOUS QUESTION

PHYSICS (भौतिकी)

 

1. एंगस्ट्रम क्या मापता है ?

(A) आवृत्ति

(B) तरंगदैर्ध्य

(C) आवर्तकाल

(D) समय

Ans. (B) तरंगदैर्ध्य [BSSC, 19-08-2007]

2. विधुत सेल में किस तरह की ऊर्जा निहित होती है ?

(A) यांत्रिक

(B) वैद्युतिक

(C) रासायनिक

(D) ताप

Ans. (C) रासायनिक [BSSC, 19-08-2007]

3. डेसिबल किसकी इकाई है ?

(A) मीटर की

(B) ध्वनि की तीव्रता की

(C) प्रतिरोध की

(D) प्रकाश की तीव्रता की

Ans. (B) ध्वनि की तीव्रता की [BSSC, 19-08-2007]

4. इन्द्रधनुष के किनारों के रंग होते हैं –

(A) बैंगनी और लाल

(B) बैंगनी और हरा

(C) लाल और हरा

(D) लाल और नीला

Ans. (A) बैंगनी और लाल [BSSC, 28-05-2007]

5. ऊर्जा का मात्रक वही होता है, जो होता है –

(A) कार्य का

(B) शक्ति का

(C) बल का

(D) त्वरण का

Ans. (A) कार्य का [BSSC, 28-05-2007]

6. किसी रेडियो सक्रिय वस्तु से उत्सर्जित अल्फा किरणें हैं –

(A) हाइड्रोजन नाभिक

(B) ऋणात्मक रूप से आवेशित कण

(C) हीलियम नाभिक

(D) ड्यूट्रॉन

Ans. (C) हीलियम नाभिक [BSSC JEE, 29-07-2007]

7. बल का S.I. मात्रक है –

(A) न्यूटन

(B) डाइन

(C) जूल

(D) अर्ग

Ans. (A) न्यूटन [BSSC JE, 29-07-2007]

8. अच्छी प्रतिरोध कुण्डलियाँ होती हैं –

(A) लोहा की

(B) सोना की

(C) चाँदी की

(D) मैंगनीज की

Ans. (C) चाँदी की [BSSC JE, 29-07-2007]

9. दाब बढ़ाने पर बर्फ का गलनांक –

(A) घटता है

(B) बढ़ता है

(C) अपरिवर्तित रहता है

(D) पहले बढ़ता है फिर घटता है

Ans. (A) घटता है [BSSC JE, 29-07-2007]

10. किसी भी धातु की अधिकतम चाल कितनी हो सकती है ?

(A) अनन्त

(B) 1010 मीटर/से.

(C) 4 x 105 मीटर/सेकण्ड

(D) 3 × 108 मीटर/सेकण्ड

Ans. (D) 3 × 108 मीटर/सेकण्ड [BSSC JE, 29-07-2007]

11. ग्रहों को उनकी कक्षा में बाँधे रखने वाले बल को क्या कहते हैं ?

(A) स्थिर वैधुत बल

(B) चुम्बकीय बल

(C) गुरुत्वीय बल

(D) नाभिकीय बल

Ans. (C) गुरुत्वीय बल [BSSC JE, 29-07-2007]

12. कार में दृश्यावलोकन के लिए किस प्रकार के सीसे का प्रयोग होता है ?

(A) अवतल दर्पण

(B) बेलनाकार दर्पण

(C) उत्तल दर्पण

(D) समतल दर्पण

Ans. (C) उत्तल दर्पण [BSSC, 27-08-2006]

13. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखाई देता है –

(A) परावर्तन के कारण

(B) प्रकीर्णन के कारण

(C) अपवर्तन के कारण

(D) विवर्तन के कारण

Ans. (B) प्रकीर्णन के कारण [BSSC, 27-08-2006]

14. पृथ्वी तल से किसी वस्तु का पलायन वेग निम्नलिखित पर निर्भर करता है ?

(A) वस्तु के द्रव्यमान पर

(B) प्रक्षेपण की दिशा पर

(C) प्रक्षेपण किए जाने के स्थान पर

(D) उपर्युक्त सभी पर

Ans. (C) प्रक्षेपण किए जाने के स्थान पर [BSSC, 27-08-2006]

15. जल के वाष्प में परिवर्तन कहलाता है –

(A) प्राकृतिक

(B) भौतिक

(C) सामाजिक

(D) जैविक

Ans. (B) भौतिक [BSSC, 27-08-2006]

16. डायनेमो का कार्य है –

(A) विद्युत ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलना

(B) रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलना

(C) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलना

(D) विधुत ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में बदलना

Ans. (C) यांत्रिक ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में बदलना

[BSSC, 27-08-2006]

17. निम्न में से अवश्रव्य तरंगें कौन हैं –

(A) 100 Hz

(B) 20 Hz से नीचे

(C) 200 Hz

(D) 20000 Hz

Ans. (B) 20 Hz से नीचे [BSSC, 28-05-2007]

18. दूध की शुद्धता किससे मापी जाती है –

(A) लैक्टोमीटर

(B) हाइड्रोमीटर

(C) हाइग्रोमीटर

(D) वेब गेज

Ans. (A) लैक्टोमीटर [BSSC, 28-05-2007]

19. ऊष्मा के स्थानान्तरण का कारण क्या है ?

(A) निक्षेपण

(B) विस्थापन

(C) तापान्तर

(D) विघटन

Ans. (C) तापान्तर [BSSC, 28-05-2007]

20. ऊर्जा संचित होती है –

(A) ADP में

(B) AMP में

(C) ATP में

(D) RMP में

Ans. (C) ATP में [BSSC, 29-12-2005]

21. लम्बाई के निम्नलिखित मापन में प्रतिशत त्रुटि ज्ञात कीजिए- 0.62 सेमी. एवं 0.623 सेमी.

(A) 1.61% और 0.20%

(B) 1.61% और 0.36%

(C) 1.61% और 0.16%

(D) 1.61% और 0.26% 

Ans. (C) 1.61% और 0.16% [BSSC, 29-12-2005]

22. एक मैकेनिक 150 न्यूटन के बल के द्वारा एक नट (पेंच) को खोल सकता है, जबकि वह 40 सेमी. लम्बे एक लीवर हत्थे का प्रयोग करता है। यह वह इस नट (पेंच) को 50 न्यूटन के बल के द्वारा खोलना चाहता है, तो कितने लम्बे लीवर हत्थे की आवश्यकता होगी ?

(A) 1.5 मीटर

(B) 1.6 मीटर

(C) 1.8 मीटर

(D) 1.2 मीटर

Ans. (D) 1.2 मीटर [BSSC, 29-12-2005]

23. एक पुल से एक पत्थर को नदी में स्वतंत्र रूप से छोड़ दिया जाता है। यह नदी में जल के सतह को स्पर्श करने में 5 सेकण्ड लेता है। जल के सतह से पुल की ऊँचाई ज्ञात कीजिए-

[ g = 9.8 मी./सेकण्ड2, जहाँ g = गुरुत्वाकर्षण बल है।]

(A) 122.5 मीटर

(B) 120.5 मीटर

(C) 124 मीटर

(D) 128 मीटर

Ans. (A) 122.5 मीटर [BSSC, 29-12-2005]

24. 5° फॉरेनहाइट को केल्विन स्केल में बदलिए –

(A) 250 केल्विन

(B) 268 केल्विन

(C) 260 केल्विन

(D) 258 केल्विन

Ans. (D) 258 केल्विन [BSSC, 29-12-2005]

25. जब एक वस्तु को 75° के कोण पर झुकी हुई दो समतल दर्पणों के मध्य रखा जाता है, तो निर्मित प्रतिबिम्बों की संख्या है –

(A) दो

(B) तीन

(C) चार

(D) पाँच

Ans. (B) तीन [BSSC, 29-12-2005]

26. दो ऊर्ध्वाधर टीले के मध्य खड़ा हुआ एक व्यक्ति ध्वनि उत्पन्न करता है। दो क्रमिक प्रतिध्वनियों को 4 सेकण्ड एवं 6 सेकण्ड पर सुना जाता है। टीलों के मध्य की दूरी ज्ञात कीजिए- [वायु में ध्वनि की चाल = 320 मीटर/सेकण्ड -1]

(A) 2600 मीटर

(B) 3600 मीटर

(C) 600 मीटर

(D) 1600 मीटर

Ans. (D) 1600 मीटर [BSSC, 29-12-2005]

27. एक विधुत-चुम्बक की शक्ति बढ़ाई जा सकती है –

(A) धारा को बढ़ा करके

(B) चक्करों की संख्या को घटा करके

(C) कुण्डली के लिए पतले तार का प्रयोग करके

(D) इसे पूर्व-पश्चिम दिशा में रख करके

Ans. (A) धारा को बढ़ा करके [BSSC , 29-12-2005]

28. एक सेल का ई. एम. एफ. है –

(A) सदिश राशि

(B) अदिश राशि

(C) जल के मापन हेतु इकाई

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) अदिश राशि [BSSC, 29-12-2005]

29. यह सलाह नहीं दी जाती है कि एक साथ अनेक विधुत उपकरणों को एक ही प्लग बिन्दु से जोड़े क्योंकि परिणाम होता है –

(A) वोल्टेज में वृद्धि

(B) धारा में कमी

(C) भार में वृद्धि

(D) प्रतिरोध में कमी

Ans. (B) धारा में कमी [BSSC, 29-12-2005]

30. मानक ताप एवं दाब पर 20 ग्राम हाइड्रोजन गैस के आयतन की गणना लीटर में कीजिए –

(A) 224 लीटर

(B) 248 लीटर

(C) 268 लीटर

(D) 278 लीटर

Ans. (A) 224 लीटर [BSSC, 29-12-2005]

31. एक परमाणु बम के विस्फोट में अपार ऊर्जा निःसृत होती है। वह मुख्यतया होती है –

(A) भारी परमाणु के हल्के परमाणु में बदलने के कारण

(B) आरम्भिक पदार्थ के द्रव्यमान की अपेक्षा कम द्रव्यमान वाले पदार्थ के उत्पाद के कारण

(C) न्यूट्रॉनों के मुक्त होने के कारण

(D) इलेक्ट्रॉनों के मुक्त होने के कारण

Ans. (B) आरम्भिक पदार्थ के द्रव्यमान की अपेक्षा कम द्रव्यमान वाले पदार्थ के उत्पाद के कारण

[BSSC, 29-12-2005]

32. प्रकाश का वेग किमी/सेकण्ड में है –

(A) 3 x 105

(B) 3 x 106

(C) 4 x 107

(D) 3 x 104

Ans. (A) 3 x 105 [BSSC, 21-08-2005]

33. एक सरल लोलक का दोलन काल 3 सेकण्ड है। यदि इसकी लम्बाई 9 गुना कर दी जाए, तो इसका नया दोलन काल (सेकण्ड में) कितना होगा ?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 9

Ans. (D) 9 [BSSC, 21-08-2005]

34. एक लेन्स की क्षमता +2.5 डायोप्टर है। लेन्स की फोकस दूरी (सेमी. में) क्या होगी ?

(A) 25

(B) 30

(C) 35

(D) 40

Ans. (D) 40 [BSSC, 21-08-2005]

35. एक अश्व शक्ति लगभग बराबर है –

(A) 546 वाट

(B) 646 वाट

(C) 746 वाट

(D) 846 वाट

Ans. (C) 746 वाट [BSSC, 21-08-2005]

36. निम्नलिखित में से किसे ऊर्जा के व्यापारिक मात्रक के रूप में प्रयोग करते हैं ?

(A) वाट-घण्टा

(B) किलो-जूल-घण्टा

(C) मेगावाट-घण्टा

(D) किलोवाट-घण्टा

Ans. (D) किलोवाट-घण्टा [BSSC, 21-08-2005]

37. ऊर्जा की विमा (Dimension) है –

(A) M2L2T2

(B) ML2

(C) ML2T-2

(D) MLT-2

Ans. (C) ML2T-2 [BSSC, 21-08-2005]

38. हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर हाउसों में किसे विधुत ऊर्जा में परिवर्तित किया जाता है ?

(A) जल की स्थतिज ऊर्जा

(B) रासायनिक ऊर्जा

(C) वायु ऊर्जा को

(D) सौर ऊर्जा को

Ans. (A) जल की स्थतिज ऊर्जा [BSSC, 21-08-2005]

39. निम्न में से कौन सर्वाधिक रेडियोएक्टिव है ?

(A) यूरेनियम

(B) थोरियम

(C) रेडियम

(D) प्लूटोनियम

Ans. (C) रेडियम [BSSC, 21-08-2005]

40. 100 ग्राम द्रव्यमान के पिंड पर एक निश्चित बल कार्य करता है जिससे 25 सेकंड में इसका वेग 50 सेमी./सेकंड हो जाता है। त्वरण और बल के मान क्या होंगे?

(A) क्रमशः 2 सेमी./सेकंड2, 200 डाइन

(B) क्रमशः 3 सेमी./सेकंड2, 100 डाइन

(C) क्रमशः 2 सेमी./सेकंड2, 300 डाइन

(D) क्रमशः 3 सेमी./सेकंड2, 200 डाइन

Ans. (A) क्रमशः 2 सेमी./सेकंड2, 200 डाइन

[BSSC, 01-05-2005]

41. वेग, त्वरण व तय की गई दूरी में सह- सम्बन्ध है-

(A) v = u + at

(B) v² = u² + 2as

(C) s = ut+1/2at² 

(D) s = ut

Ans. (B) v² = u² + 2as [BSSC, 01-05-2005]

42. प्रकाश किस रूप में व्यवहार करता है, कण के रूप में अथवा तरंग के रूप में ?

(A) कण

(B) तरंग

(C) न तो कण न तरंग

(D) कण व तरंग दोनों

Ans. (D) कण व तरंग दोनों [BSSC, 01-05-2005]

43. 0°C तापमान की एक किग्रा. बर्फ, 10°C पर एक किग्रा. पानी के साथ मिला दी जाती है। परिणामी तापमान होगा –

(A) 0°C से 10°C के मध्य

(B) 0°C से कम

(C) 0°C के समान

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (B) 0°C से कम [BSSC , 01-05-2005]

44. जब एक श्वेत प्रकाश ग्लास प्रिज्म से गुजरता है, तो निम्न में से कौन सा रंग सर्वाधिक अपवर्तित होता है ?

(A) नीला

(B) लाल

(C) नारंगी

(D) श्वेत

Ans. (A) नीला [BSSC, 01-05-2005]

45. दूध की शुद्धता की जाँच किस यन्त्र से की जाती है ?

(A) हाइड्रोमीटर

(B) मैनोमीटर

(C) लैक्टोमीटर

(D) फैदमोमीटर

Ans. (C) लैक्टोमीटर [BSSC, 21-08-2005]

46. एस. आई. पद्धति में ‘तापक्रम’ का मात्रक है –

(A) सेल्सियस

(B) फॉरेनहाइट

(C) केल्विन

(D) रैंकाइन

Ans. (C) केल्विन [BSSC, 01-05-2005]

47. पहाड़ पर चढ़ते समय व्यक्ति आगे की ओर झुका रहता है, ताकि –

(A) वह तेजी से चल सके

(B) फिसलने की संभावना कम हो सके

(C) उसकी ऊर्जा बची रहे

(D) स्थायित्व में वृद्धि हो सके

Ans. (D) स्थायित्व में वृद्धि हो सके [BSSC, 01-05-2005]

48. एक क्रिकेट खिलाड़ी गेंद को पकड़ते समय अपने हाथ को नीचे कर लेता है। ऐसा उसे चोट लगने से बचाता है। यह –

(A) न्यूटन के गति का तीसरा नियम है

(B) संवेग के संरक्षण का सिद्धान्त है

(C) द्रव्यमान व ऊर्जा के संरक्षण का सिद्धान्त

(D) अपकेन्द्री बल है

Ans. (B) संवेग के संरक्षण का सिद्धान्त है [BSSC, 01-05-2005]

49. एक हवाई जहाज के पंखे पर बह रही हवा की चाल में वृद्धि होती है, तो पंखे पर दाब –

(A) बढ़ जाएगा

(B) समान ही रहेगा

(C) कम हो जाएगा

(D) उतना रहेगा जितना उसके नीचे हैं

Ans. (C) कम हो जाएगा [BSSC, 01-05-2005]

50. तीन प्राथमिक रंग है –

(A) नीला, हरा और लाल

(B) नीला, पीला और लाल

(C) पीला, नारंगी और लाल

(D) बैंगनी, पीला और नीला

Ans. (A) नीला, हरा और लाल [BSSC, 01-05-2005]

BIOLOGY POST-01

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!