Raziq Education
Competitive Class
bihar ssc geography previous year question

BIHAR SSC GEOGRAPHY PREVIOUS YEAR QUESTION

INDIAN GEOGRAPHY

(भारत का भूगोल )

 

51. गंगा बेसिन पर वर्षा पात का विभाजन पैटर्न घटता है –

(A) पश्चिम से पूरब तथा उत्तर से दक्षिण

(B) पूरब से पश्चिम तथा उत्तर से दक्षिण

(C) पश्चिम से पूरब और दक्षिण से उत्तर

(D) पूरब से पश्चिम तथा दक्षिण से उत्तर

Ans. (A) पश्चिम से पूरब तथा उत्तर से दक्षिण [BSSC, 07-10-2012]

52. प्रसिद्ध रॉक गार्डन किस शहर में स्थित है ?

(A) शिमला

(B) जयपुर

(C) लखनऊ

(D) चंडीगढ़

Ans. (D) चंडीगढ़ [BSSC, 01-09-2012]

53. सूती रेशा प्राप्त किया जाता है –

(A) तने से

(B) पत्ती से

(C) फल से

(D) बीज से

Ans. (D) बीज से [BSSC, 01-09-2012]

54. नौ डिग्री चैनल अगल करती है –

(A) कार निकोबार तथा ग्रेट निकोबार

(B) लक्षद्वीप तथा मिनीकोय

(C) लघु अंडमान तथा दक्षिणी अंडमान

(D) उत्तरी अंडमान तथा दक्षिणी अंडमान

Ans. (B) लक्षद्वीप तथा मिनीकोय [BSSC, 07-10-2012]

55. विश्व की दूसरी सबसे ऊँची चोटी है –

(A) कंचनजंगा

(B) k-2 (गॉडविन ओस्टिन)

(C) नन्दा देवी

(D) लहोत्से

Ans. (B) k-2 (गॉडविन ओस्टिन) [BSSC, 07-10-2012]

56. भारत में, समुद्र तट को छूने वाले राज्यों की संख्या है –

(A) 7

(B) 8

(C) 9

(D) 10

Ans. (C) 9 [BSSC, 07-10-2012]

57. डीजल के रेलवे इन्जन बनाये जाते है –

(A) कपूरथला में

(B) पेरम्बूर में

(C) वाराणसी में

(D) जमशेदपुर में

Ans. (C) वाराणसी में [BSSC, 07-10-2012]

58. भारत का कौना-सा राज्य चाय का स बड़ा उत्पादक है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) केरल

(C) असम

(D) तमिलनाडु

Ans. (C) असम [BSSC, 01-09-2012]

59. हीराकुंड बाँध किस नदी पर निर्मित है।

(A) महानदी

(B) कृष्णा

(C) नर्मदा

(D) गोदावरी

Ans. (A) महानदी [BSSC, 01-09-2012]

60. निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य की सीमा तिब्बत, नेपाल, भूटान और पश्चिम बंगाल को स्पर्श करती है ?

(A) असम

(B) मिजोरम

(C) त्रिपुरा

(D) सिक्किम

Ans. (D) सिक्किम [BSSC, 01-09-2012]

61. निम्नलिखित में से कौन-सा भारत का संघीय क्षेत्र है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश

(B) मिजोरम

(C) मेघालय

(D) दादरा एवं नगर हवेली

Ans. (D) दादरा एवं नगर हवेली [BSSC, 01-09-2012]

62. हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन कहाँ पर स्थित है ?

(A) पिम्परी

(B) त्रिची

(C) धनबाद

(D) राँची

Ans. (D) राँची [BSSC, 01-09-2012]

63. कौन-सी पर्वत श्रृंखला भारतीय उपखंड की पश्चिमी सीमा बनाती है ?

(A) अरावली

(B) सतपुड़ा

(C) पीरपंजाल

(D) हिन्दुकुश

Ans. (A) अरावली [BSSC, 01-09-2012]

64. सूरत शहर किस नदी पर स्थित है ?

(A) नर्मदा

(B) ताप्ती

(C) माही

(D) गोदावरी

Ans. (B) ताप्ती [BSSC, 01-09-2012]

65. भारत में रेलवे स्टेशनों की लगभग संख्या कितनी है ?

(A) 700

(B) 7,000

(C) 70.000

(D) 10,000

Ans. (B) 7,000 [BSSC, 26-08-2012]

66. मणिपुर की राजधानी है –

(A) उखरूल

(B) इम्फाल

(C) शिलाँग

(D) पणजी

Ans. (B) इम्फाल [BSSC, 26-08-2012]

67. किसे ‘नवाबों का शहर’ कहते हैं ?

(A) वाराणसी

(B) इलाहाबाद

(C) दिल्ली

(D) लखनऊ

Ans. (D) लखनऊ [BSSC, 26-08-2012]

68. भारतीय मानक समय ग्रीनविचे मीन समय से कितना आगे पीछे है ?

(A) 10 घंटे पीछे

(B) 5 1/2 घंटे आगे 

(C) 13 1/2 घंटे आगे

(4) 7  1/2 घंटे आगे

Ans. (B) 5 1/2 घंटे आगे  [BSSC, 26-08-2012]

69. रबी की फसल की कटाई का महीना कौन-सा है ?

(A) जनवरी

(B) मार्च

(C) अगस्त

(D) सितम्बर

Ans. (B) मार्च [BSSC, 26-08-2012]

70. भारत में सबसे बड़ा वन्यजीव अभ्यारण्य है –

(A) घाना पक्षी अभ्यारण्य

(B) दचीगाम अभ्यारण्य

(C) बान्दीपुर वन्यजीव अभ्यारण्य

(D) पेरियार वन्यजीव अभ्यारण्य

Ans. (C) बान्दीपुर वन्यजीव अभ्यारण्य [BSSC, 01.09.2012)

71. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर यमुना नदी के किनारे स्थित नहीं है ?

(A) हरिद्वार

(B) दिल्ली

(C) मथुरा

(D) आगरा

Ans. (A) हरिद्वार [BSSC, 01-09-2012]

72. भारत तथा चीन के बीच सीमा बनाने वाली रेखा है :

(A) रैडक्लिफ रेखा

(B) मैकमोहन रेखा

(C) डूरंड रेखा

(D) स्ट्रेटफोर्ड रेखा

Ans. (B) मैकमोहन रेखा [BSSC, 18-12-2011]

73. भाखरा नांगल बाँध स्थित है :

(A) रावी नदी के तट पर

(B) सतलज नदी के तट पर

(C) चिनाब नदी के तट पर

(D) गंगा नदी के तट पर

Ans. (B) सतलज नदी के तट पर [BSSC, 18-12-2011]

74. सर्वाधिक जनसंख्या वाला शहर है –

(A) टोक्यो

(B) दिल्ली

(C) न्यूयॉर्क

(D) लंदन

Ans. (A) टोक्यो [BSSC, 26-08-2012]

75. भारत में सबसे लम्बा नदी पर बना पुल कहाँ है –

(A) उत्तर प्रदेश

(B) बिहार

(C) ओडिशा

(D) मदुरई

Ans. (B) बिहार [BSSC, 26-08-2012]

76. भारत का विशालतम क्षेत्रफल वाला राज्य है –

(A) बिहार

(B) उत्तर प्रदेश

(C) मध्य प्रदेश

(D) राजस्थान

Ans. (D) राजस्थान [BSSC, 26-08-2012]

77. भारत के किस शहर में दूसरे राज्यों से सर्वाधिक प्रवासी आते हैं ?

(A) मुम्बई

(B) त्रिवेन्द्रम

(C) दिल्ली

(D) बेंगलुरु

Ans. (C) दिल्ली [BSSC, 26.08.2012]

78. नमक की सर्वाधिक उत्पादक राज्य है –

(A) बिहार

(B) कर्नाटक

(C) मध्य प्रदेश

(D) गुजरात

Ans. (D) गुजरात [BSSC, 26-08-2012]

79. भारत इसका सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक है –

(A) ताँबा

(B) लेड

(C) माइका

(D) जिन्क

Ans. (C) माइका [BSSC , 26-08-2012]

80. अखबारी कागज के उद्योग के लिए कौन-सा शहर विख्यात है ?

(A) आगरा

(B) सूरत

(C) नेपानगर

(D) जमशेदपुर

Ans. (C) नेपानगर [BSSC, 16-05-2010]

81. सतलज नदी का उद्गम है :

(A) भारत में

(B) चीन में

(C) पाकिस्तान में

(D) इनमें से कहीं भी नहीं

Ans. (B) चीन में [BSSC, 18-12-2011]

82. भारत में हरित क्रांति का जनक किसे माना जाता है ?

(A) नॉरमन अरनेष्ट बोरलॉग

(B) एम. एस. स्वामीनाथन

(C) जे. एस. थॉमसन

(D) इनमें से कोई भी नहीं

Ans. (B) एम. एस. स्वामीनाथन [BSSC, 18-12-2011]

83. राष्ट्रीय स्मार्ट गवर्नमेंट संस्थान कहाँ स्थित है ?

(A) हैदराबाद में

(B) मुंबई में

(C) पुणे में

(D) चेन्नई में

Ans. (A) हैदराबाद में [BSSC, 18-12-2011]

84. वृंदावन गार्डन स्थित है :

(A) मथुरा में

(B) मनाली में

(C) मैसूर में

(D) मोहाली में

Ans. (C) मैसूर में [BSSC, 18-12-2011]

85. न्यूनतम साक्षरता वाला प्रदेश है –

(A) उत्तर प्रदेश

(B) राजस्थान

(C) बिहार

(D) आन्ध्र प्रदेश

Ans. (C) बिहार [BSSC, 18-12-2011]

86. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?

(A) महानदी का उद्गम छत्तीसगढ़ में है

(B) गोदावरी नदी का उद्गम महाराष्ट्र में है

(C) कावेरी नदी का उद्गम आंध्र प्रदेश में है

(D) ताप्ती नदी का उद्गम मध्य प्रदेशमें है

Ans. (C) कावेरी नदी का उद्गम आंध्र प्रदेश में है [BSSC, 18-12-2011]

87. केन्द्रीय जल एवं विद्युत शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ?

(A) खडगवासला में

(B) सिलेरू में

(C) जामनगर में

(D) श्रीसैलम में

Ans. (A) खडगवासला में [BSSC, 18-12-2011]

88. ‘स्वर्णिम चतुर्भुज योजना’ किस क्षेत्र से संबंधित है ?

(A) गणित विश्लेषण

(B) रेलमार्ग

(C) जलमार्ग

(D) सड़कमार्ग

Ans. (D) सड़कमार्ग [BSSC, 16-05-2010]

89. निम्न में से कौन खरीफ फसल नहीं है ?

(A) चावल

(B) मक्का

(C) कपास

(D) बरसीम

Ans. (D) बरसीम [BSSC, 16-05-2010] 

90. दक्षिण भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है –

(A) अनाईमुदी

(B) दोदाबेट्टा

(C) महाबलेश्वर

(D) महेंद्रगिरि

Ans. (A) अनाईमुदी [BSSC, 16-05-2010]

91. काराकोरम पर्वत श्रेणी की पूर्व नाम है –

(A) K-2

(B) कृष्णागिरि

(C) सागरमाथा

(D) राकापोशी

Ans. (B) कृष्णागिरि [BSSC, 16-05-2010]

92. टिहरी बाँध किस राज्य में है ?

(A) मध्य प्रदेश

(B) उत्तर प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) छत्तीसगढ़

Ans. (C) उत्तराखंड [BSSC, 16-05-2010] 

93. भारत का सबसे ऊँचा जलप्रपात है –

(A) कपिल धारा

(B) धुआँधार

(C) जोग

(D) इनमें से कोई नहीं

Ans. (C) जोग [BSSC, 16-05-2010]

94. झूम कृषि करने वाली मुख्य जनजाति है –

(A) संथाली

(B) गारो

(C) भील

(D) जारवा

Ans. (B) गारो [BSSC, 16-05-2010]

95. बांग्लादेश की सीमा से मिलने वाला राज्य है –

(A) त्रिपुरा

(B) मणिपुर

(C) अरुणाचल प्रदेश

(D) नगालैंड

Ans. (A) त्रिपुरा [BSSC, 16-05-2010]

96. सांभर झील राजस्थान के निम्नलिखित नगरों में से किसके निकटतम है ?

(A) भरतपुर

(B) जयपुर

(C) जोधपुर

(D) उदयपुर

Ans. (B) जयपुर [BSSC, 19.08.2007]

97. निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का कुल वन क्षेत्र न्यूनतम है ?

(A) सिक्किम

(B) गोवा

(C) हरियाणा

(D) केरल

Ans. (C) हरियाणा [BSSC, 19.08.2007]

98. देश में सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम (अंडरटेकिंग) है –

(A) सड़क परिवहन

(B) रेल परिवहन

(C) नौ-परिवहन

(D) वायु परिवहन

Ans. (B) रेल परिवहन [BSSC, 19-08-2007]

99. भाखड़ा नांगल बाँध किस राज्य में स्थित है ?

(A) पंजाब

(B) उत्तर प्रदेश

(C) महाराष्ट्र

(D) उत्तराखण्ड

Ans. (A) पंजाब [BSSC, 27-12-2008]

100. उत्तराखण्ड राज्य की राजधानी निम्नलिखित है –

(A) इलाहाबाद

(B) हरिद्वार

(C) देहरादून

(D) राँची

Ans. (C) देहरादून [BSSC, 27-12-2008]

Indian Geography Post-1


Discover more from Raziq Education

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!

Discover more from Raziq Education

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading