ANCIENT HISTORY
(प्राचीन इतिहास)
1. प्राचीन भारत का सुप्रसिद्ध व्यक्ति पाणिनी था –
(A) एक खगोलशास्त्री
(B) एक व्याकरणशास्त्री
(C) एक गणितज्ञ
(D) एक दर्शनशास्त्री
Ans. (B) एक व्याकरणशास्त्री [BSSC, 01-09-2012]
2. कल्हण द्वारा रचित राजतरंगिणी है :
(A) गीतों का संग्रह
(B) कश्मीर का इतिहास
(C) चंद्रगुप्त के शासन के बारे में
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) कश्मीर का इतिहास [BSSC, 18-12-2011]
3. सारनाथ स्तूप कहाँ स्थित है ?
(A) राजस्थान
(B) मुम्बई
(C) वाराणसी
(D) उज्जैन
Ans. (C) वाराणसी [BSSC, 26-08-2012]
4. बुद्ध के उपदेश किससे संबंधित हैं ?
(A) आत्मा संबंधी विवाद से
(B) ब्रह्मचर्य से
(C) धार्मिक कर्मकाण्ड से
(D) आचरण की शुद्धता व पवित्रता से
Ans. (D) आचरण की शुद्धता व पवित्रता से [BSSC, 27-08-2006]
5. सिन्धु सभ्यता के बारे में निम्न में से कौन सा कथन असत्य है ?
(A) नगरों में नलियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी
(B) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था
(C) मातृ देवी की उपासना की जाती थी
(D) लोग लोहे से परिचित थे
Ans. (D) लोग लोहे से परिचित थे [BSSC, 27-08-2006]
6. ‘नव नालन्दा महाविहार’ किसके लिए विख्यात है ?
(A) ह्वेनसांग स्मारक
(B) महावीर का जन्म स्थान
(C) पालि अनुसंधान संस्थान
(D) संग्रहालय
Ans. (C) पालि अनुसंधान संस्थान [BSSC, 28-05-2007]
7. बोधगया में ‘बोधि वृक्ष’ अपने वंश की इस पीढ़ी का है –
(A) तृतीय
(B) चतुर्थ
(C) पंचम
(D) षष्ठम
Ans. (B) चतुर्थ [BSSC, 28-05-2007]
8. ईसा पूर्व छठीं शताब्दी में विश्व की प्रथम गणतंत्रात्मक व्यवस्था कहाँ थी ?
(A) वैशाली
(B) एथेन्स
(C) स्पार्टा
(D) पाटलिपुत्र
Ans. (A) वैशाली [BSSC, 28-05-2007]
9. उड़ीसा का पुराना नाम क्या था ?
(A) उत्कल
(B) उदयगिरि
(C) कटक
(D) भुवनेश्वर
Ans. (A) उत्कल [BSSC, 28-05-2007]
10. बौद्ध मत का सबसे प्राचीन स्तूप कौन-सा है ?
(A) सांची
(B) सारनाथ
(C) अमरावती
(D) बोध गया
Ans. (B) सारनाथ [BSSC, 28-05-2007]
11. भारतीय संस्कृति का स्वर्णयुग कहा जाता है –
(A) राजपूत काल को
(B) गुप्त काल को
(C) चोल काल को
(D) मौर्य काल को
Ans. (B) गुप्त काल को [BSSC JE, 29-07-2007]
12. कोणार्क मंदिर के देवता हैं –
(A) सूर्य
(B) कृष्ण
(C) शिव
(D) ब्रह्मा
Ans. (A) सूर्य [BSSC JE, 29-07-2007]
13. भारत सरकार द्वारा प्रयोग में आने वाला शक संवत् किसने प्रारंभ किया था ?
(A) कनिष्क
(B) विक्रमादित्य
(C) अशोक
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) कनिष्क [BSSC JE, 29-07-2007]
14. हर्षवर्धन के शासन काल में भारत में कौन आया था ?
(A) फाह्यान
(B) ह्वेनसांग
(C) लॉर्ड डलहौजी
(D) हिटलर
Ans. (B) ह्वेनसांग [BSSC, 19-08-2007]
15. सारनाथ में किस सम्राट का स्तंभ है ?
(A) अकबर
(B) अशोक
(C) शेरशाह
(D) शाहजहाँ
Ans. (B) अशोक [BSSC, 19-08-2007]
16. प्रसिद्ध खजुराहो की गुफाएँ स्थित हैं –
(A) मध्य प्रदेश में
(B) महाराष्ट्र में
(C) राजस्थान में
(D) छत्तीसगढ़ में
Ans. (A) मध्य प्रदेश में [BSSC, 19-08-2007]
17. निम्नलिखित में कौन सा एक अन्य तीनों के समसामयिक नहीं था ?
(A) बिम्बिसार
(B) गौतम बुद्ध
(C) मिलिंद
(D) प्रसेनजित
Ans. (C) मिलिंद [BSSC, 19-08-2007]
18. निम्नलिखित चार वेदों में से किस एक में जादुई माया और वशीकरण का वर्णन है ?
(A) ऋग्वेद
(B) यजुर्वेद
(C) अथर्ववेद
(D) सामवेद
Ans. (C) अथर्ववेद [BSSC, 19-08-2007]
19. सारनाथ स्थित स्तम्भ का निर्माण किसने करवाया था ?
(A) अशोक
(B) कनिष्क
(C) चन्द्रगुप्त
(D) समुद्रगुप्त
Ans. (A) अशोक [BSSC, 16-05-2010]
20. सर्वप्राचीन विधि ग्रंथ कौन है ?
(A) मनुस्मृति
(B) कामसूत्र
(C) भागदूध
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) मनुस्मृति [BSSC, 16-05-2010]
21. गुप्त संवत् कब प्रारम्भ हुआ ?
(A) 78 ई.
(B) 319 ई.
(C) 75 ई.
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) 319 ई. [BSSC, 16-05-2010]
22. गुप्त वंश का संस्थापक कौन था ?
(A) श्रीगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) समुद्रगुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) श्रीगुप्त [BSSC, 16-05-2010]
23. ‘तोलक्कप्पियम्’ ग्रंथ संबंधित है –
(A) प्रशासन से
(B) विधि से
(C) व्याकरण से
(D) सभी से
Ans. (C) व्याकरण से [BSSC, 16-05-2010]
24. निम्न में से किसकी पाण्डुलिपि को यूनेस्को की सूची में शामिल किया गया है ?
(A) ऋग्वेद
(B) महाभारत कथा
(C) रामायण
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) ऋग्वेद [BSSC, 16.05.2010]
25. पुरातन अवशेषों के कालक्रम का निर्धारण किस पद्धति से होता है ?
(A) चालन
(B) C14
(C) ऊर्ध्वपातन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) C14 [BSSC, 16-05-2010]
26. सम्राट अशोक महान, जिसने 40 वर्षों तक भारत में राज्य किया, की राजधानी का उस समय नाम था –
(A) तक्षशिला
(B) बोधगया
(C) पाटलीपुत्र
(D) सारनाथ
Ans. (C) पाटलीपुत्र [BSSC, 18-12-2011]
27. प्राचीन नगर तक्षशिला निम्नलिखित में से किनके बीच में स्थित था ?
(A) सिंधु तथा झेलम
(B) झेलम तथा चिनाब
(C) चिनाब तथा रावी
(D) रावी तथा ब्यास
Ans. (A) सिंधु तथा झेलम [BSSC, 18-12-2011]
28. हड़प्पा सभ्यता संबंधित है :
(A) कांस्य युग से
(B) नव पाषाण युग से
(C) पाषाण युग से
(D) लौह युग से
Ans. (A) कांस्य युग से [BSSC, 18-12-2011]
29. चीनी तीर्थयात्री हवेनत्सांग ने भारत का भ्रमण किया :
(A) अशोक के शासनकाल में
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य के शासनकाल में
(C) हर्षवर्धन के शासनकाल में
(D) चन्द्रगुप्त द्वितीय के शासनकाल में
Ans. (C) हर्षवर्धन के शासनकाल में [BSSC, 18-12-2011]
30. जैन परम्परा के अनुसार, कौन अन्तिम से एक पूर्व तीर्थंकर माने जाते हैं ?
(A) पार्श्वनाथ
(B) महावीर
(C) ऋषभदेव
(D) भद्रबाहु
Ans. (A) पार्श्वनाथ [BSSC, 01-05-2005]
31. निम्न में से किस स्रोत के अनुसार यह कहा जाता है कि अशोक ने ‘श्री नगर’ शहर को बनाया था ?
(A) बौद्ध परम्परा
(B) जैन परम्परा
(C) तिब्बती परम्परा
(D) कल्हण की राजतरंगिणी
Ans. (D) कल्हण की राजतरंगिणी [BSSC, 01-05-2005]
32. दक्षिण भारत में जैन धर्म को प्रचार-प्रसार हुआ था –
(A) गौतम द्वारा
(B) इन्द्रभूति द्वारा
(C) सुधर्मन द्वारा
(D) भद्रबाहु द्वारा
Ans. (D) भद्रबाहु द्वारा [BSSC, 01-05-2005]
33. गुप्त काल में सर्वोच्च न्यायिक प्राधिकार किसके पास था ?
(A) मुख्य पुरोहित
(B) महादंडनायक
(C) मंत्री मंडलम्
(D) राजा
Ans. (D) राजा [BSSC, 01-05-2005]
34. कृषि की शुरुआत सम्भवतः हुई –
(A) 4000 ई. पू. के आस-पास
(B) 7000 ई. पू. के आस-पास
(C) 2000 ई. पू. के आस-पास
(D) 1000 ई. पू. के आस-पास
Ans. (B) 7000 ई. पू. के आस-पास [BSSC, 01-05-2005]
35. निम्न में से किस समकालीन ब्राह्मणवादी विश्वास में बुद्ध ने पूर्ण आस्था व्यक्त की ?
(A) ईश्वर
(B) कर्म का सिद्धान्त
(C) आत्मा का रूपांतरण
(D) जीवन-चक्र (वर्णाश्रम-धर्म)
Ans. (D) जीवन-चक्र (वर्णाश्रम-धर्म) [BSSC, 01-05-2005]
36. किस स्थान पर भगवान महावीर की मृत्यु हुई थी ?
(A) कुशीनगर
(B) वैशाली
(C) राजगृह
(D) पावापुरी
Ans. (D) पावापुरी [BSSC, 01-05-2005]
37. महावीर का जन्म 540 ई. पू. में किस स्थान पर हुआ ?
(A) वैशाली
(B) मगध
(C) सारनाथ
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (A) वैशाली [BSSC, 21-08-2005]
38. साँची के स्तूप का निर्माण किसने करवाया ?
(A) समुद्रगुप्त
(B) चन्द्रगुप्त
(C) अशोक
(D) स्कंदगुप्त
Ans. (C) अशोक [BSSC, 21-08-2005]
39. कबीर किनके शिष्य (Disciple) थे ?
(A) गुरु नानक
(B) रामानुज
(C) शंकराचार्य
(D) रामानन्द
Ans. (D) रामानन्द [BSSC, 21-08-2005]
40. पुरी में स्थित विश्व-प्रसिद्ध जगन्नाथ मन्दिर का निर्माण किसने कराया ?
(A) कृष्ण वर्मन
(B) अनन्त वर्मन
(C) देव वर्मन
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (B) अनन्त वर्मन [BSSC, 21-08-2005]
41. डायनासोर विलुप्त (Extinct) हुए थे –
(A) परमियन काल में
(B) ट्राइएसिक युग में
(C) जुरासिक युग में
(D) क्रिटेशियस युग में
Ans. (D) क्रिटेशियस युग में [BSSC, 21-08-2005]
42. ऋग्वेद में निम्नलिखित किस नदी का उल्लेख नहीं है ?
(A) यमुना
(B) रावी
(C) गंगा
(D) सरस्वती
Ans. (B) रावी [BSSC, 21-08-2005]
43. निम्नलिखित में से अश्वमेघ यज्ञ का आयोजन किसने किया था ?
(A) अजातशत्रु
(B) अशोक
(C) समुद्रगुप्त
(D) चन्द्रगुप्त
Ans. (C) समुद्रगुप्त [BSSC, 21-08-2005]
44. ह्वेनसांग ने भारत-भ्रमण किया –
(A) चन्द्रगुप्त के शासन काल में
(B) हर्ष के शासन काल में
(C) अशोक के शासन काल में
(D) कनिष्क के शासन काल में
Ans. (B) हर्ष के शासन काल में [BSSC, 29-12-2005]
45. राजस्थान में स्थित पर्वतीय स्थल माउण्ट आबू प्रसिद्ध है –
(A) हिन्दू मन्दिर के लिए भी
(B) जैन मन्दिर के लिए भी
(C) गुरुद्वारा मन्दिर के लिए भी
(D) बौद्ध मन्दिर के लिए भी
Ans. (B) जैन मन्दिर के लिए भी [BSSC, 29-12-2005]
46. किस पाल शासक ने बौद्धों के लिए प्रसिद्ध विक्रमशिला विश्वविद्यालय की स्थापना की ?
(A) महीपाल
(B) देवपाल
(C) गोपाल
(D) धर्मपाल
Ans. (D) धर्मपाल [BSSC, 29-12-2005]
47. खजुराहो में मन्दिरों का निर्माण किया गया –
(A) कन्नौज के राठौरों के द्वारा
(B) बादामी के चालुक्यों के द्वारा G
(C) बुन्देलखंड के चंदेलों के द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans. (C) बुन्देलखंड के चंदेलों के द्वारा [BSSC, 29-12-2005]
48. चालुक्य वंश के सबसे पहला शासक कौन था ?
(A) विक्रमादित्य
(B) मंगलेश
(C) पुलकेशिन द्वितीय
(D) पुलकेशिन प्रथम
Ans. (D) पुलकेशिन प्रथम [BSSC, 27-08-2006]
49. साँची का स्तूप किस शासक ने बनवाया था ?
(A) बिम्बिसार
(B) अशोक
(C) हर्षवर्धन
(D) पुष्यमित्र
Ans. (B) अशोक [BSSC, 27-08-2006]
50. कुषाण शासक कनिष्क का राज्याभिषेक किस सन् में हुआ –
(A) 178 बी.सी.
(B) 101 ए.डी.
(C) 58 बी.सी.
(D) 78 ए.डी.
Ans. (D) 78 ए.डी. [BSSC, 27-08-2006]