Raziq Education
Competitive Class
physics question for all exams

PHYSICS QUESTION FOR ALL EXAMS : भौतिक विज्ञान

 भौतिक विज्ञान (PHYSICS) 

 

 यांत्रिकी (Mechanics) 

 

1. ‘कार्य’ का मात्रक है –

(a) जूल

(b) न्यूटन

(c) वाट

(d) डाइन

Ans. (a) जूल (UPPCS – 1990)

2. दूरी की इकाई निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(a) वॉट

(b) प्रकाश वर्ष

(c) जूल

(d) न्यूटन

Ans. (b) प्रकाश वर्ष (SSC – 2022)

3. चाल की एस.आई. इकाई है-

(a) km/hr

(b) m/hr

(c) m/s

(d) km/s

Ans. (c) m/s (UPPCS – 2013)

4. ‘पारसेक’ (Parsec) इकाई है-

(a) दूरी की

(b) समय की

(c) प्रकाश की चमक की

(d) चुम्बकीय बल की

Ans. (a) दूरी की (SSC 2016)

5. निम्नलिखित में से माप की कौन-सी एक इकाई है जो ब्रह्माण्ड के विस्तार की दर की व्याख्या करता है ?

(a) फैराडे नियतांक

(b) हबल नियतांक

(c) प्लांक नियतांक

(d) विधुत नियतांक

Ans. (b) हबल नियतांक (SSC – 2022)

6. ‘ल्यूमेन’ किसका मात्रक है ?

(a) ज्योति तीव्रता का

(b) ज्योति फ्लक्स का

(c) उपर्युक्त दोनों का

(d) इनमें से कोई नहीं

Ans. (b) ज्योति फ्लक्स का (RRB – 2004)

7. भौतिक मात्रा ‘ज्योति’ की इकाई क्या है ?

(a) सीमेंस

(b) टेस्ला

(c) लक्स

(d) वेबर

Ans. (c) लक्स (SSC – 2016)

8. ‘पास्कल’ इकाई है-

(a) आर्द्रता की

(b) दाब की

(c) वर्षा की

(d) तापमान की

Ans. (b) दाब की (UPPCS – 2015)

9. ‘बल’ की एस.आई. (SI) यूनिट क्या है ?

(a) केल्विन

(b) न्यूटन

(c) पास्कल

(d) वोल्ट

Ans. (b) न्यूटन

10. ‘कैण्डेला’ मात्रक है-

(a) ज्योति फ्लक्स

(b) ज्योति प्रभाव

(c) ज्योति दाब

(d) ज्योति तीव्रता

Ans. (d) ज्योति तीव्रता

11. ऊर्जा की SI इकाई है-

(a) जूल

(b) न्यूटन

(c) हर्ट्ज

(d) पास्कल

Ans. (a) जूल (SSC – 2019)

12. चुम्बकीय क्षेत्र की माप की इकाई क्या है ?

(a) टेस्ला

(b) एम्पियर

(c) कूलम्ब

(d) ओम

Ans. (a) टेस्ला (SSC – 2019)

13. ‘हर्ट्ज’ (Hz) क्या मापने की यूनिट है ?

(a) तरंगदैर्ध्य

(b) तरंगों की स्पष्टता

(c) तरंगों की तीव्रता

(d) तरंगों की आवृत्ति

Ans. (d) तरंगों की आवृत्ति (SSC – 2015)

14. विधुत मात्रा की इकाई है-

(a) एम्पियर

(b) ओम

(c) वोल्ट

(d) कूलम्ब

Ans. (a) एम्पियर

15. SI पद्धति में लेंस की शक्ति की इकाई क्या है ?

(a) वाट

(b) डायोप्टर

(c) ऑप्टर

(d) मीटर

Ans. (b) डायोप्टर

16. ध्वनि की तीव्रता मापने की इकाई है-

(a) कैन्डेला

(b) एम्पियर

(c) समुद्री मील

(d) डेसीबल

Ans. (d) डेसीबल (SSC – 2019)

17. विधुत धारा को ——— नामक इकाई द्वारा व्यक्त किया जाता है ?

(a) वॉट

(b) जूल

(c) मीटर

(d) ऐम्पियर

Ans. (d) ऐम्पियर (SSC – 2022)

18. विधुत आवेश की SI इकाई है-

(a) जूल

(b) न्यूटन

(c) कूलॉम

(d) वॉट

Ans. (c) कूलॉम (SSC – 2022)

19. निम्नलिखित में से तापमान की SI इकाई है-

(a) रेअम्यूर स्केल

(b) केल्विन

(c) एम्पियर

(d) कैंडेला

Ans. (b) केल्विन (SSC – 2019)

20. विधुत ऊर्जा की व्यावसायिक इकाई है-

(a) वॉट घंटा

(b) वॉट प्रति घंटा

(c) किलोवॉट घंटा

(d) किलोवॉट प्रति घंटा

Ans. (d) किलोवॉट प्रति घंटा (SSC – 2022)

21. संवेग का SI मात्रक है-

(a) एम्पियर

(b) kgm/sec

(c) जूल

(d) kgm

Ans. (b) kgm/sec (SSC – 2019)

22. ‘प्रकाश वर्ष’ के संबंध में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

1. प्रकाश वर्ष अति-दीर्घ दूरियाँ मापने का मात्रक है।

2. प्रकाश वर्ष अति-दीर्घ कालअंतराल मापने का मात्रक है।

3. प्रकाश वर्ष प्रकाश की तीव्रता मापने का मात्रक है।

दिया गया/दिए गए कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं ?

(a) 1, 2 और 3

(c) केवल 1 और 2

(b) केवल 2 और 3

(d) केवल 1

Ans. (d) केवल 1 (NDA – 2021)

23. निम्नलिखित में से कौन-सा एक, ऊर्जा का मात्रक नहीं है ?

(a) जूल

(b) वॉट-घंटा

(c) न्यूटन मीटर

(d) kg-m/s²

Ans. (d) kg-m/s² (NDA – 2020)

 24. दीप्त तीव्रता (Luminous Intensity) को मापने के लिए SI इकाई क्या है ?

(a) एम्पियर

(b) कैंडेला

(c) मोल

(d) केल्विन

Ans. (b) कैंडेला (SSC – 2020)

25. निम्नलिखित में से कौन-सा मात्रक वही मात्रा मापता है, जो SI इकाई ‘पास्कल’ द्वारा मापी जाती है ?

(a) जूल

(b) वाट

(c) टॉर

(d) न्यूटन

Ans. (c) टॉर (SSC – 2020)

26. निम्न में से ऊष्मागतिकी (थर्मोडायनमिक) तापमान की SI इकाई क्या है ?

(a) फॉरेनहाइट

(b) सेल्सियस

(c) रेडियन

(d) केल्विन

Ans. (d) केल्विन (SSC – 2019)

27. किए गए कार्य की इकाई क्या है ?

(a) डेसीबल

(b) जूल

(c) ऐम्पियर

(d) वॉट

Ans. (b) जूल (SSC – 2022)

28. त्वरण ज्ञात करने का सही सूत्र कौन-सा है ?

(a) a = (v-u)/t

(b) a = u + vt

(c) a = (v+u)/t

(d) a = (v+u)/2

Ans. (a) a = (v-u)/t (BPSC – 2002)

29. त्वरण का एस.आई. मात्रक है-

(a) m²/s²

(b) m/s

(c) m²/s

(d) m/s²

Ans. (d) m/s² (SSC 2022)

30. सूची-1 को सूची-11 के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिये कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये-

सूची-1                             सूची-11

A. उच्च वेग                     1. मैक

B. तरंगदैर्ध्य                    2. एंग्स्ट्राम

C. दाब                            3. पास्कल

D. ऊर्जा                         4. जूल

कूट :

    A   B   C   D

(a) 2   1    3   4

(b) 1   2   4   3

(c) 1   2   3   4

(d) 2   1   4   3

Ans. (c) 1   2   3   4 (IAS – 1999)

31. “प्रत्येक क्रिया के बराबर व विपरीत दिशा में एक प्रतिक्रिया होती है।” यह है –

(a) न्यूटन का गति विषयक प्रथम नियम

(b) न्यूटन का गति विषयक द्वितीय नियम

(c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

(d) उपर्युक्त में कोई नहीं

Ans. (c) न्यूटन का गति विषयक तृतीय नियम

32. जल में तैरना न्यूटन की गति के किस नियम के कारण सम्भव है ?

(a) प्रथम नियम

(b) द्वितीय नियम

(c) तृतीय नियम

(d) उपर्युक्त सभी

Ans. (c) तृतीय नियम

33. “कोई पिण्ड तब तक विरामावस्था में ही बना रहेगा जब तक उस पर कोई बाह्य बल कार्य नहीं करता है।” यह कथन किसका है ?

(a) न्यूटन

(b) आइन्स्टीन

(c) आर्किमिडीज

(d) गैलीलियो

Ans. (a) न्यूटन

34. बल की परिभाषा आती है, न्यूटन के –

(a) गति के पहले नियम से

(b) गति के दूसरे नियम से

(c) गति के तीसरे नियम से

(d) गुरुत्वाकर्षण नियम से

Ans. (a) गति के पहले नियम से (SSC – 2014)

35. किसी पिण्ड के उस गुणधर्म को क्या कहते हैं जिससे वह सीधी रेखा में विराम या एकसमान गति की स्थिति में किसी भी परिवर्तन का विरोध करती है ?

(a) गतिहीनता

(b) जड़त्व

(c) कुल भार

(d) अक्रियता

Ans. (b) जड़त्व (RRB – 2004)

36. किस नियम को जड़त्व का नियम भी कहा जाता है ?

(a) न्यूटन के गति का प्रथम नियम

(b) न्यूटन के गति का द्वितीय नियम

(c) कैप्लर का नियम

(d) आर्किमिडीज का सिद्धांत

Ans. (a) न्यूटन के गति का प्रथम नियम

37. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है ?

(a) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से

(b) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से

(c) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से

( d) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से

Ans. ( d) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से (SSC – 2022)

38. चलती हुई बस जब अचानक ब्रेक लगाती है, तो उसमें बैठे हुए यात्री आगे की दिशा में गिरते हैं। इसको किसके द्वारा समझाया जा सकता है ?

(a) सापेक्षता सिद्धांत

(b) न्यूटन का पहला नियम

(c) न्यूटन का दूसरा नियम

(d) न्यूटन का तीसरा नियम

Ans. (b) न्यूटन का पहला नियम (NDA – 2011)

39. रॉकेट किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(a) न्यूटन का तृतीय नियम

(b) न्यूटन का प्रथम नियम

(c) न्यूटन का द्वितीय नियम

(d) आर्किमिडीज का सिद्धान्त 

Ans. (a) न्यूटन का तृतीय नियम (SSC – 2014)

40. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर दे तो अश्वारोही के गिरने की आशंका का कारण है –

(a) जड़त्व आघूर्ण

(b) द्रव्यमान का संरक्षण नियम

(c) विश्राम जड़त्व

(d) गति का तीसरा नियम

Ans. (c) विश्राम जड़त्व (RRB – 2002)

41. क्रिकेट का खिलाड़ी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है ?

(a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है

(b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती है

(c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो

(d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने की आवश्यकता हो

Ans. (a) बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती है (RRB – 2002)

42. बल गुणनफल है –

(a) द्रव्यमान और वेग का

(b) द्रव्यमान और त्वरण का

(c) भार और वेग का

(d) भार और त्वरण का

Ans. (b) द्रव्यमान और त्वरण का (BPSC – 2002)

43. जब कोई व्यक्ति चन्द्रमा पर उतरता है तो उसके शरीर में उपस्थित –

(a) पदार्थ की मात्रा में परिवर्तन होता है

(b) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है

(c) भार में परिवर्तन होता है

(d) मात्रा तथा भार दोनों में कमी होती है

Ans. (b) भार घट जाता है तथा मात्रा अपरिवर्तित रहती है

44. यदि हम भूमध्य रेखा से ध्रुवों की ओर जाते हैं, तो का मान –

(a) बढ़ता है

(b) घटता है

(c) वही बना रहता है

(d) 45° अक्षांश तक घटता है

Ans. (a) बढ़ता है

Leave a Reply

Instagram
WhatsApp
Telegram
Twitter
error: Content is protected !!