भारतीय इतिहास (Indian History )
मध्यकालीन भारत (Medieval India )
A. प्रारंभिक मध्यकाल (Early Medieval)
1.सुल्तान महमूद कहां का शासक था ?
(a) पारस
(b) गजनी
(c) लाहौर
(d) अरब
Ans. (b) गजनी [SSC CGL (T-1) online 19.08.2017 shift-3]
2.तराइन का द्वितीय युद्ध———के बीच लड़ा गया था।
(a) सिकंदर तथा पोरस
(b) जयचंद तथा मुहम्मद गोरी
(c) अकबर तथा हेमू
(d) मुहम्मद गोरी तथा पृथ्वीराज चौहान
Ans. (d) मुहम्मद गोरी तथा पृथ्वीराज चौहान [SSC CGL (T-1) online 09.08.2017 shift-3]
B. सल्तनत काल (Sultanate Period)
3.निम्नलिखित को कालक्रमानुसार रखें-
1. तुगलक 2. लोदी 3. सैयद 4. इल्बारी 5. खिलजी
(a) 1,2,3,4,5
(b) 5,4,3,2,1
(c) 2,4,5, 3, 1
(d) 4, 5, 1, 3, 2
Ans. (d) 4, 5, 1, 3, 2 [SSC CGL 2010]
Explain :- [इल्बारी तुर्क (1210-1266 ई.), खिलजी वंश (1290-1320 ई.), तुगलक वंश (1320-1414 ई.), सैयद वंश (1414-1451 ई.), लोदी वंश (1451-1526 ई.)।]
4.नियमित मुद्रा जारी करने वाला और दिल्ली को अपने साम्राज्य की राजधानी घोषित करने वाला दिल्ली का प्रथम सुल्तान कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) आलम शाह
(c) बलबन
(d) इल्तुतमिश
Ans. (d) इल्तुतमिश [SSC CGL (Tier-1), 2015]
5.निम्न में से किसको शक्तिशाली नोबलों के एक समूह ‘चिहालगानी’ के विनाश का श्रेय दिया गया था ?
(a) इल्तुतमिश
(b) रज़िया सुल्तान
(c) बलबन
(d) कुतुबुद्दीन ऐबक
Ans. (c) बलबन [SSC CGL (Tier-1), 2012]
Explain :- [बलबन (1266-1287 ई.) ने इल्तुतमिश द्वारा स्थापित चालीस तुर्की सरदारों के दल (चिहालगानी) को समाप्त किया।]
6.भारत की प्रथम महिला शासक कौन थीं ?
(a) नूरजहां
(b) रज़िया सुल्तान
(c) रानी रूद्रमा देवी
(d) रानी दिद्दा
Ans. (b) रज़िया सुल्तान [SSC CGL (T-1) online 12.08.2017 shift-2]
7.निम्नलिखित में से, बलबन से लेकर गयासुद्दीन तुगलक तक, सभी सुल्तानों के संरक्षण का किसने उपभोग किया ?
(a) बदायूंनी
(b) जियाउद्दीन बरनी
(c) अमीर खुसरो
(d) इब्नबतूता
Ans. (c) अमीर खुसरो [SSC CGL (Tier-1), 2013]
Explain :- [अमीर खुसरो ने दिल्ली सल्तनत के शासक बलबन से लेकर गयासुद्दीन तुगलक तक सभी सुल्तानों का संरक्षण प्राप्त किया | था। 1253 ई. में उत्तर प्रदेश के पटियाली करने में जन्मे, अमीर खुसरो का मूल नाम अबुल हसन अमीर खुसरु था।]
8.ब्राह्मणों पर भी जजिया लगाने वाला दिल्ली सुल्तान कौन था ?
(a) फिरोज़ तुगलक
(b) मुहम्मद तुगलक
(c) बलबन
(d) अलाउद्दीन खिलजी
Ans. (a) फिरोज़ तुगलक [SSC CGL (Tier-1), 2014]
9.भारत में तुगलक वंश के बाद कौन-सा वंश शासन में आता है ?
(a) गुप्त वंश
(b) खिलजी वंश
(c) मुगल वंश
(d) सैयद वंश
Ans. (d) सैयद वंश [SSC CGL (T-1) online 05.08.2017 shift-1]
Explain :- [दिल्ली सल्तनत पर शासन करने वाला चौथा वंश ‘सैयद वंश’ था। इस वंश ने 1414 ई. से 1451 ई. तक शासन किया। उन्होंने ‘तुगलक वंश’ के बाद राज्य की स्थापना की।]
10.लोदी वंश का संस्थापक कौन था ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) दौलत खान लोदी
(c) बहलोल लोदी
(d) सिकंदर लोदी
Ans. (c) बहलोल लोदी [SSC CGL (Tier-1), 2015]
Explain :- [लोदी वंश का संस्थापक बहलोल लोदी (1451-1489 ई.) था। उसने सैयद वंश के अंतिम शासक अलाउद्दीन आलमशाह को अपदस्थ कर दिल्ली का सिंहासन प्राप्त किया था।]
C. सूफी और भक्ति आंदोलन (Sufi and Bhakti Movement)
11.सूफी आंदोलन मूलतः कहां से प्रारंभ हुआ ?
(a) दिल्ली
(b) लाहौर
(c) काबुल
(d) फारस (पर्शिया)
Ans. (d) फारस (पर्शिया) [SSC CGL (Tier-1), 2013]
12.संस्थापकों (सूची-I ) का भक्ति संप्रदायों (सूची-II ) के साथ मिलान कीजिए और नीचे दिए गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची । सूची II
(A) शंकरदेव 1. महानुभाव पंथ
(B) जगजीवन 2. अलखनामी
(C) लालगिन या लालबेग 3. सतनामी
(D) गोविंद प्रभु 4. एक- शरण-धर्म
कूट :
A B C D
(a) 4 3 2 1
(b) 4 2 1 3
(c) 1 4 3 2
(d) 1 2 4 3
Ans. (a) 4 3 2 1 [SSC CGL 2006]
Explain :- [सही सुमेलित हैं-
सूची I सूची II
शंकरदेव – एक-शरण-धर्म
जगजीवन – सतनामी
लालगिन या लालबेग – अलखनामी
गोविंद प्रभु – महानुभाव पंथ]
13.सूफी संतों का मिलान सिलसिलों के साथ करें, जिनसे वे संबंधित थे। नीचे दिए गए कोड के आधार पर प्रश्न का उत्तर दें-
सूची I सूची II
(A) शेख निज़ामुद्दीन औलिया 1. क़ादिरी
(B) बहाउद्दीन ज़कारिया 2. सुहरावर्दी
(C) मियां मीर 3. चिश्तिया
(D) अहमद सरहिंदी 4. नक्शबंदी
कूट :
A B C D
(a) 2 1 4 3
(b) 3 2 1 4
(c) 4 3 2 1
(d) 1 4 2 3
Ans. (b) 3 2 1 4 [SSC CGL 2006]
Explain :- [सही सुमेलित हैं-
सूची I सूची II
शेख निज़ामुद्दीन औलिया – चिश्तिया
बहाउद्दीन ज़कारिया – सुहरावर्दी
मियां मीर – क़ादिरी
अहमद सरहिंदी – नक्शबंदी]
14.शिवाजी के सम-सामयिक मराठा संत का नाम था-
(a) संत ज्ञानेश्वर
(b) नामदेव
(c) संत एकनाथ
(d) संत तुकाराम
Ans. (d) संत तुकाराम [SSC CGL (Tier-1), 2012]
Explain :- [शिवाजी के सम-सामयिक मराठा संत तुकाराम एवं समर्थ गुरु रामदास थे। रामदास छत्रपति शिवाजी के गुरु थे।]
15.ऐनालेक्ट्स पवित्र ग्रंथ है-
(a) शिंतो धर्म का
(b) टाओवाद (टाओ धर्म) का
(c) कन्फ्यूशसवाद (कन्फ्यूशियन धर्म) का
(d) यहूदी (जूडा) धर्म का
Ans. (c) कन्फ्यूशसवाद (कन्फ्यूशियन धर्म) का [SSC CGL (Tier-1), 2012]
Explain :- [ऐनालेक्ट्स, कन्फ्यूशसवाद (कन्फ्यूशियन धर्म) का पवित्र ग्रंथ है।]
D. मध्यकालीन क्षेत्रीय राज्य (Medieval Territorial States)
16.1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आने वाले इटली के यात्री का नाम था ?
(a) एडोआर्डो बारबोसा
(b) निकोलो डि कोन्टी
(c) अब्दुर रज्जाक
(d) डोमिन्गोज़ पेस
Ans. (b) निकोलो डि कोन्टी [SSC CGL (Tier-1), 2013]
Explain :- [1420 ई. में विजयनगर साम्राज्य में आने वाला इटली का यात्री निकोलो डि कोन्टी था, जो देवराय प्रथम के शासनकाल में आया था।]
17.हम्पी के स्मारकों के समूह का निर्माण किसने किया ?
(a) हरिहर और बुक्का
(b) उडायन और शिशुनाग
(c) देववर्मन और वैन्य
(d) मारावर्मन और सिरमारा
Ans. (a) हरिहर और बुक्का [SSC CGL (T-1) online 19.08.2017 shift-2]
18.निम्नलिखित में से किस राजवंश ने बीजापुर में स्वतंत्र शासन की स्थापना की ?
(a) निजामशाही
(b) कुतुबशाही
(c) आदिलशाही
(d) इमादशाही
Ans. (c) आदिलशाही [SSC CGL (Tier-1), 2013]
Explain :- [यूसुफ आदिलशाही ने 1489 ई. में बीजापुर में आदिलशाही राजवंश की स्थापना की थी।]
19.चित्तौड़ का ‘कीर्ति स्तंभ’ किसने बनवाया था ?
(a) राणा प्रताप
(b) राणा कुम्भा
(c) राणा सांगा
(d) बप्पा रावल
Ans. (b) राणा कुम्भा [SSC CGL 2008]
20.चित्तौड़गढ़ में विजय स्तंभ (टॉवर ऑफ विक्टरी) किसने बनवाया था ?
(a) महाराणा प्रताप
(b) राणा कुम्भा
(c) राणा सांगा
(d) कुंवर दुर्जन सिंह
Ans. (b) राणा कुम्भा [SSC CGL (T-1) online 08.08.2017 shift-1]
E. मुगल काल (Mughal Period)
21.1540 ई. में किस युद्ध के पश्चात हुमायूं को हिंदुस्तान से बाहर कर दिया गया था ?
(a) दौरा
(b) सूरजगढ़
(c) कन्नौज
(d) चौसा
Ans. (c) कन्नौज [SSC CGL (Tier-1), 2013]
22.हुमायूं का मकबरा के वास्तुकार कौन थे ?
(a) लाहौरी के उस्ताद अहमद
(b) जार्ज विटेट
(c) मिरक मिर्जा घियाथ
(d) दाबुल के याकूत
Ans. (c) मिरक मिर्जा घियाथ [SSC CGL (T-1) online 22.08.2017 shift-2]
23.अकबर——–वर्ष की आयु में सम्राट बना।
(a) 16
(b) 19
(c) 13
(d) 10
Ans. (c) 13 [SSC CGL (T-1) online 19.08.2017 shift-3]
24.बुलंद दरवाजा कहां स्थित है ?
(a) पश्चिम बंगाल
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) तमिलनाडु
Ans. (c) उत्तर प्रदेश [SSC CGL (T-1) online 20.08.2017 shift-1]
Explain :- [बुलंद दरवाजा एक दर्शनीय स्मारक है, जो उत्तर प्रदेश के आगरा शहर के निकट फतेहपुर सीकरी नामक स्थान पर है। अकबर द्वारा निर्मित यह स्मारक विश्व का सबसे बड़ा प्रवेश द्वार है।] [SSC CGL GS PREVIOUS P7]
25.अकबर अपना धार्मिक विचार-विमर्श कहां करता था ?
(a) जोधाबाई महल
(b) पंचमहल
(c) इबादत खाना
(d) बुलंद दरवाजा
Ans. (c) इबादत खाना [SSC CGL (Tier-1), 2014]
26.प्रयाग नगर को अलाहाबाद – अल्लाह का नगर नाम किसने दिया था ?
(a) औरंगजेब
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) बहादुरशाह जफर
Ans. (b) अकबर [SSC CGL (Tier-1), 2012]
27.टोडरमल, किस मुगल शासक के प्रसिद्ध राजस्व मंत्री थे ?
(a) शाहजहां
(b) बहादुर शाह जफर
(c) अकबर
(d) औरंगजेब
Ans. (c) अकबर [SSC CGL (T-1) online 08.08.2017 shift-2]
28.अकबर के दरबार में सबसे प्रसिद्ध संगीतकार ‘तानसेन’ का मूल नाम था ?
(a) लाल कुलवंत
(b) बंदा बहादुर
(c) रामतनु पांडे
(d) मार्कंडेय पांडे
Ans. (b) बंदा बहादुर [SSC CGL 2008]
29.निम्नलिखित में से कौन ‘दीन-ए-इलाही’ का सदस्य बना ?
(a) राजा बीरबल
(b) राजा मानसिंह
(c) टोडरमल
(d) तानसेन
Ans. (a) राजा बीरबल [SSC CGL (Tier-1), 2015]
30.निम्नलिखित में से कौन-सा व्यक्ति निरक्षर था ?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) अकबर
(d) औरंगज़ेब
Ans. (c) अकबर [SSC CGL 2010]
31.नूरजहां किस मुगल शासक की पत्नी थी ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) शाहजहां
(d) जहांगीर
Ans. (d) जहांगीर [SSC CGL (T-1) online 22.08.2017 shift-2]
Explain :- [नूरजहां मुगल बादशाह जहांगीर की पत्नी थी। उसका मूल नाम ‘मेहरून्निसा था| ‘नूरजहां’ ने ‘नूरजहां गुट’ का निर्माण किया।]
32.चित्रकारी किसके शासनकाल के दौरान अपने उच्चतम स्तर पर पहुंची ?
(a) अकबर
(b) औरंगज़ेब
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
Ans. (c) जहांगीर [SSC CGL (Tier-1), 2011]
33.किस मुगल शहंशाह ने तंबाकू के प्रयोग का निषेध किया ?
(a) मुहम्मद शाह
(b) बाबर
(c) जहांगीर
(d) औरंगज़ेब
Ans. (c) जहांगीर [SSC CGL (Tier-1), 2014]
34.राजकुमार खुर्रम आगे चलकर सम्राट———कहलाया।
(a) शाहजहां
(b) जहांगीर
(c) बाबर
(d) अकबर
Ans. (a) शाहजहां [SSC CGL (T-1) online 21.08.2017 shift-2]
35.———को उसकी शेष जिंदगी के लिए औरंगजेब ने कैद कर दिया।
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Ans. (b) शाहजहां [SSC CGL (T-1) online 20.08.2017 shift-1]
36.ताजमहल के वास्तुकार कौन थे ?
(a) उस्ताद अहमद लाहौरी
(b) नोर्मन फोस्टर
(c) हेनरी इरविन
(d) उस्ताद घनी उत्बुद्दीन
Ans. (a) उस्ताद अहमद लाहौरी [SSC CGL (T-1) online 21.08.2017 shift-3]
37.दिल्ली की जामा मस्जिद किस सदी में बनाई गई थी ?
(a) 15वीं
(b) 16वीं
(c) 17वीं
(d) 18वीं
Ans. (c) 17वीं [SSC CGL (T-1) online 17.08.2017 shift-1]
F. शेरशाह (Shershaah)
38.शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड, पंजाब को किसके साथ जोड़ती थी ?
(a) लाहौर
(b) मुल्तान
(c) आगरा
(d) पूर्व बंगाल
Ans. (d) पूर्व बंगाल [SSC CGL (Tier-1), 2012]
Explain:- [शेरशाह द्वारा निर्मित ग्रैंड ट्रंक रोड, पंजाब को पूर्वी बंगाल के साथ जोड़ती थी।]
G. मराठा (Maratha)
39.नाना फड़नवीस का मूल नाम था-
(a) महादजी सिंधिया
(b) तुकोजी होलकर
(c) नारायण राव
(d) बालाजी जनार्दन भानु
Ans. (d) बालाजी जनार्दन भानु [SSC CGL 2012]
40.शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था-
(a) 1627 ई. में
(b) 1674 ई. में
(c) 1680 ई. में
(d) 1670 ई. में
Ans. (b) 1674 ई. में [SSC CGL 2011]
41.यूरोपियन शक्ति पहचानिए, जिससे शिवाजी ने तोपें और गोला-बारूद प्राप्त किए थे।
(a) फ्रांसीसी
(b) पुर्तगाली
(c) डच
(d) अंग्रेज
Ans. (*) [SSC CGL (Tier-1), 2011]
Explain ;- [शिवाजी के पास एक छोटा तेपखाना था, जिसमें लगभग 200 तोपें थीं ये तोपें फ्रांसीसियों, पुर्तगालियों तथा अंग्रेजों से खरीदी गई थीं।]
42.पेशवा प्रथा, ब्रिटिश द्वारा किस पेशवा के काल में समाप्त की गई थी ?
(a) रघुनाथ राव
(b) नारायण राव
(c) माधव राव II
(d) बाजीराव II
Ans. (d) बाजीराव II [SSC CGL (Tier-1), 2013]
Click here for previous post 👉 SSC CGL GS PREVIOUS P1
Pingback: SSC CGL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P8 - Raziq Education