भारतीय इतिहास(Indian History)
मध्यकालीन भारत (Medieval India )
A. प्रारंभिक मध्यकाल(Early Medieval)
1.किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ?
(a) तराइन की पहली लड़ाई
(b) तराइन की दूसरी लड़ाई
(c) खानवा की लड़ाई
(d) पानीपत की पहली लड़ाई
Ans. (b) तराइन की दूसरी लड़ाई [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- [1192 ई. में लड़े गए तराइन के द्वितीय युद्ध ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया। इस युद्ध में मुहम्मद गोरी ने इस क्षेत्र पर शासन करने वाले पृथ्वीराज चौहान को पराजित कर इस क्षेत्र पर अधिकार कर लिया।]
2.निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है ?
व्यक्ति घटना
- सुल्तान महमूद – सोमनाथ को लूटना
- मुहम्मद गोरी – सिंध पर विजय
- अलाउद्दीन खिलजी – बंगाल में विद्रोह
- मुहम्मद-बिन-तुगलक – चंगेज खान का आक्रमण
(a) 1 और 3
(b) केवल 2
(c) केवल 1
(d) 2 और 4
Ans. (c) केवल 1 [SSC CHSL (10+2) 2011, SSC Tax Asst. 2009]
Explain :- [सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ की लूट की गई थी। अन्य सभी विकल्पों का सुमेलन सही नहीं है। अत: अभीष्ट विकल्प (c) होगा]
B. सल्तनत काल(Sultanate Period)
3.दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?
(a) 1106 ईसवी
(b) 1206 ईसवी
(c) 1306 ईसवी
(d) 1406 ईसवी
Ans. (b) 1206 ईसवी [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [दिल्ली सल्तनत का शासन 1206 ई. से शुरू होता है। इस वर्ष | मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात कुतुबुद्दीन ऐबक का औपचारिक राज्यारोहण लाहौर में किया गया। यह दिल्ली का पहला तुर्क शासक था। इसे भारत में तुर्की राज्य और दिल्ली सल्तनत का संस्थापक माना जाता है।]
4.अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) बलबन
(d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Ans. (a) कुतुबुद्दीन ऐबक [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [अजमेर में अढ़ाई या ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद कुतुबुद्दीन | ऐबक ने बनवाया था। यह संस्कृत विद्यालय के स्थान पर बनाया | गया था। कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई अन्य इमारतें कुब्बत उल-इस्लाम’ व कुतुबमीनार हैं।]
5.दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
(a) नासिरुद्दीन
(b) कुतुबुद्दीन ऐबक
(c) बहराम शाह
(d) अराम शाह
Ans. (a) नासिरुद्दीन [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन नासिरुद्दीन | महमूद का प्रधानमंत्री था। नासिरुद्दीन ने बलबन को उलूग खां’ | की उपाधि प्रदान की थी। 1266 ई. में नासिरुद्दीन की मृत्यु के बाद बलबन उसका उत्तराधिकारी बना, क्योंकि नासिरुद्दीन का कोई पुत्र नहीं था।]
6.चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) इल्तुतमिश
(c) बलबन
(d) नासिरुद्दीन खुसरो
Ans. (b) इल्तुतमिश [SSC CHSL (10+2) 2011]
7.चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) इल्तुतमिश
(d) रजिया
Ans. (b) बलबन [SSC CHSL (10+2) 2015]
8.वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
(a) गुलाम तथा लोदी
(b) सैयद तथा लोदी
(c) गुलाम तथा तुगलक
(d) तुगलक तथा लोदी
Ans. (c) गुलाम तथा तुगलक [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [खिलजी शासकों (1290-1320 ई.) से पहले गुलाम वंश (1206-1290ई.) तथा खिलजी शासकों के बाद तुगलक वंश (1320-1412 ई.) का शासन था।]
9.दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा ?
(a) शाजी मलिक
(b) खिज्र खान
(c) मलिक काफूर
(d) उलूग खान
Ans.(c) मलिक काफूर [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [मदुरई, पांड्य राज्य की राजधानी थी। 1311 ई. में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति के रूप में मलिक काफूर ने यहां आक्रमण किया। यहां का शासक वीर पांड्य राजधानी छोड़कर भाग गया। मदुरई तक पहुंचने वाला मलिक काफूर | दिल्ली का प्रथम सेनापति था। इसने देवगिरि, वारंगल, काकतीय तथा मदुरा आदि राज्यों को विजित किया।]
10.बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा
(b) इल्तुतमिश द्वारा
(c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(d) गयासुद्दीन द्वारा
Ans. (c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा [SSC CHSL (10+2) 2013]
11.किस कारण से मुहम्मद बिन तुगलक असफल व्यक्ति था ?
(a) वह विक्षिप्त था
(b) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था
(c) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया
(d) उसने चीन के साथ युद्ध किया
Ans. (b) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था [SSC CHSL (10+2) 2011]
12.भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की ?
(a) अकबर
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) बाबर
(d) हुमायूं
Ans. (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक [SSC CHSL (10+2) 2014]
13.‘मनियरों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है ?
(a) इब्राहिम लोदी
(b) मुहम्मद-बिन-तुगलक
(c) बाबर
(d) अकबर
Ans. (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [मुहम्मद-बिन-तुगलक को ‘मनियरों का राजकुमार’ कहा जाता है।]
14.कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं, अंततः पुनर्निर्माण किया गया था-
(a) बलबन द्वारा
(b) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(c) सिकंदर लोदी द्वारा
(d) फिरोज़ तुगलक द्वारा
Ans. (d) फिरोज़ तुगलक द्वारा [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- [कुतुबमीनार को जैसा आज हम देखते हैं, इस रूप में अंतत: उसका पुनर्निर्माण फिरोज़ शाह तुगलक द्वारा कराया गया था।]
15.किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था ?
(a) खिलजी वंश
(b) तुगलक वंश
(c) दास वंश
(d) लोदी वंश
Ans. (b) तुगलक वंश [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- दिल्ली सल्तनत के वंशों एवं उनके शासन की अवधि क्रमानुसार है-
दास वंश – 1206-12903
खिलजी वंश – 1290-1320
तुगलक वंश – 1320-1414
सैयद वंश – 1414-1451
लोदी वंश – 1451-1526
16.नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए-
- खिलजी 2. तुगलक 3. सैयद 4. गुलाम
(a) 4, 1, 3, 2
(b) 1, 4, 2, 3
(c) 1,2,3,4
(d) 4, 1, 2, 3
Ans. (d) 4, 1, 2, 3 [SSC CHSL (10+2) 2013]
17.दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ ?
(a) 1498 ई.
(b) 1526 ई.
(c) 1565 ई.
(d) 1600 ई.
Ans. (b) 1526 ई. [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [तराइन के द्वितीय युद्ध के पश्चात मुहम्मद गोरी ने कुतुबुद्दीन ऐबक को भारतीय साम्राज्य का गवर्नर नियुक्त किया था। गोरी के मृत्यु के बाद 1206 ई. में दिल्ली सल्तनत की नींव पड़ी थी और फरगना शासक बाबर व दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इब्राहिम लोदी के मध्य 21 अप्रैल, 1526 को पानीपत का प्रथम युद्ध हुआ। जिसमें बाबर की विजय के साथ दिल्ली सल्तनत का अंत हो गया और मुगल वंश का साम्राज्य स्थापित हो गया।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P5]
18.दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था ?
(a) गुलाम वंश
(b) सैयद वंश
(c) खिलजी वंश
(d) लोदी वंश
Ans. (d) लोदी वंश [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश लोदी था। इस वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था जबकि अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था।]
19.सल्तनत काल में निम्नलिखित में से किस कला की उन्नति सर्वाधिक हुई ?
(a) चित्रकला
(b) स्थापत्य कला
(c) नृत्य कला
(d) संगीत कला
Ans. (b) स्थापत्य कला [SSC CHSL (T-1) online 14.03.2018 shift-1]
C. सूफी और भक्ति आंदोलन (Sufi and Bhakti Movement)
20.भक्ति – प्रचारक शंकरदेव ने निम्न प्रादेशिक भाषाओं में किसका उपयोग करके, उसे लोकप्रिय बनाया था ?
(a) असमिया
(b) बंग्ला
(c) बृज भाषा
(d) अवधी
Ans. (a) असमिया [SSC CHSL (10+2) 2012]
D. मध्यकालीन क्षेत्रीय राज्य (Medieval Territorial States)
21.गोवा के महत्वपूर्ण किले को बहमनियों से छीनने वाला प्रथम विजयनगर शासक कौन था ?
(a) हरिहर II
(b) बुक्का I
(c) हरिहर I
(d) देवराय II
Ans. (a) हरिहर II [SSC CHSL (10+2) 2015]
23.निम्न में से कौन-सी साहित्यिक कृति कृष्णदेव राय ने लिखी थी ?
(a) कथा सरिसथागा
(b) कविराज मार्गा
(c) ऊषापरिनायम
(d) अमुक्त माल्यद
Ans. (d) अमुक्त माल्यद [SSC CHSL (10+2) 2013]
24.‘अमुक्त माल्यद’ किसका कार्य है ?
(a) अल्लासानी पेद्दन्ना
(b) कृष्णदेव राय
(c) वाच्चाराज
(d) खरवेला
Ans. (b) कृष्णदेव राय [SSC CHSL (10+2) 2012]
25.बीजापुर अपनी किस चीज के लिए जाना जाता है ?
(a) घोर सूखे की दशा
(b) गोल गुम्बज
(c) भारी वर्षा
(d) गोमतेश्वर की प्रतिमा
Ans. (b) गोल गुम्बज [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [बीजापुर ‘गोल गुम्बज’ की स्थापत्य कला के लिए जाना जाता है।]
E. मुगल काल (Mughal Period)
26.पानीपत की पहली लड़ाई किस वर्ष लड़ी गई थी ?
(a) 1516
(b) 1761
(c) 1526
(d) 1556
Ans. (c) 1526 [SSC CHSL (10+2) 2015]
27.बाबर ने तुजुक ए बाबरी नामक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे ?
(a) मंगोल
(b) फारसी
(c) तुर्की
(d) अरबी
Ans. (c) तुर्की [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [बाबर ने तुजुक -ए-बाबरी (बाबरनामा) नामक अपना संस्मरण मूलतः तुर्की भाषा में लिखा था । यद्यपि तुर्की मुगल दरबार की राजभाषा नहीं थी अपितु यह सम्मान फारसी को प्राप्त था । इसमें भारत में | मुगल साम्राज्य के संस्थापक जहीरुद्दीन मुहम्मद बाबर के जीवन की घटनाओं का उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक में बाबर ने भारत की आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक व भौगोलिक स्थिति का वर्णन किया है।]
28.दिल्ली में मुगल साम्राज्य की नींव निम्नलिखित में से किस लड़ाई के परिणामस्वरूप पड़ी ?
(a) पानीपत की तीसरी लड़ाई
(b) पानीपत की दूसरी लड़ाई
(c) हल्दीघाटी की लड़ाई
(d) पानीपत की पहली लड़ाई
Ans. (d) पानीपत की पहली लड़ाई [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [पानीपत की प्रथम लड़ाई के बाद भारत में मुगल शासन की नींव पड़ी। यह युद्ध 21 अप्रैल, 1526 को बाबर तथा इब्राहिम लोदी के बीच हुआ था, जिसमें इब्राहिम लोदी की पराजय हुई और बाबर ने दिल्ली पर अधिकार कर मुगल साम्राज्य की स्थापना की। इस युद्ध में बाबर ने पहली बार प्रसिद्ध ‘तुलगमा युद्ध नीति’ का प्रयोग किया था।]
29.निम्न में से किसका अपने समकालीन मुगल बादशाह के साथ मिलान गलत हुआ है ?
(a) राणा सांगा ______ बाबर
(b) पृथ्वीराज चौहान ___ अकबर
(c) जुझार सिंह ______ शाहजहां
(d) जसवंत सिंह _____ औरंगजेब
Ans. (b) पृथ्वीराज चौहान _अकबर [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- पृथ्वीराज चौहान 12वीं शताब्दी का शासक था, जिसने मुहम्मद गोरी से तराइन के दो युद्ध लड़े थे। अतः विकल्प (b) सुमेलित नहीं है, जबकि अन्य विकल्प सुमेलित हैं।
30.‘पुराना किला’ किसने बनवाया ?
(a) बाबर
(b) शेरशाह
(c) औरंगजेब
(d) अकबर
Ans. (b) शेरशाह [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [दिल्ली में पुराना किला का निर्माण हुमायूं द्वारा 1533 से 1538 ई. के मध्य करवाया गया था। शेरशाह द्वारा दिल्ली पर अधिकार करने के बाद इस किले में कई स्मारकों का निर्माण करवाया गया तथा इस किले का नाम ‘शेरगढ़’ कर दिया गया।]
31.हुमायूं को किस लड़ाई में पराजय के बाद भारत से भागना पड़ा था ?
(a) खानवा
(b) कन्नौज
(c) पानीपत
(d) गोगरा
Ans. (b) कन्नौज [SSC CHSL (10+2) 2012]
32.मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल ने किसके अधीन सेवा की थी ?
(a) भगवान दास
(b) हुमायूं
(c) बाज बहादुर
(d) शेरशाह
Ans. (d) शेरशाह [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [मेधावी राजस्व अधिकारी टोडरमल अकबर की सेवा से पहले शेरशाह के अधीन नौकरी करते थे।]
33.‘महाभारत’ का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?
(a) बदायूंनी
(b) अबुल फज़ल
(c) इब्नबतूता
(d) बाबर
Ans. (a) बदायूंनी [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [अकबर के आदेश से महाभारत के विभिन्न भागों का फारसी में ‘रज्मनामा’ नाम से अनुवाद अब्दुल कादिर बदायूंनी, नकीब खां फैजी आदि विभिन्न विद्वानों के सम्मिलित प्रयासों से किया गया।]
34.‘मनसबदारी प्रणाली’ किसने आरंभ की थी ?
(a) अकबर
(b) शाहजहां
(c) जहांगीर
(d) बाबर
Ans. (a) अकबर [SSC CHSL (10+2) 2012]
35.निम्न में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था ?
(a) शाहजहां
(b) शेरशाह
(c) अकबर
(d) जहांगीर
Ans. (c) अकबर [SSC CHSL (10+2) 2013]
36.अकबर के आरंभिक दिनों में उसका ‘रीजेंट’ कौन था ?
(a) अबुल फज़ल
(b) बैरम खां
(c) तानसेन
(d) टोडरमल
Ans. (b) बैरम खां [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [अकबर के आरंभिक दिनों में उसका संरक्षक या रीजेंट बैरम खां था| पानीपत के द्वितीय युद्ध (1556 ई.) में बैरम खां के नेतृत्व में ही मुगल सेना ने हेमू के नेतृत्व वाली अफगान सेना को हराया था। वस्तुत: वह 1556 से 1560 ई. तक मुगल साम्राज्य का वास्तविक कर्ताधर्ता बना रहा।]
37.अकबर का अभिरक्षक कौन था ?
(a) बैरम खां
(b) तानसेन
(c) अबुल फज़ल
(d) अमीर खुसरो
Ans. (a) बैरम खां [SSC CHSL (10+2) 2015]
38.निम्नलिखित में से किस शासक ने जजिया समाप्त किया था ?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) अकबर
(d) बलबन
Ans. (c) अकबर [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [मुगल सम्राट अकबर ने 1564 ई. में जजिया कर समाप्त कर दिया। अकबर ने 1562 ई. में दास प्रथा तथा 1563 ई. में तीर्थ यात्रा कर लेना भी बंद कर दिया। 1679 ई. में मुगल सम्राट | औरंगजेब ने जजिया लेना पुनः प्रारंभ कर दिया।]
39.ज़ब्ती प्रणाली के अंतर्गत वास्तविक उत्पादन का कितना अंश राज्य की मांग के रूप में निर्धारित किया गया था ?
(a) एक-चौथाई
(b) एक-तिहाई
(c) आधा
(d) पांचवां भाग
Ans. (b) एक-तिहाई [SSC CHSL (10+2) 2012]
40.अकबर का प्रसिद्ध राजस्व मंत्री कौन था ?
(a) तानसेन
(b) हुमायूं
(c) राणा प्रताप सिंह
(d) टोडरमल
Ans. (d) टोडरमल [SSC CHSL (10+2) 2015]
41.अकबर के एकमात्र किस दरबारी ने दीन-ए-इलाही को स्वीकार किया था ?
(a) टोडरमल
(b) बीरबल
(c) तानसेन
(d) मानसिंह
Ans. (b) बीरबल [SSC CHSL (10+2) 2011]
42.निम्नलिखित में से सही जोड़ा कौन-सा है ?
(a) आसफ खां ____ अकबर
(b) आदम खां ____ अकबर
(c) बैरम खां _____ अकबर
(d) शाइस्ता खां ___ अकबर
Ans. (c) बैरम खां – अकबर [SSC CHSL (10+2) 2011]
43.निम्नलिखित में से किस मुगल सम्राट को हिंदी गीतों की रचना का श्रेय प्राप्त है ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) जहांगीर
(d) शाहजहां
Ans. (b) अकबर [SSC CHSL (10+2) 2011]
44.जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह कौन था ?
(a) अकबर
(b) जहांगीर
(c) हुमायूं
(d) औरंगज़ेब
Ans. (a) अकबर [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [जब ईस्ट इंडिया कंपनी का गठन (31 दिसंबर, 1600 ई. को रानी एलिजाबेथ प्रथम के समय) हुआ था, उस समय भारत का मुगल बादशाह अकबर था।]
45.निम्न में से कौन-सा अकबर द्वारा अपनाया गया सुधार उपाय नहीं है ?
(a) दाग
(b) मनसबदारी प्रणाली
(c) इक्ता प्रणाली
(d) ज़ब्ती
Ans. (c) इक्ता प्रणाली [SSC CHSL (10+2) 2012]
46.किसके शासनकाल में तुलसीदास ने रामचरितमानस लिखी ?
(a) बाबर
(b) अकबर
(c) औरंगज़ेब
(d) जहांगीर
Ans. (b) अकबर [SSC CHSL (10+2) 2014]
47.निम्न में से किन मुगल सम्राटों ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी थी ?
(a) शाह आलम और फरूखसियर
(b) बाबर और जहांगीर
(c) जहांगीर और शाहजहां
(d) अकबर और औरंगज़ेब
Ans. (b) बाबर और जहांगीर [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [बाबर और जहांगीर ने स्वयं अपनी आत्मकथा लिखी थी। बाबर ने तुर्की भाषा में अपनी आत्मकथा ‘बाबरनामा’ की रचना की तथा जहांगीर ने फारसी भाषा में ‘तुजुक -ए-जहांगीरी’ लिखी| जहांगीर के शासन के 16 वर्षों के बाद का इतिहास मौतमिद खां ने लिखा था।]
48.किस मुगल शहंशाह ने मुगल राजधानी आगरा से दिल्ली स्थानांतरित की ?
(a) जहांगीर
(b) औरंगज़ेब
(c) शाहजहां
(d) बहादुर शाह
Ans. (c) शाहजहां [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [मुगल बादशाह शाहजहां ने मुगल साम्राज्य की राजधानी आगरा से । ने दिल्ली स्थानांतरित की थी। इसने अपने नाम पर एक नवीन राजधानी शाहजहांनाबाद की दिल्ली में नींव डाली। नवनिर्मित नगर का प्रमुख आकर्षक लाल किला के नाम से प्रसिद्ध महत-दुर्ग था।]
49.ताजमहल किसके द्वारा बनवाया गया था ?
(a) जहांगीर
(b) शाहजहां
(c) शेरशाह
(d) नादिरशाह
Ans. (b) शाहजहां [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [समुद्र तल से 171 मीटर ऊंचाई पर अवस्थित ताजमहल का | निर्माण मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी पत्नी मुमताज महल की याद में आगरा में करवाया था। 1653 ई. में बनकर तैयार हुए इस | मकबरे का रूपांकन वास्तुकार उस्ताद अहमद लाहौरी ने किया था। यह मुगल वास्तु शैली में निर्मित है।]
F. शेरशाह (Shershaah)
X X X
E. मराठा (Maratha)
X X X
Click here for previous post 👉 SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P5