SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P5
भारतीय इतिहास(Indian History)
प्राचीन इतिहास (Ancient History)
A. गुप्त काल (Secret Period)
- वराहमिहिर थे-
(a) एक ऐस्ट्रोनट (b) एक स्पेस शटल (c) एक पावर स्टेशन (d) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)
Ans. (d) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर) [SSC CHSL (10+2) 2011, 2014]
- किसके शासनकाल के दौरान अजंता की गुफाएं निर्मित की गईं ?
(a) गुप्त (b) कुषाण (c) मौर्य (d) चालुक्य
Ans. (a) गुप्त [SSC CHSL (10+2) 2014]
B. दक्षिण भारत (South India)
- गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था ?
(a) राजराजा चोल (b) महेंद्र (c) राजेंद्र चोल (d) परांतक
Ans. (c) राजेंद्र चोल [SSC CHSL (10+2), SSCC CGL 2010]
- चोल राजाओं का शासन था —
(a) तमिलनाडु पर (b) आंध्र प्रदेश पर (c) केरल पर (d) बंगाल पर
Ans. (a) तमिलनाडु पर [SSC CHSL (10+2) 2010]
- प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी ?
(a) उरैयुर (b) कावेरीपट्टीनम (c) तंजावुर (d) मदुरई
Ans. (a) उरैयुर [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [प्राचीन चोल (संगमकालीन ) साम्राज्य की राजधानी ‘उरैयुर’ थी। संगमकालीन इस वंश के शक्तिशाली शासक करिकाल द्वारा राजधानी को ‘कावेरीपट्टनम में स्थानांतरित किया गया। 9वीं शताब्दी में विजयालय ने ‘तंजावुर’ को चोल राज्य की राजधानी बनाया।]
- राष्ट्रकूटों की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?
(a) सोपारा (b) एलोरा (c) वातापी (d) अजंता
Ans. (b) एलोरा [SSC CHSL (10+2) 2015]
- एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) मौर्य सम्राट अशोक (b) गुप्त शासक समुद्रगुप्त (c) चालुक्य राजा पुलिकेशिन II
(d) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I
Ans. (d) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I [SSC CHSL (10+2) 2015]
- निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है ?
(a) कैलाश मंदिर (b) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर
(c) जैनवाद का संरक्षण (d) विजय
Ans. (b) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर [SSC CHSL (10+2) 2014]
- कौन – सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है ?
(a) मौर्य-पाटलिपुत्र (b) पांड्या – मदुराई (c) पल्लव – वेल्लौर (d) काकतीया-वारांगल
Ans. (c) पल्लव – वेल्लौर [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [वेल्लौर, पल्लव वंश की राजधानी नहीं थी । पल्लव वंश की राजधानी कांची थी। शेष सभी विकल्प सही हैं।]
- निम्न में से कौन – सा शिलालेख चालुक्य सम्राट पुलकेशिन II से संबंधित है ?
(a) मासकी (b) हाथीगुम्फा (c) एहोल (d) नासिक
Ans. (c) एहोल [SSC CHSL (10+2) 2013]
- रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशरित की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था ?
(a) पुलकेशिन I (b) हर्ष (c) पुलकेशिन II (d) खारवेल
Ans. (c) पुलकेशिन II [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [एहोल प्रशस्ति के रचनाकार रविकीर्ति जैन कवि था और इसको |चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय का संरक्षण प्राप्त था। इसने एहोल अभिलेख में पुलकेशिन द्वितीय की विजयों का विस्तृत विवरण दिया था।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P5]
C. गुप्तोत्तर काल (Post-Gupta Period)
- खजुराहो मंदिरों का निर्माण किसने किया था ?
(a) होल्कर (b) सिंधिया (c) बुंदेला राजपूत (d) चंदेल राजपूत
Ans. (d) चंदेल राजपूत [SSC CHSL (10+2) 2010]
- निम्न में से किस प्रतिहार राजा ने ‘प्रमाण’ की उपाधि ली थी ?
(a) मिहिर भोज (b) वत्सराज (c) रामभोज (d) नागभट्ट द्वितीय
Ans. (a) मिहिर भोज [SSC CHSL (T-1) online 08.03.2018 shift-1]
- ‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था ?
(a) फाह्यान (b) इत्सिंग (c) ह्वेनसांग (d) मेगस्थनीज
Ans. (c) ह्वेनसांग [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [हर्ष के शासनकाल में भारत आए चीनी यात्री ह्वेनसांग को ‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स’ (तीर्थ यात्रियों का राजकुमार ) कहा जाता है।]
- हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?
(a) कृष्णदेवराय (b) पुलकेशिन II (c) मयूरवर्मा (d) चिक्कादेवराज वोडेयार
Ans. (b) पुलकेशिन II [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक चालुक्य वंश का पुलकेशिन द्वितीय था। इसने हर्षवर्धन को पराजित किया।]
- शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ स्थापित किए गए थे –
(a) रामानुज द्वारा (b) अशोक द्वारा (c) आदि शंकराचार्य द्वारा (d) माधव विद्यारण्य द्वारा
Ans. (c) आदि शंकराचार्य द्वारा [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [आदि शंकराचार्य ने देश की चारों दिशाओं- उत्तर में ‘बद्रीनाथ’, दक्षिण में ‘ शृंगेरी’, पूर्व में ‘पुरी’ तथा पश्चिम में ‘द्वारका’ में प्रसिद्ध मठों की स्थापना की।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P5]
मध्यकालीन भारत (Medieval India)
A. प्रारंभिक मध्यकाल(Early Medieval)
- किस लड़ाई ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया ?
(a) तराइन की पहली लड़ाई (b) तराइन की दूसरी लड़ाई (c) खानवा की लड़ाई (d) पानीपत की पहली लड़ाई
Ans. (b) तराइन की दूसरी लड़ाई [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- [1192 ई. में लड़े गए तराइन के द्वितीय युद्ध ने मुहम्मद गोरी के लिए दिल्ली क्षेत्र खोल दिया। इस युद्ध में मुहम्मद गोरी ने इस क्षेत्र पर शासन करने वाले पृथ्वीराज चौहान को पराजित कर इस क्षेत्र पर अधिकार कर लिया।]
- निम्नलिखित में से किसका मिलान सही किया गया है ?
व्यक्ति घटना
- सुल्तान महमूद – सोमनाथ को लूटना
- मुहम्मद गोरी – सिंध पर विजय
- अलाउद्दीन खिलजी – बंगाल में विद्रोह
- मुहम्मद-बिन-तुगलक – चंगेज खान का आक्रमण
(a) 1 और 3 (b) केवल 2 (c) केवल 1 (d) 2 और 4
Ans. (c) केवल 1 [SSC CHSL (10+2) 2011, SSC Tax Asst. 2009]
Explain :- [सुल्तान महमूद गजनवी द्वारा सोमनाथ की लूट की गई थी। अन्य सभी विकल्पों का सुमेलन सही नहीं है। अत: अभीष्ट विकल्प (c) होगा]
B. सल्तनत काल(Sultanate Period)
- दिल्ली सुल्तान का शासन कब प्रारंभ हुआ ?
(a) 1106 ईसवी (b) 1206 ईसवी (c) 1306 ईसवी (d) 1406 ईसवी
Ans. (b) 1206 ईसवी [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [दिल्ली सल्तनत का शासन 1206 ई. से शुरू होता है। इस वर्ष | मुहम्मद गोरी की मृत्यु के पश्चात कुतुबुद्दीन ऐबक का औपचारिक राज्यारोहण लाहौर में किया गया। यह दिल्ली का पहला तुर्क शासक था। इसे भारत में तुर्की राज्य और दिल्ली सल्तनत का संस्थापक माना जाता है।]
- अजमेर में ढाई दिन का झोपड़ा किसने बनवाया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) अलाउद्दीन खिलजी (c) बलबन (d) मुहम्मद-बिन-तुगलक
Ans. (a) कुतुबुद्दीन ऐबक [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [अजमेर में अढ़ाई या ढाई दिन का झोपड़ा नामक मस्जिद कुतुबुद्दीन | ऐबक ने बनवाया था। यह संस्कृत विद्यालय के स्थान पर बनाया | गया था। कुतुबुद्दीन ऐबक द्वारा बनवाई गई अन्य इमारतें कुब्बत उल-इस्लाम’ व कुतुबमीनार हैं।]
- दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन किस सुल्तान का प्रधानमंत्री था ?
(a) नासिरुद्दीन (b) कुतुबुद्दीन ऐबक (c) बहराम शाह (d) अराम शाह
Ans. (a) नासिरुद्दीन [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [दिल्ली के सुल्तान का पद संभालने से पहले बलबन नासिरुद्दीन | महमूद का प्रधानमंत्री था। नासिरुद्दीन ने बलबन को उलूग खां’ | की उपाधि प्रदान की थी। 1266 ई. में नासिरुद्दीन की मृत्यु के बाद बलबन उसका उत्तराधिकारी बना, क्योंकि नासिरुद्दीन का कोई पुत्र नहीं था।]
- चंगेज़ खान ने जलालुद्दीन का पीछा करते हुए, किसके शासनकाल में भारत की सीमाओं पर आक्रमण किया था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) इल्तुतमिश (c) बलबन (d) नासिरुद्दीन खुसरो
Ans. (b) इल्तुतमिश [SSC CHSL (10+2) 2011]
- चिहालगानी या फोर्टी के रूप में विख्यात तुर्की सामंतों की शक्ति को भंग करने वाला प्रथम दिल्ली सुल्तान कौन था ?
(a) कुतुबुद्दीन ऐबक (b) बलबन (c) इल्तुतमिश (d) रजिया
Ans. (b) बलबन [SSC CHSL (10+2) 2015]
- वे दो वंशज कौन थे, जिन्होंने खिलजी शासकों से तत्काल पहले और बाद में शासन किया था ?
(a) गुलाम तथा लोदी (b) सैयद तथा लोदी (c) गुलाम तथा तुगलक (d) तुगलक तथा लोदी
Ans. (c) गुलाम तथा तुगलक [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [खिलजी शासकों (1290-1320 ई.) से पहले गुलाम वंश (1206-1290ई.) तथा खिलजी शासकों के बाद तुगलक वंश (1320-1412 ई.) का शासन था।]
- दक्षिण विजय करने का मिशन अलाउद्दीन खिलजी ने किसे सौंपा ?
(a) शाजी मलिक (b) खिज्र खान (c) मलिक काफूर (d) उलूग खान
Ans.(c) मलिक काफूर [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [मदुरई, पांड्य राज्य की राजधानी थी। 1311 ई. में दिल्ली के सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी के सेनापति के रूप में मलिक काफूर ने यहां आक्रमण किया। यहां का शासक वीर पांड्य राजधानी छोड़कर भाग गया। मदुरई तक पहुंचने वाला मलिक काफूर | दिल्ली का प्रथम सेनापति था। इसने देवगिरि, वारंगल, काकतीय तथा मदुरा आदि राज्यों को विजित किया।]
- बाजार विनियमन प्रणाली आरंभ की गई थी-
(a) मुहम्मद-बिन-तुगलक द्वारा (b) इल्तुतमिश द्वारा (c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा
(d) गयासुद्दीन द्वारा
Ans. (c) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा [SSC CHSL (10+2) 2013]
- किस कारण से मुहम्मद बिन तुगलक असफल व्यक्ति था ?
(a) वह विक्षिप्त था (b) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था
(c) उसने राजधानी दूसरे शहर को बनाया (d) उसने चीन के साथ युद्ध किया
Ans. (b) वह व्यावहारिक राजनेता नहीं था [SSC CHSL (10+2) 2011]
- भारत में चमड़े की प्रतीक मुद्रा किसने प्रारंभ की ?
(a) अकबर (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक (c) बाबर (d) हुमायूं
Ans. (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक [SSC CHSL (10+2) 2014]
- ‘मनियरों का राजकुमार’ किसे कहा जाता है ?
(a) इब्राहिम लोदी (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक (c) बाबर (d) अकबर
Ans. (b) मुहम्मद-बिन-तुगलक [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [मुहम्मद-बिन-तुगलक को ‘मनियरों का राजकुमार’ कहा जाता है।]
- कुतुबमीनार को जैसे हम आज उसे देखते हैं, अंततः पुनर्निर्माण किया गया था-
(a) बलबन द्वारा (b) अलाउद्दीन खिलजी द्वारा (c) सिकंदर लोदी द्वारा
(d) फिरोज़ तुगलक द्वारा
Ans. (d) फिरोज़ तुगलक द्वारा [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- [कुतुबमीनार को जैसा आज हम देखते हैं, इस रूप में अंतत: उसका पुनर्निर्माण फिरोज़ शाह तुगलक द्वारा कराया गया था।]
- किस वंश के सुल्तानों ने सबसे अधिक समय तक शासन किया था ?
(a) खिलजी वंश (b) तुगलक वंश (c) दास वंश (d) लोदी वंश
Ans. (b) तुगलक वंश [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- दिल्ली सल्तनत के वंशों एवं उनके शासन की अवधि क्रमानुसार है-
दास वंश – 1206-12903
खिलजी वंश – 1290-1320
तुगलक वंश – 1320-1414
सैयद वंश – 1414-1451
लोदी वंश – 1451-1526
- नीचे दिए गए दिल्ली के सुल्तानों के वंशों को कालानुक्रम में व्यवस्थित कीजिए-
- खिलजी 2. तुगलक 3. सैयद 4. गुलाम
(a) 4, 1, 3, 2 (b) 1, 4, 2, 3 (c) 1,2,3,4 (d) 4, 1, 2, 3
Ans. (d) 4, 1, 2, 3 [SSC CHSL (10+2) 2013]
- दिल्ली सल्तनत का राज्यकाल कब समाप्त हुआ ?
(a) 1498 ई. (b) 1526 ई. (c) 1565 ई. (d) 1600 ई.
Ans. (b) 1526 ई. [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [तराइन के द्वितीय युद्ध के पश्चात मुहम्मद गोरी ने कुतुबुद्दीन ऐबक को भारतीय साम्राज्य का गवर्नर नियुक्त किया था। गोरी के मृत्यु के बाद 1206 ई. में दिल्ली सल्तनत की नींव पड़ी थी और फरगना शासक बाबर व दिल्ली सल्तनत के सुल्तान इब्राहिम लोदी के मध्य 21 अप्रैल, 1526 को पानीपत का प्रथम युद्ध हुआ। जिसमें बाबर की विजय के साथ दिल्ली सल्तनत का अंत हो गया और मुगल वंश का साम्राज्य स्थापित हो गया।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P5]
- दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश क्या था ?
(a) गुलाम वंश (b) सैयद वंश (c) खिलजी वंश (d) लोदी वंश
Ans. (d) लोदी वंश [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [दिल्ली सल्तनत का अंतिम वंश लोदी था। इस वंश का संस्थापक बहलोल लोदी था जबकि अंतिम शासक इब्राहिम लोदी था।]
- सल्तनत काल में निम्नलिखित में से किस कला की उन्नति सर्वाधिक हुई ?
(a) चित्रकला (b) स्थापत्य कला (c) नृत्य कला (d) संगीत कला
Ans. (b) स्थापत्य कला [SSC CHSL (T-1) online 14.03.2018 shift-1]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P4