SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P7
भारतीय इतिहास(Indian History)
आधुनिक इतिहास (Modern History )
B. क्षेत्रीय राज्य (Regional State )
- सिक्खों का अंतिम गुरु निम्न में से कौन था ?
(a) गुरु अर्जुन देव (b) गुरु तेग बहादुर (c) गुरु गोविंद सिंह (d) गुरु अंगद देव
Ans. (c) गुरु गोविंद सिंह [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain :- [सिक्खों के दसवें एवं अंतिम गुरु ‘गुरु गोविंद सिंह’ थे। इनको गुरुपद 1675 ई. में प्राप्त हुआ था जिस पर ये अपनी मृत्यु (1708 ई.) तक बने रहे।]
- रणजीत सिंह को राजा की उपाधि किसने दी थी ?
(a) दीवान शाह (b) लॉर्ड लेक (c) जमानशाह (d) कश्मीर के राजा
Ans. (c) जमानशाह [SSC CHSL (T-1) online 11.03.2018 shift-1]
- ब्लैक-होल त्रासदी कहां घटी थी ?
(a) कलकत्ता (b) मुर्शिदाबाद (c) ढाका (d) मुंगेर
Ans. (a) कलकत्ता [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [ब्लैक होल त्रासदी 20 जून, 1756 को कलकत्ता में घटित हुई थी।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P7]
- प्लासी की लड़ाई किसके बीच लड़ी गई थी ?
(a) मीर जाफर और रॉबर्ट क्लाइव (b) मीर कासिम और रॉबर्ट क्लाइव
(c) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव (d) दिए गए विकल्पों में से कोई नहीं
Ans. (c) सिराजुद्दौला और रॉबर्ट क्लाइव [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain :- [प्लासी की लड़ाई (23 जून, 1757 ) बंगाल के नवाब सिराजुद्दौला व बंगाल के गवर्नर रॉबर्ट क्लाइव के बीच लड़ी गई थी। मीर जाफर के विश्वासघात के कारण नवाब की हार हुई बंगाल का अगला नवाब मीर जाफर को बनाया गया।]
- निम्न में से किस युद्ध से भारत में फ्रांसीसियों के भाग्य का निर्णय हुआ था ?
(a) वांडीवाश की लडाई (b) प्रथम कर्नाटक युद्ध (c) बक्सर की लड़ाई (d) प्लासी की लड़ाई
Ans. (a) वांडीवाश की लडाई [SSC CHSL (10+2) 2013]
C. सांस्कृतिक और सामाजिक सुधार आंदोलन (Cultural and social reform movement)
- रामकृष्ण मिशन की स्थापना किसने की ?
(a) विवेकानंद (b) रामकृष्ण (c) एम. जी. रानाडे (d) केशव चंद्र सेन
Ans. (a) विवेकानंद [SSC CHSL (10+2) 2011]
- ‘प्रार्थना समाज’ का संस्थापक कौन था ?
(a) रामकृष्ण परमहंस (b) स्वामी विवेकानंद (c) आत्माराम पांडुरंग (d) दयानंद सरस्वती
Ans. (c) आत्माराम पांडुरंग [SSC CHSL (10+2) 2013]
- सत्य शोधक सभा के संस्थापक महाराष्ट्र में कौन थे ?
(a) डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर (b) डॉ. आत्माराम पांडुरंग (c) गोपाल बाबा वाला (d) ज्योतिबा फुले
Ans. (d) ज्योतिबा फुले [SSC CHSL (10+2) 2014]
D. उपनाम, कथन और पुस्तकें (Nicknames, Narratives and Books )
- किसे ‘भारतीय बिस्मार्क’ के रूप में जाना जाता है ?
(a) वल्लभभाई पटेल (b) सुभाषचंद्र बोस (c) भगत सिंह (d) बाल गंगाधर तिलक
Ans. (a) वल्लभभाई पटेल [SSC CHSL (10+2) 2011]
- भारत का दादा (ग्रैंड ओल्ड मैन) किसे कहा जाता है ?
(a) जवाहरलाल नेहरू (b) महात्मा गांधी (c) गोपाल कृष्ण गोखले (d) दादाभाई नौरोजी
Ans. (d) दादाभाई नौरोजी [SSC CHSL (10+2) 2015]
- भारत के सम्मानीय बुजुर्ग (दादाजी) के नाम से कौन विख्यात है ?
(a) दादाभाई नौरोजी (b) मदन मोहन मालवीय (c) महादेव गोविंद रानाडे (d) सुरेंद्रनाथ बनर्जी
Ans. (a) दादाभाई नौरोजी [SSC CHSL (10+2) 2015]
- गांधी को माना जाता है-
(a) दार्शनिक अराजकतावादी (b) मूल अराजकतावादी (c) मार्क्सवादी (d) फ़ेबियनवादी
Ans. (a) दार्शनिक अराजकतावादी [SSC CHSL (10+2) 2012]
- निम्न में से किस समाचार-पत्र का संपादन गांधीजी ने किया था ?
(a) नवजीवन (b) गुजरात टाइम्स (c) मराठा (d) जनसत्ता
Ans. (a) नवजीवन [SSC CHSL (10+2) 2010]
E. क्रांतिकारी गतिविधियां (Revolutionary Activities)
- निम्न में से कौन-सा उपन्यास, भारत के स्वतंत्रता सेनानियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बना था ?
(a) परीक्षा गुरु (b) आनंद मठ (c) रंगभूमि (d) पद्मराग
Ans. (b) आनंद मठ [SSC CHSL (10+2) 2013]
- अपने उपन्यास ‘आनंद मठ’ में बंकिम चंद्र चटर्जी द्वारा बंगाल में किस विद्रोह का विशेष उल्लेख किया गया ?
(a) चौर विद्रोह (b) संन्यासी विद्रोह (c) कोल विद्रोह (d) संथाल विद्रोह
Ans. (b) संन्यासी विद्रोह [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [बंकिम चंद्र चटर्जी का उपन्यास ‘आनंद मठ’ बंगाली देशभक्ति की बाइबिल कहा जाता है। इसका कथानक 1763 से 1800 ई. तक हुए संन्यासी विद्रोह पर आधारित है। हमारा राष्ट्रीय गीत वंदेमातरम्’ इसी ग्रंथ में संकलित है।]
- अरविंद को किस मामले में गिरफ्तार किया गया था ?
(a) अलीपुर बम मामला (b) कोल्हापुर बम मामला (c) लाहौर षड्यंत्र मामला (d) काकोरी मामला
Ans. (a) अलीपुर बम मामला [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [अरविंद घोष को वर्ष 1908 में अनुशीलन समिति के सदस्यों के साथ अलीपुर बम मामले में गिरफ्तार किया गया था।]
- लाहौर षड्यंत्र मामला किसके विरुद्ध रजिस्टर किया गया ?
(a) वी.डी. सावरकर (b) भगत सिंह (c) चंद्रशेखर आजाद (d) अरविंद घोष
Ans. (b) भगत सिंह [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को 23 मार्च, 1931 को वर्ष 1928 में लाहौर षड्यंत्र मामले में सॉण्डर्स की हत्या के कृत्य के लिए फांसी दी गई थी।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P7]
- यू. एस. ए. में सैनफ्रांसिस्को में ‘गदर पार्टी’ का संस्थापन किसने किया था ?
(a) लाला हरदयाल (b) लाला लाजपत राय (c) अजीत सिंह (d) बिपिन चंद्र पाल
Ans. (a) लाला हरदयाल [SSC CHSL (10+2) 2014]
F. 1857 की क्रांति (Revolution of 1857)
- 1857 का विद्रोह निम्न स्थानों पर हुआ था उनका सही क्रम बताइए-
(1) झांसी (2) मेरठ (3) दिल्ली (4) बैरकपुर
(a) 1, 2, 3, 4 (b) 1, 2, 4, 3 (c) 2, 3, 4, 1 (d) 4, 2, 3, 1
Ans. (d) 4, 2, 3, 1 [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [1857 का विद्रोह सर्वप्रथम 29 मार्च, 1857 को बैरकपुर में (मंगल पांडे द्वारा) हुआ था। 10 मई, 1857 को मेरठ में विद्रोह हुआ और 12 मई, 1857 को मेरठ के विद्रोही सैनिकों ने दिल्ली पर अधिकार कर लिया जून, 1857 में झांसी में विद्रोह हुआ।]
- निम्न में से किसने, अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में भाग नहीं लिया था ?
(a) तात्या टोपे (b) टीपू सुल्तान (c) रानी लक्ष्मीबाई (d) नाना साहिब
Ans. (b) टीपू सुल्तान [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [अंग्रेजों के विरुद्ध 1857 के संघर्ष में टीपू सुल्तान ने भाग नहीं लिया था। वह मैसूर का शासक था तथा चतुर्थ अंग्ल-मैसूर युद्ध (1799 ई.) में अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुआ था।]
G. गवर्नर जनरल (Governor General )
- ब्रिटिश शासन के दौरान, तत्कालीन मद्रास प्रेसीडेंसी में ‘रैयतवाड़ी प्रणाली’ की शुरुआत करने वाला कौन था ?
(a) मैकार्टनी (b) एल्फिसटोन (c) थॉमस मुनरो (d) जॉन लॉरेंस
Ans. (c) थॉमस मुनरो [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [थॉमस मुनरो जो मद्रास के 1820 से 1827 ई. तक गवर्नर रहे, उन्होंने कुल उपज का तीसरा भाग भूमि कर का आधार मानकर ‘रैयतवाड़ी पद्धति’ को मद्रास प्रेसीडेंसी में लागू कर दिया। मुनरो की भूमि कर व्यवस्था लगभग 30 वर्ष तक चलती रही।]
- निम्नलिखित में से कौन बंगाल का अंतिम गवर्नर जनरल था ?
(a) विलियम बेंटिक (b) वॉरेन हेस्टिग्स (c) लॉर्ड कैनिंग (d) लॉर्ड वेलेस्ली
Ans. (a) विलियम बेंटिक [SSC CHSL (T-1) online 11.03.2018 shift-1]
Explain :- [1833 के चार्टर एक्ट के द्वारा भारतीय प्रशासन को पूर्णतः केंद्रीकृत करने का प्रयास किया गया। इस एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल (तत्कालीन गवर्नर जनरल विलियम बेंटिक) को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया। 1833 ई. में लॉर्ड विलियम बेंटिक को भारत का प्रथम गवर्नर जनरल बनाया गया।]
- ‘डॉक्ट्रिन ऑफ लैप्स’ किसने आरंभ किया ?
(a) लॉर्ड वेलेजली (b) लॉर्ड कर्जन (c) लॉर्ड डलहौजी (d) लॉर्ड लिटन
Ans. (c) लॉर्ड डलहौजी [SSC CHSL (10+2) 2011]
- किस भारतीय राज्य पर कब्जा करने के लिए “राज्य अपहरण नीति” को नहीं अपनाया गया था ?
(a) सतारा (b) नागपुर (c) झांसी (d) पंजाब
Ans. (d) पंजाब [SSC CHSL (10+2) 2013]
- टेलीग्राफ लाइन सर्वप्रथम कहां से कहां तक बिछाई गई ?
(a) कलकत्ता से आगरा (b) आगरा से जयपुर (c) दिल्ली से शिमला (d) कलकत्ता से रानीगंज
Ans. (a) कलकत्ता से आगरा [SSC CHSL (T-1) online 08.03.2018 shift-1]
Explain :- [टेलीग्राफ लाइन सर्वप्रथम 1853 ई. में कलकत्ता से आगरा के मध्य शुरू की गई थी।]
- निम्नलिखित में से किस कार्य का श्रेय लॉर्ड डलहौजी को नहीं दिया जाता है ?
(a) पंजाब का विलय (b) बंगाल का विलय (c) मैसूर का विलय (d) सतारा का विलय
Ans. (*) [SSC CHSL (T-1) online 06.03.2018 shift-1]
Explain :- [लॉर्ड डलहौजी (1848-56) के समय दूसरे आंग्ल सिख युद्ध (1848-49) के पश्चात पंजाब का कंपनी के साम्राज्य में विलय कर लिया गया। व्यपगत सिद्धांत के अनुसार सतारा (1848 ई.) का विलय किया गया। लॉर्ड वेलेस्ली के समय मैसूर के साथ सहायक संधि (1799 ई.) किया गया, जबकि बंगाल से ब्रिटिश शासन का शुभारंभ हुआ था।]
- लॉर्ड कर्जन के वायसराय होने के दौरान, निम्न में से कौन सी घटना नहीं घटी थी ?
(a) बंगाल का विभाजन (b) पुरातत्व विभाग की स्थापना (c) द्वितीय दिल्ली दरबार
(d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन
Ans. (d) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का गठन [SSC CHSL (10+2) 2013]
H. संवैधानिक विकास (Constitutional Development )
- पिट्स इंडिया एक्ट’ के अंतर्गत, निम्न में किसे स्थापित किया गया ?
(a) निदेशकों की अदालत (b) नियंत्रण बोर्ड (c) राजस्व बोर्ड (d) स्थायी परिषद
Ans. (b) नियंत्रण बोर्ड [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain :- [पिट्स इंडिया एक्ट, 1784 द्वारा इंग्लैंड में सरकार के अधीन एक नियंत्रण बोर्ड की स्थापना की गई जिसका कार्य डायरेक्टर्स की नीतियों को नियंत्रित करना था। इस नियंत्रक बोर्ड में 6 सदस्य होते थे जिसमें दो सदस्य ब्रिटिश मंत्रिमंडल के एवं शेष प्रिवी काउंसिल के थे।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR P7]
- कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना किसके द्वारा की गई थी ?
(a) 1773 का विनियामक अधिनियम (b) 1784 का पिट्स इंडिया अधिनियम
(c) 1793 का चार्टर अधिनियम (d) 1813 का चार्टर अधिनियम
Ans. (a) 1773 का विनियामक अधिनियम [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [कलकत्ता में उच्चतम न्यायालय की स्थापना 1773 के विनियामक अधिनियम (रेग्युलेटिंग एक्ट) के द्वारा की गई थी। इस न्यायालय में प्रधान न्यायाधीश के अलावा तीन अन्य न्यायाधीश थे सर एलिजा इम्पे को मुख्य न्यायाधीश तथा चैम्बर्स, लिमैस्टर एवं हाइड को न्यायाधीश बनाया गया।]
- किस चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापार एकाधिकार समाप्त हुआ ?
(a) चार्टर एक्ट, 1793 (b) चार्टर एक्ट, 1813 (c) चार्टर एक्ट, 1833 (d) चार्टर एक्ट, 1853
Ans. (c) चार्टर एक्ट, 1833 [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [1833 ई. के चार्टर एक्ट से चीन के साथ ईस्ट इंडिया कंपनी का व्यापारिक एकाधिकार समाप्त हुआ। 1833 ई. के चार्टर एक्ट धारा 87 के द्वारा योग्यता को ही सेवा का आधार स्वीकार कर लिया गया। इस एक्ट के द्वारा बंगाल के गवर्नर जनरल को भारत का गवर्नर जनरल बना दिया गया।]
- परिसंघ बनाने का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्तावित किया था ?
(a) भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 (b) मिंटो-मॉर्ले सुधार (c) मांटेग्यू-चेम्सफोर्ड सुधार
(d) नेहरू रिपोर्ट, 1928
Ans. (*) [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [परिसंघ (Federation) बनाने का विचार सर्वप्रथम भारतीय शासन अधिनियम, 1935 में आया था अखिल भारतीय संघ 11 ब्रिटिश प्रांतों, 6 चीफ कमिश्नर के क्षेत्रों एवं देशी रियासतों से मिलकर बनना था। ब्रिटिश प्रांतों के लिए संघ में शामिल होना अनिवार्य था। परंतु देशी रियासतों को उनकी इच्छा पर निर्भर था। देशी रियासतों ने संघ में शामिल होना स्वीकार नहीं किया। अतः अधिनियम द्वारा प्रस्तावित भारतीय संघ योजना क्रियान्वित नहीं हो सकी।]
I. आर्थिक अवस्था (Economic Condition )
XXXXXX
J. राष्ट्रीय आंदोलन (National Movement )
- सी. आर. दास और मोतीलाल नेहरू ने ‘स्वराज पार्टी’ बनाई थी-
(a) स्वदेशी आंदोलन के बाद (b) असहयोग आंदोलन के बाद (c) सविनय अवज्ञा आंदोलन के बाद
(d) भारत छोड़ो आंदोलन के बाद
Ans. (b) असहयोग आंदोलन के बाद [SSC CHSL (10+2) 2010]
- सुभाष चंद्र बोस ने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से निकलने के बाद किस पार्टी की स्थापना की थी ?
(a) इंडियन नेशनल आर्मी (b) रिपब्लिकन पार्टी (c) फारवर्ड ब्लॉक (d) सोशलिस्ट पार्टी
Ans. (c) फारवर्ड ब्लॉक [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [सुभाष चंद्र बोस ने कांग्रेस के त्रिपुरी अधिवेशन (1939) में गांधीजी से मतभेद होने के बाद फारवर्ड ब्लॉक पार्टी की स्थापना की थी।]
- खिलाफत आंदोलन किसको अपमानित करने के खिलाफ विरोध करने के लिए प्रारंभ किया गया था ?
(a) टर्किश खलीफा (b) आगा खान (c) मुहम्मद अली जिन्ना (d) अबुल कलाम आजाद
Ans. (a) टर्किश खलीफा [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain :- [तुर्की के सुल्तान को इस्लाम का ‘खलीफा’ मानते थे। प्रथम विश्व युद्ध के समाप्ति के बाद ब्रिटिश सरकार ने टर्की साम्राज्य का विघटन करने का निश्चय किया अत: भारतीय मुसलमान रुष्ट हो गए, परिणामस्वरूप 17 अक्टूबर, 1919 को अखिल भारतीय स्तर पर खिलाफत दिवस मनाया गया।] [SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P7]
- ‘पाकिस्तान’ नाम किसने गढ़ा था ?
(a) मोहम्मद अली जिन्ना (b) फजलूल हक (c) लियाकत अली खान (d) चौधरी रहमत अली
Ans. (d) चौधरी रहमत अली [SSC CHSL (10+2) 2013]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P6
Pingback: SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P8 - Raziq Education