भारतीय राजव्यवस्था (Indian Polity)
A. ऐतिहासिक पृष्ठभूमि (Historical Background)
1.भारत की अंतःकालीन संसद में कितने सदस्य थे ?
(a) 296
(b) 313
(c) 318
(d) 316
Ans. (a) 296 [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [भारत की अंतःकालीन संसद में 296 सदस्य थे।]
2.निम्नलिखित में से किस अधिनियम में नियंत्रक महालेखा परीक्षक नामक पद का सुझाव दिया गया ?
(a) 1909 का अधिनियम
(b) 1919 का अधिनियम
(c) 1935 का अधिनियम
(d) 1947 का अधिनियम
Ans. (b) 1919 का अधिनियम [SSC CHSL (10+2) 2014]
3.संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं ?
(a) प्रस्तावना
(b) भाग-III
(c) भाग-IV
(d) भाग-1
Ans. (a) प्रस्तावना [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [भारतीय संविधान के अंतर्गत, भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों की झलक हमें संविधान की ‘प्रस्तावना’ में मिलती है। प्रस्तावना के माध्यम से भारतीय संविधान का सार, अपेक्षाएं, उद्देश्य, उसका लक्ष्य तथा दर्शन प्रकट होता है।]
4.भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणतंत्र कब बना ?
(a) 26 जनवरी, 1949
(b) 26 नवंबर, 1951
(c) 26 नवंबर, 1930
(d) 26 नवंबर, 1949
Ans. (d) 26 नवंबर, 1949 [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [26 नवंबर, 1949 को भारत पूर्ण संप्रभु लोकतांत्रिक गणराज्य बना क्योंकि संविधान सभा द्वारा संविधान की उद्देशिका अथवा प्रस्तावना को 26 नवंबर, 1949 को अंगीकृत, अधिनियमित एवं आत्मार्पित किया गय तथा संविधान के कुछ अनुच्छेदों को तत्काल लागू कर दिया जबकि शेष संविधान को 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया। अतः संविधान के पूर्णतः लागू होने की तिथि 26 जनवरी, 1950 है।]
5.संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) का संशोधन कितनी बार किया गया था ?
(a) तीन बार
(b) दो बार
(c) एक बार
(d) संशोधन नहीं किया गया
Ans. (c) एक बार [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [संविधान की उद्देशिका (प्रस्तावना) में संशोधन एक बार [42वें संविधान संशोधन (1976) ] किया गया। इसके द्वारा उद्देशिका में ‘समाजवाद,´ ‘पंथनिरपेक्ष’ एवं ‘अखंडता ‘ शब्द जोड़े गए।]
6.संविधान के निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिंबित होते हैं-
(a) मूल अधिकारों में
(b) राज्य नीति के निदेशक सिद्धांतों में
(c) उद्देशिका में
(d) मूल कर्तव्यों में
Ans. (c) उद्देशिका में [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारतीय संविधान की उद्देशिका में संविधान निर्माताओं के मनोभाव और आदर्श प्रतिबिंबित होते हैं। यदि संविधान के किसी मंतव्य का स्पष्टीकरण नहीं हो पाए, तो उद्देशिका निर्णायक भूमिका का निर्वहन करते हुए मार्गदर्शन करती है। इन री : बेरूबारी यूनियन (1960) मामले में कहा गया है कि ” प्रस्तावना संविधान के निर्माताओं के आशय को स्पष्ट करने वाली कुंजी है।”]
7.भारत के संविधान में ‘संघीय’ शब्द का प्रयोग कहां पर हुआ है ?
(a) प्रस्तावना
(b) भाग III
(c) अनुच्छेद 368
(d) संविधान में कहीं नहीं
Ans. (d) संविधान में कहीं नहीं [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारतीय संविधान में ‘संघ’ (Federation) शब्द के स्थान पर अनुच्छेद (1) के अंतर्गत ‘राज्य का संघ’ (Union of States) शब्द का प्रयोग किया गया है।]
8.भारत संघ में कितने राज्य हैं ?
(a) 28
(b) 27
(c) 30
(d) 29
Ans. (d) 29 [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [वर्तमान में, भारत संघ में कुल 29 राज्य तथा सात संघ राज्य क्षेत्र हैं।]
9.लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप किस वर्ष में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया था ?
(a) 1973
(b) 1971
(c) 1970
(d) 1972
Ans. (a) 1973 [SSC CHSL (10+2) 2015]
Explain:- [लक्कादीव, मिनिकोय और अमीनदीवी द्वीप का नाम बदल कर लक्षद्वीप वर्ष 1973 में संसदीय अधिनियम द्वारा किया गया।]
10.निम्नलिखित में से किस ई. सन् में भारतीय नागरिकों के मौलिक कर्त्तव्य संविधान में शामिल किए गए थे ?
(a) 1952
(b) 1976
(c) 1979
(d) 1981
Ans. (b) 1976 [SSC CHSL (10+2) 2010]
11.निम्न में कौन-सा संशोधन अधिनियम ‘मिनी संविधान’ माना 50 जाता है ?
(a) 7वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1956
(b) 24वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
(c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
(d) 44वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1978
Ans. (c) 42वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1976
[SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [42 वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1976 को ‘मिनी (लघु) संविधान’माना जाता है।इस संविधान संशोधन के तहत प्रस्तावना के साथ साथ संविधान के कई अनुच्छेदों में संशोधन किया गया था |]
12.संविधान का कौन-सा भाग नागरिकता के प्रावधानों से संबंधित है ?
(a) II
(b) III
(c) IV
(d) V
Ans. (a) II [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारतीय संविधान के भाग II में नागरिकता से संबंधित प्रावधान दिए गए हैं। यह प्रावधान अनुच्छेद 5 से 11 तक में समाहित है।]
13.भारतीय संघवाद निकट है-
(a) नाइजीरिया के
(b) ऑस्ट्रेलिया के
(c) कनाडा के
(d) यू. एस. ए. के
Ans. (c) कनाडा के [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारतीय संविधान सभा ने ‘अमेरिकी’ या ‘स्विट्जरलैंड’ की संघीय प्रणाली को न अपनाकर कनाडा’ की संघीय प्रणाली को अपनाया। अतः कहा जा सकता है कि भारतीय संघवाद कनाडा के निकट है।]
14.संघ (संघीय) सूची में कितनी मदें हैं ?
(a) 52
(b) 66
(c) 97
(d) 99
Ans. (c) 97 [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain:- [विधायी विषयों को संविधान की सातवीं अनुसूची की तीन सूचियों में विभाजित किया गया है। सूचियां एवं उनमें विभाजित विषयों की संख्या इस प्रकार है-]
- संघ सूची ____ 97 विषय
- राज्य सूची ___ 66 विषय
- समवर्ती सूची _ 47 विषय
संघ सूची में 2 (A), 92 (A) एवं 92 (B) के रूप में 3 अतिरिक्त विषय भी शामिल किए गए हैं लेकिन सूचियों की अंतिम संख्या 97 ही है न कि 100 | किसी भी रूप में सूचियों की संख्या 99 नहीं हो सकती है जिसे SSC ने अपने उत्तर के रूप में स्वीकृत किया है। इस प्रकार सही उत्तर (c) होगा ।]
15.लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए निम्न में कौन से तत्व आवश्यक है ?
(a) स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव
(b) अवसर की समानता
(c) अधिकारों का संरक्षण
(d) उक्त सभी
Ans. (d) उक्त सभी [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [किसी देश में लोकतांत्रिक प्रणाली की स्थापना के लिए उपर्युक्त वर्णित विकल्पों में से सभी विकल्पों के तत्व आवश्यक होते हैं। अतः विकल्प (d) सही है।]
B. मूल अधिकार एवं मूल कर्तव्य (Fundamental Rights and Fundamental Duties)
16.निम्नलिखित में से किस स्थिति में ‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट जारी की जाती है ?
(a) संपत्ति की हानि
(b) अतिरिक्त कर की वापसी
(c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी
(d) भाषण की स्वतंत्रता का उल्लंघन
Ans. (c) दोषपूर्ण पुलिस नजरबंदी [SSC CHSL (10+2) 2010]
Explain:- [‘बंदी प्रत्यक्षीकरण’ रिट किसी व्यक्ति को अवैध रूप से निरुद्ध करने के विरुद्ध जारी की जाती है।]
17.किसी व्यक्ति के अवैध निरोध के मामले में न्यायालय द्वारा निम्नलिखित में से क्या जारी किया जाता है ?
(a) बंदी प्रत्यक्षीकरण
(b) परमादेश
(c) उत्प्रेषण लेख
(d) क्वो वारंट
Ans. (a) बंदी प्रत्यक्षीकरण [SSC CHSL (10+2) 2013]
18.भारतीय संविधान में किस प्रकार के रिटों की विशिष्ट व्यवस्था नहीं की गई है ?
(a) परमादेश
(b) प्रतिषेध
(c) व्यादेश
(d) निषेध
Ans. (c) व्यादेश, (d) निषेध [SSC CHSL (10+2) 2012]
19.निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार अभी भारतीय संविधान द्वारा एक मौलिक अधिकार के रूप में नहीं दिया गया है ?
(a) समता का अधिकार
(b) स्वतंत्रता का अधिकार
(c) संपत्ति का अधिकार
(d) शोषण के विरुद्ध अधिकार
Ans. (c) संपत्ति का अधिकार [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [संपत्ति का अधिकार प्रारंभ में भारतीय संविधान के मौलिक अधिकारों के अंतर्गत शामिल था परंतु 44 वें संविधान संशोधन (1978) द्वारा इसे मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया तथा वर्तमान में यह अनुच्छेद 300- क के अधीन एक विधिक अधिकार है।]
20.भारतीय संविधान के अनुसार संपत्ति का अधिकार है-
(a) मौलिक अधिकार
(b) प्राकृतिक अधिकार
(c) विधिक अधिकार
(d) नैतिक अधिकार
Ans. (c) विधिक अधिकार [SSC CHSL (10+2) 2011]
21.डॉ. अंबेडकर के अनुसार, कौन-सा अनुच्छेद भारतीय संविधान का सबसे महत्वपूर्ण अनुच्छेद है ?
(a) अनुच्छेद 21
(b) अनुच्छेद 24
(c) अनुच्छेद 32
(d) अनुच्छेद 256
Ans. (c) अनुच्छेद 32 [SSC CHSL (T-1) online 08.03.2018 shift-1]
Explain:- [डॉ. बी. आर. अंबेडकर ने अनुच्छेद 32 अर्थात संवैधानिक उपचारों के अधिकार को ‘संविधान की आत्मा’ कहा है। उनका कथन है ‘यदि मुझसे पूछा जाए कि संविधान में कौन-सा विशेष अनुच्छेद सबसे महत्वपूर्ण है जिसके बिना यह संविधान शून्य हो जाएगा, तो मैं इसके सिवाय किसी दूसरे अनुच्छेद का नाम नहीं लूंगा। यह संविधान की आत्मा है।’ यहां यह तथ्य उल्लेखनीय है कि संविधान की उद्देशिका को भी संविधान की आत्मा माना गया है।]
22.मूल अधिकार भारतीय संविधान के किस भाग में स्थापित है ?
(a) IV
(b) v
(c) II
(d) III
Ans. (d) III [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारतीय संविधान के भाग-3 में अनु. 12 से अनु. 35 तक मौलिक | अधिकारों का उल्लेख है। ये मौलिक अधिकार (मूलतः 7 थे परंतु ‘संपत्ति के अधिकार’ के हटने के बाद अब 6 हैं) मूल संविधान के भाग हैं तथा ये संयुक्त राज्य अमेरिका के संविधान से प्रेरित हैं।]
23.भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्य कब समाविष्ट किए गए ?
(a) 1971 ई.में
(b) 1972 ई. में
(c) 1975 ई. में
(d) 1976 ई. में
Ans. (d) 1976 ई. में [SSC CHSL (10+2) 2014]
24.निम्न में से कौन-सा मूल अधिकार केवल भारत के नागरिकों के लिए है ?
(a) जीवन और स्वतंत्रता का अधिकार
(b) धर्म की स्वतंत्रता का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) अभिव्यक्ति का अधिकार
Ans. (d) अभिव्यक्ति का अधिकार [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [भारतीय संविधान में कुछ ‘मूल अधिकार’ केवल भारत के नागरिकों अनु. 15, अनु. 16, अनु. 19, अनु 29 एवं अनु. 30 में प्राप्त हैं। विकल्प (d) में जो अभिव्यक्ति का अधिकार दिया गया है वह अनु. 19 में वर्णित है।]
25.अल्पसंख्यकों के हितों की सुरक्षा पर किस अनुच्छेद में विचार किया गया है ?
(a) 14
(b) 19
(c) 29
(d) 32
Ans. (c) 29 [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [संविधान के अनुच्छेद 29 के खंड (1) और (2) के अंतर्गत अल्पसंख्यक वर्गों के हितों की सुरक्षा पर विचार तथा प्रावधान किए गए हैं।]
26.मत देने का अधिकार किस कोटि से संबंधित है ?
(a) मानवाधिकार
(b) नागरिक अधिकार
(c) प्राकृतिक अधिकार
(d) राजनीतिक अधिकार
Ans. (d) राजनीतिक अधिकार [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [भारत में वयस्क मताधिकार प्रणाली अपनाई गई है जिसके तहत 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को अपने जन प्रतिनिधियों को चुनने का वैधानिक अधिकार प्राप्त है। अनुकूल चंद्र प्रधान बनाम भारत संघ के वाद (1997) में सर्वोच्च न्यायालय ने मतदान करने के अधिकार को मौलिक अधिकार नहीं बल्कि विधान द्वारा अध्यारोपित सीमाओं के अधीन वैधानिक अधिकार माना है। मत देने के अधिकार को ‘राजनीतिक अधिकार’ भी माना जाता है, क्योंकि इसका प्रयोग वयस्क मतदाता द्वारा अपनी राजनीतिक इच्छापूर्ति हेतु किया जाता है।]
27.मूल अधिकारो से संबंधित मामला निम्नलिखित से कौन सा है ?
(a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967)
(b) पश्चिम बंगाल बनाम भारत संघ (1963)
(c) शर्मा बनाम कृष्ण (1959)
(d) बंबई राज्य बनाम बलसारा (1951)
Ans. (a) गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य (1967) [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain:- [दिए गए विकल्पों में से गोलकनाथ बनाम पंजाब राज्य मामला (1967) मूल अधिकारों से संबंधित है। इसमें सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मूल अधिकारों को संसद की संविधान संशोधन की शक्ति से ऊपर माना गया|]
C. नीति निदेश तत्व (Policy Directive Element)
28.भारतीय संविधान में राज्य नीति के निदेशक सिद्धांत किस देश के संविधान से लिए गए थे ?
(a) ब्रिटेन
(b) आयरलैंड
(c) यू. एस. ए.
(d) कनाडा
Ans. (b) आयरलैंड [SSC CHSL (10+2) 2011]
29.भारतीय संविधान में शामिल नीति निदेशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित है ?
(a) अमेरिका
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) कनाडा
(d) आयरलैंड
Ans. (d) आयरलैंड [SSC CHSL (10+2) 2015]
30.भारतीय संविधान नागरिकों के लिए आर्थिक न्याय किसके माध्यम से सुनिश्चित करता है ?
(a) मौलिक अधिकारों के
(b) मौलिक कर्तव्यों के
(c) प्रस्तावना के
(d) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के
Ans. (d) राज्य की नीति के निदेशक सिद्धांतों के [SSC CHSL (10+2) 2010]
31.भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद यह निर्धारित करता है कि राजकीय नीति के निदेशक सिद्धांत किसी न्यायालय द्वारा लागू नहीं किए जा सकते ?
(a) अनुच्छेद 31
(b) अनुच्छेद 38
(c) अनुच्छेद 37
(d) अनुच्छेद 39
Ans. (c) अनुच्छेद 37 [SSC CHSL (10+2) 2013]
32.राज्य नीति के निम्न निदेशक सिद्धांतों में से कौन-सा गांधीवादी दर्शन पर आधारित था ?
(a) ग्राम पंचायतों का आयोजन
(b) बराबर काम के लिए बराबर मजदूरी
(c) मजदूरों का संरक्षण
(d) उपर्युक्त सभी
Ans. (a) ग्राम पंचायतों का आयोजन [SSC CHSL (10+2) 2012]
33.“ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य” के बारे में किसने कहा था ?
(a) महात्मा गांधी
(b) विनोबा भावे
(c) जयप्रकाश नारायण
(d) जवाहरलाल नेहरू
Ans. (a) महात्मा गांधी [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने “ग्राम राज्य के माध्यम से राम राज्य” लाने की संकल्पना प्रस्तुत की थी। गांधीजी ग्राम स्वराज व ग्रामीण अर्थव्यवस्था के उन्नयन के समर्थक थे।]
34.संविधान-सभा में यह किसने कहा था कि ‘“सरकारी नीति के निदेशक सिद्धांत किसी बैंक में देय उस चेक की तरह हैं, जिसका भुगतान बैंक अपनी सुविधानुसार करता है” ?
(a) के.टी. शाह
(b) के.एम. मुंशी
(c) बी.आर. अंबेडकर
(d) ऑस्टिन
Ans. (a) के.टी. शाह [SSC CHSL (10+2) 2012]
Explain:- [यह उद्धरण (Statement) प्रो. के. टी. शाह ने नीति निदेशक सिद्धांतों के संदर्भ में दिया था।]
D. राष्ट्रपति एवं उपराष्ट्रपति (President and Vice President)
35.राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों के लिए कुल कितने सदस्यों को नामित किया जा सकता है ?
(a) 16
(b) 10
(c) 12
(d) 14
Ans. (d) 14 [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain:- [भारतीय संविधान के प्रावधानों के अधीन राष्ट्रपति द्वारा राज्य सभा के लिए 12 तथा लोक सभा के लिए एंग्लो-इंडियन समुदाय के 2 व्यक्तियों को नामित किया जाता है। अतः विकल्प (d) अभीष्ट उत्तर है।]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESION P8