भारतीय इतिहास(Indian History)
प्राचीन इतिहास (Ancient History)
G. गुप्त काल (Secret Period)
36.वराहमिहिर थे-
(a) एक ऐस्ट्रोनट
(b) एक स्पेस शटल
(c) एक पावर स्टेशन
(d) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)
Ans. (d) एक प्राचीन खगोलविद् (एस्ट्रोनॉमर)
[SSC CHSL (10+2) 2011, 2014]
37.किसके शासनकाल के दौरान अजंता की गुफाएं निर्मित की गईं ?
(a) गुप्त
(b) कुषाण
(c) मौर्य
(d) चालुक्य
Ans. (a) गुप्त [SSC CHSL (10+2) 2014]
H. दक्षिण भारत (South India)
38.गंगा को उत्तर से दक्षिण ले जाने वाला चोल राजा कौन-सा था ?
(a) राजराजा चोल
(b) महेंद्र
(c) राजेंद्र चोल
(d) परांतक
Ans. (c) राजेंद्र चोल [SSC CHSL (10+2), SSCC CGL 2010]
39.चोल राजाओं का शासन था —
(a) तमिलनाडु पर
(b) आंध्र प्रदेश पर
(c) केरल पर
(d) बंगाल पर
Ans. (a) तमिलनाडु पर [SSC CHSL (10+2) 2010]
40.प्राचीन चोल साम्राज्य की राजधानी कहां पर थी ?
(a) उरैयुर
(b) कावेरीपट्टीनम
(c) तंजावुर
(d) मदुरई
Ans. (a) उरैयुर [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [प्राचीन चोल (संगमकालीन ) साम्राज्य की राजधानी ‘उरैयुर’ थी। संगमकालीन इस वंश के शक्तिशाली शासक करिकाल द्वारा राजधानी को ‘कावेरीपट्टनम में स्थानांतरित किया गया। 9वीं शताब्दी में विजयालय ने ‘तंजावुर’ को चोल राज्य की राजधानी बनाया।]
41.राष्ट्रकूटों की प्रारंभिक राजधानी निम्नलिखित में से कौन-सी थी ?
(a) सोपारा
(b) एलोरा
(c) वातापी
(d) अजंता
Ans. (b) एलोरा [SSC CHSL (10+2) 2015]
42.एलोरा में प्रसिद्ध शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था ?
(a) मौर्य सम्राट अशोक
(b) गुप्त शासक समुद्रगुप्त
(c) चालुक्य राजा पुलिकेशिन II
(d) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I
Ans. (d) राष्ट्रकूट शासक कृष्ण I [SSC CHSL (10+2) 2015]
43.निम्नलिखित में से क्या राष्ट्रकूटों का सर्वाधिक चिरस्थायी योगदान है ?
(a) कैलाश मंदिर
(b) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर
(c) जैनवाद का संरक्षण
(d) विजय
Ans. (b) कन्नड़ काव्य के तीन कवि पंपा, पोन्ना और रान्ना तथा कैलाश मंदिर
[SSC CHSL (10+2) 2014]
44.कौन – सा प्राचीन भारतीय साम्राज्य नीचे उसकी राजधानी के साथ गलत जोड़े के रूप में अंकित है ?
(a) मौर्य-पाटलिपुत्र
(b) पांड्या – मदुराई
(c) पल्लव – वेल्लौर
(d) काकतीया-वारांगल
Ans. (c) पल्लव – वेल्लौर [SSC CHSL (10+2) 2013]
Explain :- [वेल्लौर, पल्लव वंश की राजधानी नहीं थी । पल्लव वंश की राजधानी कांची थी। शेष सभी विकल्प सही हैं।]
45.निम्न में से कौन – सा शिलालेख चालुक्य सम्राट पुलकेशिन II से संबंधित है ?
(a) मासकी
(b) हाथीगुम्फा
(c) एहोल
(d) नासिक
Ans. (c) एहोल [SSC CHSL (10+2) 2013]
46.रविकीर्ति, जो एक जैन थे और जिन्होंने एहोल प्रशरित की रचना की थी, को किसका संरक्षण प्राप्त था ?
(a) पुलकेशिन I
(b) हर्ष
(c) पुलकेशिन II
(d) खारवेल
Ans. (c) पुलकेशिन II [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [एहोल प्रशस्ति के रचनाकार रविकीर्ति जैन कवि था और इसको |चालुक्य शासक पुलकेशिन द्वितीय का संरक्षण प्राप्त था। इसने एहोल अभिलेख में पुलकेशिन द्वितीय की विजयों का विस्तृत विवरण दिया था।]
I. गुप्तोत्तर काल (Post-Gupta Period)
47.खजुराहो मंदिरों का निर्माण किसने किया था ?
(a) होल्कर
(b) सिंधिया
(c) बुंदेला राजपूत
(d) चंदेल राजपूत
Ans. (d) चंदेल राजपूत [SSC CHSL (10+2) 2010]
48.निम्न में से किस प्रतिहार राजा ने ‘प्रमाण’ की उपाधि ली थी ?
(a) मिहिर भोज
(b) वत्सराज
(c) रामभोज
(d) नागभट्ट द्वितीय
Ans. (a) मिहिर भोज [SSC CHSL (T-1) online 08.03.2018 shift-1]
49.‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स’ नाम किसे प्रदान किया गया था ?
(a) फाह्यान
(b) इत्सिंग
(c) ह्वेनसांग
(d) मेगस्थनीज
Ans. (c) ह्वेनसांग [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [हर्ष के शासनकाल में भारत आए चीनी यात्री ह्वेनसांग को ‘प्रिंस ऑफ पिलग्रिम्स’ (तीर्थ यात्रियों का राजकुमार ) कहा जाता है।]
50.हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक कौन था ?
(a) कृष्णदेवराय
(b) पुलकेशिन II
(c) मयूरवर्मा
(d) चिक्कादेवराज वोडेयार
Ans. (b) पुलकेशिन II [SSC CHSL (10+2) 2014]
Explain :- [हर्षवर्धन का समकालीन दक्षिण भारतीय शासक चालुक्य वंश का पुलकेशिन द्वितीय था। इसने हर्षवर्धन को पराजित किया।]
51.शृंगेरी, बद्रीनाथ, द्वारका और पुरी में चार ‘मठ’ स्थापित किए गए थे –
(a) रामानुज द्वारा
(b) अशोक द्वारा
(c) आदि शंकराचार्य द्वारा
(d) माधव विद्यारण्य द्वारा
Ans. (c) आदि शंकराचार्य द्वारा [SSC CHSL (10+2) 2011]
Explain :- [आदि शंकराचार्य ने देश की चारों दिशाओं- उत्तर में ‘बद्रीनाथ’, दक्षिण में ‘ शृंगेरी’, पूर्व में ‘पुरी’ तथा पश्चिम में ‘द्वारका’ में प्रसिद्ध मठों की स्थापना की।]
Click here for previous post 👉 SSC CHSL GA GK PREVIOUS YEAR QUESTION P4